Back
कुंभलगढ़ में तनाव खत्म, व्यापारियों ने खोले प्रतिष्ठान!
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
UPDATED...
devendra_jpr
राजसमंद
कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर तनाव हुआ खत्म,
कुंभलगढ़ में चल रहा प्रदर्शन तीसरे दिन हुआ खत्म,
सभी व्यापारियों ने खोले अपने अपने प्रतिष्ठान,
प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन से संतुष्ट हुए सभी व्यापारी,
आज कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में जिला और स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अलावा विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ हिन्दू संघर्ष समिति की हुई सफ़ल वार्ता,
वार्ता के बाद यह तय हुआ कि आगे की गतिविधि और धार्मिक आयोजन प्रशासन के दिशा निर्देश से होंगे,
पूरे मामले पर राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने जी मीडिया से की खास बातचीत,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर पिछले दो दिनों से कुंभलगढ़ में तनाव का माहौल बना हुआ था जो कि आज तीसरे दिन तनाव समाप्त हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश कुमार बुनकर ने जी मीडिया से खास बातचीत की और पूरे मामले को लेकर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी है। आपको बता दें कि दो दिनों से चल रहे प्रदर्शन और बाजार बंद को आज समाप्त कर दिया गया है। कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में हुई वार्ता के बाद व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल लिए हैं। दरअसल यह फैसला प्रशासन से सफल वार्ता के बाद लिया गया, जिसमें व्यापारियों और हिन्दू संघर्ष समिति को उनकी मांगों पर संतोषजनक आश्वासन मिला। आज कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला और स्थानीय पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वार्ता में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम आकांक्षा दुबे, तहसीलदार बाबूलाल नारनौलिया, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह, थानाधिकारी विशाल गवारिया, रजत विश्नोई और हिन्दू संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे। वार्ता के दौरान यह तय किया गया कि भविष्य में किसी भी धार्मिक आयोजन या गतिविधि का संचालन प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे। हिन्दू संघर्ष समिति और व्यापारियों ने प्रशासन के रुख से संतुष्टि जताई है और आम जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।कुंभलगढ़ में अब हालात सामान्य हैं और प्रशासन की सतर्कता के चलते क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
One_2_one,,नरेश बुनकर, एसडीएम, राजसमंद
Bite,,,ज्ञानेंद्र सिंह,डीएसपी,कुंभलगढ़
PTC,,,,देवेंद्र शर्मा
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement