Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

भादरा के सरकारी क्वार्टर में नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू ने फंदे से आत्महत्या कर ली

AVArun Vaishnav
Oct 18, 2025 10:01:08
Jaipur, Rajasthan
सरकारी क्वार्टर मे नायब तहसीलदार की आत्महत्या भाड़ा। शनिवार को भाड़ा तहसील कार्यालय परिसर मे बने सरकारी क्वार्टर मे नायाब तहसीलदार नरेन्द्र सहू ने पंख्रे के हूक के फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली ,हालाँकि आत्महत्या के कारणों को अभी तक कोई खुलाशा नही हुआ है। तारानगर तहसील के डाबडी गांव के निवासी सहू पिछले एक वर्ष से भाड़रा मे नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। सुबह छह उनके काम वाली आई तो दरवाजा बजाने पर गेट नही खला इसके पश्चात उनके ड्राईवर ने गेट खोलने के प्रयास किया,शोर सुनकर पास के क्वार्टर मे रह रहे एसडीएम भागीरथ राव निकल कर आये और पुलिस की मौज presence में गेट तोड़ा गया तो सहू पंख्रे के हूक के फंदे पर लटके हुए थे और तब तक वह मर चुके थे। थानाअधीकारी हनुमानाराम ने मृतक के भाई की मौजूदगी मे शव को उतार कर राजकीय चिकित्सालय की मौर्चरी मे पहुॅचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया । नरेन्द्र सहू अपने तीन भाईयों मे सबसे छोटा था और अविवाहित था। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे उसने निर्वाचन शाखा मे कार्यरत बाबू धीरज शर्मा और दाताराम को किसी काम से फोन भी किया था परन्तु सुबह 7 बते के बाद उन्होनें फोन नही उठाया था। मृतक के भाई विजय सहू की रिर्पोट पर पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाईट- हनुमानाराम बिश्नाई थानाअधिकारी रमेश कुमार स्वामी- भाड़रा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Oct 18, 2025 12:19:45
Darbhanga, Bihar:दरभंगा - वीआईपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका — राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने पार्टी से दिया इस्तीफा दरभंगा:-विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दरभंगा शहर के प्रभावशाली नेता बद्री पूर्वे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्वे ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी पुष्टि की और पार्टी पर धोखे का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दरभंगा शहर से उनकी उम्मीदवारी पहले से तय थी, लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी ने उनका टिकट छीनकर उमेश साहनी को दे दिया। बद्री पूर्वे ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे का पत्र पोस्ट कर दिए जाने की पुष्टि की। उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव ने भी उनके नाम का समर्थन किया था, फिर भी पार्टी ने दरभंगा शहर की टिकट उनकी जगह उमेश साहनी को दे दी। पूर्वे ने पार्टी नेतृत्व पर धोखा,झूठ और कुछ नेताओं द्वारा पैसा-प्रक्रिया व फँसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि वे अब वीआईपी का सहयोग बंद कर देंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे — संभवतः महागठबंधन के किसी अन्य दल के साथ जाने की संभावना पर भी इशारा किया। बद्री पूर्वे ने कहा कि वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हमेशा ईमानदारी से कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का साथ देते रहे हैं,संगठन को जोड़े रखा और दरभंगा शहर से जीताने की पूरी तैयारी कर रहे थे।उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की भीतरी साजिशों और मुकेश साहनी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण उनकी उम्मीदवारी को अंतिम समय में छीन लिया गया। पूर्वे ने कहा “हमने जनता के बीच काम किया, लोगों का विश्वास था। अगर मुझे पहले बताया गया होता कि टिकट नहीं मिलेगा तो मैं रास्ता बदल लेता, पर मुझे गुमराह किया गया और बेइज्जत किया गया।” पूर्वे ने आगे कहा कि उन्हें और उनके समर्थकों को मुलाज़िमत और नेतृत्व पद देने का वादा भी किया गया था, पर वे खाली वादे निकले। कुछ लोगों पर पैसे लेकर लोगों को रोकने व फँसाने का भी आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि अब वे पार्टी का कोई सहयोग नहीं करेंगे और जो हुआ उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। दरभंगा शहर में बद्री पूर्वे की स्थानीय पकड़ और सामाजिक समूहों में प्रभाव को ध्यान में रखें तो उनका इस्तीफा वीआईपी के लिए चिंता बढ़ाने वाला कदम है। यदि पूर्वे अपने समर्थकों के साथ किसी दूसरे दल में शामिल हो जाते हैं या निर्दलीय रूप से मैदान में उतरते हैं, तो दरभंगा शहरी सीट का समीकरण बदल सकता है। पूर्वे पहले से ही महागठबंधन से निकटता का संकेत दे चुके हैं और उन्होंने कहा है कि वे महागठबंधन के किसी दल में भी जा सकते हैं — जिस से गठबंधन के भीतर सीटों के समीकरण पर असर पड़ने की संभावना है। पूर्वे ने यह भी संभावना जताई कि उमेश/मुकेश सहनी पर स्थानीय स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उन्होंने खुलकर कहा कि वह अब पार्टी में सहयोग नहीं करेंगे। बद्री पूर्वे के इस्तीफे और उनके द्वारा लगाए गए आरोप दरभंगा के चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं। यह देखना बाकी है कि वे आगे किस राजनीतिक दिशा का चयन करते हैं और वीआईपी नेतृत्व का इस पर क्या संज्ञान होगा।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 18, 2025 12:19:27
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 18, 2025 12:19:14
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद यहां पर अन्नकूट प्रसाद बंटता नहीं, जमकर लूटा जाता है... सिर्फ आदिवासी समुदाय के लोग ही लूटते हैं अन्नकूट प्रसाद, सैंकड़ों साल से इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में चली आ रही परम्परा, दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के बाद होता है भव्य आयोजन, अन्नकूट वाले दिन प्रभु को लगाया जाता है 56 से ज्यादा व्यंजनों का भोग, बड़ी तादाद में आदिवासी समुदाय के लोग श्रीनाथजी मंदिर में होते हैं एकत्रित, आदिवासी समुदाय के लोग इस प्रसाद को लूटकर ले जाते हैं अपने अपने घर, इनके मानना है, प्रसाद घर में रखने से धन-धान्य बना रहता है, नहीं आता है कष्ट, इसके पूर्व नाथद्वारा के प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में खेखरे का भी होता है भव्य आयोजन, गौशाला से गौ माताओं को ग्वालों द्वारा बाहर निकालते हैं और उनके साथ खेलते हैं, ये सभी गायें गौशाला से बाजार के रास्ते से होती हुई मंदिर चौक में प्रवेश करती हैं, दीपावली पर्व के बाद सभी श्रद्धालु अन्नकूट प्रसादी पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं इस मंदिर की सदियों पुरानी परम्परा जहां आज भी अन्नकूट प्रसाद बांटा नहीं लूटा जाता है। इस प्रसाद को लूटने का हक सिर्फ आदिवासी समुदाय के लोगों को ही है और किसी को भी यह प्रसाद नहीं लूटने दिया जाता है। आदिवासी समुदाय के लोग द्वारा अन्नकूट प्रसाद लूटने का दृश्य देखने के लिए लोग गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से आते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में सैकड़ों साल यानि 300 साल से भी ज्यादा समय से यह परम्परा निभाई जा रही है कि अन्नकूट प्रसाद पर आदिवासी समुदाय के लोगों का हक है। देर रात तक चलने वाले इस भव्य आयोजन को देखते के लिए दूर दराज से भारी तादाद में लोग मंदिर पहुंचे हैं जो कि बाहर खड़े होकर यह पूरा नजारा देखते हैं। अन्नकूट प्रसाद लूटने वाले आदिवासी समुदाय के लोग बताते है कि सदियों से चली आ रही परम्परा को हम निभा रहे हैं। इनका मानना है कि इस प्रसाद को लूटकर हम घर ले जाते हैं तो धन-धान्य बना रहता है और कष्ट आसपास भी नहीं भटकता है। राजसमंद के नाथद्वारा में खेखरा और अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम बेहद प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में आयोजन से पूर्व जी मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा नाथद्वारा के नथुवास गौशाला पहुंचе जो की जिले की सबसे बड़ी गौशाला मानी जाती है। जानकारी मिली कि इस गौशाला में लगभग ढाई हजार से ज्यादा गायें हैं। और इन गायों में से लगभग 200 से 300 गायों को खेखरे के दिन तैयार करके बाहर निकाला जाता है यानि मंदिर लेकर जाते हैं। ग्वाल गोवर्धन पूजा के दिन उनके साथ खेलते हैं। वहीं इन गायों को गौशाला में जाकर देखा तो गायों को मेहंदी लगाई जा रही थी और उनके सिर पर लगने वाला मोर पंख यानी कि जिसे मोर पट्टिका कहते हैं इसे बनाने वालों से भी बात की गई तो ग्वालो ने बताया कि इसे बनाने में 5 से 6 घंटे लगते हैं और एक ही व्यक्ति द्वारा इसे तैयार किया जाता है। खेखरे के आयोजन को लेकर गौशाला में 15 दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी जाती है। जिला—राजसमंद, जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 18, 2025 12:18:25
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेशवासियों को पंच दिवसीय दीपावाली त्यौहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आह्वान किया कि यह दीपावली स्वदेशी वाली मनाएं, दीपावली पर देश में बनी वस्तुएं ही घर लेकर आएं। हर घर स्वदेशी और हर युवा उद्यमी का भाव जगाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी जागरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बीजेपी ने हर घर स्वदेशी और घर घर स्वदेशी का अभियान चलाया हुआ है। स्वदेशी जागरण मंच भी पिछले कुछ सालों से लोगों में हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी का भाव जगाने का काम कर रहा है। पंच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि सभी स्वदेशी माल खरीदें; देश का धन देश में रहे, यह धन आपके विकास में काम आएगा। नई पीढ़ी भी स्वदेशी जागरण से जुड़कर काम करे। हम सब संकल्प लें वही वस्तु खरीदेंगे जो हमारे देश में बनी हो। राठौड़ ने कहा कि हमारे नेतृत्व ने कहा है कि इन-इंडिया मेक इन इंडिया अर्थात भारत में उत्पन्न हो रही हर वस्तु स्वदेशी है। जयपुर में पंच दिवसीय दीपोत्सव का उल्लास है; मार्केट में उत्साह है, आम नागरिक खुश हैं। मोदीजी ने तोहफा दे दिया है; जीएसटी सुधार से महंगाई घटी है, लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है। स्वदेशी अपनाने के लिए जागरण चलाया जा रहा है। उद्यमी ऐसा माल बना रहे हैं जो विदेशी माल से बेहतर और सस्ता है, व्यापारी भी जागृत हैं कि स्वदेशी बेचेंगे। स्वदेशी जागरण मंच भी सक्रिय है; भारत को आर्थिक शक्ति बनाने के लिए स्वदेशी अपनाएं, बाजार जाते समय स्वदेशी सामान लाएं। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता पदाधिकारी बीजेपी के नेताओं से मिले और अभियान की जानकारी दी। मंच के प्रांत सह संयोजक लोकेंद्र सिंह नरूका के अनुसार दीपावली पर स्टिकर चिपकाए जा रहे हैं, पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे हैं, नुक्कड़ नाटक से स्वदेशी का माहौल बन रहा है। इस कड़ी में बीजेपी के मदन राठौड़ और अन्य नेताओं को अभियान की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्वदेशी के आह्वान वाले पोस्टर का विमोचन भी कराया गया।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 18, 2025 12:18:05
Jaipur, Rajasthan:शाहजहांपुर (कोटपूतली-बहरोड़) जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईवे 48 पर स्थित डेज होटल के पास केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया और तेज धमाके होने लगे। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया ताकि जनहानि न हो। हाईवे पर आग और धुएं के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे जाम जैसे हालात बन गए। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी थीं। पुलिस ने बताया कि ट्रक में किस प्रकार का केमिकल लदा था, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में हड़कंप है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 18, 2025 12:17:51
Bhilwara, Rajasthan:अवैध बजरी खनन प्रकरण में नया मोड़ — जब्त जेसीबी बदलने का सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिसकर्मी सहयोग करते नजर आए. मांडल थाने में अब तक नियुक्त नहीं हुआ नया थानाधिकारी, अतिरिक्त चार्ज पर चल रहा थाना. मांडल # भीलवाड़ा ज़ी मीडिया पर एक्सक्लूसिव खुलासे के बाद अवैध बजरी खनन प्रकरण में निलंबित मांडल थानाधिकारी विक्रम सेवावत सहित तीन पुलिस कर्मियों से जुड़ा और एक एक्सक्लूसिव सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में थाने परिसर में जब्त की गई पुरानी जेसीबी को नई मशीन से बदलते हुए पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी सहयोग करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, यह वही जेसीबी है जिसे अवैध बजरी खनन के मामले में मांडल पुलिस ने पूर्व में जब्त किया था. बाद में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि थाने में रखी गई मशीन बदल दी गई है. ज़ी मीडिया पर इस घटनाक्रम का एक्सक्लूसिव खुलसा होने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन थानाधिकारी विक्रम सेवावत, एसएचओ स्तर के एक अन्य अधिकारी और दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सामने आया सीसीटीवी फुटेज इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करता है. फुटेज में पुलिस वाहन और थाने के कुछ अधिकारी स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद भी मांडल थाना फिलहाल अतिरिक्त चार्ज पर संचालित हो रहा है। निलंबन के बाद से अब तक नए थानाधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे कई लंबित प्रकरणों की जांच की रफ्तार भी प्रभावित हो रही है. जानकारों का कहना है कि वायरल फुटेज मामले में अब विभागीय कार्रवाई की संभावना और तेज हो सकती है, क्योंकि यह वीडियो सबूत के रूप में कई सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर थाने में जब्त वाहन को बदला कैसे गया और इसमें शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय क्यों नहीं की गई।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 18, 2025 12:17:05
Bikaner, Rajasthan:स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही शुद्ध आहार मिलावट पर अभियान के तहत की कार्यवाही दो कोल्ड स्टोर पर की कार्रवाई 600 किलो खराब मावा बरामद स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया जाएगा नष्ट स्वास्थ्य अधिकारी श्रवण कुमार, सुरेन्द्र कुमार और राकेश गोदारा ने की कार्यवाही जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और CMHO पुखराज साध के निर्देशन में की गई कार्यवाही त्योहारी सीजन में शुद्ध आहार मिलावट पर स्वास्थ्य विभाग की सख्ती जारी है। विभाग की टीम ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए शहर के दो कोल्ड स्टोर पर कार्रवाई की।जाँच के दौरान टीम ने करीब 600 किलो खराब मावा बरामद किया, जिसे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में नष्ट करवाया जाएगा यह कार्रवाई जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुखराज साध के निर्देशन में की गई। अभियान में स्वास्थ्य अधिकारी श्रवण कुमार, सुरेन्द्र कुमार और राकेश गोदारा शामिल रहे। विभाग की ओर से बताया गया कि त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 18, 2025 12:16:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस के दिन सुबह से ही परिवहन टर्मिनल यात्रियों से भरे थे। सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर रोजाना 1350 से अधिक बसें चलती हैं और 45 हजार से अधिक यात्री आ-जा करते हैं; दिवाली के दिन यह आंकड़ा दोगुना के करीब हो गया। सुबह 10 बजे तक सबसे अधिक भीड़ थी, खासकर यूपी और भरतपुर रूट की बसों में। रोडवेज ने यात्रियों को पर्याप्त सीटें मिल सकें, इसके लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है। बेड़े में अनुबंधित बसों समेत करीब 3250 बसें हैं जिन्हें दिवाली के मद्देनज़र संचालित किया गया है; पुराने बदहाल बसों की मरम्मत कर उन्हें भी चलाया गया। टिकट लेने में भी अधिक समय लगा क्योंकि टिकट काउंटर कम पड़े। दिवाली पर घर लौटने के लिए रोडवेज के सिंधीकैम्प पर 1285 बसों का संचालन किया जा रहा है और शनिवार को लगभग 100 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं; हरियाणा, यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की बसें भी यहां से जारी हैं। शनिवार को करीब 1450 बसों के संचालन की उम्मीद है, जबकि आम दिनों में 1340 से 1370 बसें होती हैं। सिंधीकैम्प से लगभग 90 हजार यात्रियों के योगदान की संभावना है; भरतपुर, करौली, हिंडौन, डौलपुर, डीग के यात्रियों की भीड़ जयपुर स्टेशन तक पहुंच रही है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ में वृद्धि देखने को मिली है; रेलवे प्रशासन ने नियमित ट्रेनों के साथ-साथ 100 से अधिक कोच बढ़ाए हैं और करीब 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र रूटों के लिए अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जयपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बाहर विश्राम स्थल बनाए गए हैं और जगह-जगह स्वयंसेवक यात्रियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। हालांकि रोडवेज और रेलवे प्रशासन के प्रयासों के बावजूद सभी यात्रियों को आसानी से सीट नहीं मिल पा रही है, जिससे यात्री निजी बसों में भी सफर कर रहे हैं। सीटों की कमी के चलते सिंधीकैम्प पर प्लेटफार्म बदलने के प्रयास भी जरूरी बताए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 18, 2025 12:16:28
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी जयपुर। बस-ट्रेन फुल, सीट की मशक्कत! दिवाली पर लोगों का घर लौटना हुआ मुश्किल, यात्रियों को सीट मिलने में हो रही परेशानी रोडवेज प्रशासन ने 100 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाई, ट्रेनों में लोकल यात्रियों की संख्या अधिक जयपुर। दिवाली से 2 दिन पूर्व धनतेरस के दिन सुबह से ही जयपुर के परिवहन के टर्मिनल यात्रियों से ठसाठस भरे नजर आए। बात चाहे रोडवेज के सिंधीकैम्प बस स्टैंड की हो, या फिर रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन की। दोनों ही जगह यात्रियों की भारी भीड़ रही। ऐसे में यात्रियों को सीट मिलने में दिक़त हुई। जयपुर के सिंधीकैम्प बस स्टैंड जहां से रोजाना 1350 से अधिक बसों का संचालन होता है और रोजाना 45 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। धनतेरस के दिन यात्रियों का यह आंकड़ा करीब दोगुना हो गया है। शनिवार को तड़के सुबह से ही बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। सुबह 10 बजे यात्रियों की सर्वाधिक संख्या देखी गई। इनमें भी उत्तर प्रदेश और भरतपुर रूट की तरफ जाने वाली बसों में सर्वाधिक भीड़ देखी गई है। रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को पर्याप्त संख्या में सीटें मिल सकें, इसके लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी किया है। रोडवेज प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रोडवेज के बेड़े में अनुबंधित बसों को मिलाकर कुल बसें करीब 3250 हैं। हालांकि सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या अधिक होने और यूपी-भरतपुर रूट के काउंटर कम होने के चलते टिकट लेने में अधिक समय लगा। दिवाली पर घर लौटने के लिए 'सफर'! - रोडवेज प्रशासन सिंधीकैम्प पर 1285 बसों का कर रहा संचालन - रोजाना की तुलना में शनिवार को करीब 100 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही - यहां से हरियाणा, यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की रोडवेज बसें भी संचालित - शनिवार को करीब 1450 बसों का संचालन होने का अनुमान - आम दिनों में करीब 1340 से 1370 बसें होती हैं रोज संचालित - शनिवार को सिंधीकैम्प से करीब 90 हजार यात्रियों का आवागमन होने का अनुमान - शनिवार को भरतपुर, करौली, हिंडौन, धौलपुर, डीग के यात्रियों की रही भीड़ - यूपी के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फर्रूखाबाद के लिए भीड़ रेलवे प्रशासन ने 100 से ज्यादा ट्रेनों में कोच बढ़ाए रोडवेज जैसे हालात ही जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी नजर आए। हालांकि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित ट्रेनों में 100 से ज्यादा कोच बढ़ाए हैं। वहीं नियमित ट्रेनों के अलावा करीब 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन की तरफ से उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र रूट के लिए अधिक ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। जयपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बाहर विश्राम स्थल बनाए गए हैं। यात्रियों को गाइड करने के लिए जगह-जगह स्वयंसेवक भी लगाए गए हैं।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 18, 2025 12:15:58
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए विशेष निरीक्षण 팀 का गठन किया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों ने पाया कि दुकानों में किसी भी प्रकार के सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। न तो दुकानों के बीच आवश्यक गैप (फासला) है और न ही दुकानों की साइज समान है, जिससे स्पष्ट होता है कि दुकानें नियमों के विरुद्ध लगाई गई हैं। इसके अलावा, अधिकांश दुकानों में लाइसेंस की प्रति भी चस्पा नहीं की गई थी। इस पर तत्काल निगम के अधिकारी प्रवेश कश्यप ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपने लाइसेंस को स्पष्ट रूप से दुकान में प्रदर्शित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया और मौजूद लोग एक-दूसरे से जानकारी साझा करते नजर आए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top