Back
कलेक्टर की पिटाई के बाद छात्र ने शिकायत वापस ली, जानिए क्यों!
PSPramod Sharma
FollowJul 16, 2025 12:00:43
Noida, Uttar Pradesh
*पहले फटकार अब पुचकार रहे कलेक्टर*
- एमपी के भिंड कलेक्टर में पहले परीक्षा दे रहे छात्र को बेरहमी से पीटा अब पुचकार रहे है...
- हैरत की बात तो यह है कि कलेक्टर ने जिस छात्र से मारपीट की बेरहमी से उस छात्र ने अब अपनी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत वापिस लेली है...
- पहला वीडियो जिसमे कलेक्टर परीक्षा दे रहे छात्र की पिटाई कर रहे है...
- दूसरी तस्वीर में कलेक्टर पिटाई की जिस छात्र की उससे मुलाकात कर रहे है...
- जिसके बाद छात्र वीडियो जारी कर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत वापिस ले लेता है...
- भिण्ड में कलेक्टर द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर थप्पड़ मारने के मामले में आया नया मोड़,छात्र ने लिखित आवेदन दे कर शिकायत ली वापस।
एंकर-भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के थप्पड़ कांड में छात्र रोहित राठौर ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. छात्र ने पुलिस को बताया कि वह कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. उसका कहना है कि कुछ लोगों ने उस पर दबाव बनाया था, जबरन साइन कराकर शिकायत दर्ज कराई थी,मंगलवार को छात्र ने मेहगांव थाने पहुंचकर अपनी शिकायत वापस ले ली है,शिकायत वापस लेने के बाद छात्र ने कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर के साथ मुलाकात का फोटो और सिकायत वापसी का आवेदन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को छात्र रोहित राठौर की ओर से वकील नरेंद्र चौधरी के जरिए मेहगांव थाना में लिखित शिकायत दी गई थी इसके बाद सोमवार को शहर के कुछ वकील एसपी अमित यादव से मिले थे,वकीलों ने कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी,
छात्र ने कहा था कि वह इग्जाम दे रहा था,बीच में टॉयलेट के लिए गया था, लौटकर वापस आया तो पेपर टेबल से गायब था,इसी बीच कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बिना पूछे ही थप्पड़ मार दिए,छात्र का कहना था कि उसके कान में चोट थी और नकल प्रकरण भी बनाया गया.,साथ ही उसका पक्ष भी नहीं सुना गया.,
मेहगांव टीआई महेश शर्मा ने बताया कि छात्र ने खुद थाने आकर लिखित में दी गई शिकायत वापस लेने की बात कही,छात्र अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है. वहीं छात्र ने शिकायत वापस लेने के बाद कलेक्टर से मुलाकात की और यही बात कलेक्टर के सामने भी दोहराई।
(फ़ोटो छात्र की कलेक्टर से मुलाकात)
(शिकायत पत्र कलेक्टर के खिलाफ छात्र की तरफ से दिया गया)
बाइट-रोहित राठौर शिकायत कर्ता स्टूडेंट)
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement