Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

हरपालपुर में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, प्रशासन अलर्ट पर!

HGHarish Gupta
Jul 12, 2025 17:32:54
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -छतरपुर के हरपालपुर मे बीते 24 घंटे से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात होने लगे हैं जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। अधिकारी हालातो से निपटने नज़र बनाये हुए हैं। बीते 24 घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश के चलते धसान नदी उफान पर हैं। जिसके चलते एमपी-यूपी सीमा पर धसान नदी पर बने देवरी बांध एवं लहचूरा बांध में लगातार लबालब हो गए हैं। जिसके चलते धसान नदी में 2 लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के बीच धसान नदी गॉव में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हैं। कलेक्टर के निर्देश पर नौगॉव एसडीएम ,तहसीलदार पटवारी , के साथ धसान नदी किनारे स्थित गॉव चपरन,लहदरा,मडोरी, गॉव पहुँच कर बारिश के चलते धसान के उफान के चलते निरीक्षण किया। बीते बर्ष चरपन गॉव धसान नदी का पानी घुसने से एक दर्जन लोग फंस गए थे। जिस को लेकर इर बार प्रशासन पहले से अलर्ट ग्रामीणों को पुराने चपरन गॉव खाली करने को कहा हैं। गॉव वालों को नदी से दूर रहने की समझाइश दी। बान सुजारा बांध व जिले में लगातार बारिश के चलते बारिश से डैम में पानी आ रहा हैं। दोनों बांध पूरी तरह भर गए हैं।देवरी बांध के 10 फाटक 2 मीटर एवं लहचूरा बांध के 9 फाटक 3 मीटर खोलकर दो लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसिक पानी धसान नदी में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। महोबा जिला प्रशासन द्वारा धसान नदी किनारे स्थित टपरन,लिलवा, काशीपुरा समेत अन्य गांव में अलर्ट जारी करने के साथ धसान नदी के पानी पर नजऱ रखी जा रही हैं। प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ कर रहा निगरानी कर रहा हैं।,यूपी के महोबा सिंचाई विभाग ने धसान नदी पर स्थित लहचूरा बांध में पहाड़ी बांध एवं सुखनई नदी से प्राप्त इनफ्लो के कारण पानी नदी किनारे स्थित ग्रामों के समस्त ग्रामवासियों,चरवाहों व मछुआरों आदि से निवेदन है कि कृपया वर्षाकाल में नदी से दूर रहें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जानमाल की हानि नहीं होने पाये इस लिए मुनादी करवाई गई हैं,
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top