Back
गंगा कटाव से हल्दी छपरा में संकट, विधायक ने उठाई बोल्डर पिचिंग की मांग!
IKIsateyak Khan
FollowJul 16, 2025 04:33:15
Danapur, Bihar
गंगा नदी के कटाव से हल्दी छपरा गांव पर संकट, ग्रामीणों में दहशत — विधायक ने बोल्डर पिचिंग की मांग उठाई
पटना। राजधानी पटना के नजदीक मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दी छपरा गांव में गंगा नदी का तेज कटाव बड़ी समस्या बन गया है। नदी के बढ़ते जलस्तर से गांव की जमीन तेजी से कट रही है। अब तक लगभग 25 मीटर तक कटाव हो चुका है और प्रतिदिन कटाव की गति बढ़ती जा रही है।
कटाव से गांव के सैकड़ों परिवारों के घर-दुकान और खेत-खलिहान पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं और लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने कटाव की भयावह स्थिति की जानकारी राजद विधायक भाई वीरेंद्र को दी। इसके बाद विधायक संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ स्वयं गांव पहुंचे और कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया।
मौके पर निरीक्षण के बाद भाई वीरेंद्र ने कहा कि, “गंगा नदी का कटाव हर वर्ष इस इलाके के लिए खतरा बनता जा रहा है। गांव को बचाने के लिए तुरंत बोल्डर पिचिंग कराना आवश्यक है, परंतु सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं दिख रही। दानापुर क्षेत्र में तो बोल्डर पिचिंग कर कटाव रोका गया, लेकिन मनेर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।”
विधायक ने आरोप लगाया कि यह इलाका महागठबंधन समर्थक क्षेत्र है, इसलिए सरकार इसे महत्व नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र पिचिंग कार्य नहीं हुआ तो हल्दी छपरा गांव पूरी तरह नदी में समा जाएगा।
ग्रामीणों ने भी सरकार से मांग की है कि कटाव की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बचाव के उपाय किए जाएं और बोल्डर पिचिंग का काम युद्धस्तर पर शुरू हो। फिलहाल, कटाव के डर से गांव के लोग रात-रातभर जागकर अपने घरों और खेतों की निगरानी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर लौट जाते हैं, पर जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में यदि समय रहते कटाव न रोका गया तो गांव की पहचान मानचित्र से मिटने में देर नहीं लगेगी।
बाइट भाई बीरेंद्र मनेर राजद विधायक
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 16, 2025 12:03:28Kushinagar, Uttar Pradesh:
News Script
स्लग - यूरिया खाद की किल्लत से किसान हुए परेशान
एंकर - कुशीनगर जनपद में यूरिया खाद का संकट गहरा गया है। धान की खेती में अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर चुका किसान अब यूरिया के लिए समितियों और इफको केंद्रों का चक्कर काट रहा है।लेकिन खेती के इस पीक समय में समितियों और इफको केंद्रों से यूरिया खाद के ना मिलने से किसान परेशान होकर मारा मारा फिर रहा है। जनपद में खाद की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि इफको केंद्रों पर नो यूरिया का स्लिप चिपका दिया गया है। और इन केंद्रों पर यूरिया खाद की उपलब्धता कब होगी इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई गई है। वही समितियों पर खाद ना होने से कुछ केंद्रों पर ताला लटक रहा है तो कही सचिव के अनुपस्थिति में समिति का कार्यभार वहां का कर्मचारी देख रहा है और वह खाद कब उपलब्ध होगी इसका सिर्फ कयास लगा रहा है। हालांकि इन सबके बीच जिला कृषि अधिकारी जनपद में भरपूर मात्रा में खाद की उपलब्ध होने का दावा कर रही है और आने वाले दिनों में जनपद को और खाद का आवंटन होने की बात कह रही है लेकिन उनके दावे और जमीनी हकीकत में भारी अंतर देखने को मिल रहा है ।
वी०ओ०- तस्वीरों में दिख रहा यह कसया का यह इफको केंद्र उर्वरक का बड़ा सेंटर है इस केंद्र से लगभग 10 हजार से ज्यादा किसान जुड़े हुए है लेकिन इस सेंटर पर नो यूरिया का स्लिप चिपका हुआ है और यूरिया कब उपलब्ध होगी इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई गई है। जब हमने इस सेंटर के प्रबंधक से बात की तो उनका कहना था कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जनपद को यूरिया का आवंटन कम हुआ है हमारे पास बोरे वाली यूरिया के विकल्प के रूप में लिक्विड नैनो यूरिया है जो उतना ही कारगर है।तात्कालिक यूरिया संकट के बारे में उनका कहना था कि हम खाद के रा मैटेरियल के लिए विदेशों पर निर्भर है और वहा इसके आयात पर कुछ प्रतिबंध लगाया गया है जिससे यूरिया का संकट उत्पन्न हुआ है।
कसया इफको केंद्र के बाद हमने सांखोपार,और कानखोरिया स्थित समितियों पर वहां का हाल जानने की कोशिश की तो कनखोरिया समिति पर यूरिया के अभाव में सचिव के कार्यालय में ताला लटक रहा था तो साख़ोपार सेंटर पर सचिव ही अनुपस्थित थे और वहां का कार्यभार उनका अधीनस्थ सम्हाल रहा था जो खाद कब उपलब्ध होगी इसका सिर्फ कयास लगा रहा था...।
बाइट - डा० मेनका - जिला कृषि अधिकारी
बाइट - राकेश पांडेय - प्रबंधक इफको सेंटर कसया
बाइट - राजेंद्र यादव, खाद के लिए भटक रहा किसान
बाइट -हरिंद्र उपाध्याय - किसान
बाइट - मनीष गौतम - किसान
0
Share
Report
PPPoonam Purohit
FollowJul 16, 2025 12:03:10Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई बुधवार को इसका वीडियो सामने आया है वीडियो में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते दिखाई दे रहे हैं इसी बीच एक युवक जमीन पर गिरते नजर आ रहा है जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत किसी लड़की को लेकर हुई थी विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां थाने के बाहर भी झूमाझटकी हो गई पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों ही पक्षो की रिपोर्ट पर क्रास एफआईआर दर्ज कर ली घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
वाईट _ फिजिकल थाना प्रभारी नवीन सिंह यादव
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 16, 2025 12:03:03Khargone, Madhya Pradesh:
4 बजे के बुलेटिन में खरगौन से चली 1607ZMP_KHARGONE_BANDH_R खबर में आर्डर कापी & file visual
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 16, 2025 12:02:11Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर जोधपुर कस्बे में आईजी विकास कुमार नशा मुक्ति -जन जागृति अभियान के तहत लोगों से रूबरू होकर जागरूक किया। आईजी विकास कुमार के पहुंचने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी का स्थानीय लोगों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। समारोह के प्रारंभ में एडिशनल एसपी भोपालसिंह लखावत ने नशे के सौदागरों एवं इनको जड़ से खत्म करने के अभियान को बताते हुए आईजी विकास कुमार की सराहना की।
साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने भी नशे से दूर रहने की सलाह दी।
आईजी विकास कुमार ने अपने पौन घंटे के उद्बोधन में मारवाड़ में नशा मुक्ति का संकल्प दोहराया।
आगे उन्होंने नशे के 124 बड़े सौदागरों और ठेकेदारों को जेल के हवालात में भेजने की बात कही। आईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की आप ही समाज के रक्षक हैं। किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में अफीम, डोडा की मनुहार को बंद किया जाए, ताकि आमजन इसमें बर्बाद होने से बच सके। आईजी ने कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों आमजन को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
इसके बाद थाना परिसर में आमजन से जनसुनवाई शुरू की जिसमें बालेसर, शेरगढ़ एवं चामू तीनों थानों के परिवादियों ने संबंधित थानाधिकारी पर उचित कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए जिसमें आईजी ने तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
आईजी विकास कुमार ने सभी परिवादियों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
बाइट: विकास कुमार
(रेंज आईजी जोधपुर)
0
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 16, 2025 12:01:54Jaipur, Rajasthan:
TOP
राजस्थान में बदल रहा मानसून पैटर्न
एक दशक में 30% तक बढ़ी बारिश
पहले जहां सूखा पड़ता था, अब वहां भारी बारिश
जैसलमेर में 79.5% तक बढ़ी बारिश
जैसलमेर-बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में अब जलभराव की स्थिति
सूखाग्रस्त तहसीलों में बारिश की तीव्रता में तेज़ इज़ाफा
313 तहसीलों में दर्ज हुई 79% तक बढ़ोतरी
1982-2011 और 2012-2022 के आंकड़ों पर आधारित अध्ययन
देश की 64% तहसीलों में भारी वर्षा वाले दिन बढ़े
Anchor part
राजस्थान, जिसे देश में जल संकट और सूखे के लिए पहचाना जाता रहा है, अब मौसम के बदले मिज़ाज से जूझ रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की 77% से ज्यादा तहसीलों में बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि हुई है, और कई इलाकों में यह बढ़ोतरी 30% से भी ज्यादा दर्ज की गई है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) द्वारा किए गए इस अध्ययन में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई है... अब वे क्षेत्र भी भारी बारिश की चपेट में आ रहे हैं, जिन्हें दशकों तक सूखा प्रभावित माना जाता था।
VO-1
राजस्थान की 313 तहसीलों में साल 1982–2011 की तुलना में 2012–2022 के बीच, 1% से लेकर 79.5% तक बारिश में बढ़ोतरी देखी गई। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर जैसे सूखा प्रभावित ज़िले अब जलभराव और बाढ़ जैसे हालातों की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बारिश वृद्धि जैसलमेर में 79.5%, गुड़ा मालानी (बाड़मेर) में 69.44%, और खाजूवाला, बीकानेर में 75.91% दर्ज हुई।
byte– विश्वास चितले, सीनियर प्रोग्राम लीड, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू)
VO-2
कृषि और जनजीवन पर भी इस मौसम पैटर्न के बदलाव का असर दिखाई पड़ रहा है.... किसानों के लिए यह स्थिति दोहरी मार जैसी है। कभी पानी की कमी से परेशान, अब जरूरत से ज्यादा बारिश फसलों को खराब कर रही है। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था जलभराव झेलने में असमर्थ साबित हो रही है। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालातों का खतरा अब हर साल बन रहा है
FINAL VO
बीते एक दशक के दौरान प्रदेश में बारिश में औसतन 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह खुलासा काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की नई रिपोर्ट ‘डिकोडिंग इंडिया’ज़ चेंजिंग मॉनसून पैटर्न्स’ में हुआ है रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1982-2011 की तुलना में 2012-2022 के दशक में राज्य की 77% तहसीलों में जून से सितंबर के बीच होने वाली बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। कुछ इलाकों में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत से भी अधिक रही है।
GFX IN
तहसीलों में बारिश बढ़ी
जैसलमेर 79.5%
गडरा रोड, बाड़मेर 76.50%
खाजूवाला, बीकानेर 75.91%
फतेगढ़, जैसलमेर 74.55%
पोखारण, जैसलमेर 73.23%
गुडामनाली, बाड़मेर 69.44%
पुगल, बीकानेर 66.89%
चितलवाना, जालोर 64.00%
शिव, बाड़मेर 63.85%
सिवाना, बाड़मेर 62.44%
सांचौर, जालोर 61.92%
बाप, जोधपुर 56.55%
घड़साना, श्रीगंगानगर 56.30%
रानी, पाली 54.51%
रामगंजमंडी, कोटा 50.75%
GFX OUT
( नोट- GFX का टेली में भी यूज करें,,,, पैकेज का एंड रिपोर्टर पीटीसी से करें, पूरे प्रदेश के बारिश के विजुअल फाइल शॉट use करें, byte 2c में ऐड किया है और विजुअल्स कैमरा पर्सन ने भेजे हैं इसे अलग से)
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 16, 2025 12:01:30Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Deatils.....
मुरादाबाद के मुख्य बाजार के GMD रोड पर *""धर्म बदलकर खाने पिने की वस्तुए बेचकर हिन्दुओ का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है, कृपया हिन्दू सावधान रहें""* लिखें पोस्टर जगह जगह खम्भो पर चिपकाये गए लेकिन एक दिन बाद ही इन पोस्टरो कों लोगो के द्वारा फाड़कर हटा दिए गए, इन तरह के चेतावनी के पोस्टर भले लगा कर फाड़ दिए हो लेकिन मीडिया मे वायरल होने के बाद चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है।
ये कोई पहली जगह नहीं है इससे अलावा कई अन्य जनपदो औऱ राज्यों मे भी कावड़ यात्रा के दौरान कई जगह इस तरह के पोस्टर देखने कों मिले है, कहीं कावड़ यात्रा कों बताया जा रहा तो कहीं खाने पिने की चीजो कों लेकर चेतावनी लिखी जा रही।
मुरादाबाद मे चेतावनी लगे इन पोस्टर मे भी सीधे तौर पर हिन्दू समाज कों सावधान करने की दिखाई जा रही है, अभी तक ये जानकारी साफ नहीं हो पा रही है की ये पोस्टर लगाए किसकी तरफ से गए या किसके द्वारा फाडे गए लेकिन पोस्टर मे जो लिखा हुआ है वो साफ साफ एक धर्म विशेष से खाने की चीजे ना खरीदने पर ईशारा जरूर कर रहा है। जो पोस्टर लगाए गए थे उनमे सीधे तौर ये जरूर लिखा था की *""धर्म बदलकर खाने पिने की वस्तुए बेचकर हिन्दुओ का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है, कृपया हिन्दू सावधान रहें""* ।
Zee मीडिया की टीम ने ज़ब पोस्टरो कों देखने के लिए बाजार मे जाकर देखा तो पोस्टर फ़टे हुए पड़े थे, जगह जगह खम्भो के निचे वो पोस्टर फ़टे हुए पड़े थे...... Zee मीडिया ने ज़ब नजदीक के दुकानदारों से पोस्टरो कों लेकर जानकारी की तो उन्होंने बताया की खाने की चीजों कों लेकर पोस्टर लगे थे हर खम्भे पर लेकिन किसने फाडे ये जानकारी नहीं है।
WALK THRU FROM MARKET WITH SHOPKEEPERS.
3
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 16, 2025 12:01:02Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा।थाना राया क्षेत्र के गाँव बुर्ज़ में झगड़े का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में लाठी डंडो से की जारही मारपीट और फायरिंग की आ रही आवाज
सिंचाई के पाइप को लेकर हुआ झगड़ा
सतेंद्र और तेजवीर का आरोप कि खेत से लौटते वक़्त घेरकर की गई मारपीट
दूसरे पक्ष से धर्मवीर,राजकुमार, हरदम और बन्टू पर मारपीट करने के लगे आरोप
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर की कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों से लाहसेंसी बन्दूक को किया बरामद
सीओ संजीव कुमार राय
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 16, 2025 12:00:53Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मासूम की दंडवत कांवड़ यात्रा
DATE =16-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा इन दिनों चरम पर हैं करोड़ो कांवड़िया मुज़फ्फरनगर शिव चौक की परिक्रमा कर अपने अपने गंतव्य की और निकल चुके हैं.शिवभक्त कांवड़िये बम बम के जयकारों के साथ मस्ती मे चल रहे है इन भोलो की भीड़ मे एक 10 वर्षीय मासूम कांवड़िया कृष्णा भी भोले की भक्ति मे चूर होकर दण्डवत कांवड़ यात्रा को पुरी कर रहा हैं. शामली के मुंडेट गांव का रहने वाले मासूम कृष्णा ने 2 वर्ष पहले शंकर भगवान से मन्नत मांगी थी की मेरे बड़े भाई की कैंसर की बीमारी को ठीक कर दे मै तेरी दंडवत कांवड़ लायूँगा. भगवान की ऐसी महर हुई की मासूम का भाई शिवम बिल्कुल ठीक हो गया और अब मासूम भोला कृष्ण कांवड़ यात्रा ला रहा हैं।
कृष्णा हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर अपने पापा व बड़े भाई शिवम के साथ दंडवत यात्रा करते हुए बुधवार को मुज़फ्फरनगर पंहुचा जहाँ लोग इतनी कम उम्र मेँ मासूम की भगवान मेँ श्रदा व भाई के प्रति इतना अटूट प्रेम देख आश्चर्यचकित थे.
मासूम भोले कृष्णा ने बताया की मेरे भाई शिवम के कैंसर की बीमारी थी जिसकी मैंने मन्नत मांगी थी की ज़ब मेरा भाई ठीक हो जायेगा तो मै कांवड़ लायूँगा मेरा भाई ठीक हो गया हैं मै बाबा की दंडवत कांवड़ यात्रा कर रहा हु.
बाइट =कृष्णा (मासूम कांवड़िया )
बाइट =शिवम् (मासूम कांवड़िया का भाई जो कैंसर बीमारी से पीड़ित था )
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 16, 2025 12:00:43Noida, Uttar Pradesh:
*पहले फटकार अब पुचकार रहे कलेक्टर*
- एमपी के भिंड कलेक्टर में पहले परीक्षा दे रहे छात्र को बेरहमी से पीटा अब पुचकार रहे है...
- हैरत की बात तो यह है कि कलेक्टर ने जिस छात्र से मारपीट की बेरहमी से उस छात्र ने अब अपनी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत वापिस लेली है...
- पहला वीडियो जिसमे कलेक्टर परीक्षा दे रहे छात्र की पिटाई कर रहे है...
- दूसरी तस्वीर में कलेक्टर पिटाई की जिस छात्र की उससे मुलाकात कर रहे है...
- जिसके बाद छात्र वीडियो जारी कर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत वापिस ले लेता है...
- भिण्ड में कलेक्टर द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर थप्पड़ मारने के मामले में आया नया मोड़,छात्र ने लिखित आवेदन दे कर शिकायत ली वापस।
एंकर-भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के थप्पड़ कांड में छात्र रोहित राठौर ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. छात्र ने पुलिस को बताया कि वह कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. उसका कहना है कि कुछ लोगों ने उस पर दबाव बनाया था, जबरन साइन कराकर शिकायत दर्ज कराई थी,मंगलवार को छात्र ने मेहगांव थाने पहुंचकर अपनी शिकायत वापस ले ली है,शिकायत वापस लेने के बाद छात्र ने कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर के साथ मुलाकात का फोटो और सिकायत वापसी का आवेदन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को छात्र रोहित राठौर की ओर से वकील नरेंद्र चौधरी के जरिए मेहगांव थाना में लिखित शिकायत दी गई थी इसके बाद सोमवार को शहर के कुछ वकील एसपी अमित यादव से मिले थे,वकीलों ने कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी,
छात्र ने कहा था कि वह इग्जाम दे रहा था,बीच में टॉयलेट के लिए गया था, लौटकर वापस आया तो पेपर टेबल से गायब था,इसी बीच कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बिना पूछे ही थप्पड़ मार दिए,छात्र का कहना था कि उसके कान में चोट थी और नकल प्रकरण भी बनाया गया.,साथ ही उसका पक्ष भी नहीं सुना गया.,
मेहगांव टीआई महेश शर्मा ने बताया कि छात्र ने खुद थाने आकर लिखित में दी गई शिकायत वापस लेने की बात कही,छात्र अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है. वहीं छात्र ने शिकायत वापस लेने के बाद कलेक्टर से मुलाकात की और यही बात कलेक्टर के सामने भी दोहराई।
(फ़ोटो छात्र की कलेक्टर से मुलाकात)
(शिकायत पत्र कलेक्टर के खिलाफ छात्र की तरफ से दिया गया)
बाइट-रोहित राठौर शिकायत कर्ता स्टूडेंट)
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 16, 2025 12:00:36Saiki, Bihar:
स्लग/शराब।
बिलाईगढ़ के ग्राम लिमतरी में छापामार कार्यवाही कर 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से कुल 09 लीटर महुआ शराब को किया गया जप्त।
एंकर/मुखबिर से सूचना मिला कि थाना बिलाईगढ़ के ग्राम लिमतरी के राहुल कुर्रे नाम का व्यक्ति अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथ पकड़ा गया।कब्जे से कुल 09 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,
0
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 16, 2025 12:00:27Jaipur, Rajasthan:
TOP
राजस्थान में बदल रहा मानसून पैटर्न
एक दशक में 30% तक बढ़ी बारिश
पहले जहां सूखा पड़ता था, अब वहां भारी बारिश
जैसलमेर में 79.5% तक बढ़ी बारिश
जैसलमेर-बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में अब जलभराव की स्थिति
सूखाग्रस्त तहसीलों में बारिश की तीव्रता में तेज़ इज़ाफा
313 तहसीलों में दर्ज हुई 79% तक बढ़ोतरी
1982-2011 और 2012-2022 के आंकड़ों पर आधारित अध्ययन
देश की 64% तहसीलों में भारी वर्षा वाले दिन बढ़े
Anchor part
राजस्थान, जिसे देश में जल संकट और सूखे के लिए पहचाना जाता रहा है, अब मौसम के बदले मिज़ाज से जूझ रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की 77% से ज्यादा तहसीलों में बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि हुई है, और कई इलाकों में यह बढ़ोतरी 30% से भी ज्यादा दर्ज की गई है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) द्वारा किए गए इस अध्ययन में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई है... अब वे क्षेत्र भी भारी बारिश की चपेट में आ रहे हैं, जिन्हें दशकों तक सूखा प्रभावित माना जाता था।
VO-1
राजस्थान की 313 तहसीलों में साल 1982–2011 की तुलना में 2012–2022 के बीच, 1% से लेकर 79.5% तक बारिश में बढ़ोतरी देखी गई। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर जैसे सूखा प्रभावित ज़िले अब जलभराव और बाढ़ जैसे हालातों की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बारिश वृद्धि जैसलमेर में 79.5%, गुड़ा मालानी (बाड़मेर) में 69.44%, और खाजूवाला, बीकानेर में 75.91% दर्ज हुई।
byte– विश्वास चितले, सीनियर प्रोग्राम लीड, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू)
VO-2
कृषि और जनजीवन पर भी इस मौसम पैटर्न के बदलाव का असर दिखाई पड़ रहा है.... किसानों के लिए यह स्थिति दोहरी मार जैसी है। कभी पानी की कमी से परेशान, अब जरूरत से ज्यादा बारिश फसलों को खराब कर रही है। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था जलभराव झेलने में असमर्थ साबित हो रही है। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालातों का खतरा अब हर साल बन रहा है
FINAL VO
बीते एक दशक के दौरान प्रदेश में बारिश में औसतन 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह खुलासा काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की नई रिपोर्ट ‘डिकोडिंग इंडिया’ज़ चेंजिंग मॉनसून पैटर्न्स’ में हुआ है रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1982-2011 की तुलना में 2012-2022 के दशक में राज्य की 77% तहसीलों में जून से सितंबर के बीच होने वाली बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। कुछ इलाकों में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत से भी अधिक रही है।
GFX IN
तहसीलों में बारिश बढ़ी
जैसलमेर 79.5%
गडरा रोड, बाड़मेर 76.50%
खाजूवाला, बीकानेर 75.91%
फतेगढ़, जैसलमेर 74.55%
पोखारण, जैसलमेर 73.23%
गुडामनाली, बाड़मेर 69.44%
पुगल, बीकानेर 66.89%
चितलवाना, जालोर 64.00%
शिव, बाड़मेर 63.85%
सिवाना, बाड़मेर 62.44%
सांचौर, जालोर 61.92%
बाप, जोधपुर 56.55%
घड़साना, श्रीगंगानगर 56.30%
रानी, पाली 54.51%
रामगंजमंडी, कोटा 50.75%
GFX OUT
( नोट- GFX का टेली में भी यूज करें,,,, पैकेज का एंड रिपोर्टर पीटीसी से करें, पूरे प्रदेश के बारिश के विजुअल फाइल शॉट use करें)
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के कचनाव गांव के राजकुमार गौतम अपनी पत्नी प्रेम कुमारी के साथ बैठकर रात में दारू पी। राजकुमार पर नशा चढ़ा तो किसी बात पर गुस्सा होकर अपनी पत्नी को लाठी से तब तक पीटता रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो हुई। उसके राजकुमार बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा। मृतक प्रेम कुमारी के पांच बच्चे हैं जो अनाथ अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने हत्यारे कटी को जेल भेज दिया है। राजकुमार की बहन ने बताया कि उसका भाई अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहता था और दारू पीकर रोज लड़ाई झगड़ा करता रहता था।
3
Share
Report
पिपरिया के ढाबे पर हुई फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल उम्र कैद के दोषी ने फरारी के लिए भाजपा नेता से रु
RMRajendra Malviya
FollowJul 16, 2025 11:55:39Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया शहर के नन्नू महाराज ढाबे पर 13 जुलाई की रात हुई हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने 48 घंटे बाद फिर दर्ज की है आरोपी की पहचान रज्जू पुरवइया निवासी सोहागपुर के रूप में हुई है वह रवि विश्वकर्मा हत्याकांड का सातवां आरोपी है और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रहा है रविवार रात करीब 10:00 बजे पर बैठे जनपद सदस्य और भाजपा नेता नरसिंह रावत से रज्
5
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 16, 2025 11:53:37Manjhanpur, Uttar Pradesh:
थाना महेवाघाट पर गैंग लीडर अशोक निषाद पुत्र रामकृपाल नि0 ग्राम ढेरहा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी एवं उसके गैंग के 04 अन्य साथियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 98/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था । इनके द्वारा पूर्व में अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर दुष्कर्म पीड़िता की निर्मम हत्या कर दी गयी थी तथा इनके गैंग के सदस्यों द्वारा हत्या के जघन्य अपराधियों को संरक्षण दिए जाने, अवैध शस्त्र रखने एवं पुलिस पार्टी पर जानलेवा
4
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 16, 2025 11:51:26Manjhanpur, Uttar Pradesh:
थाना कोखराज पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी नाबालिग नातिन को आरोपी पवन द्वारा चाकलेट का लालच देकर बिदनपुर जंगल की ओर ले जाकर गलत काम किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त पवन कुमार पुत्र जगेश्वर सरोज निवासी ग्राम बिदनपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को ककोढ़ा पुल के पास हाइवे के किनारे से गिरफ्तार किया
3
Share
Report