Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

बच्चों की जान जोखिम में: स्कूल जाने के लिए उफनती नदी पार करते हैं!

KULWANT SINGH
Jul 05, 2025 11:01:26
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर -- छछरौली के घाड़ क्षेत्र में बसे नगला, नगली, मोहिउद्दीनपुर और राजपुर जैसे गांवों के मासूम बच्चों की सुबह उस डर के साथ शुरू होती है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। लगभग ये 30 बच्चे स्कूल बैग के साथ हिम्मत भी साथ लेकर निकलते हैं – क्योंकि उन्हें हर रोज़ पथराला नदी का उफनता पानी पार करके स्कूल जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में यह नदी मौत की तरह खामोश मगर गहरी बहती है। गांव के बच्चे नंगे पांव, हाथों में चप्पलें थामे, पानी की तेज धार को चीरते हुए नदी पार करते हैं। उनके कदम रुकते हैं, लड़खड़ाते हैं, लेकिन वे चलते रहते हैं – क्योंकि उन्हें पढ़ाई करनी है और उनके गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं हैं। वीओ -- इकराम का बेटा नदी पार के गांव में पढ़ने जाता है। इकराम बताते हैं, हर सुबह यही डर रहता है कि कहीं बेटा वापस आएगा भी या नहीं। हम मजबूर हैं, स्कूल में कोई पढ़ाने वाला नहीं है, इसलिए बच्चों को भेजना पड़ता है। उनकी आंखें भर आती हैं।ग्रामीणों का दर्द भी कुछ अलग नहीं। वे कहते हैं, बीस साल से मांग कर रहे हैं एक पुल की। हर बार चुनावों में नेता वादा करते हैं – फिर गायब हो जाते हैं। मुस्लिम कब्रिस्तान भी नदी के पार है, शव यात्रा ले जाना भी मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में नदी रौद्र रूप ले लेती है। छोटे बच्चों के लिए यह सफर किसी युद्ध से कम नहीं। न कोई पुल, न कोई नाव, न ही कोई प्रशासनिक मदद। और जब हादसा होता है, तो बस अफसोस जताने आते हैं वही लोग जो वादों की चादर ओढ़कर वोट मांगने आते हैं। बाइट -- इकराम ग्रामीण वीओ -- यह दृश्य 21वीं सदी के भारत का एक कड़वा सच है – जहां एक तरफ देश हाईवे, फ्लाईओवर और मेट्रो की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, वहीं छछरौली के ये गांव अभी भी बुनियादी ज़रूरतों के लिए जूझ रहे हैं। ग्रामीणों की बस एक ही पुकार है – हमें पुल नहीं, जिंदगी चाहिए। हमारे बच्चों को सुरक्षा चाहिए। हम सिर्फ वोट बैंक नहीं, इंसान हैं। जब तक इस पुकार को कोई सुनने वाला नहीं मिलेगा, तब तक ये मासूम अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के बहाव को पढ़ाई की डगर बनाते रहेंगे – हर रोज़, हर मौसम में।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement