Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदराव में 4th National Lok Adalat: समझौते से विवाद हल पर जोर
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 13, 2025 10:31:32
Forest Block,
The National Legal Services Authority (NALSA) on Saturday organised the 4th National Lok Adalat of 2025, marking another nationwide initiative to strengthen consensual and amicable dispute resolution across the country. As with other parts of the Chenab Valley and the rest of India, the Lok Adalat was held at the premises of the Principal District and Sessions Judge Court, Bhaderwah. The event was organized by the District Legal Services Authority (DLSA) Bhaderwah under the leadership of the Principal District and Sessions Judge and Chairman, DLSA. The occasion highlighted Lok Adalats as a major relief-giving initiative for the people of the hilly district, with Doda district leading across the Union Territory in settling disputes through Lok Adalats. The nationwide initiative is being conducted under the leadership of Justice Surya Kant, Chief Justice of India and Patron-in-Chief, NALSA, and Justice Vikram Nath, Judge, Supreme Court of India and Executive Chairman, NALSA. The programme aims to bring citizens, institutions and the justice system onto a unified platform for timely and amicable settlement of disputes. Lok Adalats have evolved into one of India’s most inclusive dispute-resolution mechanisms, enabling conciliatory dialogue to restore relationships, reduce litigation costs, encourage participatory justice, and strengthen public trust in the justice delivery system. At Bhaderwah, the 4th National Lok Adalat addressed a wide range of pre-litigation and pending matters, including criminal compoundable offences, plea bargaining cases, cheque dishonour cases, bank recovery cases, motor accident claim cases, compoundable traffic challans, labour disputes, public utility service disputes, matrimonial disputes (excluding divorce), land acquisition, service and revenue matters, IPR cases, consumer cases and other civil disputes. The Lok Adalat continues to play a pivotal role in reducing the burden on regular courts by offering litigants an accessible and efficient forum for dispute resolution. Notably, in 2025, the first three National Lok Adalats have disposed of more than 10.50 crore cases, reflecting growing public confidence and sustained efforts by Legal Services Authorities across the country. The initiative underscores a justice system where no citizen is left behind and amicable settlement becomes a preferred and trusted path for resolving everyday disputes.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Dec 13, 2025 12:01:04
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर रायसिंहनगर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज रायसिंहनगर पहुंचे । नगर पालिका प्रांगण में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व डॉ सतीश पूनिया ने गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह 12 पीएस में गुरुद्वारे में माथा टेका । आयोजित कार्यक्रम में पगड़ी पहनकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल टीटी, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल, भाजपा नेता राधेश्याम भाकर दीपक धानुका , एडवोकेट वेद प्रकाश शर्मा, भाजपा जिला मंत्री कंचन नायक,प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी विजेंद्र पूनिया,प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, भाजपा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नगर पालिका द्वारा पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। वहीं नगर पालिका द्वारा आगामी दिनों में महापुरुषों की मूर्तियां मुख्य बाजार में भी लगाई जाएगी। नगर पालिका इस बोर्ड के कार्यकाल अंतिम महीने में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं । बाइट अध्यक्ष सतीश पूनिया पूर्व प्रदेश भाजपा
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 13, 2025 12:00:51
Noida, Uttar Pradesh:पलवल। हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने नागरिक अस्पताल पलवल में महाकाल की रसोई का विधिवत शुभारंभ किया। महाकाल की रसोई सेवा ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत अब नागरिक अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला और महाकाल की रसोई सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष चंदीराम गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज दिया जा रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि सामाजिक कार्यों को गति देने में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की भूमिका भी बेहद अहम है। इसी सोच के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा के उद्देश्य से महाकाल की रसोई की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि महाकाल की रसोई सेवा ट्रस्ट द्वारा नागरिक अस्पताल के शवगृह में फ्रीजर लगाने का कार्य भी किया गया है, जो एक सराहनीय कदम है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने इस पहल को समाज हित में किया गया एक अनुकरणीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि महाकाल की रसोई सेवा ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई यह पहल पूरी तरह से सेवा भावना से प्रेरित है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मात्र 10 रुपये में गरीबों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना वास्तव में समाज के लिए एक बड़ी राहत है। इस सेवा में आगे भी अन्य सामाजिक संस्थाएं भागीदारी करने का संकल्प ले रही हैं। गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को सुंदर, भव्य और दिव्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। पलवल के नागरिक अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अस्पताल में एक नए भवन का निर्माण किया जाएगा और इसे प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने आगे बताया कि पलवल में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और शहर के स्वरूप को बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है। आगरा चौक का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके साथ ही 500 करोड़ रुपये की लागत से पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा पीने के पानी की लाइनें बिछाई जा रही हैं। वहीं 100 करोड़ रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों का निर्माण किया गया है। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य पाइपलाइन में हैं और पलवल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 13, 2025 12:00:29
Jhalawar, Rajasthan:बकानी (झालावाड़) झालावाड़ जिले के बकानी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का आज कार्यवाहक तहसीलदार बलराम मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से हाल-चाल पूछे एवं वार्ड की व्यवस्था देखी। वही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना केंद्र पर जाकर की पूरी जानकारी ली एवं दवाई भंडारण का भी निरीक्षण किया।इसी के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की वहीं ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया कि अस्पताल की व्यवस्था सुनिश्चित करें साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, मरीजों को समय पर इलाज एवं गोली दवाइयां उपलब्ध हो।इस दौरान उनके साथ कानूनको जयराज मंडोत एवं चिकित्सा प्रभारी हेमंत मेहरा उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 13, 2025 12:00:16
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर ठेका श्रमिक संघ की वृहद साधारण सभा का आयोजन रविवार को किया जाएगा। यह सभा प्रातः साढ़े दस बजे हिन्दुस्तान जिंक गेट से भीलवाड़ा रोड पर आजोलिया का खेड़ा स्थित माहेश्वरी होटल के सामने आयोजित होगी। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रतन शर्मा ने बताया कि सभा को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। लंबे समय बाद गठित नव श्रमिक संगठन की पहली साधारण सभा को लेकर श्रमिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से रैलियों और बैठकों के माध्यम से श्रमिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। सभा में प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल होकर श्रमिक हितों, कानूनों और संगठन की भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 11:58:08
Reusa, Uttar Pradesh:रेउसा, सीतापुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रेउसा में छात्राओं के अचानक बीमार पड़ने की गंभीर घटना पर जिलाधिकारी (DM) राजा गणपति R ने शनिवार को तत्काल संज्ञान लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी ने तुरंत विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। ​जिलाधिकारी राजा गणपति R ने पत्रकारों को बताया कि घटना की तह तक पहुंचने और कारणों का पता लगाने के लिए उनके द्वारा चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि टीम की शुरुआती जांच में, ऐसा कोई पुख्ता कारण या प्रमाण नहीं मिला है जिससे छात्राओं के सामूहिक रूप से बीमार होने की पुष्टि हो सके। ​DM ने स्पष्ट किया कि जांच अभी भी गहनता से जारी है। उन्होंने कहा कि जांच टीम सभी पहलुओं पर बारीकी से काम कर रही है ताकि छात्राओं के बीमार होने के असली कारणों का जल्द से
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 13, 2025 11:48:02
Chaka, :दिल्ली बम धमाके में इस्तेमाल हुई कार का मालिक गलत था ताकि एजेंसियों को गुमराह किया जा सके, अब कश्मीर में बाहर के नंबर वाली गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। जम्मू और कश्मीर पुलिस और मोटर वाहन विभाग ने बिना ज़रूरी कागज़ात और ओनरशिप ट्रांसफर के चल रही गाड़ियों पर घाटी भर में एक बड़ा अभियान शुरू किया है, खासकर उन गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है जो मूल रूप से केंद्र शासित प्रदेश के बाहर रजिस्टर्ड हैं। यह अभियान कई कारणों से चलाया जा रहा है: अधिकारियों ने बताया कि बिना रजिस्टर्ड या ठीक से कागज़ात वाली गैर-स्थानीय गाड़ियों का गलत इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों, जैसे तस्करी या देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी गाड़ियां मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के प्रावधानों का पालन करें और ओनरशिप रिकॉर्ड को व्यवस्थित किया जा सके।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 13, 2025 11:47:42
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में sp के आदेश पर क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित इमामबाड़ा के पास ईरानी बस्ती में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मदर इंडिया कोल्ड के पास रह रहे करीब 22 ईरानी परिवारों के दस्तावेजों की जांच की गई। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। भारी पुलिस बल को देखकर बस्ती में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने सभी लोगों को घरों से बाहर बुलाकर उनकी पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जाँच की। इस दौरान आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड तथा आपराधिक इतिहास की पड़ताल की गई। कई लोगों ने मौके पर पासपोर्ट भी पुलिस को दिखाए। ईरानी समुदाय के लोगों ने बताया कि वे पिछले 6–7 दशकों से यहां रह रहे हैं और करीब दो दर्जन परिवारों ने पक्के मकान भी बना रखे हैं। अधिकांश महिला-पुरुष चश्मा बेचने का व्यवसाय करते हैं। पुलिस के अनुसार पूर्व में कुछ ईरानी बाहरी जनपदों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त पाए गए थे, जिसके मद्देज़र यह अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध या अवैध घुसपैठिया नहीं मिला। अभियानों में कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अजब सिंह, घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता, पल्ला चौकी इंचार्ज विजय कुमार, नखास चौकी इंचार्ज इमरान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 13, 2025 11:47:32
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : भेलवाघाटी थाना की पुलिस के द्वारा नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. पुलिस के द्वारा तैयार किया गया शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण, खाली बोतल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर, लोगो आदि को जब्त किया गया है. साथ हीं शराब की पैकिंग कार्य में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी थाना की पुलिस के द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल को सूचना मिली थी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराडीह में नकली शराब तैयार कर बोलेरो वाहन से ले जाने की तैयारी की गयी है. सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके पुलिस के द्वारा छापेमारी कर तैयार किया हुआ नकली शराब, केमिकल, उपकरण आदि को जब्त कर लिया गया. साथ शराब पैकिंग में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक बोलेरो वाहन को जब्त किया गया है. छापेमारी टीम में खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, देवरी के थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू, भेलवाघाटी के एएसआई धर्मेंद्र सिंह, बुद्धिनाथ मरांडी आदि शामिल थे.
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 13, 2025 11:47:05
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र से है जहाँ सराय थाना तैनात सिपाही मनीष कुमार ने ड्यूटी के दौरान जातिवादी रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इन वीडियो को लेकर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सामने आए वीडियो में सिपाही मनीष कुमार को नाइट ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी से उतरकर आपत्तिजनक जातिवादी गानों पर रील बनाते देखा गया है। उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है।सिपाही मनीष कुमार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसे कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें जाति विशेष से संबंधित सामग्री दिखाई गई है। वह day और रात दोनों की ड्यूटी के दौरान रील बनाते देखे गए हैं। एक अन्य वीडियो में सिपाही मनीष कुमार नाइट ड्यूटी के दौरान सराय थाना परिसर से अपने हाथ में हथियार लेकर बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाने से विभाग की कार्यप्रण Prणाली और पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इन जातिवादी रीलों के सामने आने के बाद पुलिस के प्रति जनता का विश्वास प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 13, 2025 11:46:45
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। गैस रिसाव के कारण एक और महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला वृद्ध है और केंदुआडीह के गैस प्रभावित क्षेत्र मस्जिद मोहल्ला की रहने वाली है। गैस की तीव्र गंध और जहरीले प्रभाव के कारण महिला को सांस लेने में तकलीफ, चक्कर और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा लोगों से सतर्क रहने, प्रभावित इलाके से दूर रहने और जरूरत पड़ने पर राहत शिविर में जाने की अपील की जा रही है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है। गैस रिसाव पर जल्द स्थायी नियंत्रण की मांग को लेकर क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top