Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016

अमरनाथ यात्रा में चार बसों की टक्कर, 25 घायल!

Rajat Vohra
Jul 05, 2025 06:06:20
Jammu,
*#Breaking* अमरनाथ यात्रा काफिले में चार बसों की टक्कर, 25 यात्री घायल REPORTER: RAJAT VOHRA रामबन , 5 जुलाई – अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर साइट के पास एक हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब पहलगाम जा रही यात्रा के काफिले में चार बसें आपस में टकरा गईं। अधिकारियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे पीछे आ रही तीन अन्य बसें भी उसकी चपेट में आ गईं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रामबन पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गईं। रामबन के उपायुक्त इलियास खान ने अस्पताल का दौरा कर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। डीसी खान ने कहा, “ब्रेक फेल होने के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। करीब 20-25 यात्री घायल हुए हैं, ज्यादातर को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।” उन्होंने बताया कि घायलों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था कर दी गई है। “हमने यात्रियों के लिए दूसरी बसों की व्यवस्था कर दी है ताकि discharged yatri भी अपनी यात्रा जारी रख सकें,” डीसी ने कहा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement