Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331303

गैंगस्टर संपत नैहरा का गुर्गा राकेश उर्फ रिन्कू गिरफ्तार!

Navratan Prajapat
Jul 05, 2025 15:30:46
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil गेंगस्टर संपत नैहरा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार स्थानीय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई आरोपी पर हत्या का प्रयास कर जानलेवा हमला करने और दस हजार रुपये का ईनामी था घोषित आरोपी राकेश उर्फ रिन्कू गिरफ्तार सादुलपुर गैंगस्टर संपत नेहरा का गुर्गा तथा दस हजार रुपए का इनामी और हत्या के प्रयास कर जानलेवा हमला करने के मामले में सात माह से फरार चल रहे आरोपों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2015 में पुलिस थाना बहल हरियाणा क्षेत्र में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। जो मार्च 2024 में ही जमानत पर बाहर आया था। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि गठित टीम ने आरोपी राकेश उर्फ रिंकू जाट निवासी खैरू बडी पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू को ट्रेस आउट कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 20 नम्बर 2024 को नवीन पुत्र रेवन्त सिह राजपुत निवासी भोजाण थाना हमीरवास ने रिपोर्ट दी कि वह स्वयं व उसका पिता व अन्य 04 व्यक्ति राजगढ़ कोर्ट में तारीख पेशी पर गवाही देने आये थे। विपक्षी पक्ष के बदमाशो ने अपने पक्ष में गवाही नही देने पर राजगढ कोर्ट से वापसी पर पिलानी बाईपास के नजदिक रड़वा पुलिया पर सामने से तीन गाडीयो में सवार होकर आये एवं परिवादी की गाडी के जान से मारने की नियत से बार-बार टक्कर मारी जिससे गाडी पुलिया से लगभग 15 फुट निचे जा गिरी और बदमाशो ने गाडी में बैठे सभी लोगो को जान से मारने की नियत से सभी को पहले गाड़ी से बाहर निकला और लोहे की राड़ से मारपीट करने लगे परिवादी के पिता रेवंत सिंह के दोनों पैर और दाया हाथ तोड़ दिए। सहदेव सिंह के दोनों हाथ व दोनो पैर तोड़ दिए तथा महावीर मेघवाल के सिर और हाथ पैरो में चोट आई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू की थी। सिहाग ने बताया कि आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले में पूर्व में आरोपी कृष्ण कुमार निवासी कांघराण व अरविन्द उर्फ मोनू निवासी टोडा ढाणी हरियाणा को गिरफतार कर जेल भिजवा दिया। घटना में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी थी। तथा आरोपी राकेश उर्फ रिन्कू पुत्र सतवीर उर्फ फौजी जाति जाट निवासी खैरू बडी पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू की गिरफतारी के लिए कार्यालय पुलिस अधीक्षक चूरू से दस हज़ार रुपए का ईनाम घोषित करवाया गया। मामले में हमीरवास थाना अधिकारी जयकुमार भादू ,एएसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार और सज्जन कुमार की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। बाइट निश्चय प्रसाद एम ips सादुलपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement