Back
कोटपूतली में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट पर किया बड़ा अभियान!
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- कोटपूतली.....कोटपूतली में आज ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निरीक्षण कर होटल और रेस्टोरेंट्स से नमूने एकत्र किए। जिला कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोस्वामी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश सहराण के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत के आदेशानुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में यह निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित न्यू सुमन चौधरी होटल से दही का नमूना,केके ब्रदर्स मार्ट से नमक, मैदा,सूजी, दलिया, बेसन और बहरोड़ में स्थित मेर्सर्स गिरिराज हलवाई से मावा का नमूना जांच के लिए लिया गया। सभी नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा गया है और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद एफएसएसएआई एक्ट के अंतर्गत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड स्थित अंकुश फास्ट फूड से दूषित चाउमिन, दूषित मोमोज और दूषित सॉस भी मिला। वहीं न्यू सुमन चौधरी होटल पर सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। 10 किलो दूषित दही और बदबूदार दही मौके पर ही नष्ट कर दी गई। निरीक्षण टीम ने मौके पर मौजूद सभी विक्रेताओं को खाद्य व्यवसाय हेतु लाइसेंस व पंजीकरण अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिए। बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement