Back
निवाड़ी में मौसमी बीमारियों का प्रकोप, हर घर में बीमार!
SPSATYENDRA PARMAR
FollowJul 22, 2025 08:11:10
Niwari, Madhya Pradesh
(डे-प्लान स्टोरी)
एंकर- निवाड़ी जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा, मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव और उमस भरी गर्मी के चलते बूढों से लेकर बच्चे तक हो रहे है बीमार, आलम यह है कि हर घर में कोई न कोई सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित है, वही इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है की अस्पताल में उल्टी दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ रही है।
बी.ओ.-1- मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव व बढ़ी उमस और गर्मी से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और आलम यह है की हर घर में कोई न कोई सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित है, मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियां तो हॉस्पिटल के बाहर की जांच और दवाइयों को लेकर होना पड़ रहा है परेशान, सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी कतारे लग रही है, मरीजों का कहना है की मौसम में हो रहे उतार चढाव के कारण वह बीमार हो रहे है।
वाईट-1- दीपक यादव (मरीज)
वाईट-2- बृजेंद्र रजक (मरीज के परिजन)
बी.ओ.-2- वही इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर के डॉक्टरों का कहना है की उमस और गर्मी के चलते मौसमी बीमारियां बढ़ रही है, जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल में प्रतिदिन 1 हजार से 1500 मरीज आ रहे है।
वाईट-3- डॉ. जी. के. निरंजन (बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर)
16
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
IAImran Ajij
FollowJul 22, 2025 14:07:40Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
2207ZBJ_BAGA_PROTEST_R
ANCHOR- बिहार के बगहा में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। धान कि रोपनी हुए महीने भर का वक़्त गुजर गया औऱ गन्ना भी बढ़ने लगा है ऐसे में खाद न मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। लिहाजा किसानों ने यूपी-बिहार को जोड़ने वाली एनएच 727 मुख्य सड़क पर पटखौली के पास सड़क जाम कर विरोध किया ।
आलम यह था प्रदर्शनकारी किसान सड़क पर बैठ गए और सिस्टम के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। जाम के कारण स्कूल वैन, एंबुलेंस और दर्जनों वाहन घंटों तक फंसे रहे ।
किसानों का कहना है कि बार-बार रिटेल दुकानदार और क़ृषि विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद ज़िलें में यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में मजबूरन किसान सड़कों पर उतर आये हैं. इधर वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद ने सचिव रसायन एवं उर्वरक विभाग केंद्र सरकार से दिल्ली में मुलाक़ात कर क्षेत्रीय किसानों कि समस्याओं से अवगत कराते हुए ज़िलें को समुचित खाद कि आपूर्ति के अलावा अतिरिक्त रैक लगाने कि भी मांग किया है ।
बताया जा रहा है कि सड़क जाम कर रहे किसान धान की रोपनी के लिए इस अंतिम समय उर्वरक की आपूर्ति को बेहद अहम मान रहें हैं । क्योंकि पूर्व में हुईं रोपनी औऱ गन्ना की फ़सल खाद नहीं मिलेगा तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। ऐसे में चुप बैठने का सवाल ही नहीं उठता है।
इधर हालात बिगड़ते देख स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह मुख्य सड़क से जाम को हटवाया जा सका ।
अब एक बार फ़िर प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही खाद की सप्लाई की जाएगी। लेकिन किसानों का कहना है कि हर साल यही आश्वासन मिलता है जबकि समय पर कोई समाधान नहीं होता है।
बता दें की चम्पारण के बगहा जैसे कृषि-प्रधान इलाके में हर सीजन में खाद को लेकर संकट खड़ा होता है। लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए अब तक कोई ठोस नीति नहीं बनी है औऱ ना हीं विभाग ने कोई कारगर कदम उठाया है लिहाजा स्थिति बिगड़ने के बाद किसानों को दोहरा मार झेलनी पड़ती है।
ऐसे में जेडीयू विधायक रिंकू सिंह एक ओर डीएम धर्मेंद्र कुमार से लगातार पहल कर यूरिया की आपूर्ति सामान्य करवाने में जुटे हैं तों वहीं जेडीयू सांसद सुनील कुमार केंद्रीय सचिव से मुलाक़ात कर रैक बढ़वाने के साथ यथाशीघ्र आपूर्ति का भरोसा दिलाया है ।
बाइट - रामजी प्रसाद, किसान, गमछा ओढ़े
बाइट - सुनील कुमार, जेडीयू सांसद वाल्मीकिनगर
19
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 22, 2025 14:07:25Lucknow, Uttar Pradesh:
हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद
- 30-30 हजार रुपये अर्थदंड
अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
- जेल में बितायी अवधि सजा में होगी समाहित
- करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व हुए संत कुमारी हत्याकांड का मामला
anchor - सोनभद्र जनपद में करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व हुए संत कुमारी हत्याकांड के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दो दोषियों को आजीवन कारावास व 30-30 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी।
vo - अभियोजन पक्ष के मुताबिक राजकुमार पुत्र अमृतलाल निवासी कनहरा टोला मझौली , थाना ओबरा, जिला सोनभद्र ने 9 सितंबर 2020 को ओबरा थानाध्यक्ष को दी तहरीर में अवगत कराया था कि 8/9 सितंबर 2020 की रात में उसकी बुआ संत कुमारी अपने दो बच्चों सीता 10 वर्ष व सूरज 5 वर्ष को लेकर घर मे सोई थी। उसकी बुआ दोनों हाथ औऱ पैर से विकलांग थी। जब रात करीब 1:30 बजे सीता दरवाजा खोलकर लघुशंका के लिए गई तभी घात लगाकर बैठे गांव के सैफ़ुद्दीन पुत्र इसहाक व बब्बू उर्फ मोहम्मद कलाम पुत्र मोहम्मद शरीफ घर में घुसकर उसकी बुआ संत कुमारी की गला दबाकर मारने पीटने लगे। बुआ के शोरगुल पर सीता पहुंची और बीच बचाव करना चाही तो सीता का भी गला दबाकर मारने लगे। किसी तरह जान बचाकर सीता भागी तो शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए तो बुआ संत कुमारी की ह्त्या करके दोनों बाहर निकलकर भाग गए। दोनों को भागते हुए उसके अलावा गांव घर के तमाम लोगों ने देखा। बुआ का शव घर में पड़ा हुआ है। आवश्यक कार्रवाई करें। इस तहरीर पर पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। विवेचना के दौरान विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था।
मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोनों दोषियों सैफ़ुद्दीन व बब्बू उर्फ मोहम्मद कलाम को आजीवन कारावास व 30-30 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की।
4
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 22, 2025 14:07:18Karauli, Rajasthan:
विभिन्न मांगो को लेकर पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, शासन सचिव और पंचायती राज विभाग के आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग उठाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो राज्यभर के मंत्रालयिक कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे।
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया की ज्ञापन में बताया गया कि पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत 16,000 मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से कैडर रिव्यू और स्वतंत्र जॉब चार्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अफसर उनके नेतृत्व पर दमनात्मक कार्रवाई कर रहे हैं। संगठन का आरोप है कि प्रतिद्वंद्वी संगठन के इशारे पर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को नियमविरुद्ध तरीके से प्रताड़ित कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी अनिल सोनी जिन पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, उन्हें ही बार-बार पुरानी भर्तियों की जांच की जिम्मेदारी दी जा रही है, जबकि इसी भर्ती की तीन बार जांच हो चुकी है और शिकायतें निराधार पाई गई हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पिछले वर्षों में कई बार शांतिपूर्ण आंदोलन कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ खींचा है। जनवरी 2025 में संगठन ने जयपुर में मंत्री का भव्य स्वागत किया था और हाल ही में चूरू में रक्तदान शिविर लगाया गया, इसके बावजूद कर्मचारियों का उत्पीड़न जारी है।
कर्मचारियों ने मांग रखी कि पंचायती राज संस्थाओं में कैडर पुनर्गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर फाइल वित्त विभाग को भिजवाई जाए। साथ ही बार-बार पुरानी भर्तियों की जांच के आदेश तुरंत वापस लिए जाएं। पंचायत स्तर पर ग्राम सेवक और कनिष्ठ सहायकों के अधिकार समान करते हुए जॉब चार्ट स्पष्ट किया जाए ताकि कार्यालयीन कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे।
संगठन ने चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो राज्य के सभी 127 विभागों के करीब एक लाख मंत्रालयिक कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
बाइट - पीयूष गुप्ता , जिलाध्यक्ष , जिला संघ
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
5
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 22, 2025 14:07:11Karauli, Rajasthan:
क्षेत्र मे मौसम का बदला मिजाज, झमाझम बारिश से उमस से राहत, बांधों में बढ़ी पानी की आवक,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले में चार दिन बाद फिर से मौसम का मिजाज बदला है। मंगलवार को करौली जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जिसके बाद रिमझिम बारिश का दौर देर तक चलता रहा। अचानक बदले मौसम से सुबह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला और खेतों, नदी-नालों, तालाबों में पानी की आवक बढ़ गई है। जिले के प्रमुख पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर पर बना हुआ है और एक गेट खोलकर 230 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि मानसून की सक्रियता के चलते मंडरायल का नींदर बांध, सपोटरा का कालीसिल बांध, मामचारी बांध समेत कई अन्य बांध पूरी तरह भर चुके हैं।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 22, 2025 14:07:04Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
भगवान को भी नहीं बक्सा चोरों ने
मंदिर के ताले तोड़कर भगवान को चढ़ाए 130 छत्रों की चोरी
रतनगढ़। तहसील के गांव भानुदा में बीती रात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर भगवान को चढ़ाए 130 छत्रों की चोरी कर ली। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है तथा मंदिर के आगे एकत्रित हो गए। वहीं सूचना पर राजलदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के गांव भानुदा में ग्राम देवता भल्लूजी महाराज का मंदिर है, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा चांदी के छत्र चढ़ाए हुए थे। बीती रात एक पिकअप में सवार होकर आए चोरों ने गांव के मंदिर में दस्तक दी और भगवान को चढ़ाए 130 चांदी के छत्रों की चोरी कर ली। मंदिर के पास रहने वाले ग्रामीणों को जब शंका हुई, तो राजलदेसर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान चोर मौके से फरार हो गए, जिनका पीछा भी किया। ग्रामीण जगदीश शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा एक चोर को पकड़ा भी गया है तथा उसके पास से कुछ छत्र भी बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अब चोर को मंदिर में लाने की मांग पुलिस से की जा रही है। जब इस संबंध में थानाधिकारी कमलेश कुमार से वार्ता की, तो उन्होंने बताया कि घटना को लेकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बाईट - विनोद कुमार शर्मा, ग्रामीण
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
1
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 22, 2025 14:06:50Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन
एंकर :- मध्य प्रदेश के मांडू में कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का समापन हुआ दो दिनों में 12 सत्रों में आयोजन हुआ..... विभिन्न वक्ताओ ने कांग्रेस के विधायकों कों प्रशिक्षण दिया.... समापन पर विधायकों ने शपथ भी ली इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधायकों संग जमकर थिरके.....समापन पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चर्चा करते बताया की नव संकल्प को लेकर में स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हमने यह संकल्प हर नव युवाओं के लिए लिया है जिनको रोजगार नहीं मिला उनके रोजगार का मिले.... महिला अत्याचार को लेकर संकल्प लिया जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी को लड़ना है... जातिगत जनगणना को लेकर नव संकल्प लिया..... पिछडो के सम्मान कों लेकर, आरक्षण की लड़ाई कों लेकर नव संकल्प लिया.... चाहे लघु उद्योग हो, किसान हो हर वर्ग कों ध्यान में रखकर नव संकल्प लिया है.... मांडू हमेशा से कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ रहा है यह शिविर कांग्रेस के लिए लक्की होगा हमारे नेताओं विधायकों ने यंहा से लड़ने का नव संकल्प लिया है...
बाइट :-उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष
5
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 22, 2025 14:06:42Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया में आज सुबह से ही पुलिस अमले में हड़कंप बचा है. दतिया के थाना गोदान में पदस्थ ए एस आई प्रमोद पावन ने अपने पुलिस सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ए एस आई प्रमोद पावन ने फांसी लगाने से पहले दो दिन में दो वीडियो वायरल किए थे। पहले वीडियो पुलिस वर्दी में पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाते हुए अपनी प्रताड़ना का वीडियो वायरल किया जिसमें थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया और उनके आरक्षक चालक रूपनारायण यादव, के साथ रेत माफिया, जुआ माफिया द्वारा उन्हें प्रताड़ना दी जा रही है यह काकर डाला था। इस मामले में उनके छोटे भाई प्रधान आरक्षक अनिरुद्ध पावन द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को लेटर दिया था कि उनको थाना प्रभारी और रेत माफिया परेशान कर रहे हैं। साथ ही उनके भाई को नजर बंद कर रखा गया है। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ए एस आई ने बिना वर्दी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर डाल दिया और पुलिस सरकारी आवास में फंदे से फांसी लगा ली। जब सुबह कैमरा खोला गया तो वह फंदे पर लटके हुए मिले सूचना मिलते ही मौके पर उनके परिजन पहुंचे और कार्यवाही की मांग की इस मामले में आज पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा वीडियो की जांच के बाद कार्यवाही होगी मामले में लापरवाही गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया, आरक्षक चालक रूपनारायण यादव, को सस्पेंड कर दिया गया है शेष कार्रवाई अभी जारी है इस मामले में थाना थरेट प्रभारी अनफ़सूल हसन का नाम भी है। शेष करवाई जांच की उपरांत की जावेगी
बाइट सूरज कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक दतिया
2
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 22, 2025 14:06:36Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
मौसम का बदला मिजाज
एक तरफ गर्मी से मिली राहत
जलभराव की भारी समस्या
नगर पालिका की नाकामी उजागर
हर बार शहर हो रहा बेहाल
शहर की गलियां हुईं लबालब
हाथरस में मौसम ने करवट बदला... करीब एक घंटे हुई बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को उमस भारी गर्मी से राहत मिली... तो वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका की नाकामियां भी उजागर हो गईं... शहर के कई इलाके महज एक घंटे की बारिश से जलमग्न हो गए... शहर की गलियां बारिश के पानी से लबालब हो गईं... आगरा रोड पर स्टेट बैंक कॉलोनी, कंचन नगर समेत कई कॉलोनी का हाल बेहाल हो गया... इससे पहले भी बारिश के चलते शहर के लोगों का जीना मुहाल हो चुका है... बावजूद इसके नगर पालिका के जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली... और एक बार फिर जनता को नगर पालिका की लापरवाही का शिकार होना पड़ा...
4
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 22, 2025 14:06:25Saharanpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल के लिये है ।
Date....22.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....इस खबर पर कुछ मुस्लिम दुकानदारों की बाइट muslim clerics की बाइट संतो की बाइट मुस्लिम नेताओ की बाइट
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हमें पता चला है कि आज कावड़ यात्रा का आखिरी दिन है ।इस स्टेज पर हम यह कहना चाहते हैं कि सभी होटल और रेस्टोरेंट लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को डिस्प्ले करेगे। बाकी मसलों पर अभी कोई अंतरिम आदेश हम नहीं दे रहे है
QR कोड पर SC ने कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार किया
इस मुद्दे पर पंडित ऋषि पोखरियाल का कहना है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग होती है पर्सनल लाइफ घर के अंदर होती है जबकि सार्वजनिक जीवन सभी के सामने होता है ऐसे में अपनी पहचान छुपाना क्यों चाहिए बल्कि साजन ग्रुप से बताना चाहिए आप कौन हैं कहां से आए हैं क्या करते हैं आपकी क्या पहचान है। और यह पहचान हमेशा होनी चाहिए और दुकानो पर जो यह रजिस्ट्रेशन डिस्प्ले करने पहचान डिस्प्ले करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है यह फैसला बहुत अच्छा है और यह फैसला सभी को मानना चाहिए
वही मौलाना हाजी चांद मियां का कहना है की पहले भी इसे लेकर विवाद हुआ था लेकिन अब तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है तो इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता सभी को यह बात माननी चाहिए और अपनी पहचान उजागर करने में कोई हार नहीं है लेकिन जहां तक क्यूआर कोड का मामला है लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं है कैसे जाने पहले की तरह होना चाहिए चल दुकानदार हिंदू भी है दुकानदार मुस्लिम भी है सभी की मिश्रित दुकान हैं कावड़ में श्रद्धालु आ रहे हैं जा रहे हैं और आज आखिरी कावड़ है कल जल चढ़ जाएगा महल वही होना चाहिए पहले जैसा कि श्रद्धालु का जहां मन करे जिसकी दुकान से मन करे वहां से सामान ले यह कर कोड का चक्कर नहीं होना चाहिए
बाइट... पंडित ऋषि पोखरियाल
बाइट... मौलाना हाजी चांद मियां
2
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 22, 2025 14:06:14Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली राम वार्ड निवासी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को आवेदन दिया वही महिलाओं ने बताया कि वह जहां 20 वर्षो से रह रही है वही करेली निवासी ने उनके घर के सामने तार वाड़ी लगा दी और अब लोगो को निकलने में समस्याएं जा रही है बच्चे तार वाड़ी के नीचे से निकल कर स्कूल जा रहे है इसके पहले भी आवेदन दे चुके लेकिन समस्या का समाधान नही हो रहा इस कारण आज कलेक्टर को आवेदन दिया और रास्ते की मांग की
बाइट- भगवती ( करेली निवासी महिला)
बाइट- सीमा ( करेली निवासी महिला)
8
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 22, 2025 14:06:06Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों को लेकर महिला कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जैसे ही महिलाएं ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं, उन्हें गेट पर ही रोकने की कोशिश की गई। लेकिन इंतजार से नाराज़ महिलाओं ने गेट को धक्का देकर भीतर प्रवेश किया और संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि हाल ही में छिंदवाड़ा में एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार की घटना हुई है, जिससे परिवार और समाज सदमे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। किरण चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि महिलाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो महिला कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देगी और जरूरत पड़ी तो गेट को तोड़ा भी जाएगा।
बाइट- किरण चौधरी,जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेस छिंदवाड़ा
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 22, 2025 14:05:58Sikar, Rajasthan:
सीकर एसपी भुवन भूषण यादव का शाही अंदाज में हुआ विदाई समारोह
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसपी यादव को बैंड बाजे के साथ बग्गी में बैठाकर दी विदाई
सीकर एसपी यादव का पदोन्नति के बाद उप महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पद पर हुआ है स्थानांतरण
एंकर....
सीकर के एसपी आईपीएस भुवन भूषण यादव को पदोन्नति के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के उप महानिदेशक पुलिस के पद पर लगाने के बाद सीकर एसपी कार्यालय में आज एसपी यादव का शाही अंदाज में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में नवनियुक्त सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा सहित जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने माला और साफा पहनकर बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नाचते गाते पुलिस लाइन से आईपीएस यादव को बैंड बाजा के साथ बग्गी में बैठाकर एसपी आवास तक विदाई दी।
सीकर के निवर्तमान एसपी भुवन भूषण यादव ने इस अवसर पर कहा कि सीकर में अपनी सेवाएं देते समय पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और होमगार्ड का कानून व्यवस्था बनाने में बड़ा सहयोग रहा। इसके साथ ही जिला कलक्टर, एडीएम, सभी एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों का भी काफी सहयोग रहा है। जिसके चलते मेरे पिछले करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में जिले में कोई बड़ा क्राइम, अपराधिक घटनाएं या कोई बड़ा नेगेटिव न्युशेंश नही हुआ और ना ही लॉयन ऑर्डर बिगड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले सालों की तुलना में हर क्षेत्र में टीम का काफी सहयोग रहा और सीकर के नागरिकों का भी काफी स्नेह मिला। उन्होंने कहा कि सहयोग के लिए पूरी पुलिस टीम, प्रशासन व स्थानीय नागरिकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। आईपीएस भुवन भूषण यादव ने कहा कि भविष्य में मेरे लिए कोई भी कार्य हो तो मुझे याद करें मैं हर संभव सहयोग का प्रयास करूंगा।
बाइट - भुवन भूषण यादव
निवर्तमान एसपी, सीकर।
1
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 22, 2025 14:05:45Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम खरकासानी में प्राथमिक विद्यालय और विद्यालय के बाहर के बाहर जल भराव होने से स्कूल आने वाले बच्चे गंदे पानी से निकलने वक्त चोटिल हो रहे हैं। साथ गंदे पानी की निकासी न होने के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
वी/ओ.1- झांसी के ग्राम खरकासानी स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य निखतजहां ने बताया कि खेत का पानी विद्यालय और रास्ते में भर गया। इस वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चे निकलते वक्त पानी में गिरकर घायल हो रहे हैं। इसकी शिकायत प्रधान से लेकर एसडीएम तक की लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। पानी भरा होने से बच्चे बीमार हो रहे हैं इस पानी में जीव जंतु है जिसका खतरा बना रहता है।
बाइट- पीयूष अहिरवार ......छात्र
बाइट- निखतजहां........ प्रधानाचार्य
6
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 22, 2025 14:05:34Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा जिले के मनगवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मौहरिया गांव में अचानक एक यादव परिवार की बुजुर्ग की तबीयत खराब हो जाती है. गांव में अस्पताल न होने के चलते गांव से दूर लालगांव बाजार आना पड़ता है. आज यही हुआ बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ती है तो उसे खाट पर लेटा कर अस्पताल ले जाया जाता है. कारण यह है कि आज भारत आजादी के भले ही 78 वाँ अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे गांव है जो मूल भूत सुविधाओं से वंचित है। फ़िनहाल स्थानीय लोग मनगवा विधानसभा से विधायक नरेंद्र प्रजापति समेत प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की है....
3
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 22, 2025 14:05:27Kasganj, Uttar Pradesh:
पुलिस ने 10 हजार रु के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सोरों पुलिस ने 10 हजार रु के इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार किया है यह अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सोरों कोतवाली क्षेत्र का है थाना सोरों पुलिस ने वांक्षित,10 हजार रु के इनामिया अभियुक्त रामेश्वर उर्फ गुरु पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम आलमपुर थाना सोरों कासगंज को गिरफ्तार किया है अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो गोकशी ,गो तस्करी जैसे अपराध करने का पेशेवर अपराधी है इसके गैंग के लीडर सहित दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।
0
Report