Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान में बारिश का नया रिकॉर्ड: 30% वृद्धि, सूखा खत्म!

PTPreeti Tanwar
Jul 16, 2025 12:01:54
Jaipur, Rajasthan
TOP राजस्थान में बदल रहा मानसून पैटर्न एक दशक में 30% तक बढ़ी बारिश पहले जहां सूखा पड़ता था, अब वहां भारी बारिश जैसलमेर में 79.5% तक बढ़ी बारिश जैसलमेर-बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में अब जलभराव की स्थिति सूखाग्रस्त तहसीलों में बारिश की तीव्रता में तेज़ इज़ाफा 313 तहसीलों में दर्ज हुई 79% तक बढ़ोतरी 1982-2011 और 2012-2022 के आंकड़ों पर आधारित अध्ययन देश की 64% तहसीलों में भारी वर्षा वाले दिन बढ़े Anchor part राजस्थान, जिसे देश में जल संकट और सूखे के लिए पहचाना जाता रहा है, अब मौसम के बदले मिज़ाज से जूझ रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की 77% से ज्यादा तहसीलों में बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि हुई है, और कई इलाकों में यह बढ़ोतरी 30% से भी ज्यादा दर्ज की गई है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) द्वारा किए गए इस अध्ययन में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई है... अब वे क्षेत्र भी भारी बारिश की चपेट में आ रहे हैं, जिन्हें दशकों तक सूखा प्रभावित माना जाता था। VO-1 राजस्थान की 313 तहसीलों में साल 1982–2011 की तुलना में 2012–2022 के बीच, 1% से लेकर 79.5% तक बारिश में बढ़ोतरी देखी गई। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर जैसे सूखा प्रभावित ज़िले अब जलभराव और बाढ़ जैसे हालातों की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बारिश वृद्धि जैसलमेर में 79.5%, गुड़ा मालानी (बाड़मेर) में 69.44%, और खाजूवाला, बीकानेर में 75.91% दर्ज हुई। byte– विश्वास चितले, सीनियर प्रोग्राम लीड, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) VO-2 कृषि और जनजीवन पर भी इस मौसम पैटर्न के बदलाव का असर दिखाई पड़ रहा है.... किसानों के लिए यह स्थिति दोहरी मार जैसी है। कभी पानी की कमी से परेशान, अब जरूरत से ज्यादा बारिश फसलों को खराब कर रही है। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था जलभराव झेलने में असमर्थ साबित हो रही है। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालातों का खतरा अब हर साल बन रहा है FINAL VO बीते एक दशक के दौरान प्रदेश में बारिश में औसतन 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह खुलासा काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की नई रिपोर्ट ‘डिकोडिंग इंडिया’ज़ चेंजिंग मॉनसून पैटर्न्स’ में हुआ है रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1982-2011 की तुलना में 2012-2022 के दशक में राज्य की 77% तहसीलों में जून से सितंबर के बीच होने वाली बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। कुछ इलाकों में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत से भी अधिक रही है। GFX IN तहसीलों में बारिश बढ़ी जैसलमेर 79.5% गडरा रोड, बाड़मेर 76.50% खाजूवाला, बीकानेर 75.91% फतेगढ़, जैसलमेर 74.55% पोखारण, जैसलमेर 73.23% गुडामनाली, बाड़मेर 69.44% पुगल, बीकानेर 66.89% चितलवाना, जालोर 64.00% शिव, बाड़मेर 63.85% सिवाना, बाड़मेर 62.44% सांचौर, जालोर 61.92% बाप, जोधपुर 56.55% घड़साना, श्रीगंगानगर 56.30% रानी, पाली 54.51% रामगंजमंडी, कोटा 50.75% GFX OUT ( नोट- GFX का टेली में भी यूज करें,,,, पैकेज का एंड रिपोर्टर पीटीसी से करें, पूरे प्रदेश के बारिश के विजुअल फाइल शॉट use करें, byte 2c में ऐड किया है और विजुअल्स कैमरा पर्सन ने भेजे हैं इसे अलग से)
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top