Back
फ्री फायर गेम की लत से नाबालिक की जान गई, जानिए कैसे!
ASAmit Shrivastav
Jul 27, 2025 09:59:41
Dewas, Madhya Pradesh
फ्री फायर गेम की लत नें नाबालिक लड़के की ली जान*
परिजनों ने गेम खेलने से मना किया तो लगाई फांसी*
अब हम आपको जो खबर दिखाने जा रहे हैं उसे खबर को मां-बाप को देखना बहुत जरूरी है ...... मां-बाप को यह देखना बहुत जरूरी है कहीं आपका बच्चा मोबाइल में ऑनलाइन गेम तो नहीं खेल रहा। अगर वह खेल रहा है तो उसे शक्ति से रोकिए...
क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग की लत बहुत ही खतरनाक होती है... ऐसे ही दिल दहला देने वाली घटना देवास से सामने आई है... जहाँ
*देवास शहर में 14 वर्षीय बालक ने फ्रि फायर गेम खेलने के दोरान परिजनों के मना करने पर फांसी ली। परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहा डाक्टर ने बालक को मृत घोषित किया।
*जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी मे रहने वाला मृतक तेजस 9 वी क्लास में पढ़ता था जब स्कूल से आता था तो गेम खेलने लग जाता था आज भी तेजस फ्री फायर गेम खेल रहा था इस समय माँ काम पर गई हुई थी... जब उसकी बहन नें उससे मोबाइल छीन लिया तो वहां नाराज हो गया और उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घर में मौजूद परिजनों को लगा कि शायद तेजस इधर-उधर खेल रहा होगा... पर बहुत देर बाद भी जब तेजस नहीं मिला... तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की... जब खोजते खोजते बीच वाले कमरे में जाकर देखा तो... परिजनों के होश फाख्ता हो गए... उनके पैरों तले से मानो ज़मीन खिसक गई हो... क्योंकि इस घर का इकलौता चिराग ... एक ऑनलाइन गेमिंग के कारण बुझ गया था... इस खौफनाक कदम के पीछे कारण सिर्फ इतना था कि उसकी बहन ने ऑनलाइन गेमिंग खेलने से मना किया था और उस मोबाइल को छीन लिया था... इसी कारण के चलते तेजस ने गुस्से में खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हो गया।
इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सुचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची। जहाँ पी एम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
*बता दे की तेजस के परिवार में दो बडी बहन ओर मां है तेजस एक लोता लडका था तेजस के पिता पिछले कई वर्षों से लापता है मां के साथ परिवार नानी के यहा रहता था।पिता के लापता होने के चलते वह टेंशन में रहता था।*
*आपको बता दें की लगातार ओनलाइन गेम के चलते बच्चों में अब गेम खेलने की लत लगती जा रही है इससे बच्चे या तो मानसिक रूप से बीमार हो रहे है या ऐसे कई मामले ऐसे देखने को मिले है जिसमें कई बच्चों की जान भी जा रही है... इस तरह दूसरे बच्चों की भी जान इन गेम से न जाए इसलिए परिजनों को अपने बच्चों को ऐसे ओनलाइन गेमो से दूर रखा जाना चाहिए।*
बाइट - परिजन
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRanajoy Singha
FollowJul 27, 2025 13:46:24Malda, West Bengal:
বন্যা কবলিত এলাকায় এসে দুর্গতদের ক্ষোভের মুখে পড়লেন বিজেপি সংসদ। বিজেপি সংসদের প্রতি ক্ষিপ্ত সাধারণ মানুষ। গ্রাম ছাড়লেন সংসদ। মালদার রতুয়া এলাকার ঘটনা।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 27, 2025 13:46:20Ujjain, Madhya Pradesh:
नागपंचमी पर 1900 पुलिसकर्मी चार शिफ्ट में ड्यूटी पर रहेंगे
सावन सोमवार और सवारी के लिए 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
150 से अधिक ट्रैफिक जवान शहरभर में ट्रैफिक मैनेजमेंट में जुटेंगे
महिला बल, अस्पताल व पीने के पानी की व्यवस्था पुलिस स्तर पर पूरी
उज्जैन।
सावन के सोमवार और अगले दिन नागपंचमी को लेकर उज्जैन पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड पर है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर क्षेत्र और शहरभर में कुल 2900 से अधिक पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के 24 घंटे के दर्शन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। कर्कराज पार्किंग से हरसिद्धि चौराहा होते हुए ज़िगज़ैग रूट से श्रद्धालुओं की एंट्री कराई जाएगी और दर्शन एरोब्रिज के माध्यम से कराए जाएंगे। इस व्यवस्था मै 1900 पुलिसकर्मियों को चार शिफ्ट में डिप्लॉय किया गया है।
सावन सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन और शाही सवारी के लिए 1000 पुलिसकर्मियों की अलग से तैनाती रहेगी।
इस दौरान महाकाल लोक, फेसिलिटी सेंटर और इंटरप्रिटेशन सेंटर के रास्ते से श्रद्धालुओं को प्रवेश और निकास दिया जाएगा। यह पूरी व्यवस्था पुलिस निगरानी में संचालित होगी ताकि दोनों दिन की व्यवस्थाएं आपस में टकराएं नहीं।
शहरभर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 150 से अधिक ट्रैफिक पुलिस जवान अलग से तैनात किए जा रहे हैं। प्रमुख चौराहों, पार्किंग क्षेत्रों और रूट डायवर्जन पॉइंट्स पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर चाकचौबंद योजना बनाई गई है।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से विशेष महिला पुलिस बल बुलाया गया है, जिन्हें ब्रीफ कर ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।
साथ ही अस्पताल, एम्बुलेंस, पीने के पानी सहित हर ज़रूरी सुविधा के बिंदु पर पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में तत्काल रेस्पॉन्स दिया जा सके।
एसपी शर्मा ने कहा कि यह दो दिवसीय पर्व पर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है, सभी बलों की समन्वित ड्यूटी और निगरानी के चलते श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
पुलिस प्रशासन का फोकस श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और निर्बाध दर्शन पर है। सभी ज़रूरी प्वाइंट्स पर बल की तैनाती हो चुकी है।
बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 27, 2025 13:46:050
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 27, 2025 13:45:59Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत में युवक की पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हुआ है।
अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस आऱोपियों के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई करती है ।
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 27, 2025 13:45:52Ayodhya, Uttar Pradesh:
PTC ओपनिंग - प्रवेश पांडेय संवाददाता
PTC क्लोजिंग - प्रवेश पांडेय संवाददाता
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 27, 2025 13:45:46Morena, Madhya Pradesh:
Breaking ग्वालियर
ग्वालियर में फिर एक बार हाईवे पर स्टंटबाजी की तस्वीर आई सामने
कार सवार युवक चलती कार की छत पर और खिड़की से हवा में बातें करते हुए दिखाई दिए।
लगातार एक के बाद एक स्टंट बाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल।
सोशल मीडिया पर रीलस वीडियो बनाने के कारण युवा बना रहे स्टंट बाजी के वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की बात की।
शिवपुरी लिंक रोड हाईवे का बताया जा रहा है वीडियो
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 27, 2025 13:45:29Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मौसम ने ली करवट,जिले में हुई तेज बारिश,लोगों को उमश भरी गर्मी से मिली राहत
कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र में मौसम ने अचानक से करवट ली है।जिले में तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से लोगों को उमश भरी गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दे की बीते 2 दिनों से जिले में बहुत ज्यादा उमश भरी गर्मी हो रही थी। और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही आज दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हो गई। जिले में काफी देर तक यह तेज बारिश हुई है जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है साथ ही कई जगह पर सड़कों पर पानी भी खड़ा हो गया है। लेकिन इस अचानक हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 27, 2025 13:45:15Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे के दौरान झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे नरेश मीणा ने विभिन्न मांगों को लेकर इमरजेंसी यूनिट के बाहर जमकर हंगामा किया था। चिकित्सा सेवाएं बाधित होने और मेडिकल स्टाफ तथा पुलिसकर्मियों से अभद्रता के आरोप में पुलिस द्वारा नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में गिरफ्तारी के बाद आज नरेश मीणा को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां एसीजेएम मीनाक्षी व्यास ने नरेश मीणा सहित तीन आरोपियों को 8 अगस्त तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उक्त मामले में एक अन्य गिरफ्तार आरोपी प्रदीप उर्फ गोलू को पुलिस कल सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी।
VO 1_ मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नरेश मीणा ने एक दर्दनाक घटना में संवेदनशीलता दिखाने के बजाय जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और चिकित्सा सेवाओं में बाधा डाली। उनके द्वारा न केवल मेडिकल स्टाफ के साथ बल्कि एक डीएसपी के साथ भी अभद्रता की गई। उनको समझाने पहुंची पुलिस पर उन्होंने अनर्गल टिप्पणी की। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल और जिला अस्पताल अधीक्षक अशोक शर्मा ने उन्हें उक्त मामले में शिकायत दी थी। ऐसे में पुलिस द्वारा उन्हें जिला अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार किया गया था। शुरुआती शांति भंग की धाराओं में कल शाम को गंगधार SDM से उन्हें जमानत मिल गई थी।
लेकिन चिकित्सा सेवाओं सहित राज कार्य में बाधा डालने की धाराओं में कल उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी डीएसपी हर्षराज सिंह द्वारा उन्हें आज जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां ACJM मीनाक्षी व्यास ने नरेश मीणा तथा दो अन्य सह आरोपी जयप्रकाश और मुरली को 8 अगस्त तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इसके अलावा एक अन्य आरोपी प्रदीप उर्फ गोलू मीणा जो झालावाड़ कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है,उसको भी नरेश मीणा के साथ ही गिरफ्तार किया गया था। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि समरावता थप्पड़ कांड के बाद से सुर्खियों में आए नरेश मीणा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। बीते दिनों बूंदी में भी नरेश मीणा के खिलाफ राजकार्य बाधा का मामला दर्ज हुआ था और अब झालावाड़ में भी उनकी फाइल खुल गई है।
बाइट_ अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़
@maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 27, 2025 13:45:08Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली.....हरियाली तीज के पावन अवसर पर कोटपूतली में पारंपरिक उल्लास के साथ तीज महोत्सव मनाया गया। इस विशेष दिन पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने महिलाओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल में किया जा रहा था इसी दौरान राठौड़ भी वहां पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में सजी-धजी महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में हिस्सा लिया। मंत्री राठौड़ का पारंपरिक अंदाज में तिलक लगाकर स्वागत किया गया, और महिलाओं ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की। इस दौरान राठौड़ ने कहा की हरियाली तीज केवल एक पर्व नहीं यह हमारी संस्कृति प्रकृति और नारी शक्ति के प्रति सम्मान का उत्सव है। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा प्रतियोगिताएं, जैसे मेहंदी सजावट, पारंपरिक वेशभूषा शो और गीत प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं। इस मौके पर कोटपूतली शहर में हरियाली तीज की रौनक देखते ही बन रही थी—बाजारों में घेवर, फिणी और साज-श्रृंगार के सामान की जमकर खरीदारी हुई। हरियाली तीज पर कोटपूतली की रंगत, संस्कृति और सजीवता ने सभी को मोहित कर लिया।
0
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल|
भोपाल स्थित विश्व संवाद केंद्र, शिवाजी नगर में रविवार को हिंदी लेखिका संघ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह में डॉ. साधना गंगराड़े ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। उनके साथ उपाध्यक्ष डॉ. साधना शुक्ला, सचिव सुनीता यादव, सह सचिव शेफालिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष महिमा वर्मा तथा सह-कोषाध्यक्ष मधुलिका श्रीवास्तव ने भी शपथ ली|
4
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 27, 2025 13:33:19Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर में ग्रह क्लेश के चलते शंकर (सेठ) ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
2 वर्ष से पत्नी से चल रहा था विवाद अकेला रहता था शंकर (सेठ)
पॉटरी में मजदूरी का कार्य करता था मोहल्ला विकास नगर निवासी मृतक शंकर
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर का मामला।
1
Report
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
हरदोई के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरौली पुलिस ने 27 जुलाई 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जनपद में भैंस चोरी की विभिन्न घटनाओं में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है।मोहम्मद अहमद, जो तकी अहमद उर्फ कल्लू का पुत्र है और लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के गुलाब नगर का निवासी है, अपने साथियों के साथ मिलकर भैंस चोरी की वारदातो को अंजाम देता था।दिन के समय गांवों में घूमकर रेकी करते थे।
3
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 27, 2025 13:33:10Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- केमिकल रिसाइक्लिंग की फैक्ट्री में लगी आग, कई कर्मचारी झुलसे।
पुलिस ने सभी घायल अस्पताल पहुंचाये, खतरे से बाहर बताई जा रही है सभी की जान।
सिकंदराबाद के अलावा बुलंदशहर, खुर्जा व स्याना से भी मंगाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां।
आग को काबू करने का घंटों से किया जा रहा प्रयास, आला अफसर मौके पर।
थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित शीतल वेस्ट कंपनी का मामला।
2
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 27, 2025 13:32:52Ranchi, Jharkhand:
रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में पुलिस कर्मियों की वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमें ऑर्गेनाइज्ड क्राईम, साइबर क्राइम और इकोनामिक ऑफेंस को लेकर चल रहे अनुसंधान को लेकर चर्चा की गई। आईजी ने बताया कि अनुसंधान को इंप्रूव करने को लेकर कई जानकारियां दी गई। वही इस बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुसंधान में जो समस्या आ रही है। उसको भी रखा गया। जिसका समाधान आलाधिकारियों ने किया।
बाइट -मनोज कौशिक,आईजी, रांची रेंज
3
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 27, 2025 13:32:47Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन,
विषाक्त पदार्थ के सेवन से ट्रक चालक युवक की बिगड़ी हालत,
गंभीर हालत में उरई से मेडिकल कॉलेज झाँसी ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत,
युवक की मौत से पत्नी बच्चों सहित परिजनों में मचा कोहराम,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनसाई का मामला।
बाइट:- पुनीत कुमार--परिजन
2
Report