Back
मालपुरा में गणेश महोत्सव: भव्य शोभायात्रा ने छाया जादू!
PJPurshottam Joshi
Sept 06, 2025 13:04:31
Tonk, Rajasthan
मालपुरा (टोंक)
एंकर-टोंक जिले के मालपुरा में श्री गणपति महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज विशाल गणेश महोत्सव व गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। मालपुरा शहर के 81 स्थानों पर गणेश चतुर्थी को गणेश जी की स्थापना की गई थी। आज अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के जयपुर रोड, व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, गांधी पार्क होते हुए पुरानी तहसील स्थित तेजाजी घाट पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी व पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी सहित गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अर्जुन दास, एडवोकेट कृष्णकांत जैन, एडवोकेट राजकुमार जैन सहित समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन
मोबाइल :- 9829370318
@ mahendr51274774
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowSept 06, 2025 16:00:55Gaya, Bihar:
Story:- गया जी में विश्व प्रसिद्ध 15 दिनों तक चलने वाली पितृपक्ष मेला का हुआ उद्घाटन, पर्यटन मंत्री ने कहा:- 2005 के पहले गया जी के बारे में नही हुआ प्रचार -प्रसार।जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा:- 20 साल पहले जो बिहार था वह अंधेरो का बिहार था आतंक राज्य का बिहार था बलत्कार का बिहार था चरवाहा विधायल का बिहार था।
Description:- मोक्ष की नगरी गया जी में चलने वाली 15 दिनों तक पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया,पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के उद्धघाटन कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार , पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह , राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी,जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोगो उपस्थित हुए और कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ दीप प्रज्वलित किया गया और पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्धघाटन किया गया।
वंही आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा की गया जी के बारे में जितना दुनिया में लोग जानते है उस तरह का प्रचार प्रसार में बीते 15 - 20 साल पहले बहुत कमी थी और अभी भी लगता है क्योकि मुझे दुनिया के विभिन्न देशों में मुझे रहने का मौका मिला है और इन सब देशों में इंडिया और इंडिया के साथ गया जी के महत्व के बारे में बहुत सारे लोग जानते है लेकिन कही न कही ये धूमिल होते गई और धूमिल के साथ और जब 2005 के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभाला तो उनका प्रयास रहा की गया जी को कैसे आगे बढ़ाये ,
स्पीच - राजू कुमार सिंह - पर्यटन मंत्री बिहार सरकार
वंही 2005 के पहले गया जी का विदेश में गयाजी का प्रचार प्रसार में क्या कमी थी के सवाल पर कहा की 2005 के पहले विदेशों में गयाजी की छवि अच्छी थी लेकिन उसका प्रचार प्रसार नहीं हो पा रहा था छवि के बारे में हमने तो नहीं कहा हमने कहा की 2005 के पहले इसपर ध्यान नहीं दिया गया गयाजी का प्रचार प्रसार नहीं किया गया और 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसका प्रचार प्रसार व्यापक हुआ है और लोग पितृपक्ष के बारे में जानते है
बाइट - राजू कुमार सिंह - पर्यटन मंत्री बिहार सरकार
वंही पितृपक्ष मेला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा की 20 सालो में जो बिहार में बदलाव हुआ है पहले जो बिहार था वो गढ़ो का बिहार था अंधेरो का बिहार था आतंक राज्य का बिहार था बलत्कार का बिहार था गुंडाराज का बिहार था लाठी में तेल पिलावन का बिहार था चरवाहा विधायल का बिहार था और 20 वर्षो में जिस तरह बिहार बदला है चाहे बिजली की बात करे या रोड की बात करे या अस्पताल की बात करे ऐसे बदलाव इतने कम समय में किये नहीं जाते है
स्पीच - डॉ सुनील कुमार - मंत्री बिहार सरकार
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowSept 06, 2025 16:00:43Jhabua, Madhya Pradesh:
अब से कुछ देर पहले गणेश विसर्जन करने पहुंचा एक युवक नागणेचा मंदिर करवड़ में धोबी घाट स्थित नदी में डूब गया। बताया जा रहा है विशाल (संदीप) पिता अशोक शर्मा उम्र 28 साल गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने नदी में उतरा था। तभी प्रतिमा के साथ वह पानी में डूब गया। स्थानीय गोताखोर द्वारा युवक की लगातार तलाश की गई...जिसके बाद उसका शव नदी से मिला हे...हादसे के बाद हर कोई स्तब्ध हे...
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 06, 2025 16:00:37Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सीपत में गणेश विसर्जन के दौरान हाईकोर्ट के आदेश की खुलेआम अवहेलना करते हुए तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने पिकअप वाहन जप्त किया।गणेश विसर्जन के मौके पर जहां प्रशासन और पुलिस बार-बार ध्वनि नियंत्रण नियमों का पालन करने की अपील कर रही थी, वहीं सीपत इलाके में एक युवक ने न सिर्फ कोर्ट के आदेशों की अनदेखी की बल्कि शराब के नशे में डीजे बजाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की।सीपत थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सोंठी के गतवा तालाब इलाके में एक पिकअप वाहन से तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है।पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया गया कि राम कुमार पोर्ते नामक युवक ने अपने पिकअप वाहन CG 10 BP 9556 को मॉडिफाई कर डीजे बॉक्स लगा रखा था और शराब के नशे में ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था।पुलिस ने वाहन और डीजे सिस्टम को जप्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम 1985 की धाराओं 4, 5, 6 और 15 के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 208, 177 और 185 में भी केस दर्ज कर इस्तगाशा न्यायालय भेजा गया है।कोर्ट और पुलिस की बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। सीपत पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दिया है आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 06, 2025 16:00:28Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
भोपाल में गणेश चतुर्दशी के दिन बड़ा हादसा टला
बैरसिया रोड पर चलते ट्रक में अचानक लगी आग
ट्रक में भरा था केमिकल और पेंट
देखते ही देखते भड़की आग,10 से 15 फीट तक आग की लपटे उठी
पास में खड़ी थी सिलेंडर से भरी गाड़ी
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कुछ देर बाद इसी रास्ते से निकलना था गणेश प्रतिमा चल समारोह
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 06, 2025 16:00:19Bhiwani, Haryana:
भिवानी
भिवानी जिले के तोशाम हल्के के गांव सागवान में बाढ़ जैसे हालात दो से तीन फुट पानी गांव में घुसा
पानी निकासी के लिए आधा दर्जन से अधिक मोटरें,16 ट्रेक्टर लगाए गए
रेस्क्यू के लिए तोशाम से भेजी गई हैं दो नांव
खाद्य सामग्री का वितरण किए जाने का प्रबंध किया
गांव के लोगों को जलभराव के कारण किया गया रेस्क्यू
तोशाम SHO महावीर सिंह खुद व पुलिस टीम द्वारा किया गया रेस्क्यू
वही दूसरी तरफ भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में
पहले से ही भरे बारिश व नीचे जमीन का पानी ऊपर आने से पानी की निकासी करवाने में असफल रहे बवानी खेड़ा विधायक कपूरबाल्मीकि, चेयरमैन व नगरपालिका अधिकारी
आज फिर तेज बारिश के चलते बवानी खेड़ा में जमा बरसाती पानी से बाढ़ जैसे हालत
पूरे बवानी के वार्डो समेत विधायक बाल्मीकि के निवासस्थान की गलियों व घरों में लग भग एक से दो फीट तक पानी जमा
0
Report
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग
दबंगों की दबंगई का LIVE वीडियो वायरल
दिनदहाड़े हथियारबंद दबंगों ने हाथ में तमंचा लहराते हुए की पत्थरबाजी, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
दो गुटों में हुई पत्थरबाजी, इस दौरान एक युवक तमंचा लहराते हुए दिखाई दिया।
एटा पुलिस को सीधी चुनौती देते नजर आए दबंग, मौके पर फैला दहशत का माहौल।
घटना के समय स्थानीय लोग भयभीत होकर घरों में दुबके, पूरे इलाके में मचा हड़कंप।
पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के हनुमानगढ़ी के पास का बताया जा रहा है
रिपोर्ट -Deepak sonu
6390320375
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowSept 06, 2025 16:00:10Delhi, Delhi:
बाढ़ के पानी में मछली पकड़ने गए नाबालिक बच्चे की डूबने से हुई मौत।
अपने दोस्त को डूबता देख नाबालिक मोहम्मद कैफ ने अपने दोस्त को तो बचा लिया पर खुद बाढ़ के पानी मे दुब गया और उसकी मौत हो गई।
राजधानी दिल्ली में यमुना नदी में आई बाढ़ अब लगातार लोगों की जान ले रही है। ताजा मामला यमुनापार के ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर लूप के नीचे भरे पानी से सामने आया है, जहां शुक्रवार को मछली पकड़ने गए 16 वर्षीय मोहम्मद कैफ की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कैफ अपने दोस्तों के साथ शाम करीब 5 बजे लूप के नीचे बने गड्ढे में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान उसका एक साथी पानी में डूबने लगा। कैफ ने हिम्मत दिखाते हुए दोस्त को बचाने की कोशिश की और उसे तो बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद तेज बहाव में फंसकर डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तुरंत बच्चों को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जान डॉक्टर ने उसे बच्चों को मर्त घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अब गुरुतेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
यह इस हफ्ते उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दूसरी बड़ी बाढ़ त्रासदी है। इससे पहले गढ़ी मेण्डू गांव में 45 वर्षीय ओमवीर अपनी गाय को बचाने के लिए बाढ़ के पानी में उतरे थे, लेकिन तेज बहाव में बह गए। एनडीआरएफ की टीम ने करीब 36 घंटे बाद उनका शव बरामद किया।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
बाइट -- अब्दुल सत्तार मृतक बच्चे के पिता पहचान काली टी शर्ट
बाइट -- हनीफ प्रधान परिजन पहचान सफेद कुर्ता सर पर मुस्लिम टोपी
बाइट -- मृतक बच्चे का दोस्त इनका चेहरा ब्लर कर दें
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 06, 2025 15:49:18Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर- राकेश भारद्वाज
विधानसभा- बिलाड़ा
इनफार्मर- माधुसिंह
मो-9414024661
@ MRajSaini3
पीपाड़सिटी (जोधपुर)
विजुअल सहित खबर बुलेटिन के लिए
हेडिंग......
गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ!
ढोल-ताशों की गूंज और बारिश के बीच दी गई बप्पा को भावभीनी विदाई
एंकर....
अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को पीपाड़ की सड़कों पर भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालु भारी बारिश के बावजूद "गणपति बप्पा मोरया... अगले साल जल्दी आना" के जयघोष के साथ विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।
ढोल-ताशों और डीजे की धुन पर झूमते श्रद्धालु, गुलाल उड़ाते युवा और पुष्पवर्षा के बीच 35 वार्डों से निकली गणेश प्रतिमाएं शहर के मुख्य मार्गों—सब्जी मंडी रोड, इलाजी बाजार, अस्पताल रोड और मुख्य बाजार से होती हुई सांपासर सरोवर पहुंचीं। यहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कराया। प्रतिमा विसर्जन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग के द्वारा किया गया।
सड़कों पर गुलाल और रंगों की बौछार ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी रखी गई, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। साथ ही एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमे भी सांपासर तालाब पर मौजूद रही।
श्रद्धा और उमंग के साथ संपन्न हुआ यह आयोजन लोगों के दिलों में बप्पा के प्रति अगाध आस्था का प्रतीक बन गया।
4
Report
MJManoj Jain
FollowSept 06, 2025 15:49:03Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में अन्नत चौदस के अवसर पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए ग्राम फावका के दो किशोरों में से एक किशोर पानी में डूब गया। रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा लेकिन बालक का पता नहीं चला। अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया।
थाना प्रभारी पी.के. व्यास ने मोबाइल पर बताया कि शनिवार शाम ग्राम फावका निवासी आयुष (16) पिता सुरेन्द्र सिंह अपने साथी के साथ मेघाखेड़ी बांध पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए किशोर ने तत्काल गांव वालों को सूचना दी। इस स्थान पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने की अनुमति भी नहीं थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। किशोर की तलाश में दो घंटे तक रेस्क्यू किया गया। रविवार सुबह पुनः खोजबीन शुरू की जाएगी। सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर फिर से रेस्क्यू किया जाएगा।
इधर गांव वाले और परिजन दोनों किनारों पर किशोर की तलाश में बैठे हुए हैं। घटना से गांव में शोक और मायूसी का माहौल है।
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 06, 2025 15:48:11Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर-- -भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा तीन दिवसीय जोधपुर प्रवास के बाद देर शाम को विशेष विमान से दिल्ली लौट गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 04 सितम्बर को जोधपुर पहुंचे थे। जोधपुर में लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जोधपुर आए थे। आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी समन्वय बैठक में शामिल हुए। कई अहम मामलों पर मंथन किया गया। आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही 2 अक्टूबर विजयादशमी के अवसर पर पूरे देशभर में विविध प्रकार के आयोजन होने पर चर्चा हुई।
4 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की अगवानी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी 04 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड के साथ जोधपुर आए थे। वही 05 सितम्बर को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एवं आरएसएस प्रमुख डॉ भागवत से मुलाकात के लिए जोधपुर आए थे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आरएसएस की अहम बैठकों मे शामिल होने के बाद आज देर शाम को विशेष विमान से दिल्ली लौट गए। लाल सागर से कडी सुरक्षा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शहर विधायक अतुल भंसाली के साथ सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर, विधायक अतुल भंसाली ,विधायक देवेंद्र जोशी,विधायक बाबूसिंह राठौड ,भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी,देहात उत्तर जिला अध्यक्ष ज्योति जानी ,महापौर वनिता सेठ,राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने एयरपोर्ट पर कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही उनको भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान भी किया।
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 06, 2025 15:48:06Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर स्थित मां शारदा मंदिर का रोपवे अगले नौ दिनों तक बंद रहेगा। कंपनी के मुताबिक आगामी 8 सितंबर से 17 सितम्बर तक कंपनी ने रोपवे बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर किया गया है। संचालक कंपनी रोपवे का मेंटनेंस कर रही है। नवरात्रि के त्यौहार में अब कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी का मंदिर प्रशासन भी तैयारियों में लग गया है। हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्तगण माता रानी की दर्शन करते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी यहां तैयारियों में लग गया है। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटा है। शारदा मंदिर तक पहुंचाने वाले रोपवे को 08 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद रोपवे की शुरुआत 18 सितंबर से होगी।
दरअसल, आगामी दिनों में शुरू हो रहे नवरात्रि मेले के व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है। मेले से पहले रोपवे का मेंटेनेंस किया जाना है। इसका ख्याल रखा जा रहा है कि मेले के दौरान कोई खामी नहीं आए। मेंटेनेंस के दौरान मशीनरी का मेंटेनेंस करने के साथ ही सिक्योरिटी चेक भी होगा। रोपवे ऑपरेट करने वाली दामोदर रोपवे कंपनी के प्रबंधन ने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति और जिला प्रशासन को दी है। जिसके बाद से एडवाइजरी जारी कर सभी भक्तों को 10 दिनों तक रोपवे बंद रहने की जानकारी दी गई है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 06, 2025 15:47:57Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@ RajTinwari
तिंवरी(जोधपुर)-
तिंवरी में आज फिर हुई तेज हवाओं के साथ बारिश
देर शाम 20 मिनट हुई झमाझम बारिश
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
पहले से ही खेतों में हो रखा है जलभराव
अब फिर बारिश होने से फसलों में होगा खराबा
किसानों को सताने लगी फसलों में खराबे की चिंता
अत्यधिक जलभराव होने से फसलों में होगा खराब
हजारों हेक्टेयर रकबे खड़ी है मूंगफली, कपास, मिर्च व अन्य फसलें
कृषि बेल्ट है तिंवरी क्षेत्र
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 06, 2025 15:47:27Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 0609JALG_YAWAL_DEAD_BODY_BOY
Assigned by -
Date- 06-09-25
File _VDO 2Photo
Byte -
जळगाव
जळगाव जिल्ह्यातील यावल येथे बेपत्ता 6 वर्षीय मुलाचा शेजारच्या घरात आढळला मृतदेह
Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील यावल येथे काल सायंकाळपासून बेपत्ता असलेल्या एका सहा वर्षीय मुलाचा शेजारच्याच घरात एका कोठीमध्ये मृतदेह आढळून आल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला असून सदर घटना उघडकीस येताच यावल शहरात एकच खळब उडाली आहे. या घटनेमुळे यावल शहरात तणावपूर्ण वातावरण निर्माण झाले असून घटनेची माहिती मिळताच पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेतली असून सद्यस्थितीत पोलिसांनी परिस्थितीवर नियंत्रण मिळवले आहे. हन्नान खान वय 6 वर्ष असे मृत बालकाचे नाव असून शुक्रवार सायंकाळपासून बालक बेपत्ता होता मात्र आज शेजारी असलेल्या घराच्या दुसऱ्या मजल्यावर एका कोठीत बालकाचा मृतदेह आढळल्याने यावल शहरात एकच खळबळ उडाली आहे. दरम्यान सदर घटनेमुळे यावल शहरातील बाबूजी पुरा परिसरात मोठा पोलीस बंदोबस्त व दंगा नियंत्रण पथक तैनात करण्यात आले असून सदर घटनेची पोलिसांकडून चौकशी केली जात आहे.
बाईट _अशोक नखाते ( अप्पर पोलीस अधीक्षक)
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowSept 06, 2025 15:47:07Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया के अलौली बिधानसभा क्षेत्र के जलकौड़ा मैदान में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित किया। प्रशांत किशोर के जनसभा में हजारो की संख्या में कार्यकर्ता प्रशांत किशोर को सुनने के लिए पहूंचे थे। इस दौरान जैसे प्रशांत किशोर मंच पर पहूचे पुरा पंडाल जन सुराज के नारों से गूंज उठा। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने लोगो से अपील किया की आपने लालू नीतीश के कार्यकाल को देखा है। पलायन से लेकर बेरोजगारी बढी है। अब आपलोग को लालू का लालटेन का राज चाहिए की नीतीश मोदी के सरकार चाहिए। यदि आपलोग को जनता की सरकार चाहिए तो जन सुराज को बोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंन कहा की मोदी जी का चेहरा देखकर वोट दिए तो मोदी जी देश का राजा है लालू जी का चेहरा देखकर दिए तो लालू जी 15 बरस बिहार का राजा बने नीतीश जी का चेहरा देखकर दिए तो नीतीश जी 20 बरस से बिहार का राजा हैं इस वार अपने बच्चे का चेहरा देखकर वोट दीजिए वो भी पूरा होगा।
Byte
प्रशांत किशोर,जन सुराज संस्थापक
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 06, 2025 15:46:39Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बारां दौरे के दौरान पूर्व सरकार ने हुए 66 हजार करोड़ के खान घोटाले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले मैने खुद ईडी में शिकायत की थी और शिकायत के साथ दिए गए दस्तावजों के आधार पर ईडी ने 66 हजार करोड़ का घोटाला मानते हुए मामला भी दर्ज कर लिया था मगर बाद में इस पर कोर्ट का स्टे आ गया। जिससे यह मामला पेंडिंग है, उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड से कभी पलटता नहीं हूं, जैसे ही मामले में न्यायालय का दखल खत्म हो जाएगा हम इसे अंजाम तक पहुंचाकर रहेंगे।
आपको बहुत बता दें डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 2023 के विधानसभा चुनावों से पूर्व जयपुर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूर्ववर्ती सरकार पर 66 हजार करोड़ के खान घोटाले का आरोप लगाया था और इतना ही नहीं खुद ने ईडी में शिकायत भी की थी मगर अब भाजपा की सरकार बनने के बाद और डॉक्टर साहब के मंत्री बनने के बाद से मामला ठंडे बस्ते में चला गया है और जनता को यह आशंका है कि कई डॉक्टर साहब ने भी तो कहीं कोई सांठ गांठ तो नहीं कर ली।
बाइट _किरोड़ी लाल मीणा मंत्री।
0
Report