Back
जंगल में नीलगाय का शिकार: शिकारी फरार, गाड़ी जब्त!
DSDeepesh shah
FollowJul 22, 2025 08:11:03
Vidisha, Madhya Pradesh
- जंगल में नीलगाय का शिकार, गाड़ी और शव जब्त, शिकारी फरार...
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में अवैध अतिक्रमण, अवैध कटाई और शिकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत, वन परिक्षेत्र लटेरी (दक्षिण) में अवैध शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रविवार रात को, लगभग आधी रात के समय, बीट पौरिया में मुखबिर से सूचना मिली कि वन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग सर्च लाइट लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी दक्षिण के नेतृत्व में दो टीमों ने तत्काल दबिश दी।
- गोली चलने की आवाज और शिकारियों का फरार होना...
दबिश के दौरान, वन स्टाफ को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही वन स्टाफ आवाज की दिशा में आगे बढ़ा, शिकारियों ने सरकारी वाहनों की लाइटों को आता देखकर अपने वाहन को कच्चे रास्ते पर लेकर भागने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से, उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाया और अपने वाहन को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। कुछ दूरी
पर, वन स्टाफ को एक महिंद्रा मार्शल कार खड़ी मिली। तलाशी लेने पर उसमें नीलगाय के शरीर का आगे का आधा कटा हुआ हिस्सा मिला, जिसे जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई और वाहन को वन परिक्षेत्र कंपाउंड लटेरी दक्षिण में लाया गया।
- शेष शव भी बरामद आरोपियों की तलाश जारी...
जब्त किए गए शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराकर प्रकरण में विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान, स्टाफ ने सुबह फिर से मौका स्थल पर पहुंचकर छानबीन की, तो नीलगाय का शेष पिछला हिस्सा भी बरामद कर लिया गया। प्रकरण में आरोपियों की तलाश जारी है।
यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी दक्षिण विवेक चौधरी के नेतृत्व में की गई।
बाइट - दक्षिण विवेक, वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी...
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में जिला न्यायालय की एडीजे कोर्ट ने विवाहिता से रेप के 6 साल पुराने केस में अभियुक्त को 10 की सजा ,15 हजार की धनराशि के जुर्माने का फैसला सुनाया है । कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त ओमप्रकाश को जेल भेज दिया है । संभल जिला न्यायालय में एडीजे कोर्ट के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश सैनी ने बताया कि रजपुरा थाना इलाके के गांव के रहने वाले अभियुक्त ओमप्रकाश ने 17 जुलाई 2019 को खेत में घास काट रही विवाहिता के साथ जबरन रेप किया था । इस मामले में पीड़िता के पति ने थाने में केस दर्ज कराया था , पुलिस ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की थी ,जिस पर एडीजे आरती फौजदार ने आज आखिरी सुनवाई कर अभियुक्त की दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है
10
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 22, 2025 14:32:04Noida, Uttar Pradesh:
इस वक्त की बड़ी खबर
*एमपी ग्वालियर में जल भराव से परेशान ग्रामीणों में ट्रेन रोकी*
- एमपी ग्वालियर में ग्रामीणों का बवाल....ट्रैन पर खड़े होकर ग्रामीणों में ट्रेन सेवा प्रभावित की...
- ग्वालियर के दोरार गांव इलाके में ग्रामीणों ने ट्रेन को रोका...
- ग्वालियर बीना पैसेंजर ट्रेन नंबर 51884 को रोका...
- इलाके में रेलवे ट्रैक की पुलिया के नीचे पानी भर जाने से आक्रोशित थे ग्रामीण...
- पानी भर जाने के कारण इलाके से नहीं निकाल पाते हैं ग्रामीण...
- 1 घंटे तक ट्रेन को रोक कर रखा...
- रेलवे ट्रैक के सामने खड़े होकर नारेबाजी करते रहे ग्रामीण...
- बाद में रेलवे के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने ट्रेन को जाने दिया...
- यात्रियों को परेशानी करना पड़ा सामना
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 22, 2025 14:31:51Satna, Madhya Pradesh:
सतना: जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में एक मार्मिक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। प्रसव के बाद दो बीमार नवजात शिशुओं को भर्ती कराने वाली मां 12 दिनों तक गायब रही, और इस बीच दोनों शिशुओं ने दम तोड़ दिया। पहले शिशु की 20 जुलाई को मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा शिशु आज 22 जुलाई को दुनिया छोड़ गया। बताया गया कि 9 जुलाई को मैहर जिले के रामनगर में एक महिला ने जुड़वां शिशुओं को जन्म दिया था। शिशुओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें सतना जिला अस्पताल के एसएनसीयू में रेफर किया गया। लेकिन, भर्ती के बाद मां और परिजन गायब हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों की तलाश में हर संभव कोशिश की, लेकिन दिए गए मोबाइल नंबरों पर कोई संपर्क नहीं हो सका। पहले शिशु की मौत के बाद उसका शव दो दिनों तक पोस्टमार्टम हाउस में रखे रहने के बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया, और दूसरे शिशु की आज हुई मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने मां और परिजनों को ढूंढ निकाला। परिजनों और मां ने बच्चों को अस्पताल में छोड़कर जाने की वजह बताने से इनकार कर दिया, पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
बाइट: 1
रावेंद्र द्विवेदी, टीआई सिटी कोतवाली सतना
1
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 22, 2025 14:31:27Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के लोनी तहसील पर महिला मोर्चा ने समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने "एस.टी. हसन को फांसी दो" और "समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद" के नारे लगाए व उनका पुतला फूंका। आरती मिश्रा ने कहा कि एस.टी. हसन की हिंदू बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी पर अब तक कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि कैराना सांसद इकरा हसन के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज हुई थी।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मांग की कि एस.टी. हसन पर रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई हो और समाजवादी पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करे। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हसन का विवादित बयानों का लंबा इतिहास है, जो समाजिक सौहार्द के लिए खतरा बनता जा रहा है।
shots
1
Report
MSManish Sharma
FollowJul 22, 2025 14:31:18Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के आलम की तस्वीरें इस रिपोर्ट में देखिए
CLOSE PTC- जिला अस्पताल में लापरवाही की तस्वीरें कई सवाल खड़े कर रही हैं...
5
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 22, 2025 14:31:11Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- लखीमपुर खीरी के गोडवा गांव को अपना आशियाना बनाए बैठे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्कयू किया
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि मगरमच्छ तालाब के बाहर आ जाता था जिससे ग्रामीणों में खौफ फैल जाता था...
3
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 22, 2025 14:30:59Jaipur, Rajasthan:
खबर:-TV KHABAR
जिला:-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-विराटनगर
रिपोर्टर:-Amit Yadav
इन्फॉर्मर:-गोपी चन्द योगी
लोकेशन:-विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:-8949522987
Twitter:-@amitktp888,@gopiyogi13
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया भाजपा जयपुर देहात उत्तर की संगठनात्मक बैठक में शिरकत करने विराटनगर पहुँचे। बैठक में पार्टी को मजबूत करने, केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने की बात कही। इस दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, भाजपा नेता उपेन यादव, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा समेत कईं पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
3
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 22, 2025 14:30:32Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....धर्मांतरण मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि धर्मांतरण मामले पर कुरान और हदीस कभी भी जायज नहीं ठहरते हैं उन्होंने कहा शरीयत के लिहाज से भी अगर कोई व्यक्ति जबरदस्ती किसी का धर्मांतरण करवाता है तो वह पूरी तरह से नाजायज है उन्होंने छांगुर बाबा का हवाला देते हुए कहा कि छांगुर बाबा लोगों का धर्मांतरण करवाते थे जो शरीयत के लिहाज से गुनाह है और इस्लाम कभी भी इस गुनाह को माफ नहीं करता है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
4
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 22, 2025 14:30:21Sithmara, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बिग बॉस कंटेस्टेंट और यूट्यूबर शिवानी कुमारी के घर अमेरिका के मशहूर फिटनेस कोच मॉर्विन के साथ 3 विदेशी मेहमान पहुंचे और ग्रामीण संस्कृति को जाना
CLOSE PTC- विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की सराहना करते हुए दोबारा गांव आने की इच्छा जताई है
5
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया। घटना बीते शनिवार की है। आदर्श नगर की रहने वाली 22 वर्षीय प्रीति की चाकू से हत्या कर दी गई थी। आरोपी दिलीप जो अचलगंज थाना क्षेत्र के बंधुखेड़ा गांव का रहने वाला है वह घटना के बाद से फरार था।
4
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 22, 2025 14:30:11Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....22.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor......OPEN PTC- सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...यहां क्रिकेट में 50 रुपए हारने पर 7 दोस्तों ने एक छात्र के साथ कुकर्म किया है
CLOSE PTC- फिलहाल पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है
1
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि 19मई 2025 को दो हाथियों द्वारा की गई घटना में तीन व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हुई थी उक्त दो हाथियों में से एक नर हाथी जो इस घटना में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित पाया गया था को 21मई 2025 को संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से निश्चेतन कर रेस्क्यू किया गया एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया गया नर हाथी का रेस्क्यू के उपरांत विगत दो माह से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रामा कैंप में उपचार किया जा रहा था उपचार की प्रक्रिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक के सतत पर्यवेक्षण में संचालित की जा रही थी इसके अतिरिक्त संजय टाइगर रिजर्व,मुकुंदपुर जू तथा रेस्क्यू सेंटर,एस.डब्ल्यू.एफ.एच.जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा भी नियमित रूप से परीक्षण और उपचार कर रहे थे।
18
Report
IAImran Ajij
FollowJul 22, 2025 14:07:40Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
2207ZBJ_BAGA_PROTEST_R
ANCHOR- बिहार के बगहा में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। धान कि रोपनी हुए महीने भर का वक़्त गुजर गया औऱ गन्ना भी बढ़ने लगा है ऐसे में खाद न मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। लिहाजा किसानों ने यूपी-बिहार को जोड़ने वाली एनएच 727 मुख्य सड़क पर पटखौली के पास सड़क जाम कर विरोध किया ।
आलम यह था प्रदर्शनकारी किसान सड़क पर बैठ गए और सिस्टम के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। जाम के कारण स्कूल वैन, एंबुलेंस और दर्जनों वाहन घंटों तक फंसे रहे ।
किसानों का कहना है कि बार-बार रिटेल दुकानदार और क़ृषि विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद ज़िलें में यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में मजबूरन किसान सड़कों पर उतर आये हैं. इधर वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद ने सचिव रसायन एवं उर्वरक विभाग केंद्र सरकार से दिल्ली में मुलाक़ात कर क्षेत्रीय किसानों कि समस्याओं से अवगत कराते हुए ज़िलें को समुचित खाद कि आपूर्ति के अलावा अतिरिक्त रैक लगाने कि भी मांग किया है ।
बताया जा रहा है कि सड़क जाम कर रहे किसान धान की रोपनी के लिए इस अंतिम समय उर्वरक की आपूर्ति को बेहद अहम मान रहें हैं । क्योंकि पूर्व में हुईं रोपनी औऱ गन्ना की फ़सल खाद नहीं मिलेगा तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। ऐसे में चुप बैठने का सवाल ही नहीं उठता है।
इधर हालात बिगड़ते देख स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह मुख्य सड़क से जाम को हटवाया जा सका ।
अब एक बार फ़िर प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही खाद की सप्लाई की जाएगी। लेकिन किसानों का कहना है कि हर साल यही आश्वासन मिलता है जबकि समय पर कोई समाधान नहीं होता है।
बता दें की चम्पारण के बगहा जैसे कृषि-प्रधान इलाके में हर सीजन में खाद को लेकर संकट खड़ा होता है। लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए अब तक कोई ठोस नीति नहीं बनी है औऱ ना हीं विभाग ने कोई कारगर कदम उठाया है लिहाजा स्थिति बिगड़ने के बाद किसानों को दोहरा मार झेलनी पड़ती है।
ऐसे में जेडीयू विधायक रिंकू सिंह एक ओर डीएम धर्मेंद्र कुमार से लगातार पहल कर यूरिया की आपूर्ति सामान्य करवाने में जुटे हैं तों वहीं जेडीयू सांसद सुनील कुमार केंद्रीय सचिव से मुलाक़ात कर रैक बढ़वाने के साथ यथाशीघ्र आपूर्ति का भरोसा दिलाया है ।
बाइट - रामजी प्रसाद, किसान, गमछा ओढ़े
बाइट - सुनील कुमार, जेडीयू सांसद वाल्मीकिनगर
19
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 22, 2025 14:07:25Lucknow, Uttar Pradesh:
हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद
- 30-30 हजार रुपये अर्थदंड
अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
- जेल में बितायी अवधि सजा में होगी समाहित
- करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व हुए संत कुमारी हत्याकांड का मामला
anchor - सोनभद्र जनपद में करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व हुए संत कुमारी हत्याकांड के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दो दोषियों को आजीवन कारावास व 30-30 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी।
vo - अभियोजन पक्ष के मुताबिक राजकुमार पुत्र अमृतलाल निवासी कनहरा टोला मझौली , थाना ओबरा, जिला सोनभद्र ने 9 सितंबर 2020 को ओबरा थानाध्यक्ष को दी तहरीर में अवगत कराया था कि 8/9 सितंबर 2020 की रात में उसकी बुआ संत कुमारी अपने दो बच्चों सीता 10 वर्ष व सूरज 5 वर्ष को लेकर घर मे सोई थी। उसकी बुआ दोनों हाथ औऱ पैर से विकलांग थी। जब रात करीब 1:30 बजे सीता दरवाजा खोलकर लघुशंका के लिए गई तभी घात लगाकर बैठे गांव के सैफ़ुद्दीन पुत्र इसहाक व बब्बू उर्फ मोहम्मद कलाम पुत्र मोहम्मद शरीफ घर में घुसकर उसकी बुआ संत कुमारी की गला दबाकर मारने पीटने लगे। बुआ के शोरगुल पर सीता पहुंची और बीच बचाव करना चाही तो सीता का भी गला दबाकर मारने लगे। किसी तरह जान बचाकर सीता भागी तो शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए तो बुआ संत कुमारी की ह्त्या करके दोनों बाहर निकलकर भाग गए। दोनों को भागते हुए उसके अलावा गांव घर के तमाम लोगों ने देखा। बुआ का शव घर में पड़ा हुआ है। आवश्यक कार्रवाई करें। इस तहरीर पर पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। विवेचना के दौरान विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था।
मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोनों दोषियों सैफ़ुद्दीन व बब्बू उर्फ मोहम्मद कलाम को आजीवन कारावास व 30-30 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की।
15
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 22, 2025 14:07:18Karauli, Rajasthan:
विभिन्न मांगो को लेकर पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, शासन सचिव और पंचायती राज विभाग के आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग उठाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो राज्यभर के मंत्रालयिक कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे।
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया की ज्ञापन में बताया गया कि पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत 16,000 मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से कैडर रिव्यू और स्वतंत्र जॉब चार्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अफसर उनके नेतृत्व पर दमनात्मक कार्रवाई कर रहे हैं। संगठन का आरोप है कि प्रतिद्वंद्वी संगठन के इशारे पर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को नियमविरुद्ध तरीके से प्रताड़ित कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी अनिल सोनी जिन पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, उन्हें ही बार-बार पुरानी भर्तियों की जांच की जिम्मेदारी दी जा रही है, जबकि इसी भर्ती की तीन बार जांच हो चुकी है और शिकायतें निराधार पाई गई हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पिछले वर्षों में कई बार शांतिपूर्ण आंदोलन कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ खींचा है। जनवरी 2025 में संगठन ने जयपुर में मंत्री का भव्य स्वागत किया था और हाल ही में चूरू में रक्तदान शिविर लगाया गया, इसके बावजूद कर्मचारियों का उत्पीड़न जारी है।
कर्मचारियों ने मांग रखी कि पंचायती राज संस्थाओं में कैडर पुनर्गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर फाइल वित्त विभाग को भिजवाई जाए। साथ ही बार-बार पुरानी भर्तियों की जांच के आदेश तुरंत वापस लिए जाएं। पंचायत स्तर पर ग्राम सेवक और कनिष्ठ सहायकों के अधिकार समान करते हुए जॉब चार्ट स्पष्ट किया जाए ताकि कार्यालयीन कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे।
संगठन ने चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो राज्य के सभी 127 विभागों के करीब एक लाख मंत्रालयिक कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
बाइट - पीयूष गुप्ता , जिलाध्यक्ष , जिला संघ
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
11
Report