Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर!

LSLaxmi Sharma
Jul 22, 2025 08:09:55
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा शिक्षकों के अभाव में छात्र-छात्राओं की शिक्षा बस्ता बंद दौसा जिले की पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा की ग्राम पंचायत अमराबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में छात्र छात्राओं की पढ़ाई बस्ता बंद हो गई ! ग्राम पंचायत सरपंच राकेश हल्कारा सहित प्रतिनिधि मंडल ने लालसोट विधायक रामविलास मीणा के निवास स्थान डूंगरपुर पहुंच विद्यालय में हिंदी इतिहास गणित संस्कृत शारीरिक शिक्षक सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं दो सहायक कर्मचारी सहित 19 शिक्षकों में 10 शिक्षकों के नहीं होने से छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर लगने की विधायक से बात कही ! लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए जल्द शिक्षकों की नियुक्ति का सरपंच को भरोसा दिया ! LAXMI AVATAR 9414821803
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Jul 22, 2025 14:03:05
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के मझगवां में सरकारी अस्पताल में शनिवार देर रात शराब पीकर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाने वाले दो व्यक्तियों को मझगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनो आरोपी शराब के नशे में धुत होकर देर रात करीब एक बजे अस्पताल में जमकर हंगामा किया था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनो आरोपियों की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 22, 2025 14:02:56
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी नदी में करोड़ों का सौंदर्यीकरण बहा पानी में, भ्रष्टाचार की बू, ठेकेदार को नोटिस एंकर - कटनी नगर की शान कही जाने वाली कटनी नदी के सौंदर्यीकरण कार्य की पोल पहली ही बारिश ने खोल दी है। करोड़ों रुपये की लागत से कराए गए कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब निकली कि कुछ ही दिनों की बारिश में घाटों पर लगाए गए पत्थर बह गए और निर्माण कार्य बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। Vo 01- कटनी नगर निगम कमिश्नर निलेश दुबे ने बताया कि बीते दिनों भारी बारिश के चलते कटनी नदी उफान पर आ गई थी। इसी कारण घाटों में लगाए गए कई पत्थर और अन्य सौंदर्यीकरण संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, संबंधित ठेकेदार को तत्काल एक पत्र जारी कर सुधार कार्य के निर्देश दिए गए हैं।कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि जब तक सौंदर्यीकरण कार्य पूरी तरह दुरुस्त नहीं होता, तब तक ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता की दोबारा जांच भी कराई जा रही है।नगरवासियों का कहना है कि अगर गुणवत्ता के साथ काम होता, तो यह स्थिति नहीं बनती। लोगों का आरोप है कि भ्रष्टाचार के चलते घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ, जिसका नतीजा बारिश ने दिखा दिया। बाइट - निलेश दुबे नगर निगम कमिश्नर
1
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 22, 2025 14:02:44
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में बेपटरी हुई मालगाड़ी। कोयला लेकर बीटीपीएस जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी। फुसरो स्टेशन और अमलो हॉल्ट के बीच मेनलाइन पर हुई घटना बताते चले कि गोमो-बरकाकाना रेलखंड में फुसरो स्टेशन और अमलो हॉल्ट के बीच फुसरो ओवरब्रिज के समीप मेनलाइन पर सोमवार की शाम सात बजे कोयला लदी एक मालगाड़ी की 59 बोगियों में - से चार बोगियां बेपटरी हो गयीं. सूचना - पाकर फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो सहित अन्य रेल कर्मी - पहुंचे. इसकी जानकारी वरीय - अधिकारियों को दी वहीं कर्मचारियों के द्वारा पटरी पर लाने के लिए कार्य किया जा रह है स्टेशन मास्टर ने बताया कि सीसीएल ढोरी एरिया के अमलो रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी की 59 बोगियों में लदा था कोयला अमलो रेलवे साइडिंग में हुई थी लोडिंग फुसरो स्टेशन के समीप आ रही थी वजन कराने ओवरब्रिज के पास हुई घटना कोयला लोड होने के बाद मालगाड़ी प्लेटफार्म संख्या दो से फुसरो स्टेशन के समीप कांटा कराने के लिए आ रही थी. इस बीच फुसरो ओवरब्रिज के समीप पोल संख्या 29-12 से पोल संख्या 29-16 के बीच चार बोगियां बेपटरी हो गयीं. कोयला लदी इस मालगाड़ी को डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट जाना था.
1
Report
RKRaj Kishore
Jul 22, 2025 14:02:34
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-SHARAB DATE:-22.07.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। जिले की कबैया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमुई मोड़ के पास विदेशी शराब से भरे एक पेट्रोल टैंकर को जब्त कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि टैंकर में पेट्रोल की जगह विदेशी शराब की बड़ी खेप लदी हुई थी। पुलिस ने मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की मात्रा 04 हजार लीटर से अधिक है जिसकी कीमत तकरीबन पच्चास लाख से अधिक की बताई जा रही है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान झारखंड के धनबाद जिला निवासी कृष्ण धीवर और पिंटू कुमार के रूप मे की गई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मध निषेध ईकाई पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडियन ऑयल पेट्रोल का टैंकलौरी झारखंड से लखीसराय होते हुए बेगूसराय ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व मे जमुई मोड़ के समीप टैंकलौरी को जब्त किया।पूछताछ के क्रम मे पता चला कि टैंकलौरी के अंदर विदेशी शराब की बड़ी खेप है।टैंकलौरी से कुल 527 कार्टून विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी मे जूटी है। बाइट - अजय कुमार, एसपी, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
2
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 22, 2025 14:02:26
Delhi, Delhi:
दिल्ली कैंट नारायणा रिंग रोड पर Z मीडिया की ख़बर बडा बडा असर हुआ है प्रशासन ने कावड़ियों के रिजर्व रास्ते से रहड़ी उठाई ख़बर चलने से पहले कोई प्रशासन जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था Z मीडिया ने ख़बर दिखाई तो दिल्ली पुलिस ने रास्ता साफ किया और दिल्ली कैंट बोर्ड ने रेहड़ी उठा ली नारायणा रिग रोड पर कावड़ियों रिजर्व रास्ते पर रेहड़ी वाला का कब्जा था प्रशासन की रस्सी को तोड़कर रेहड़ी मे बाँधी थी क़ानून का मजाक बना दिया था लोकेशन.... दिल्ली कैंट एंकर.... दिल्ली कैंट विधानसभा के क्षेत्र में नारायण रिंग रोड फुटपात को प्रशासन ने कावड़ियों की पद यात्रा के लिऐ रास्ता रिजर्व किया हुआ था इस ख़बर को Z मीडिया ने बडी प्रमुख्ता से ख़बर दिखाई थी कावड़ियों के रिजर्व रास्ते पर रेहड़ी वालों ने कब्जा कर लिया कावड़ियों के साथ अगर कोई हादसा हो गया उस के बाद जिम्मेदारी कौन लेगा Z मीडिया ने गंभीर समस्या को दिखा Z मीडिया पर ख़बर चलते ही दिल्ली पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुऐ कावड़ियों के लिऐ रास्ता साफ कराया है दिल्ली कैंट बोर्ड ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुऐ कावड़ियों के रिजर्व रास्ते पर लगने वाली सभी रेहड़ी कब्जे लेकर उठाई गईं दिल्ली कैंट बोर्ड मेंबर राजेश गोयल ने कहा Z मीडिया का धन्यवाद करते है जनता आवाज बने है बहुत बडी समस्या थी पुलिस को सुचिता गया है एक घंटे के अंदर ही सभी रेहड़ी को उठा लिया गया है साथ ही Z मीडिया का धन्यवाद करते है Z मीडिया की ख़बर का बडा असर हुआ बाइट... राजेश गोयल मेंबर दिल्ली कैंट बोर्ड दिल्ली पिटुसी... शरद भारद्वाज
1
Report
SASHAKIL AHMAD
Jul 22, 2025 14:02:13
Agra, Uttar Pradesh:
*FOR DNA SHOW: 1. धर्मांतरण फर कुरान क्या कहता है. इस्लामिक धर्मगुरुओं की बाइट चाहिए* Bite:- इस्लाम क़ादरी इमाम Bite:- मोहम्मद जावेद
4
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 22, 2025 14:01:58
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो।बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने मंगलवार को जिला अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, दवा वितरण केंद्र, आउटडोर और एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों पर उन्होंने नाराजगी जताई और अस्पताल प्रबंधन को सुधार के सख्त निर्देश दिए। विधायक बैरवा ने अस्पताल में सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, पीएमओ डॉ. नरेंद्र मेघवाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा बाहरी क्षेत्रों के कर्मचारियों की नियुक्ति, स्थानीय युवाओं की उपेक्षा, मरीजों को बिना कारण रैफर करना और दवा काउंटरों की कम संख्या को लेकर चिंता जताई। विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि जिला अस्पताल किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि जनसामान्य का है। यहां आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज और सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें और मानवीय दृष्टिकोण से मरीजों की सेवा करें। साथ ही, उन्होंने बेवजह मरीजों को रैफर करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की बात कही।निरीक्षण के दौरान पुरानी विंग और एमसीएच विंग में गंदगी और अन्य खामियां पाई गईं, जिनके शीघ्र समाधान के निर्देश विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिए। बाइट _राधेश्याम बैरवा विधायक बारां अटरू।
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 14:01:49
Saharanpur, Uttar Pradesh:
date....22.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडे और पथराव, वीडियो वायरल सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव दतौली मुग़ल में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीओ सदर मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फतेहपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दतौली मुग़ल में ग्राम समाज की भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के `खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाईट:- सदर मनोज यादव
3
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jul 22, 2025 14:01:37
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर... रायबरेली का एक वायरल वीडियो लोगों में सहनशीलता के अभाव की दास्तान कह रहा है। यहाँ बछरावां थाना इलाका के मुख्य कस्बे में टेम्पो स्टेण्ड के पास एक युवक दूसरे युवक को दसियों थप्पड़ जड़ता दिखाई दे रहा है। पिट रहा युवक जितना बचने का प्रयास करता है पीटने वाला युवक उतना ही आक्रामक होकर और ज़्यादा पीटता है। हालांकि दोनों युवक इससे पहले की पुलिस पहुँचती वहां से फरार हो गये। यही कारण है कि युवकों के बारे में पता नहीं चल सका कि वह कौन थे। जबकि पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।
3
Report
STSumit Tharan
Jul 22, 2025 14:01:21
Jhajjar, Haryana:
डीजे की तेज आवाज ने ले ली डाक कांवड़िए की जान : झज्जर के दुजाना गांव के पास रेल की चपेट में आया डाक कावड़िया : सरकारी नौकरी में पटवारी के पद पर कार्यरत था मृतक डाक कावड़िया देवेंद्र : जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया नागरिक अस्पताल : बुधवार को कराया जाएगा मृतक के शव का पोस्टमार्टम : साथियों के साथ डाक कार्ड लेने गया था राजस्थान के बहरोड़ का देवेंद्र एंकर रीड झज्जर, हरियाणा ================== झज्जर में डीजे की तेज आवाज ने एक डाक कांवड़िए की जान ले ली। राजस्थान के बहरोड़ का रहने वाला डाक कावड़िया देवेंद्र अपने साथियों के साथ डाक कावड लेने के लिए गया था। मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे जब वह तू जाना के पास से रेलवे लाइन से गुजर रहा था तो इस दौरान वहां से गुजरी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में देवेंद्र आ गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस की जांच अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उसे समय वही पास में ही डीजे की तेज आवाज चल रही थी और इसी तेज आवाज की वजह से देवेंद्र को पैसेंजर ट्रेन आने की भनक भी ना लगी और वह उसकी चपेट में आ गया। जांच अधिकारी का यह भी कहना है कि मृतक देवेंद्र बोनदकला में पटवारी की पोस्ट पर कार्यरत था। जांच अधिकारी का यह भी कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और मृतक देवेंद्र के शव को झज्जर नागरिक अस्पताल के डैड हाउस में रखवाया गया है। बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद सबको परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। बाइट: जांच अधिकारी सत्य प्रकाश, जीआरपी बहादुरगढ़ झज्जर सुमित कुमार
7
Report
RSRahul shukla
Jul 22, 2025 14:01:11
Amethi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अमेठी की पुलिस लाइन में उस वक्त हंगामा मच गया जब दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट शुरु हो गई CLOSE PTC- घायल हेड कॉस्टेबल राजन प्रताप को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
3
Report
VKVIJAY KUMAR
Jul 22, 2025 14:01:03
Sirsa, Haryana:
सीईटी परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर, मेटल डिटेक्टर लगाए जाने के भी निर्देश - परीक्षा केंद्र के आसपास एकत्रित होने और गाडिय़ों की पार्किंग की होगी मनाही एंकर रीड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। सिरसा जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड व ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जा रही है।  जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि परीक्षा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जाएगी, सुबह 10 बजे से 11.45 तथा दोपहर बाद 3.15 से पांच बजे तक परीक्षा का समय रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। स्टाफ को भी मोबाइल फोन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्रों के सीलबंद बॉक्स परीक्षा केंद्रों तक फ्लाइंग स्क्वाड और ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स की निगरानी में पहुंचाए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वयक नियुक्त किया गया है जो सभी परीक्षा केंद्रों में बैठने की व्यवस्था की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चार परीक्षा केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वाड काम करेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट मशीन बंद रहेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास एकत्रित होने और गाडिय़ों की पार्किंग की मनाही रहेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। अभ्यर्थियों की प्रवेश से पूर्व पहचान, जांच एवं सत्यापन पुलिस बल की निगरानी में होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला स्तर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुभाष चंद्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो ओवरऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है। परीक्षा केंद्र के एक-एक कक्ष में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक कक्ष में अनिर्वाय रूप से दीवार घड़ी लगाई जाएगी। शौचालय, पीने के पानी व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधाएं परीक्षा केंद्रों पर होनी चाहिए।
1
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 22, 2025 14:00:43
Banka, Bihar:
Script- rail se Mouth Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-22-7-25 Slug-Train se Mouth Anchor-बाँका मे ट्रेन की चपेट में आने से एक यूवक का दर्दनाक मौत । Voघटना मंगलवार 4.30 बजे संध्या के आसपास हुई है।जो बाँका देवघर रेल लाईन स्थित कटोरिया स्टेशन के राजवाड़ा ओवरब्रिज के समीप की है।शव की पहचान राजबाड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ पप्पू पाण्डेय का 14 वर्षीय पुत्र गोलू पाण्डेय के बताया जा रहा है। प्रात सुत्रो के मुताबिक घटना के बाबत मे बताया गया यूवक इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए थे। फिलहाल घर पर रह रहे थे।इसी दौरान यूवक क्रिकेट खेलने के लिए पटरी पार कर रहा था।जो  बांका की ओर से देवघर जा रही श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन कि चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर कटोरिया पुलिस टीम एवं रेलवे पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया। जबकि मृतक के पिता व परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर  शव घर ले गये। वही शव का  दाह संस्कार दरभासन नही में किया जाएगा ।मृतक एकलौता पुत्र था इन्हें दो बहन है। वही घटना को लेकर पिता मां और बहन पूरे परिवार में मातम छाया हुआ रो-रो कर बुरा हाल है।घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। Report-Birendra banka
8
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 22, 2025 14:00:30
Ujjain, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के उज्जैन में देहदान करने वाले पहले व्यक्ति को गॉड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। यह अनोखी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फरवरी में AIIMS में आयोजित पहले हृदय प्रत्यारोपण के अवसर पर की थी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि अंगदान और देहदान को प्राथमिकता दें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को नया जीवन मिल सके। इस दिशा में मध्य प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि परिवारों को साल में दो बार सम्मानित किया जाएगा, जो 15 अगस्त और 26 जनवरी को आयोजित होंगे। हाल ही में, उज्जैन में पुलिस ने रामलाल जवाहरलाल फर्म के 85 वर्षीय नरेंद्र गंगवाल के परिवार द्वारा किए गए देहदान का सम्मान किया। इस अवसर पर गंगवाल के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनकी देह ऑर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को रिसर्च के लिए दान की गई। गंगवाल शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों में से एक थे, और उनके देहदान की घोषणा के बाद कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी पार्थिव देह में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वादा किया है कि मध्य प्रदेश में हृदय और अन्य अंग प्रत्यारोपण की सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। इसको लेकर एयर एम्बुलेंस की सुविधा हर उस स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी, जहां इसे आवश्यकता है। जहां एयर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती, वहां हेलिकॉप्टर की मदद से मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने देहदान और अंगदान करने वाले नागरिकों के साथ-साथ उनके परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत स्थानीय प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है कि वे 26 जनवरी और 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों में इन परिवारों को सम्मानित करें। बाइट प्रणय गंगवाल मृतक के पुत्र बाइट लक्ष्मी नारायण गर्ग एसडीएम
1
Report
Jul 22, 2025 14:00:29
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में जिला न्यायालय की पॉस्को कोर्ट ने विवाहिता से रेप के 6 साल पुराने केस में अभियुक्त को 10 की सजा ,15 हजार की धनराशि के जुर्माने का फैसला सुनाया है । कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त ओमप्रकाश को जेल भेज दिया है । संभल जिला न्यायालय में पॉस्को एक्ट कोर्ट के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश सैनी ने बताया कि रजपुरा थाना इलाके के गांव के रहने वाले अभियुक्त ओमप्रकाश ने 17 जुलाई 2019 को खेत में घास काट रही विवाहिता के साथ जबरन रेप किया था । इस मामले में पीड़िता के पति ने थाने में केस दर्ज कराया था , पुलिस ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की थी ।
3
Report
Advertisement
Back to top