Back
क्या आप जानते हैं नरेश कुमार कुमावत की अद्भुत मूर्तियाँ?
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 22, 2025 08:07:42
Jhunjhunu, Rajasthan
आज का यह मंच अभिनंदन करता है एक ऐसे युगप्रवर्तक शिल्पी को, जिन्होंने भारतीय परंपरा को आधुनिक तकनीक से जोड़कर मूर्तिकला को नए आयाम दिए। हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मूर्तिकार श्री नरेश कुमार कुमावत जी की, जिनकी कृतियाँ — नई संसद भवन का समुद्र मंथन म्यूरल, स्टैचू ऑफ बिलीफ, स्टैचू ऑफ सोशल जस्टिस, और अयोध्या की राम प्रतिमा — भारत की सांस्कृतिक आत्मा की जीवंत अभिव्यक्ति हैं। पंचधातु ढलाई से लेकर 3D मॉडलिंग तक, उन्होंने परंपरा और तकनीक के संगम से सांस्कृतिक संवाद की नई परिभाषा गढ़ी है। उनके सृजन में सिर्फ सौंदर्य नहीं, बल्कि इतिहास, भावना और आत्मा का स्पंदन भी है। जी मीडिया तालियों की गड़गड़ाहट से ऐसे रचनात्मक तीर्थकर्ता का सम्मान करता है जिन्होंने भारत की मिट्टी, विरासत और विश्वास को भव्य रूप में संसार के समक्ष प्रस्तुत किया है।
नोट इवेंट एवी सम्मानित
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Colonelganj, Uttar Pradesh:
कर्नलगंज नगर में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर चोरी की घटना की हुई बड़ी वारदात, बालक रामपुरवा स्थित महेश ज्वेलर्स की दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घुसकर 2 किलो चांदी 60 ग्राम सोना और लगभग 20000 नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना ने स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती दे दी वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अशोक जी टीम कार्रवाई में जुटी हुई है अब देखना यह होगा कि पुलिस का शिकंजा चोरों पर कब तक पकड़ बना पाएगा और इस घटना का खुलासा पुलिस कब तक कर पाएगी।
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 22, 2025 13:42:45Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
धर्मांतरण मामले में आगरा पुलिस को हरियाणा के रोहतक से लापता युवती की बरामदगी का मामला
आज लड़की को आगरा पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
युवती के दर्ज कराए गए बयान
युवती के मिलने के बाद आगरा पहुंचे युवती के परिजन
बेटी को पाकर मां बाप के छलके अश्क
8 महीने से बेटी की तलाश में भटक रहा था लड़की का परिवार
बेटी का जबरन कराया गया धर्मांतरण और निकाह/पिता
बेटी को इस चंगुल से निकालने पर पिता ने सीएम योगी और आगरा पुलिस का दिया धन्यवाद
बाइट पिता
कपिल अग्रवाल
आगरा
20
Report
NMNilesh Mahajan
FollowJul 22, 2025 13:42:36Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 22/07/2025
Slug_gyapan
एंकर
बुरहानपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला अध्यक्ष विजय परिहार ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की बेवजह झूठी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में की जा रही है, आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति की राशि भी समय पर नहीं मिलती, जाती प्रमाण पत्रों की जानकारी मिलने आदि समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा है।
बाइट 01 विजय परिहार, अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बुरहानपुर
14
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 22, 2025 13:42:24Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
ग्रेटर नोएडा -- मूक बधिर किशोर के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा,
सूरजपुर जिला न्यायालय ने को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
साहिल और इरफान को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई
मरते दम तक जेल में रहने की सुनाई गई सजा
अदालत ने दोनों पर एक लाख पंद्रह हजार रुपये जुर्माना भी लगाया,
जुर्माना की 80 फ़ीसदी रकम पीड़ित के परिवार को देनी होगी.
18 मार्च 2020 को जेवर थाना क्षेत्र के गांव में 15 वर्षीय मूक बधिर किशोर घर से लापता हुआ था,
शव को अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में एक कॉलेज के पास खेत से बरामद किया गया था,
पुलिस की जांच पता चला था, कस्बे में रहने वाले साहिल और इरफान अपने साथ ले गए थे,
किशोर के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी
पीड़ित का चेहरा पहचान मिटाने के लिए विकृत कर दिया गया था
जिसे अदालत ने जघन्य श्रेणी अपराध माना, अदालत ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
बाईट -- चवनपाल भाटी ( शासकीय अधिवक्ता)
वॉक थ्रू -- भूपेश प्रताप सिंह
7
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 22, 2025 13:42:15Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली ब्रेकिंग
कांग्रेस के आर्थिक नाकेबन्दी एवं चक्काजाम के दौरान कांग्रेसियों के बीच विवाद...
कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष के बीच हुई कहा सुनी....
स्कूल बस को छोड़ने और नही छोड़ने को लेकर आपस मे हुआ वाद-विवाद...
कांग्रेस के जिला संग़ठन प्रभारी एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया...
पूरे कार्यक्रम के दौरान दिखी कांग्रेसियों के बीच गुटबाजी...
नेशनल हाईवे NH-130 (A) में बिलासपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर गीधा के पास जारी है चक्काजाम...
3
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 22, 2025 13:42:05Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
एंकर - जब मौजूदा दौर में देशभर में पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं, तब गाजियाबाद के मोदीनगर की एक साधारण महिला आशा देवी ने अपने समर्पण और आस्था से साबित कर दिया है कि यह रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत और श्रद्धा से भरा हो सकता है जितना सात फेरों के समय होता है। जहां मुंबई की सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को घर की टाइलों के नीचे दफना दिया, वहीं एक अन्य घटना में मुस्कान नाम की महिला ने पति को मौत के घाट उतार कर उसका शव सीमेंट में नीले ड्रम में चुनवा दिया । ऐसे समय में आशा देवी की यह कांवड़ यात्रा उन सभी कहानियों के बीच एक उजली मिसाल बनकर सामने आई है, जिसमें न रिश्तों की हत्या है, न स्वार्थ है । यहां इस रिश्ते में सिर्फ प्रेम, सेवा और आस्था है।
वी ओ - दरअसल मोदीनगर के बखरवा गांव की रहने वाली आशा देवी ने 14 जुलाई को हरिद्वार की हर की पौड़ी से कांवड़ यात्रा की शुरुआत की, लेकिन यह यात्रा साधारण नहीं थी। उनके पति सचिन कुमार, जिनके पैरों ने एक साल पहले हुए स्पाइन ऑपरेशन के बाद साथ देना बंद कर दिया है, उन्हें आशा देवी ने अपनी पीठ पर बैठाकर इस संपूर्ण यात्रा को तय किया। करीब 180 किलोमीटर लंबी यह यात्रा आशा देवी ने नौ दिनों में पूरी की और जब वह मोदीनगर पहुंचीं, तो राह चलते लोग उन्हें देखकर ठहर गए। किसी ने सिर झुकाया, किसी की आंखें नम हुईं और हर किसी ने उनके इस समर्पण को प्रणाम किया।
महिला आशा देवी के पति सचिन कुमार कभी एक कॉन्ट्रैक्टर थे, लेकिन बीमारी ने उन्हें लाचार कर दिया। अब वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं और घर की जिम्मेदारी पूरी तरह आशा देवी के कंधों पर आ चुकी है। आशा देवी खुद सिलाई और कपड़े के थैले बनाने का छोटा सा काम करती हैं, लेकिन उस दिन जब वे और उनके पति हर की पौड़ी में स्नान कर रहे थे, तब उनके मन में विचार आया कि वे इस बार कांवड़ यात्रा कुछ अलग रूप में करेंगी। उन्होंने प्रण लिया कि इस बार वे अपने पति को कांवड़ के रूप में पीठ पर बैठाकर भोलेनाथ के दर पर जाएंगी और यही करके दिखाया।
आशा देवी कहती हैं कि जीवन में कठिनाइयों का सामना हर किसी को करना पड़ता है, लेकिन अगर मन में श्रद्धा और रिश्तों के लिए सच्चा समर्पण हो, तो कोई भी रास्ता लंबा नहीं लगता। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि उनके पति एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े हो सकें और उनका परिवार पहले की तरह सामान्य जीवन जी सके। इस यात्रा में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा — थकान, मौसम, और शारीरिक बोझ — लेकिन आशा कहती हैं कि शिव की कृपा और मन की शक्ति ने उन्हें कभी रुकने नहीं दिया।
कल आशा देवी बखरवा गांव स्थित भगवान शिव के मंदिर में हरिद्वार से लाया गया गंगाजल चढ़ाकर अपनी कांवड़ यात्रा पूर्ण करेंगी।
बाइट - आशा देवी, अपने पति को पीठ पर बैठाकर कावड़ के रूप में लाने वाली महिला
वी ओ - वहीं महिला के पति सचिन कुमार भी इस सफर से बेहद भावुक हैं। सचिन कुमार का कहना है कि यह उसकी पत्नी की हिम्मत का ही वजह है कि वह उसे अपनी पीठ पर बैठकर कावड यात्रा पूरी करके लाई है। महिला के पति सचिन का कहना है कि वह 1 साल से चल नहीं पा रहे है और लाचार हो गए है , उनका है कि जैसा उसके साथ हुआ वैसा किसी के साथ ना हो क्योंकि पति ही पत्नी की जिम्मेदारी उठाता है जबकि वह वह 1 साल से चल नहीं पा रहे और इस वजह से पति , पत्नी पर बोझ बन गए। उसकी पत्नी को उसकी जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। पहले वह कॉन्ट्रेटर का काम करता था जबकि पिछले 1 साल से अपने पैरों पर ना चल पाने की वजह से कोई काम नहीं कर पा रहे है ।
बाइट - सचिन कुमार, महिला आशा देवी के पति
वी ओ - जहां एक तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ पत्नियां अपने पतियों की हत्या कर उस रिश्ते को कलंकित कर रही हैं, वहीं आशा देवी ने यह साबित कर दिया कि आज भी यह बंधन उतना ही पवित्र, मजबूत और भरोसेमंद हो सकता है। उनकी यह कांवड़ यात्रा एक उदाहरण है , उन सभी लोगों के लिए जो रिश्तों में सिर्फ स्वार्थ ढूंढते हैं। आशा देवी ने अपने कंधों पर सिर्फ अपने पति को नहीं उठाया, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश दिया कि जब साथ निभाने की नीयत सच्ची हो, तो कोई भी रास्ता कठिन नहीं होता।
6
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 22, 2025 13:41:59Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा छात्रों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में शाम के समय लाइट नहीं होने से छात्र गाना गा रहे थे तभी अचानक हॉस्टल में पहुंचे शिक्षक ने सौरभ अवस्थी लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट की जिसके वजह से 5 छात्र घायल हो गए, छात्रों के साथ मारपीट की घटना की जानकारी लगने के बाद छात्रों के परिजन भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के समक्ष आक्रोश व्यक्त किया पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचता रहा ।
बाइट आशीष छात्र
बाइट प्रेमवती कश्यप परिजन
6
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 22, 2025 13:41:43Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -बेटी पढेगी तो देश बढेगा ....और पत्नी पढेगी तो पति हो जायेगा बदसूरत ....जी हां छतरपुर मे ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है ,ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के विनोद अहिरवार ने अपने परिजनो के साथ एसपी दफ्तर मे आवेदन दिया है कि उसकी शादी जून 2023 मे गोमती अहिरवार के साथ हुई थी ,उस समय गोमती 12 वी तक पढी थी ,लेकिन शादी के बाद उसकी पत्नी की पढाई मे रूचि देखते हुये उसने अपनी पत्नी की पढाई बंद नही करवाई ,बल्कि मेहनत करके उसके आगे की पढाई कराते हुये उसका स्नातक करवाई ,जब पत्नी पढ लिख गई ,तो वह उसके साथ रहने से इंकार कर रही वह कहती तुम बदसूरत हो ....हमे तुम्हारे साथ नही रहना है ....पति का कहना है उसकी पत्नी खूबसूरत है और वह सावला है इसलिए पत्नी धमकी देती है कि उससे ससूराल नही जाना है ...यदि तुम यहां आये तो तुम्हें जान से मार देगी ...डर कर पति एसपी दफ्तर पहुंच गये ...अब पुलिस से गुहार लगा रहे है कि उससे न्याय मिले ।
बाईट-विनोद अहिरवार -पीडित पति
बाईट-रत्ती अहिरवार -परिजन
बाईट-सोनू अहिरवार -विनोद का भाई
6
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 22, 2025 13:41:36Satna, Madhya Pradesh:
सतना शहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटी मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जहां बाइक सवार को एक ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, इस घटना में एक महिला लाली रजक उम्र 60 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वही उसका बेटा बलराज रजक उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है पुलिस द्वारा मामले पर मर्ग कायम कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
1
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 22, 2025 13:41:16Jamtara, Jharkhand:
नारायणपुर के लखनपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अनाज फेरी का काम करने वाले 55 वर्षीय चांदु मंडल की ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने नारायणपुर थाना चौक के पास लाश को लेकर जामताड़ा नारायणपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। नारायणपुर थाना चौक में मुआवजे की मांग पर परिजन अड़े रहे। सड़क जाम होने से वाहनों का वजह ही बंद हो गया वहीं प्रशासन ने मोर्चा संभाला। मौके पर नारायणपुर के थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में लगे। मुआवजे की बात को लेकर आश्वासन के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम छूटा। बीडीओ मुरली यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मौजा दिलाया जाएगा।
7
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 22, 2025 13:41:09Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध जगह जगह शुरू हो गया है । आरोप है कि जिस कम्पनी द्वारा जिले में जो स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं वो पहले से ही गोवा में ब्लैक लिस्ट की जा चुकी है लेकिन उसके वावजूद भी ललितपुर की जनता को जबरन स्मार्ट मीटर थोपा जा रहा है । जिसकी रीडिंग और बिल भी पहले से करीब 10 गुना ज्यादा आ रहा है । जहां किसानों का पहले बिल मात्र 300 और 400 रुपये आता था आज 3 हजार और 4 हजार आ रहा है , जिसकी वजह से आम जनता का आर्थिक जीवन कष्ट में आ गया है , जहां ग्रामीणों ने एकत्रित होकर तहसील में पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया था तो वहीं स्थानीय लोगों ने DM कार्यालय में एकत्रित होकर स्मार्ट मीटर के विरोध में नारेबाजी करते हुये जमकर विरोध प्रदर्शन किया और DM को ज्ञापन सौंपा । शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि स्मार्ट मीटर की वजह से पहले से महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्ग और गरीबो का जीवन अब अधिक कष्ट दायी हो गया है । अगर इसका कोई हल नहीं निकाला गया तो आने वाले समय मे विरोध प्रदर्शन और भी अधिक उग्र किया जायेगा ।
वहीं ललितपुर DM ने शिकायत के आधार पर सभी शिकायतकर्ताओं के घरों पर चैक मीटर लगाने का निर्देश दिया है । जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है ।
Byte - अनुराग सिंह (शिकायतकर्ता)
Byte -. बाबूलाल दुबे (शिकायतकर्ता)
Byte - अक्षय त्रिपाठी (DM ललितपुर)
4
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 22, 2025 13:40:56Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने प्रतिद्वंद्वी संगठन के खिलाफ खोला मोर्चा
चूरू। पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने अपने ही प्रतिद्वंन्दी संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के जिला महामंत्री नवनीत चौधरी के नेतृत्व में कलक्टर अभिषेक सुराणा क़ो ज्ञापन सौंपते हुए कहा पंचायतीराज संस्थाओं के 16000 मंत्रालयिक कार्मिकों के विरूद्ध उनका प्रतिद्वंदी संगठन मानसिक प्रताड़ित कर रहा है।
2013 एलडीसी भर्ती की उच्च स्तरीय जांच अधिकारी की ओर से जांच किए जाने के पश्चात भी अब द्वेष भावना से भर्ती से लगे कार्मिको की उच्च से निम्न कैडर के अधिकारी से जांच बिठा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि पूर्व मे भर्ती की चार बार जाँच हो चुकी है चौधरी ने कहा की पूर्व मे पंचायती राज संगठन की मांग थी की कैडर रिव्यू और कार्य विभाजन की मांग थी और वह अब पूर्ण होने वाली थी उनको रोकने के लिए और कार्मिको क़ो प्रताड़ित किए जाने के उद्देश्य से प्रतिद्वंदी संगठन द्वारा सरकार और अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है।
बाइट _नवनीत, जिला महामंत्री, पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
5
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 22, 2025 13:40:28Naugarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सिद्धार्थनगर में 4 बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी की जिद के चलते उसे प्रेमी को सौंप दिया
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि महिला पहले भी भागकर प्रेमी के साथ कौर्ट मैरिज कर चुकी थी...लेकिन 5-6 महीन बाद पति के पास वापस आ गई थी
3
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 22, 2025 13:39:347
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 22, 2025 13:39:13Mathura, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मथुरा में एक महिला सिपाही ने दारोगा और उसके साथी पर गैंगरेप का आरोप लगाया है
CLOSE PTC- फिलहाल महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है
5
Report