Back
कानपुर में गब्बर रब्बानी 6 महीने के लिए जिलाबदर, जानें पूरी कहानी!
PPPraveen Pandey
Jul 29, 2025 14:45:58
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर
SLUG-पुलिस ने शातिर अपराधी को किया जिलाबदर
-ढोल नगाड़े के साथ जिले को सीमा के बाहर अपराधी को पुलिस ने छोड़कर किया जिलाबदर
-गब्बर 6 महीने के लिए हुआ जिलाबदार
एंकर--कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र में गांजा तस्करी, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त राजा रब्बानी और उसका भाई गब्बर रब्बानी को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 6 महीने के लिए जिलाबदर कर दिया। मंगलवार की दोपहर जाजमऊ पुलिस बुढ़ियाघाट स्थित राजा रब्बानी के घर पहुचीं। जिसके बाद पुलिस ने मुनादी पिटवाई। पुलिस ने दोनों भाइयों को उन्नाव और कानपुर सीमा पर छोड़ दिया। पुलिस ने साफ़ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर इन 6 महीनों के बीच कानपुर में किसी जगह पाये गए तो क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- दबिश देने पहुची पुलिस टीम कर किया था हमला
वर्ष 2024 में राजा के घर जाजमऊ पुलिस दबिश देने पहुची थी उसी दौरान पुलिस और राजा रब्बानी के बीच कहासुनी होने लगी। जिसके बाद राजा रब्बानी और उसके परिवार पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए थे।
V/O- दरसल 2024 में राजा और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी ।
गांजा तस्करी, हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धराओं पर राजा के ऊपर 10 और गब्बर के ऊपर 4 मुक़द्दमे दर्ज है। राजा लंबे समय से फरार था। जब राजा को पुलिस पकड़ने पहुची थी तब राजा ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया था। जिसपर जवाबी में पुलिस ने राजा के पैर में गोली मारी थी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MGMOHIT Gomat
FollowJul 30, 2025 03:46:21Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर से गांव लौट रहे युवक पर हमला।
अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग।
युवक के पेट में लगी गोली, दूसरा साथी बाल-बाल बचा।
डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते किया हायर सेंटर रेफर।
औरंगाबाद थाना क्षेत्र पाली बेगपुर गांव का मामला।
एसपी देहात ने बताया कि पाली बेगपुर गांव में युवक को गोली लगने की घटना सामने आई है, लगता है कि कुछ युवकों के द्वारा संशयवश या दुर्घटना में गोली मारी गई है, थाना औरंगाबाद पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद है, जांच की जा रही है, परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई जारी है।
बाइट - डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 30, 2025 03:46:11Kota, Rajasthan:
खातोली पार्वती नदी की पुलिया पर आया पानी श्योपुर मार्ग अवरुद्ध निचली बस्तियों को करवाया खाली बरसात का दौर जारी हालात खराब
कोटा
जिले के खातोली इलाके में पार्वती नदी में जबरदस्त पानी की आवक से हाईलेवल पुल पर बुधवार सुबह 7 बजे पानी आने से कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया वही खातोली में बाढ़ के हालत के चलते निचली बस्तियों को खाली करवाया गया है। खतौली थाना अधिकारी मनशी राम बिश्नोई ने बताया कि पार्वती नदी में बने हाई लेवल पुल पर पानी आने से कोटा शिवपुरी मार्ग बंद हो गया वहीं कस्बे में निचली बस्तियों में पानी घुसने की कगार पर है सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है थाना अधिकारी ने बताया कि खातोली क्षेत्र के मदनपुर वह गोवर्धनपुरा के सभी रास्ते पानी के चलते बंद हो गए हैं उन्होंने बताया कि बरसात का दौरा लगातार जारी है पार्वती नदी उफान पर है
0
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 30, 2025 03:45:08Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची पुलिस अलर्ट
हरमू रोड में ड्रोन कैमरा से हो रहा है मैपिंग
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के कड़े
हरमू रोड में ड्रोन कैमरा से रोड का किया जा रहा है मैपिंग
ऊंची इमारतों पर रखे ईट पत्थर को हटाने का निर्देश,
राष्ट्रपति के सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट,बिरसा चौक ,हरमू रोड ,राजभवन तक जुड़ने वाले रूठ पर तैनात रहेंगे जवान
इमारतों पर भी जवानों की तैनाती
0
Report
Behta Chand, Uttar Pradesh:
हरदोई।कोतवाली शहर क्षेत्र के नवीन फल सब्जी मंडी के बाहर खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई आग लगने से बाइक धू धू कर जलने लगी।बाइक में आग लगने से मंडी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आज को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी है।वही बाइक में आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी आया था और बाइक को बाहर खड़ी करके अंदर सब्जी लेने गया था।
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन और चोरों की दहशत के बाद तेंदुआ दिखाई देने से गांवों में शोर मचा हुआ है । संभल जिले के असमोली थाना इलाके के गांव में शिकार की ताक में रोड पर बैठा तेंदुआ दिखाई दिया है ,रोड से गुजर रहे कार सवार ने तेंदुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है , इलाके में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है , ग्रामीण ड्रोन और चोरों की दहशत से पहले ही परेशान है ,अब तेंदुए की दस्तक ने ग्रामीणों की मुसीबत को और बड़ा दिया है । तेंदुए के दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है ।
1
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 30, 2025 03:32:51Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 3007ZUP_AMR_SHIKAYAT_R
एंकर अमरोहा जनपद के श्यामपुर गांव में मनरेगा घोटाले का आरोप! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
अमरोहा: जिले के जोया ब्लॉक स्थित श्यामपुर गांव में मनरेगा योजना में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और गांव के रोजगार सेवक सदाकत अली पर मनरेगा की मजदूरी में घपले का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सदाकत अली अपने परिवार के लोगों के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर उनके खातों में मनरेगा की मजदूरी डलवा रहा है, जबकि असली मजदूरों को मेहनताना नहीं मिल रहा। ग्रामीण भूरे हसन ने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी रोजगार सेवक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
बाइट भूरा ग्रामीण
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
3
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 30, 2025 03:32:44Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में किसान को घर से बुलाकर हत्या की वारदात सामने आई है।आरोप है कि दो दोस्तो ने घर से बुलाकर किसान की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी।किसान का लहूलुहान हालत में शव गांव के बाहर श्मशान घाट के पास पड़ा हुआ मिला हैं।मौके पर पहुंची पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया हैं और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।परिजनों ने बताया कि दो दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे।जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा हैं।परिजनों ने दोस्तो पर ही हत्या करने का शक जताया है।
मृतक किसान बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लोहोंडा गांव का रहने वाला है जिसका नाम रविंदर उर्फ बबलू बताया जा रहा है ,जो अविवाहित था।बीते कल रवींद्र को उसका दोस्त अनिकेत और रोहित घर से बुलाकर ले गए थे।जिसके बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की और उसका शव गांव के बाहर श्मशान के पास पड़ा हुआ मिला हैं।फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच और पड़ताल शुरू कर दी है।
बाइट परिजन
1
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 30, 2025 03:32:35Ranchi, Jharkhand:
रांची
kumar chandan
झारखंड आवास बोर्ड वैसे आवास को चिन्हित करेगा जिसकी जमीन आवासीय इस्तेमाल के लिए दिया गया था पर उन आवासों का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है। वैसे लोगों पर आवास बोर्ड की बैठक में सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।आवास बोर्ड आवासीय भवनों के व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाले लोगों को पहले नोटिस भेज कर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगेगा अगर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो वैसे लोगों को चिन्हित कर आवास बोर्ड कार्रवाई करने का काम करेगा आबंटन रद्द भी कर सकता है।
इसके साथ ही अपने जमीनों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करवाएगा। आवास बोर्ड जमीन के चिन्हितिकरण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा। अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए अगर जरुरत पड़ी तो प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी।
बाइट ...संजय पासवान, चेयरमैन, झारखंड आवास बोर्ड
4
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 30, 2025 03:32:30Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मार का हत्या कर दी गई। मृतक का नाम विक्रमा सिंह था। बताया जाता है कि चेहरे पर गमछा बांधकर एक व्यक्ति विक्रमा सिंह के घर पहुंचा तथा उनके दरवाजे पर ही उन्हें गोली मार दी तथा पुनः बाइक से भाग गया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने पहले विक्रमा सिंह को उठाकर जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा परिजनों से जानकारी इकट्ठा किया।
बाइट -- गोपाल सिंह (परिजन)
4
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 30, 2025 03:31:38Ranchi, Jharkhand:
रांची
झारखंड में एक अगस्त से शुरु होने वाले मानसून सत्र को लेकर मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा, सरकार पूरी तरह से तैयार है , कई विधेयक को लेकर तैयारी है , अनुपूरक बजट भी आना है उसकी भी तैयारी है। सत्तर में कई जनता से जुड़े मुद्दे होगें उसकी भी चर्चा होगी और सरकार अपना पक्ष रखेगी।
बाइट ...दीपिका पाण्डेय, मंत्री
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, मानसून सत्र को लेकर बहुत ज्यादा रणनीति बनाने की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी में न कोई धार है , न कोई रणनीति और न सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा । अनर्गल बयानबाजी तो कोई कर सकता है पर सदन के अंदर बीजेपी खुद घिरती नजर आ आएगी, जिस तरह से उन लोगों ने झारखंडी विषयों से मुंह मोड़ा है, झारखंड के बकाए, सरना धर्म कोड, 1932 खतियान पर मौन हो जाते हैं । जिस तरह की सौतेला व्यवहार केंद्र सरकार झारखंड के साथ कर रही है।
बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झारखंड मुक्ति मोर्चा
मानसून सत्र को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा राज्य की सरकार ने मानसून सत्र को इतना छोटा कर दिया है जिससे साफ दिखता है सरकार जनता के प्रश्नों से भागती है विपक्ष के प्रश्नों से भाग रहे हैं। फेल्ड गवर्नमेंट चला रहे हैं सीएम। सरकार में कोई एकाउंटेबिलिटी नहीं बची है।
बाइट...प्रतुल शाहदेव , प्रवक्ता, झारखंड
4
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 30, 2025 03:31:10Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर सरिस्का में पौधारोपण किया गया. डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया करीब 3 किलोमीटर से अधिक एरिया में सफाई अभियान चलाया जिसमें प्लास्टिक थैलियां पानी की बोतल और अन्य समान निकल गया. वन्य जीवों के लिए घातक हैं प्लास्टिक से बने सामान. सरिस्का बाघ अभ्यारण मुख्यालय से लेकर सदर गेट के अंदर तक 100 से अधिक पौधों का पौधा रोपण किया गया.
बाघ संरक्षण को लेकर सरिस्का में काफी प्रयास किए जा रहे है. वर्ष 2004 में सरिस्का से टाइगर खत्म होने के बाद 2008 में एक बड़ा फैसला लेते हुए सरिस्का को आबाद करने का निर्णय लिया और रणथंभौर से एक टाइगर और बाघिन लेकर आए. ये बहुत बड़ा कदम था. रणथंभौर से टाइगर को शिफ्ट करना. शायद विश्व में पहला प्रयोग था और वह सफल हुआ .
2008 से अब तक 48 टाइगर सरिस्का में मौजूद हैं. ST _2 ने इस सरिस्का को सबसे ज्यादा आबाद दिया. जिसमें 34 बच्चे दिए. जिनसे सरिस्का आबाद है.
सरिस्का बाघ के उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण ने बताया कि सर्वाधिक बच्चे इसी बाघिन के रहे. जिससे सरिस्का पूरी तरह आबाद है.ST _2 की मौत के बाद वन मंत्री संजय शर्मा ने उसे राजमाता का दर्जा दिया था. उसका स्टेच्यू बनाया गया. जिसमें उसके साथ शावक दिखाए गए हैं. जिसका शिलान्यास गत माह मंत्री संजय शर्मा द्वारा किया गया.
बाइट__अभिमन्यु सहारण,DFO सरिस्का
(व्हाइट टीशर्ट में)
बाइट__हेमेंद्र सिंह,रेंजर सरिस्का
(खाकी वर्दी मे)
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 30, 2025 03:31:03Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
हॉस्पिटल के हालात पर बीजेपी नेता नाराज़ !
आपातकाल एरिया में स्टाफ ने पार्क किए अपने दोपहिया वाहन,
बीजेपी नेता वेद व्यास ने बताया बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण,
कहा - संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल के आपातकालीन स्थान पर स्टाफ करता है अपनी गाड़िया खड़ी,
नियम तो सब के लिए एक जैसे,
फिर ये हालात और भेदभाव क्यों ! बड़े शर्म की बताई स्थिति,
हॉस्पिटल में लंबे समय से आवारा पशुओं,पार्किंग की स्थिति सहित कई समस्याओं की लगातार मिल रही शिकायते
0
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 30, 2025 03:30:54Godda, Jharkhand:
गोड्डा में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक संजू मुर्मू की दबकर मौत हो गई।घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट बंका की है।मृतक 4 साल की बच्ची और पत्नी पीछे छोड़ गए हैं।
मृतक के भाई सामियल मुर्मू ने बताया कि संजू दूसरे के खेत को जोतने गया था। इस दौरान ट्रैक्टर फंस गया। ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास करते समय वाहन अचानक पलट गया और संजू उसके नीचे दब गए। बाद में जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठाया गया और शव को बाहर निकाला गया।
मुफ्फसिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक संजू ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।
बाइट शामियल _भाई
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 30, 2025 03:30:43Danapur, Bihar:
Anchor -- -- चुनावी साल में पटना जिले के बिक्रम विधानसभा के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है, वर्षो से बंद पड़े बिक्रम ट्रामा सेंटर का शिलान्यास बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया है!बीस साल से बिक्रम पी एच सी में बने ट्रामा सेंटर को सरकार शुरू नहीं कर पाई थीं! करोड़ों की मशीन में जंग लग लग गया,था, इसके बाद इसपर खुब राजनीति भी हुई!सभा को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की वे तीन साल से बिक्रम नहीं आ रहे थे क्योंकि उन्होंने यह ठान ली थीं की जब तक ट्रामा के लिए फंड अलॉट नहीं होगा तब तक वो यहाँ की जनता कार्यकर्ता से नहीं मिलेंगे!वहीँ बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा की ट्रामा उनके प्रतिष्ठा का विषय बन गया था चुनावी अंदाज में बोलते हुए विधायक ने अपने प्रतिद्वंदी को कहा की लंठ पार्टी का यहाँ नहीं चलेगा जो काम करेगा जनता उसी को वोट देगी!ट्रामा सेंटर के लिए तीन साल से लड़ाई लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार और उनके सहयोगियों ने शिलान्यास पर होने पर ख़ुशी का इजहार किया!कार्यक्रम समाप्त होने पर कार्यकर्ता नास्ते का पैकेट के आपस में धक्का मुक्की करने लगे कुछ देर तक खूब अफरा तफरी मच गई फिर खुद विधायक ने उपस्थित लोगों को पैकेट दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई!
Byte -- =-- -मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार,
Byte -- -- -- सिद्धार्थ सौरव, विधायक बिक्रम.
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 30, 2025 03:30:23Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
शांति जीडी पावर प्लांट में तोड़फोड़ करने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
महुदा के GD पावर प्लांट में परिजनों का बवाल,,,
काम के दौरान मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा,,,
23 जुलाई को कन्वेयर बेल्ट में फंसने से भुवन बरेठ की मौके पर मौत के बाद 5 आरोपी ने किया हंगामा,,,
कर्मचारियों से मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़ – बोलेरो का कांच तोड़ा,,,
पुलिस को मिली शिकायत पर तत्काल FIR दर्ज कर की गई कार्रवाई
पुलिस ने 5 आरोपियों को धरदबोचा, एक अब भी फरार,,,
गिरफ्तार आरोपी: मनीराम बरेठ (उम्र 40, परसवानी – कोरबा) नागेश्वर उर्फ चुन्ना बरेठ (उम्र 21) शिव शंकर बरेठ (उम्र 27, बलौदा) देवचरण बरेठ (उम्र 43, परसवानी) अतुल बरेठ (उम्र 21, फरसवानी)
सभी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Report