Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

प्याज के छिलके से फैल रहा है आंखों का फंगल इंफेक्शन!

Avaj PANCHAL
Jul 05, 2025 16:31:35
Jaipur, Rajasthan
पैकेज के लिए विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल   जयपुर  SMS अस्पताल में फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ी। मॉनसून में आंखों की बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ा  प्याज़ के छिलके से फैल रहा है आंखों में फंगल इंफेक्शन शेखावाटी क्षेत्र से आ रहे हैं सबसे ज्यादा इंफेक्शन के केस खेतों में काम के दौरान आंखों में चला छिलका बन रहा इंफेक्शन की वजह आंखों में खुजली, लालिमा, सूजन और दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें मॉनसून में बारिश, नमी और गंदगी बनती है फंगल का कारण डॉक्टरों की सलाह—हाइजीन रखें, आंखों को बार-बार न छुएं। एंकर  मॉनसून के सीज़न में आंखों की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में इन दिनों फंगल इंफेक्शन के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ मामलों में इसकी वजह बनी है प्याज! जी हां, इस मौसम में खेतों में काम करते समय प्याज के छिलकों से लोगों की आंखों में गंभीर संक्रमण फैल रहा है। तो बरसात के इस मौसम में कैसे रखें आंखों का ख्याल? जानते हैं इस रिपोर्ट में।  वीओ मॉनसून के मौसम में गर्मी और नमी का मेल बनता है किसी भी वायरस या फंगस के लिए परफेक्ट माहौल। SMS अस्पताल जयपुर के नेत्र विभाग में इन दिनों रोजाना ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जिन्हें फंगल इंफेक्शन की शिकायत है। वीओ  डॉक्टरों के मुताबिक, शेखावाटी क्षेत्र से आने वाले कई मरीजों में आंखों का इंफेक्शन प्याज के छिलकों की वजह से हो रहा है। खेतों में काम करते वक्त छिलका आंखों में चला जाता है, जिसे अनदेखा करने पर वह संक्रमण का रूप ले लेता है। "प्याज के छिलके आंखों में फंस जाते हैं और कई बार लोग उसे हटाने के बजाय इग्नोर कर देते हैं, जिससे धीरे-धीरे फंगल इंफेक्शन हो जाता है। अगर समय पर इलाज नहीं हो तो मामला गंभीर हो सकता है।" बाइट - नरेन्द्र सिंह शेखावत, HOD, नेत्र विभाग, SMS अस्पताल  वीओ फंगल इंफेक्शन के लक्षणों में आंखों से पानी आना लाल या गुलाबी आंखें लगातार खुजली सूजन दर्द दिखाई देने में दिक्कत इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं।  वीओ   सावधानी, सफाई, चश्मा डॉक्टरों की मानें तो इस मौसम में आंखों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है। खेतों में काम करते वक्त चश्मा पहनें बार-बार आंखों को न छुएं साफ हाथों से ही आंखों को छुएं मच्छरों-मक्खियों से बचाव करें  एंकर तो बरसात के मौसम में अगर आप खेतों में काम कर रहे हैं या बाहर निकल रहे हैं तो सावधानी ज़रूरी है। प्याज जैसे आम तत्व भी आपकी आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। आंखों की सेहत को हल्के में न लें, क्योंकि यह मौसम जितना खुशनुमा है, उतना ही संक्रामक भी। एवज पांचाल जी मीडिया राजस्थान, जयपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement