Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhadaerwah की ऊंचाइयों में सेना ने ठंडे मौसम में घुसपैठ रोकने के लिए कड़ी निगरानी बढ़ाई
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 11, 2025 04:47:40
Forest Block,
Exclusive Ground Zero Report on Army Intensifies Patrols in Higher Reaches of Bhaderwah to Prevent Winter Infiltration. Location Bhaderwah. The Indian Army has intensified area domination patrols in the higher reaches of Bhaderwah to counter potential winter infiltration and heavy snowfall. Troops are using high-tech surveillance equipment to monitor suspected terrorist movement in dense forest belts and ridge lines. Sources indicate that around 25 to 30 terrorists, divided into smaller groups, are believed active between Seoj Dhar in Bhaderwah and Keshwan in Kishtwar. Bhaderwah shares boundaries with Kathua, Udhampur, and Chamba district of Himachal Pradesh, making the region strategically significant. Night-vision devices, surveillance drones, and modern high-tech sensors are deployed to track movement in difficult terrain. Security forces are conducting dominance patrols from the mountain peaks of Bhaderwah to Udhampur and Kishtwar to prevent regrouping or infiltration attempts. Officials state the approach of winter and heavy snowfall has led to intensified operations in Bhaderwah and adjoining areas to maintain vigilance against anti-national elements. The use of advanced surveillance systems and high-tech gadgets continues to monitor movement along forest belts and snow-covered ridges. The Chenab Valley, including Bhaderwah, Udhampur, and Kishtwar, remains a focus as intelligence inputs keep forces on high alert to eliminate any terror presence from the region. Harsh weather, dangerous terrain, and constant threat notwithstanding, the Indian Army remains focused on keeping the Chenab Valley safe. The intensified operations aim to foil winter infiltration plans and maintain peace and security across the Chenab Valley.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 11, 2025 07:10:22
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने 11 दिसंबर 2025 को आयोजित प्रेस वार्ता में जिले में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किसानों, महिलाओं, युवाओं और अंत्योदय वर्ग के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं से जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की है। कृषि क्षेत्र में दो वर्षों में 2.23 लाख किसानों को मिनीकिट, 3,305 किसानों को तारबंदी सहायता, 1,160 किसानों को कृषि यंत्र, तथा 800 किसानों को खेत तलाई योजना का लाभ मिला। पशुपालकों के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट, 60,546 पशुओं का बीमा, और ऊंटपालकों के लिए बढ़ी हुई सहायता प्रमुख उपलब्धियां रहीं। महिला सशक्तिकरण के तहत लखपति दीदी योजना में 13,913 महिलाएं, 5,605 स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता, 31,564 बालिकाओं को लाडो योजना, तथा पोषण, नारी शक्ति उद्यम और मातृ वंदना योजनाओं के तहत हजारों महिलाओं को लाभ मिला। युवा विकास के क्षेत्र में अनुप्रति कोचिंग, साइकिल वितरण, विश्वकर्मा योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं खेल सुविधाओं में बड़े पैमाने पर कार्य हुए। स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा में 2.45 लाख आयुष्मान लाभार्थी, दिव्यांगजन सहायता, पेंशन योजनाएँ और पालनहार योजना विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं。 इंफ्रास्ट्रक्चर में सड़कों, पेयजल, विद्युत, औद्योगिक क्षेत्रों, अस्पतालों, सीवरेज एवं पर्यावरण प्रबंधन पर बड़े निवेश किए गए। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण पर्यटन इकाइयों, तीर्थ यात्रा योजना और पर्यटन सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ किया गया। खनन, राजस्व, खेल, पुस्तकालयों, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना और विभिन्न नवाचारों के माध्यम से जिला तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। मंत्री दिलावर ने कहा कि जोधपुर जिले की उपलब्धियां राज्य सरकार की जनकल्यानकारी नीतियों का परिणाम । प्रेस वार्ता के दौरान शहर विधायक अतुल भंसाली भाजपा देहात अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 11, 2025 07:09:48
Alwar, Rajasthan:अलवर और सरिस्का में पर्यटकों का उत्साह, झील और जंगल में अद्भुत वन्यजीव नजारे अलवर जिले में साल के आखिरी महीने में पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासकर सिलीसेढ़ झील और सरिस्का में पर्यटकों की भीड़ इन दिनों देखने लायक है। सिलीसेढ़ झील में बोटिंग के दौरान पैंथर की नजर आने पर पर्यटकों बेहद उत्साहित नजर आए। इस तरह का दृश्य शायद ही कभी देखने को मिलता है, और एक साथ दो पलों में इस नजारे को देख कर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसी बीच, सरिस्का में बाघों की नियमित साइटिंग से भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वन्यजीवों की ये गतिविधियाँ पर्यटन स्थलों की रौनक को और बढ़ा रही हैं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 11, 2025 07:09:06
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बोले 'नहीं गाऊंगा वंदे मातरम' - कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की दो टूक मना वंदे मातरम गाने से... हाल ही में लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने वंदे मातरम नहीं गाने वाले लोगों की सूची में लिया था आरिफ मसूद का नाम... संसद में वंदे मातरम को लेकर चल रही चर्चा के बीच भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एक बार फिर कहा है कि वो वंदे मातरम नहीं गाएंगे... आपको बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसे लोगों के नाम सदन में पेश किये थे जिन्होंने वंदे मातरम गाने से इंकार कर दिया था. इनमें एक नाम कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भी था... आरिफ मसूद की प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा 'मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा. देश में इंडिगो की फ्लाइट बंद है, पैसेंजर परेशान है, किसान को खाद नहीं मिल रहा, रोजगार को युवा रो रहा है और एक गान को लेकर देश की सबसे बड़ी संसद में चर्चा हो रही है यह चिंता की बात है और अफसोस की बात है...' मसूद ने कहा कि 'मैंने वंदे मातरम का विरोध नहीं किया मैं इसको नहीं गा पाऊंगा. हैरानी की बात तो यह है कि वो वंदे मातरम की बात कर रहे हैं जो आजादी के लड़ाई में नहीं थे, ना वंदे मातरम उनके मुंह पर था. हम लोग हाथ में झंडा लिए थे, हमारे पूर्वजों ने तिरंगा थामा था गोलियां खा रहे थे. इनको तो वंदे मातरम पर बात करने का अधिकार नहीं है'
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 11, 2025 07:08:48
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Dec 11, 2025 07:07:31
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक 75 साल के पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी 15 साल पहले के विवाद के चलते अपनी पत्नी से नाराज था और इसी खुन्नस में उसने कुल्हाड़ी से पत्नी के कान के नीचे वाले भाग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी खनिज विभाग का रिटायर्ड सर्वेयर है. दरअसल 15 साल पहले 2009 में आरोपी के साथ खनिज विभाग का एक चालक उसके घर आया हुआ था और आरोपी अपनी पत्नी के साथ रात में उसे सोया हुआ पाया और इसी बात की रंजिश वह पिछले 15 सालों से रखे हुआ था और इसी बीच विवाद के बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 11, 2025 07:07:19
Darbhanga, Bihar:슬ग-दरभंगा जिले में सड़क जाम बना अभिशासp, 4 से 5 किलोमीटर की सफर करने के लिए घण्टो करना पड़ता है सफर, DMCH, लहेरियासराय जाना बना आफत, सड़को पर मरीज के परिजन ,महिलाये बच्चे सभी रहते है परेशान ,प्रसासन उदासीन,दूसरे जिले के हजारो की संख्या में बिना परमिट लिये दौर रहे है दूसरे जिलों के टैम्पो,पुलिस बना रही बहाना, पुलिस बल की कमी और जिले में हो रहे बिकास कार्यो को बता रही कारण,आम आदमी भी ट्रैफिक नियम मानने को नही है तैयार, ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने बहाना बनाते हुये कहा कि दरभंगा में चल रहा है विकास कार्य और पुलिस बल की कमी के कारण है जाम की समस्या है, उन्होंने चार लाइन में वनवे में चलने को गलत नहीं माना उनका कहना था की चार लाइन में वाहन चलना गलत नहीं है आगे पैसेंजर उतारने के कारण जो गाड़ियां रूकती है उसके कारण जाम लग जाता है लेकिन ठीक तस्वीर ठीक उसके विपरीत है ट्रैफिक में लगा जवान भी परेशान है कोई उसकी बात नही मानता, टैंपो चालक उससे मारपीट करने पर उतर जाते है आम आदमी की बात करें तो आम आदमी बहुत परेशान है उनका कहना है कि प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है ट्रैफिक नियम को पालन करना पुलिस का दायित्व है इन सब के लिए सबसे बड़ी बात बता दें की दरभंगा शहर में बिना परमिट हजारो की संख्या में वाहन चल रहे है चेकिंग की बात करें तो पुलिस अपनी तरफ से वाहन चेकिंग तो करती है हेलमेट और सुरक्षा के मद्दे नजर,ऑटो टेंपो की वाहन की पेपर की कोई चेकिंग नहीं होती है बताते चले की दरभंगा शहर में अन्य शहरों की अपेक्षा टेंपो किराया सबसे अधिक है मात्र 2 किलोमीटर के लिए ₹20 लिए जाते हैं इस कारण दरभंगा शहर के बाहर मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पटना सहित कई जिलों की में रजिस्टर्ड टेंपो यहां दरभंगा शहर में बिना परमिट चलती है जो एक जाम का मुख्य कारण है अगर वाहनों की चेकिंग हो तो समस्याएं दूर हो सकती है दरभंगा में परिवहन विभाग में जितनी रजिस्टर टेंपो है उससे अधिक यहाँ पर सड़कों पर दिखाई दे रही है नियम है की स्थानीय परमिट एक विशिष्ट शहर, नगर पालिका या जिले के भीतर टैंपो चलाने की अनुमति देता है साथ ही नो एंट्री के समय भी सड़कों पर उलटी दिशा में जाते हैं ट्रैक्टर भारी वाहन भी दिखाई देंगे, दरभंगा एसएसपी , ट्रैफिक डीएसपी समेत सभी अधिकारियों को इस पर सचेत होकर जाम की समस्या को दूर करने की आवश्यकता है, ट्रैफिक नियम कौन पालन करायेगा ये भी बड़ा सवाल है
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 11, 2025 07:07:05
Jaipur, Rajasthan:एंकर- देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना आज सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि सैकड़ों अधूरे सपनों का पूरा होना बन गई। आठ महीने से फोन पर तारीख पूछते-पूछते थक चुके बुजुर्गों का इंतज़ार आज खत्म हुआ और 38 वरिष्ठ नागरिकों का पहला जत्था काठमांडू पशुपतिनाथ के लिए उड़ान भर गया। बुजुर्गों ने कहा जीवन में कभी हवाई जहाज में बैठने की उम्मीद नहीं थी…भगवान ने सुन ली। senior नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज जब 38 बुजुर्गों का पहला जत्था काठमांडू के लिए उड़ान भरने पहुंचा, तो माहौल किसी आध्यात्मिक उत्सव सा लग रहा था। हवा में जयकारों की गूंज थी, आंखों में चमक थी, और चेहरों पर वह मासूम उत्सुकता जैसे किसी बच्चे को पहली बार मेले ले जाया जा रहा हो। इन बुजुर्गों के लिए यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, जीवन भर का अधूरा सपना पूरा होने का पल था। आठ महीने की प्रतीक्षा के बाद आज उनकी उम्मीदें हकीकत बनकर उड़ान भर रही थीं। कई बुजुर्ग तो फ्लाइट का टिकट हाथ में पकड़कर बस उसे देर तक देखते रहे मानो यकीन ही न हो रहा हो कि अब वे सचमुच हवाई यात्रा करने जा रहे हैं। हम तो कभी सोचे भी नहीं थे कि भगवान के दर्शन करने हवाई जहाज से जाएंगे…यह तो जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। सुबह जयपुर के जब डीलक्स बस दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई, तो माहौल किसी परिवार के सामूहिक उत्सव जैसा था। परिजन गले लगाकर विदा कर रहे थे कुछ की आंखें नम थीं, कुछ गर्व से भरी। सीनीयर सिटीजन ने कहा हमने तो बच्चों को हवाई जहाज़ में जाते देखा था…आज अपनी बारी आई तो हाथ भगवान ने पकड़ लिया। योजना के तहत कुल 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जानी प्रस्तावित है। इनमें ट्रेन से 50 हजार यात्रियों को 15 विभिन्न तीर्थ स्थलों और छह हजार को हवाई मार्ग से यात्रा कराई जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच, बोर्डिंग पास, और रनवे की तरफ बढ़ते जहाज़ को देखते हुए कई बुजुर्गों की आंखों में चमक थी। किसी ने मोबाइल में वीडियो बनाया, कोई चुपचाप आसमान की ओर देख मुस्कुरा रहा था। उड़ान भरते समय कई ने ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाए। यात्रा की हर व्यवस्था देवस्थान विभाग की ओर से संभाली गई है दस्तावेजों की जाँच से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट तक ले जाने वाली बस तक। उनके साथ एक सरकारी कर्मचारी भी भेजा गया है, जो पूरे समय उनके सहायक की भूमिका में रहेगा। लेकिन इससे ज्यादा सहारा तो उन्हें एक-दूसरे के साथ से मिल रहा है। कल सुबह बुजुर्गों के पशुपतिनाथ के दर्शन होंगे। कई लोग पहले से ही मन में संकल्प लेकर निकले हैं किसी ने अपने बीमार बेटे की मनौती रखी, किसी ने नाती-पोतों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना, तो किसी ने बस यही कहा भगवान के सामने खड़े होने की इच्छा थी…अब शायद आख़िरी ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी। जयपुर से काठमांडू के लिए डायरेक्ट फ्लाइट न होने के कारण बुजुर्गों को गृह जिलों से राजधानी जयपुर आना होगा। यहां से बसों के जरिए उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। वहां से उन्हें काठमांडू के लिए उड़ान मिलेगी। ऐसे में सर्दियों में हवाई यात्रा का शेड्यूल तय होने पर दो दिन की यात्रा के लिए बुजुर्गों को अपने-अपने जिलों से 10 से 12 घंटे पहले जयपुर पहुंचना होगा।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Dec 11, 2025 07:06:41
Raipur, Chhattisgarh:जगदलपुर के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वहां आयोजित बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री के साथ डीसीएम विजय शर्मा, डीसीएम अरुण साव भी जगदलपुर रवाना वन मंत्री केदार कश्यप भी जगदलपुर रवाना दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा आज बस्तर ओलंपिक के शुभारंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तीन दिनों तक ये खेल चलेगा इस बार काफी खुशी का विषय है क्योंकि पौने चार लाख जनता ने इस खेल में भाग लिया है 13 दिसंबर को इसके समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे पुनर्वास नक्सली भी बनेंगे बस्तर ओलंपिक का हिस्सा, मामले में सीएम ने कहा पहले भी उन्होंने बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लिया था
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Dec 11, 2025 07:06:29
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 11, 2025 07:06:21
Patna, Bihar:बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना अपराधी के एनकाउंटर पर कहा अपराध करके कोई बच नहीं सकता है जो कानूनी कार्रवाई है वह की जाएगी सरकार बार-बार कह रही है अपराध करने वाले अपराध करना छोड़ दे या बिहार छोड़ दे नही तो पुलिस कानून के तहत अपनी कार्रवाई करेगी और वह कार्रवाई हो रही है. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी द्वारा तेजस्वी के चुनाव के हार के बाद बिहार छोड़ देने पर सवाल खड़ा करने पर कहा राजद के अंदर जो लड़ाई है वह बाहर दिखने लगी है नेताओं के खिलाफ जो बगावत है वह दिखने लगा है परिवार में बगावत सामने आ चुकी है पार्टी की भी बनावट अब सामने आ जाएगी. सीतामढ़ी में 7400 से अधिक एड्स मरीज के मामले सामने आने के विषय पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस संदर्भ में मैं निर्देश दिया है इस मामले की जांच करें क्या कुछ मामला है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top