Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर घटा, राहत की उम्मीद!

MGMohd Gufran
Jul 22, 2025 03:00:29
Prayagraj, Uttar Pradesh
संगम नगरी प्रयागराज में घटने लगा गंगा और यमुना का पानी, एक सप्ताह के बाद घटने लगा गंगा और यमुना के बाढ़ का पानी, गंगा और यमुना के तटवर्ती इलाकों में रहने वालों के लिए राहत की ख़बर। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह तक गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, दर्जनों तटवर्ती इलाकों तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका था। लेकिन अब राहत भरी खबर ये है कि दोनों नदियों के जलस्तर में बीते 24 घंटे से गिरावट देखने को मिल रही है। करीब डेढ़ मीटर से ज्यादा गंगा और यमुना का पानी कम हुआ है। जिस रफ्तार से दोनों नदियों के जलस्तर में गिरावट देखने को मिल रही है, इससे माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मिल जाएगी। वही गंगा और यमुना में बाढ़ का पानी जरूर कम होने लगा है, लेकिन लोगों की मुसीबतें कम नहीं हुईं हैं। दरअसल जिन इलाकों से बाढ़ का पानी कम हो रहा है वहां पर गंदगी का अंबार लग गया है। बाढ़ के चलते कूड़ा करकट जो बहकर आया था वह अब लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। लोगों का कहना है कि युद्ध स्तर पर गंगा और यमुना के तटवर्ती इलाकों में साफ सफाई का अभियान चलाया जाना चाहिए। ताकि महामारी जैसी बीमारियों से बचा जा सके। हालांकि गंगा के दशाश्वमेध घाट पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मी लगाए गए हैं। जो गंदगी और कूड़ा करकट को हटाने का काम कर रहे हैं। 1- वॉक थ्रू... दारागंज इलाके से 2- वॉक थ्रू... दशाश्वमेध घाट से... साफ सफाई दिखाते हुए बाइट -- राम प्रकाश मिश्रा, स्थानीय निवासी बाइट -- राजकुमार मिश्रा, स्थानीय निवासी बाइट -- शिव पाण्डेय, स्थानीय निवासी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 22, 2025 08:11:19
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग ...KARYAVAHI स्थान ... गरियाबंद एंकर .... गरियाबंद में फिंगेश्वर पुलिस ने पर्यटन स्थल घटारानी में शराब पीकर बाइक चलाने वाले 12 मोटरसाइकिल पर कार्यवही करते हुए 1 लाख 20 हजार रुपय का फाइन काटा है, पुलिस ने बताया शराब पीकर लोग पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थानों में लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर हुड़दंग मचा रहे थे, धर पकड़ कर चलानी कार्यवाही की गई है, पुलिस के इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है, 12 प्रत्येक बाइकों पर 10 - 10 हजार रुपए का फाइन हुआ है, पुलिस ने आगे चेतावनी देते हुए कहा है, कि पर्यटन स्थलों और धार्मिक जगहों पर शराब या नशे का सेवन कर न पहुंचे और न ही नशे के हालत में ड्राइविंग करें ऐसे करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। बाइट 1....चिंता राम देशमुख, ए एस आई, फिंगेश्वर थाना,
16
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Jul 22, 2025 08:11:10
Niwari, Madhya Pradesh:
(डे-प्लान स्टोरी) एंकर- निवाड़ी जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा, मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव और उमस भरी गर्मी के चलते बूढों से लेकर बच्चे तक हो रहे है बीमार, आलम यह है कि हर घर में कोई न कोई सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित है, वही इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है की अस्पताल में उल्टी दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ रही है। बी.ओ.-1- मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव व बढ़ी उमस और गर्मी से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और आलम यह है की हर घर में कोई न कोई सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित है, मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियां तो हॉस्पिटल के बाहर की जांच और दवाइयों को लेकर होना पड़ रहा है परेशान, सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी कतारे लग रही है, मरीजों का कहना है की मौसम में हो रहे उतार चढाव के कारण वह बीमार हो रहे है। वाईट-1- दीपक यादव (मरीज) वाईट-2- बृजेंद्र रजक (मरीज के परिजन) बी.ओ.-2- वही इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर के डॉक्टरों का कहना है की उमस और गर्मी के चलते मौसमी बीमारियां बढ़ रही है, जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल में प्रतिदिन 1 हजार से 1500 मरीज आ रहे है। वाईट-3- डॉ. जी. के. निरंजन (बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर)
16
Report
DSDeepesh shah
Jul 22, 2025 08:11:03
Vidisha, Madhya Pradesh:
- जंगल में नीलगाय का शिकार, गाड़ी और शव जब्त, शिकारी फरार... वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में अवैध अतिक्रमण, अवैध कटाई और शिकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत, वन परिक्षेत्र लटेरी (दक्षिण) में अवैध शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रविवार रात को, लगभग आधी रात के समय, बीट पौरिया में मुखबिर से सूचना मिली कि वन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग सर्च लाइट लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी दक्षिण के नेतृत्व में दो टीमों ने तत्काल दबिश दी। - गोली चलने की आवाज और शिकारियों का फरार होना... दबिश के दौरान, वन स्टाफ को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही वन स्टाफ आवाज की दिशा में आगे बढ़ा, शिकारियों ने सरकारी वाहनों की लाइटों को आता देखकर अपने वाहन को कच्चे रास्ते पर लेकर भागने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से, उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाया और अपने वाहन को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। कुछ दूरी पर, वन स्टाफ को एक महिंद्रा मार्शल कार खड़ी मिली। तलाशी लेने पर उसमें नीलगाय के शरीर का आगे का आधा कटा हुआ हिस्सा मिला, जिसे जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई और वाहन को वन परिक्षेत्र कंपाउंड लटेरी दक्षिण में लाया गया। - शेष शव भी बरामद आरोपियों की तलाश जारी... जब्त किए गए शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराकर प्रकरण में विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान, स्टाफ ने सुबह फिर से मौका स्थल पर पहुंचकर छानबीन की, तो नीलगाय का शेष पिछला हिस्सा भी बरामद कर लिया गया। प्रकरण में आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी दक्षिण विवेक चौधरी के नेतृत्व में की गई। बाइट - दक्षिण विवेक, वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी...
14
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 22, 2025 08:10:47
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - किसानों ने रात में खाद की कालाबाजारी पकड़ी - बोलेरा,टेम्पो से की जा रही थी खाद कालाबाजारी - खाद सहित वाहन को ग्रामीणों ने पकडा - चोरी से खाद बेच रहे सचिव प्रहलाद मौके से फरार - खड्डा की सहकारी गन्ना विकास समिति का मामला
15
Report
RSRahul shukla
Jul 22, 2025 08:10:40
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर, तेज़ रफ़्तार दो बाइको की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुए घायल, स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए भेजवाया सीएचसी जामों, जामों सीएचसी मे इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर, जामों थाना क्षेत्र के लोरिकपुर के पास का है मामला,
16
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 22, 2025 08:10:33
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ शहर के ईदगाह के पीछे की बस्ती के 15 लोगों के घरों में तालाब की आढ़ टूटने से मकान गिरने की कगार पर आ गए। जिसको लेकर ईओ सुनिल चौधरी को युवा नेता मनीष भन्नगा की अगुवाई में शहरवासियों ने ज्ञापन सौंपा। पानी निकासी के साथ ही उचित मुआवजा दिलवाने की भी मांग रखी।लोगों के भारी नुकसान होने से आशियाना अब वापस सही करवाना भी मुशिकल हो गया
12
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 22, 2025 08:10:02
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा जलभराव की समस्या से लोग परेशान राहगीरों को आवाजाही में हो रहे परेशानी दौसा के बांदीकुई के मोती नगर हरिजन बस्ती में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क मार्ग पर हमेशा पानी भराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वहीं यहां के आस पास के वासिंदो को मौसमी बिमारियों का भी डर बना रहता हैं। इसको लेकर लोगों द्वारा कई बार नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी एवं एसडीएम को समस्या निस्तारण को लेकर अवगत करवाया गया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। LAXMI AVATAR 9414821803
12
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 22, 2025 08:09:55
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा शिक्षकों के अभाव में छात्र-छात्राओं की शिक्षा बस्ता बंद दौसा जिले की पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा की ग्राम पंचायत अमराबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में छात्र छात्राओं की पढ़ाई बस्ता बंद हो गई ! ग्राम पंचायत सरपंच राकेश हल्कारा सहित प्रतिनिधि मंडल ने लालसोट विधायक रामविलास मीणा के निवास स्थान डूंगरपुर पहुंच विद्यालय में हिंदी इतिहास गणित संस्कृत शारीरिक शिक्षक सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं दो सहायक कर्मचारी सहित 19 शिक्षकों में 10 शिक्षकों के नहीं होने से छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर लगने की विधायक से बात कही ! लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए जल्द शिक्षकों की नियुक्ति का सरपंच को भरोसा दिया ! LAXMI AVATAR 9414821803
11
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 22, 2025 08:09:45
Udaipur, Rajasthan:
सलुम्बर जिले के लसाड़िया से खबर पानी के लिए बने टांकें की पट्टियां हुई धाराशाई, लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के डाईखेड़ा राउप्रावि का मामला, बरामदे के बाहर बने टांकें की गिरी पट्टियां, गनीमत रही टांके के पास बच्चे नहीं थे, बड़ा हादसा होने से टला,
11
Report
MSManish Sharma
Jul 22, 2025 08:08:44
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ थाना अकराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इंटर स्टेट 50000 के इनामी चोर को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से चोर हुआ घायल,आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 दो खोखा कारतूस 9 एमएम के कारतूस चोरी की बुलेट बाइक बरामद हुई है।घायल बदमाश का उपचार करने के साथ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भेजा जेल। वीओ। सीओ अकराबाद पुलिस ने बताया कि नानऊ नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक बुलेट बाइक सवार को चेकिंग के लिए पुलिस टीम ने रोका तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। बचाव मे पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग किए जाने पर बाइक सवार के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 दो खोखा कारतूस 9 एमएम के कारतूस चोरी की बुलेट बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आनंद निवासी औरैया बताया आरोपी के ऊपर सोना चांदी चोरी के मामले में मऊ पुलिस द्वारा ₹50000 का इनाम घोषित है। आरोपी विभिन्न जनपदों व राज्यों से चोरी के मामले में वांछित है। बाइट। गर्वित सिंह सीओ अलीगढ़
17
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 22, 2025 08:08:37
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- रमाला थाना क्षेत्र के गोपालपुर खड़ाना गांव में एक तेंदुए का शव खेत में पड़ा हुआ मिला है जिससे देख किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने तेंदुए के शव को सील कर अपने साथ ले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। दरअसल रमाला थाना क्षेत्र के गोपालपुर खदान के जंगल में सोमवार को सुभाष के खेत पर तेंदुए का शव पड़ा मिला। खेत में चारा लेने पहुंचे किसान मलखान ने जैसे ही यह दृश्य देखा,उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी,जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।ओर शव को देख लग रहा है कि तेंदुए की मौत एक-दो दिन पहले हुई है। जिससे तेंदुए के शव में सड़न हो रही है। सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बड़ौत रेंजर सुनेंद्र कुमार, तालिब खान टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा तेंदुए के शव को सील कर अपने साथ बड़ौत ले गए। जहां उच्च अधिकारियों के निर्देश में मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं इस संबंध में रेंजर बड़ौत सुनेंद्र कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों सूचना दे दी गई है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। बाईट :--- सुनेंद्र सिंह ( वन अधिकारी )
14
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 08:08:27
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज हम मंच पर आमंत्रित कर रहे हैं एक ऐसे युवा समाजसेवी को, जिन्होंने कम उम्र में ही उद्योग जगत की चकाचौंध को छोड़कर जनसेवा को अपनी जीवन दिशा बना लिया — हम बात कर रहे हैं डॉ. मधुसूदन मालानी की। इन्होंने शेखावाटी को अपनी कर्मभूमि बनाकर गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी घूमकर आमजन की पीड़ा को जाना और समाधान का संकल्प लिया। गांवों में खेल मैदानों का निर्माण हो, पीने के पानी के लिए बोरिंग हो या फिर झुंझुनूं जिले के हर गाँव में निःशुल्क मेडिकल कैंप — डॉ. मालानी ने सेवा को ही अपना धर्म बनाया। सामाजिक सरोकारों के हर मोर्चे पर सक्रिय रहते हुए उन्होंने युवा होते हुए भी राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक पहचान बनाई है। जीमीडिया आज उनके द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों के लिए उनका सम्मान करता है नोट इवेंट एवी 3
14
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 08:07:59
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज का यह मंच नमन करता है एक ऐसी प्रेरणादायक महिला को, जिन्होंने कटोरे से किताब तक की यात्रा को साकार कर दिखाया। हम बात कर रहे हैं सरला पाठशाला की संस्थापिका,अनिता पूनियां की जिन्होंने दुबई की सुख-सुविधाओं को छोड़, भारत लौटकर झुग्गियों के बच्चों के जीवन को रोशन करने का संकल्प लिया। दो बच्चों से शुरू हुई यह यात्रा आज सैकड़ों बच्चों की शिक्षा, भोजन, कपड़े और आत्मसम्मान का माध्यम बन चुकी है। मुश्किलें आईं, ताने मिले, लेकिन इनके हौसले डिगे नहीं। अनिता पूनिया उर्फ टीचर दीदी के सामने गुरुदेवों के संदेश और भीतर की आग ने हर चुनौती को रास्ता बना दिया। आज सरला पाठशाला केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि उम्मीद और बदलाव का प्रतीक है। आइए, हम ऐसी नारीशक्ति का सम्मान करें, जिन्होंने कटोरों को कलम में बदल दिया जी मीडया आज कटोरा हाथ से लेकर कलम पकड़ाने वाली ऐसी टीचर दीदी को सलाम करता है नोट : झुंझुनूं इवेंट AV सम्मनित
15
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 08:07:42
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज का यह मंच अभिनंदन करता है एक ऐसे युगप्रवर्तक शिल्पी को, जिन्होंने भारतीय परंपरा को आधुनिक तकनीक से जोड़कर मूर्तिकला को नए आयाम दिए। हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मूर्तिकार श्री नरेश कुमार कुमावत जी की, जिनकी कृतियाँ — नई संसद भवन का समुद्र मंथन म्यूरल, स्टैचू ऑफ बिलीफ, स्टैचू ऑफ सोशल जस्टिस, और अयोध्या की राम प्रतिमा — भारत की सांस्कृतिक आत्मा की जीवंत अभिव्यक्ति हैं। पंचधातु ढलाई से लेकर 3D मॉडलिंग तक, उन्होंने परंपरा और तकनीक के संगम से सांस्कृतिक संवाद की नई परिभाषा गढ़ी है। उनके सृजन में सिर्फ सौंदर्य नहीं, बल्कि इतिहास, भावना और आत्मा का स्पंदन भी है। जी मीडिया तालियों की गड़गड़ाहट से ऐसे रचनात्मक तीर्थकर्ता का सम्मान करता है जिन्होंने भारत की मिट्टी, विरासत और विश्वास को भव्य रूप में संसार के समक्ष प्रस्तुत किया है। नोट इवेंट एवी सम्मानित
15
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 22, 2025 08:07:35
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा के सिकराय में दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में पोषाहार का माल सप्लाई नहीं होने से बालकों को मीड डे मील का लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकारी आगे लिखकर देने की बात कहकर पल्ला झाड रहे हैं। बालकों की मानें तो दो सप्ताह से रसोई घरों में ताला लटका हुआ है। LAXMI AVATAR 9414821803
11
Report
Advertisement
Back to top