Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

भारतीय मुद्रा के कागज में बड़ा फर्जीवाड़ा: सुपरवाइजर की पहचान चोरी!

Abhishek Gour
Jul 05, 2025 10:39:23
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम - भारतीय मुद्रा का कागज बनाने वाली सिक्योरिटी पेपर मिल(एसपीएम) में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक युवक करीब एक वर्ष तक फर्जी तरीके से स्टोर शाखा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत रहा। मामले का खुलासा तब हुआ जब मई 2025 में आईबीपीएस ने बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराया। इस जांच में पता चला कि दीपक कुमार नामक व्यक्ति को अन्य व्यक्ति की पहचान से यहाँ नोकरी कर रहा है। मई माह में पकड़े जाने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रबंधक ने दीपक को बर्खास्त कर दिया। जिसके बाद दीपक कुमार अपने घर बिहार चला गया।इस मामले में एसपीएम प्रबंधक द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। इस पूरे मामले की जांच कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम कर रही है। पुलिस ने कुछ लोगों के बयान भी लिये है। इसके अलावा पुलिस ने आईबीपीएस से परीक्षा के इंटरव्यू के दौरान बायोमैट्रिक दस्तावेज भी मांगे है। वीओ01- इस पूरे मामले में एसपीएम के पीआरओ संजय भावसर ने बताया दीपक कुमार पर्यवेक्षक बायोमेट्रिक में खरे नहीं उतरने पर दीपक कुमार को बर्खास्त कर दिया गया था। दीपक कुमार के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक को मई माह में आवेदन दिया गया है। इस मामले का खुलासा बायोमैट्रिक की जांच से हुआ था। आईबीपीएस निगम मुख्यालय से जानकारी आने पर इसकी जांच की गई थी, जिसमे दीपक कुमार फर्जी तरीके से नोकरी करते पाये गये थे। मामले की पूरी जांच अब पुलिस कर रही है। इस पूरे मामले में एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी के मुताबिक सिक्योरिटी पेपर मिल मे एक स्टोर मैनेजर की पोस्ट पर दीपक कुमार की भर्ती की गई थी। आवेदन के अनुसार भर्ती की परीक्षा किसी और ने दी और ज्वाइन किसी और ने किया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में कई अधिकारियों के बयान लिये गये है, जांच में जो भी सामने आएगा उसके तहत वैधानिक कार्यवाही को जाएगी। इस मामले की जांच पुलिस बारीकी से कर रही है। वर्तमान में आरोपी दीपक कुमार नर्मदापुरम में नही है पुलिस मामले की जांच और आरोपी की तलाश कर रही है। बाइट(A1)- संजय भावसार ( पीआरओ एसपीएम ) बाइट(A2)- पराग सैनी ( एसडीओपी नर्मदापुरम )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement