Back
झारखंड आवास बोर्ड की सख्त कार्रवाई: व्यवसायिक इस्तेमाल वाले आवास होंगे चिन्हित!
KCKumar Chandan
Jul 30, 2025 03:32:35
Ranchi, Jharkhand
रांची
kumar chandan
झारखंड आवास बोर्ड वैसे आवास को चिन्हित करेगा जिसकी जमीन आवासीय इस्तेमाल के लिए दिया गया था पर उन आवासों का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है। वैसे लोगों पर आवास बोर्ड की बैठक में सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।आवास बोर्ड आवासीय भवनों के व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाले लोगों को पहले नोटिस भेज कर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगेगा अगर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो वैसे लोगों को चिन्हित कर आवास बोर्ड कार्रवाई करने का काम करेगा आबंटन रद्द भी कर सकता है।
इसके साथ ही अपने जमीनों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करवाएगा। आवास बोर्ड जमीन के चिन्हितिकरण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा। अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए अगर जरुरत पड़ी तो प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी।
बाइट ...संजय पासवान, चेयरमैन, झारखंड आवास बोर्ड
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 19:45:33Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
धौलपुर की बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक लोडेड हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया-5 अक्टूबर 2024 की रात आरोपी रवि गुर्जर ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर एक घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
इस घटना में रवि गुर्जर भागने में सफल रहा था, जबकि कुछ अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसपी धौलपुर द्वारा आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय इनपुट के आधार पर शहर के बसेड़ी रोड तुलसीवन एरिया से बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
6
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 30, 2025 19:45:12Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
:::::
Anchor::बारिश में नज़ारा राजधानी जयपुर का है...जहां एक तरफ पर्यटन की चमक है, तो दूसरी तरफ सिस्टम की नाकामी की सड़ांध। सुभाष चौक—जहाँ से चांदी की टकसाल, रामगढ़ मोड़, ब्रह्मपुरी और जोरावर सिंह गेट जैसे मुख्य रास्ते जुड़ते हैं यहाँ सिर्फ सड़कें नहीं, लोगों की उम्मीदें भी पानी में डूबी दिखती हैं। चांदी की टकसाल पर ड्रेनेज सुधार के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन ज़मीनी हकीकत देखिए हाल वही हैं, जैसे कभी कुछ बदला ही न हो। मंदिर में पानी न घुसे इसके लिए लोहे की चादर लगाई गई है। लेकिन सवाल ये है जब घुटनों तक पानी रास्तों पर हो, तो क्या एक चादर ही व्यवस्था की ढाल है? थोड़ी ही दूरी पर हैं जयपुर के गौरव हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर... और श्रद्धा का केंद्र श्रीगोविंद देवजी मंदिर। लेकिन जब रास्ता ही जलमग्न हो, तो श्रद्धा और संस्कृति – दोनों सवालों में घिर जाती हैं।
वॉक थ्रू--दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर, चांदी की टकसाल
9
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 30, 2025 19:45:06Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
:::::
राजधानी जयपुर की जेएलएन रोड जिसे वीआईपी रोड कहा जाता है। जहाँ हर दिन हजारों लोगों की ज़िंदगी गुजरती है, लेकिन एक बारिश इस पूरी व्यवस्था की असलियत उघाड़ देती है। एसएमएस।अस्पताल का गेट है... जहाँ से हर रोज़ सैकड़ों गंभीर मरीज पहुँचते हैं। लेकिन देखिए...आज एक मरीज नहीं, पूरा सिस्टम ही 'आईसीयू' में है। मरीज, परिजन, डॉक्टर सब इसी पानी से होकर निकलते हैं। ये इलाज का रास्ता है... या इंतिहान का? इसी मार्ग पर कुछ कदम दूर है जेके लॉन अस्पताल... बच्चों का इलाज होता है यहाँ। पास ही है एक सरकारी स्कूल जहां बच्चे घुटनों तक पानी में किताबें पकड़ कर आते हैं। इन बच्चों से पूछिए… शिक्षा की असली 'कीमत' क्या होती है? इसी जेएलएन मार्ग के किनारे सटे टोंक रोड इसी – नगर निगम ग्रेटर का मुख्यालय। जहाँ शहरी सरकार की मुखिया और दर्जनों अधिकारी बैठते हैं। कागजों पर शहर को सूखा रखने की प्लानिंग होती है, लेकिन जमीनी हकीकत देखिए नाला नहीं, समंदर है। यही है हमारा 'विकास मॉडल' जिसे फाइलों में देखा जा सकता है, ज़मीन पर नहीं। पास ही है जयपुर का गौरव अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम। देश-विदेश से लोग यहाँ आते हैं…लेकिन बारिश आते ही ये रोड टूरिस्ट स्पॉट नहीं, वाटर लॉगिंग स्पॉट बन जाता है। और यही रोड आगे एयरपोर्ट को जोड़ता है यानी जयपुर आने वाला हर मेहमान, इस रास्ते से गुजर कर पहली तस्वीर यहीं से बनाता है।
वॉक थ्रू---दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर।
9
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
FollowJul 30, 2025 19:00:16Latur, Maharashtra:
लातूर ब्रेकिंग
Slug : 'अजितदादा क्या हुआ तेरा वादा' म्हणत छावा संघटनेच्या कार्यकर्त्यांचे लातुरात आंदोलन... अजितदादा आणि कोकाटे यांच्या निषेधार्थ केली जोरदार घोषणाबाजी
A/c : कृषिमंत्री कोकाटे यांच्या राजीनामा बाबत मंगळवार पर्यंत निर्णय घेऊ असा शब्द अजितदादा पवार यांनी छावा संघटनेच्या पदाधिकाऱ्यांना पुण्यातील बैठकीत दिला होता... मात्र राजीनामा बाबत अजित आणि कुठलाही निर्णय घेतला नसल्याने याच्या निषेधार्थ छावा संघटनेच्या कार्यकर्त्यांनी लातुरात अजित दादा क्या हुआ तेरा वादा असे म्हणत आंदोलन केले... शहरातील राजीव गांधी चौक भागातील शासकीय विश्रामगृहासमोर हे आंदोलन करण्यात आले... यावेळी कार्यकर्त्यांनी पत्ते उधळत अजितदादा पवार आणि कृषिमंत्री कोकाटे यांच्या निषेधार्थ जोरदार घोषणाबाजी करण्यात आली....
Byte : दीपक नरवडे, जिल्हाध्यक्ष, अखिल भारतीय छावा संघटना
13
Report
SKSATISH KUMAR
FollowJul 30, 2025 19:00:09Jaspur, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ फायरिंग से दहला काशीपुर
उधम सिंह नगर के काशीपुर में फायरिंग की सनसनी!
काशीपुर के अल्ली खाँ निवासी आमिर खान ने बरसाईं गोलियां!
देर शाम खुलेआम कई राउंड फायरिंग!
मौहल्ले वालो से गाली-गलौज
दहशत में डूबा मोहल्ला, घरों में दुबके लोग!
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस टीम!
सीसीटीवी खंगाले जा रहे, तलाश तेज!
11
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 30, 2025 18:45:12Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग के एक निजी होटल में ग्रैंड विजन केबल नेटवर्क की ओर से एक भव्य गेट टूगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के सैकड़ों केबल ऑपरेटरों ने भाग लिया इस आयोजन का उद्देश्य केबल नेटवर्क से जुड़े ऑपरेटरों के साथ संवाद, सहयोग और भविष्य की योजनाओं को साझा करना था.
वी/ओ- आपको बता दे की कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैंड विजन केबल नेटवर्क के संस्थापक गुरुचरण होरा के सम्मान से हुई उपस्थित ऑपरेटरों ने उनका स्वागत करते हुए सम्मानित किय गुरुचरण होरा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने दर्शकों को कम कीमत में उच्च गुणवत्ता की केबल सेवा देने का संकल्प लिया है और इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रैंड विजन न केवल बेहतर केबल सेवा, बल्कि सस्ती इंटरनेट सेवा भी मुहैया करा रहा है मल्टीनेशनल कंपनियों के मालिक जहां दूर बैठकर काम करते है वहीं होरा ने भरोसा दिलाया कि वे हमेशा अपने ऑपरेटर बंधुओं के साथ मौजूद रहेंगे और हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे होरा ने बताया कि जीटीपीएल जैसी कंपनियां ₹125 में केवल चार चैनल उपलब्ध कराती हैं और एचडी चैनल जोड़ने पर कीमत 185 रुपए तक पहुंच जाती है जबकि ग्रैंड विजन मात्र 150 रुपए में चार चैनलों के साथ एचडी क्वालिटी चैनल भी उपलब्ध करा रहा है उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना नहीं बल्कि लोगों को सर्वोत्तम सेवा देना है
कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि ग्रैंड विजन का नेटवर्क अब पांच राज्यों में फैल चुका है और 90 प्रतिशत केबल को अंडरग्राउंड किया जा चुका है शेष 10 प्रतिशत भी जल्द ही अंडर ग्राउंड कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि दुर्ग-भिलाई क्षेत्र को पांच जोनों में विभाजित कर तकनीकी सेवाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा अंत में गुरुचरण होरा ने सभी केबल ऑपरेटरों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अफवाहों से दूर रहकर एकजुट होकर कार्य करने की अपील की आयोजन का माहौल सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा.
बाईट- गुरुचरण होरा डायरेक्टर ग्रैंड विजन
14
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 30, 2025 18:31:24Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में पिछले तीन दिन से सी बी एस ई नेशनल लेवल की शतरंज प्रतियोगिता चल रही है । देश भर के सीबीएसई के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । देश भर से कई प्रांतों से आए करीब एक हजार छात्र छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 27 जुलाई को शुरू हुई और आज 30 जुलाई को संपन्न हुई,
छात्र छात्राओं के द्वारा आज शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। दर्शक भी इन युवाओं के दिमाग की दाद देते नजर आए। इस प्रतियोगिता में कई स्कूल अच्छा प्रदर्शन कर पांचवे से लेकर प्रथम स्थान तक आए।
बाइट टू बाइट.....प्रतियोगी छात्र, छात्रा।
बाईट....कोच।
बाइट....सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, स्कूल संचालक।
13
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 30, 2025 18:31:07Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर.....
ऊर्जाधानी सिंगरौली के बधा तेंदुआ गांव में आदित्य बिरला ग्रुप की ईएमएमआरएल कंपनी द्वारा कोल माइंस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा खड़ा हो गया। भारी बारिश के बीच ज़मीन की नपाई कराने पहुंचे एसडीएम और एक सैकड़ा से अधिक पुलिस बल का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध किया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से इस जंगल क्षेत्र में काबिज हैं और अब कंपनी व प्रशासन उन्हें बिना मुआवजा और पुनर्वास के उजाड़ना चाहती है। विरोध कर रही महिलाएं, पुरुष, बुज़ुर्ग और दिव्यांगों ने साफ कहा – “हम अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे, चाहे जान चली जाए।” इतना ही नहीं पुलिस और आदिवासियों के बीच जमकर झड़प भी हुई..
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी दबाव बनाकर बरसात में उनके आशियाने गिरवाने की तैयारी कर रही है, जबकि उन्हें अभी तक कोई लिखित मुआवजा या पुनर्वास प्रस्ताव नहीं दिया गया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने आदिवासी परिवारों से आवेदन लेकर बातचीत शुरू की है। हालांकि, लोग मांग पर अड़े हैं कि जब तक सभी परिवारों को उचित मुआवजा और वैकल्पिक आवास नहीं मिलता, तब तक वे ज़मीन नहीं छोड़ेंगे।
बाइट दशाराम वैश्य पीड़ित
बाइट कौशल सिंह टेकाम पीड़ित
बाइट राजमणि सिंह गोड़ पीड़ित
बाइट रामवती पीड़ित
बाइट अखिलेश सिंह एसडीएम देवसर
14
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 18:30:37Dholpur, Rajasthan:
चंबल नदी अपने उफान पर है, और हालात बेहद गंभीर हैं। देखिए, यह पुराना पुल, जो अब चंबल के उफान में डूब चुका है। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जो एक खतरनाक स्थिति को दर्शाता है।
चंबल नदी का खतरे का निशान 130.79 मीटर है, और वर्तमान में यह 11 मीटर ऊपर बह रही है। इसका मतलब है कि पानी की मात्रा लगातार बढ़ रही है और स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है।
धौलपुर जिले के कई गांव अब बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लगातार हो रही बारिश और चंबल नदी में पानी की आवक ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
इस समय हमें एकजुट होकर इस संकट का सामना करना होगा। अगर आप इस स्थिति से प्रभावित हैं या किसी भी तरह की मदद की जरूरत महसूस कर रहे हैं, तो कृपया अपने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें।
यह स्थिति सचमुच चिंताजनक है। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।
बाढ़ के कारण फसलें भी प्रभावित हो रही हैं, और ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि जलस्तर जल्द ही कम होगा और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से शुरू होंगे
14
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 30, 2025 18:30:31Jamui, Bihar:
जमुई: तगादा कर लौट रहे चिमनी मलिक के साथ अगहरा नहर के पास चार की संख्या में आए बदमाशों द्वारा डेढ़ लाख रुपए की छिनतई करने और चाकू से हमला कर घायल करने का मामला बुधवार की रात 9:00 बजे प्रकाश में आया है। घटना के बाद चिमनी मालिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। घायल चिमनी मालिक की पहचान दिघोई गांव निवासी रामलगन रावत के पुत्र राजेश बाबू के रूप में हुई है। जो अम्बा के पास ईंट भट्ठा का चिमनी चलाते हैं। घायल चिमनी मालिक राजेश बाबू ने बताया कि वह सिकंदरा में किसी को ईट दिए थे, जिसका पैसा ढाई लाख रुपया लेकर बाइक से ही लौट रहे थे। जैसे ही वह अगहरा नहर के पास पहुंचे इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और हाथ पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया ,फिर 500 रुपये का तीन बंडल यानि कुल डेढ़ लाख रुपया छीनकर फरार हो गया। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को भी दी गई है उन्होंने बताया कि फिलहाल चारों बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वह देखकर बदमाशों बदमाशों की पहचान कर सकते हैं।
बाइट..... राजेश,घायल
14
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 30, 2025 18:30:19Chapra, Bihar:
RAKESH;CHHAPRA
ANCHOR: अपराध पर नियंत्रण के लिए सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा गश्ती बढ़ाने के निर्देश के बाद, पुलिस अब आम सभ्य और सभ्रांत लोगो के साथ दुर्व्यवहार कर रही, इन पुलिस कर्मियों की भेष भूषा भी पुलिस वाली नही है, बिना हेलमेट बिना नम्बर की बाइक हाँथ में डंडा और सर पर मुरेठा बांध बिना वर्दी के पुलिसकर्मियों ने आज रात्रि गश्ती के दौरान बीपीएससी शिक्षक ई मृणाभ को अचानक सर्किट हाउस के बाद 10 अज्ञात लोग बिना नम्बर के बाइक पर स्वयं को पुलिस सार्जेंट बताते हुए घेर कर उनसे गाड़ी से उतरने का निर्देश दिया, जिसके बाद शिक्षक मात्र इतना पूछा कि आप लोग कौन है तो मारपीट और गाली गलौज करने लगे, घटना के शिक्षक को नगर थाना गेट पर ला कर भी खुब बदतमीजी करने लगे जिसका वीडियो स्थानीय लोगो ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमे पुलिस की कार्यशैली, ब्राडो वाले गुंडे जैसे दिख रही है,बिना वर्दी बिना नम्बर गाड़ियों पर बिना हेलमेट को इन्हें गश्ती करने की छूट किसने दी है, यह बड़ा सवाल है
14
Report
VSVishnu Sharma
FollowJul 30, 2025 18:30:11Jaipur, Rajasthan:
जयपुर vishnu
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीयता
कैंप कार्यालय के बाहर एक युवक ने आकर अचानक मुख्यमंत्री के पैर छुए
पास खड़े मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा यह पूर्व पार्षद छतूमल का पोता है
मुख्यमंत्री ने छतुमाल के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो जवाब मिला, अभी दादाजी की तबीयत ठीक नहीं है
उसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तू मल जी की तबीयत पूछने
मुख्यमंत्री युवक से बोले, तू घर पहुंच में आत हूं चाय पीने
इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा दो चार लोग ग्राउंड पर जाकर देखे
पार्षद अभय पुरोहित के लिए कहा, अभय को परेशान मत करना
इसकी घरवाली परेशान होएगी की दिन भर समाजसेवा करते हो
14
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 30, 2025 18:16:14Madhubani, Bihar:
3007 ZBJ MDB RAID R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी मुख्यालय स्थित निजी हॉस्पिटल में स्पाई कैमरा मामले को लेकर पुलिस का छापा,महिला कर्मियों के चेंजिंग रूम व लेबर रूम में स्पाई कैमरा होने का आरोप। नगर थाना पुलिस ने संकट मोचन मंदिर के निकट स्थित हॉस्पिटल पर की छापेमारी। हॉस्पिटल कर्मी खुशबू कुमारी ने डीएम एसपी डीएसपी नगर थाना को दी आवेदन। आवेदिका ने आरोप लगायी है कि जेमस्फोर्ड अस्पताल में कई जगह स्पाई कैमरा लगाया हुआ है।महिलाओं के लिए संवेदनशील कमरा लेबर रूम ,कर्मियों के ड्रेस चेंजिंग रूम में स्पाई कैमरा काफी दिनों से लगा हुआ है।कमरे में कपड़ा चेंज करने के दौरान महिला कर्मियों का वीडियो बनाया गया है।जब स्पाई कैमरा लगे होने की बात अस्पताल संचालक को बताया गया तो वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दिया गया।कर्मियों द्वारा लगाये आरोप को लेकर नगर थाना पुलिस ने अस्पताल और पास स्थित एक आवास पर छापेमारी किया।इस दौरान डीएसपी रश्मि भी अस्पताल पर पहुंचकर जायजा ली।हालांकि छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक हॉस्पिटल में नहीं मिले।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।बहरहाल अस्पताल पर छापेमारी से अफरा तफरी मच गया,अस्पताल के आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी।
14
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 30, 2025 18:16:07Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर में एक नहर में दो युवती का शव तैरता हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार दोनों लड़कियां नासरीगंज की रहने वाली थी। मौके पर काफी भी इकट्ठा हो गई है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। रोहतास के एसपी ने बताया है कि दोनों युवती की पहचान कर ली गई है। दोनों नासरीगंज की रहने वाली थी। दोनों के परिजनों को बुलाया गया है। फिलहाल प्रथम दृश्य आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
14
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 30, 2025 18:15:57Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --भाजपा नेता पर हमला मामला आरोपी पर कसा शिकंजा
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी पर हमला करने का मामला। बिजनौर पहुंचे प्रभारी मंत्री के कपिल देव के सामने उठा था मुद्दा। डीएम जसजीत कौर ने लिया बड़ा एक्शन। आरोपी खालिद, तालिब के अवैध धंधों पर चला प्रशासन का चाबुक। डीएम नमुख्य आरोपी खालिद का शस्त्र लाइसेंस किया निलंबित। आरोपी खालिद और उसके भाई के स्टोन क्रेशरो पर की गयी छापेमारी। आरोपियों की आरा मशीनों पर की गयी छापेमारी।
वीओ --भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी पर हमला करने वाले रसूखदार आरोपियों पर शिकंजा कसा जाने लगा है। प्रशासन की टीम ने उसकी आरा मशीन और अन्य व्यापार की कुंडली खंगाली है। उधर आरोपी खालिद के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया, इसके तुरंत बाद ही पुलिस लाइसेंसी रिवॉल्वर को थाने में जमा करा लिया।
कल प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल से रोबिन चौधरी ने मुलाकात कर मामले में कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने डीएम और एसपी को निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने लाइसेंस को निरस्त्र करने की भेजी गई पुलिस की रिपोर्ट पर संज्ञान ले लिया। मंगलवार को ही शाम तक डीएम ने लाइसेंस को निलंबित कर दिया। जिसके चलते बुधवार को शहर कोतवाल उदय प्रताप ने खालिद निवासी चाहशीरी का लाइसेंसी रिवॉल्वर थाने में जमा करा लिया। बता दें कि छह जुलाई की देर रात रोबिन चौधरी और उसके दोस्त पर हमला किया गया था। मामले में पुलिस ने खालिद और उसके बेटे अब्दुल्ला को नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट की थी। हालांकि पुलिस ने आरा मशीन स्वामी खालिद और उसके बेटे को गिरफ्तार करते हुए सात जुलाई को जान लेवा हमले की धारा में चालान किया। मगर कोर्ट ने जानलेवा हमले की धारा को हटाते हुए उसी दिन जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी और उसके समर्थकों में भारी रोष था। मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव वालियान, पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह और अन्य नेताओं ने रोबिन चौधरी के घर पहुंचकर मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए पंचायत की चेतवनी दी थी। उधर सूत्रों का दावा था कि कुछ भाजपा नेता पर्दे के पीछे से हमलावरों की पैरवी में लगे थे।
वही आज डीएम बिजनौर जसजीत कौर के आदेश पर जिले के अफसरों ने आरोपी खालिद और उसके भाइयो के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करते हुए उनकी आरा मशीनों पर छापेमार कार्यवाही की उसके बाद खनन विभाग की टीम ने खालिद और तालिब के 4 स्टोन क्रेशरो पर छापा मारकर कार्यवाही की।
इतना जरूर तय है आने वाले समय मे भाजपा नेता के ऊपर हमला करने वाले आरोपी खालिद और उसके भाई तालिब पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसना तय है।
बाइट --जसजीत कौर डीएम
बाइट --रोबिन चौधरी बीजेपी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा
14
Report