Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदराव Bhaderwah में सामान्य जीवन लौट आया; MVD डोडा ने ड्राइविंग लाइसेंस ट्रायल फिर से शुरू किए
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 18, 2025 07:46:49
Forest Block,
Situation has returned to complete normalcy in Jammu and Kashmir’s Bhaderwah, as all routine activities have been fully restored. With life back on track, the Motor Vehicle Department Doda has resumed driving license trials — bringing relief to HMV, LMV, and two-wheeler license seekers in the region. A team from MVD Doda led by ARTO Abrar Ahmed along with MV Inspector Jasbir Singh and other officials conducted the trials at the new Bus Stand in Kotli, Bhaderwah. Besides the license trials, the department also carried out fitness checks of several vehicles to ensure road safety standards are met. To promote awareness, officials held a session on safe driving and the importance of following traffic rules, which saw participation from transporters, drivers, license seekers, and the general public. With the resumption of these essential services, Bhaderwah is witnessing normal life return to its usual pace.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Oct 18, 2025 10:01:46
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजा-धजा नजर आ रहा है। शहर के तमाम बाजारों में रौनक लौट आई है और ग्राहकों की भीड़ से गलियां गुलजार हैं। इस बार धनतेरस पर धनबाद में सैकड़ों करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। बाजारों में बैंक मोड़, हीरापुर, झरिया, कतरास बाजार, निरसा ओर गोविंदपुर आदि बाजार शामिल है, व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में मिली छूट और स्थिर बाजार के कारण इस बार बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोग उत्साह के साथ सोना, चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लग्जरी आइटम, कांसे के बर्तन, फूल-पत्ती, सजावटी सामग्री और झाड़ू तक की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है ताकि लोग सुरक्षित और खुशहाल तरीके से त्योहार मना सकें।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 18, 2025 10:01:08
Jaipur, Rajasthan:सरकारी क्वार्टर मे नायब तहसीलदार की आत्महत्या भाड़ा। शनिवार को भाड़ा तहसील कार्यालय परिसर मे बने सरकारी क्वार्टर मे नायाब तहसीलदार नरेन्द्र सहू ने पंख्रे के हूक के फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली ,हालाँकि आत्महत्या के कारणों को अभी तक कोई खुलाशा नही हुआ है। तारानगर तहसील के डाबडी गांव के निवासी सहू पिछले एक वर्ष से भाड़रा मे नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। सुबह छह उनके काम वाली आई तो दरवाजा बजाने पर गेट नही खला इसके पश्चात उनके ड्राईवर ने गेट खोलने के प्रयास किया,शोर सुनकर पास के क्वार्टर मे रह रहे एसडीएम भागीरथ राव निकल कर आये और पुलिस की मौज presence में गेट तोड़ा गया तो सहू पंख्रे के हूक के फंदे पर लटके हुए थे और तब तक वह मर चुके थे। थानाअधीकारी हनुमानाराम ने मृतक के भाई की मौजूदगी मे शव को उतार कर राजकीय चिकित्सालय की मौर्चरी मे पहुॅचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया । नरेन्द्र सहू अपने तीन भाईयों मे सबसे छोटा था और अविवाहित था। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे उसने निर्वाचन शाखा मे कार्यरत बाबू धीरज शर्मा और दाताराम को किसी काम से फोन भी किया था परन्तु सुबह 7 बते के बाद उन्होनें फोन नही उठाया था। मृतक के भाई विजय सहू की रिर्पोट पर पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाईट- हनुमानाराम बिश्नाई थानाअधिकारी रमेश कुमार स्वामी- भाड़रा
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 18, 2025 10:00:59
Jasa, Bihar:जन सूराज पार्टी की मोहनिया विधानसभा प्रत्याशी गीता पासी ने अनुमंडल कार्यालय मोहनिया में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ पार्टी समर्थकों की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद रही। गीता पासी वर्तमान में जिला पार्षद हैं और इस बार जन सूराज पार्टी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद गीता पासी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जन सूराज पार्टी की प्रत्याशी हैं और पूरी निष्ठा से जनता की सेवा के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मोहनिया को एक सुंदर और विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना है। स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार उनकी प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे। गीता पासी ने कहा, “मैं किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र की समस्याओं से लड़ने आई हूं। जन सूराज पार्टी की सोच जन भागीदारी पर आधारित है और इसी सोच के साथ मैं जनता के बीच काम करना चाहती हूं。” उन्होंने यह भी कहा कि मोहनिया विधानसभा का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने महिलाओं, युवााओं और किसानों के हित में ठोस योजनाएं लागू करने की बात कही। naamांकन के दौरान गीता पासी के साथ जन सूराज पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता, समर्थक और महिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने “जन सूराज जिंदाबाद” और “विकास की नई राह – गीता पासी के साथ” जैसे नारे लगाए। पूरे माहौल में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। बाइट: “जन सूराज पार्टी की प्रत्याशी हूं। स्वास्थ्य, शिक्षा और मोहनिया को सुंदर बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हूं। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, विकास से है।” — गीता पासी, जन सूराज प्रत्याशी, मोहनिया विधानसभा
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 10:00:46
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 18, 2025 10:00:43
Jehanabad, Bihar:बिहार विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अभिराम शर्मा ने जहानाबाद विधानसभा सीट से अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा दिखा। नामांकन के बाद अभिराम शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब चुनाव आता है तो बिहार में कास्ट की बात होती है लेकिन जनसुराज इससे ऊपर की सोच रखती है और जमात की बात करती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारा बिहार गरीब और पिछड़ा राज्य है। इसे आगे बढ़ाने को लेकर जनसुराज संकल्पित है। उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि जन सुराज पार्टी न तो किसी की बी टीम है, न सी टीम। हम सत्ता और विपक्ष दोनों की विफलताओं को सामने लाकर जनता के लिए एक सशक्त विकल्प बनना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि बिहार को ईमानदारी और विकास की नई राजनीति देना। अभिराम शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि जनता अब पारंपरिक दलों से ऊब चुकी है और नया विकल्प चाहती है। बताते चले कि अभिराम शर्मा शिक्षाविद और जनसुराज के कोर कमिटी के सदस्य है। वही प्रशासन की ओर से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, जिससे रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 18, 2025 10:00:08
Patna, Bihar:Patna धनतेरस और दीपावली पर अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए आदित्य विजन पूरी तरीके से तैयार है... आदित्य विजन अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर और गिफ्ट लेकर आया है.... जीएसटी में छूट मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतों में कमी देखने को मिली है और उसके अलावा आदित्य विजन के ऑफर और कैशबैक सुविधा का ग्राहक भरपूर आनंद उठा रहे हैं.... तारामंडल स्थित आदित्य विजन के स्टोर मैनेजर ने बताया कि एक से बढ़कर एक ऑफर हमारे पास उपलब्ध है जिसमें EMI पर सामान लेने पर प्रोसेसिंग फी सहित कई तरह की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है आदित्य विजन के लकी ग्राहकों कार मोटरसाइकिल जैसे इनाम भी जीतने का मौका मिल सकता है इसके अलावा कई सामान पर एक या दो EMI कैशबैक ग्राहकों को मिल रहा है... बाइट : विवेक स्टोर मैनेजर तारामंडल ब्रांच... बाइट : ग्राहक... VISUAL....
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 09:59:17
1
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 18, 2025 09:56:15
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली की दिवाली देश की राजधानी की दिवाली है और वह दिखनी भी चाहिए और महसूस भी होनी चाहिए इसलिए जब सनातनियों की सरकार आती है तो उसकी भव्यता अलग ही चमकता है। आज दिल्ली का युवा हो या बालक हो या महिला हो सब लोग खुश हैं उसे लग रहा है महसूस हो रहा है कि हां दिवाली है और मोदी जी की जीएसटी की बचत, पटाखे की परमिशन हो छठ पूजा की तैयारी हो या फिर युवा की इवेंट मैनेजमेंट हो यह सब वह पर्व है जो दिल्ली ने वर्षों तक मिस किए हैं अब दिल्ली खुलकर जियेगी हंस के त्यौहार मनाएगी अपनी खुशी का इजहार करेगी आज दिल्ली की दीपावली की भव्यता दिखेगी जब कर्तव्य पथ पर लाखों दिए जाएंगे दिल्ली में और हमारे देश में हमेशा प्रकाश रहे
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Oct 18, 2025 09:55:59
Hisar, Haryana:हिसार में धनतेरस के मौके पर अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है। बड़ी बात यह है कि व्यापारी भी लोगों की भीड़ से खुश नजर आ रहे हैं। फिर दीपावली के ठीक पहले सोना और चांदी दोनों के ही दामों में थोड़ी गिरावट ने बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ा दी है। व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल 2010 के बाद ही पहला मौका है जब चांदी रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर पहुंची है। हिसार में इस बार चांदी की तरफ सोने से भी ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने माना कि हो सकता है कि लोग इस बार इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखकर भी धनतेरस पर खरीदारी कर रहे हों। हिसार में चांदी के सिक्के ,लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा के साथ-साथ चांदी की ईंट की मांग बड़ी तेजी से बढ़ी है। लोगों का भी कहना है कि चांदी हो या सोना हो, इसकी खरीदारी शुभ मानी जाती है। दाम में बढ़ोतरी होने से इसकी तरफ रुझान कम नहीं हुआ।
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 09:53:29
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top