Back
हरपालपुर में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, प्रशासन अलर्ट पर!
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 17:32:54
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -छतरपुर के हरपालपुर मे बीते 24 घंटे से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात होने लगे हैं जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। अधिकारी हालातो से निपटने नज़र बनाये हुए हैं। बीते 24 घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश के चलते धसान नदी उफान पर हैं। जिसके चलते एमपी-यूपी सीमा पर धसान नदी पर बने देवरी बांध एवं लहचूरा बांध में लगातार लबालब हो गए हैं। जिसके चलते धसान नदी में 2 लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।
देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के बीच धसान नदी गॉव में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हैं। कलेक्टर के निर्देश पर नौगॉव एसडीएम ,तहसीलदार पटवारी , के साथ धसान नदी किनारे स्थित गॉव चपरन,लहदरा,मडोरी, गॉव पहुँच कर बारिश के चलते धसान के उफान के चलते निरीक्षण किया। बीते बर्ष चरपन गॉव धसान नदी का पानी घुसने से एक दर्जन लोग फंस गए थे। जिस को लेकर इर बार प्रशासन पहले से अलर्ट ग्रामीणों को पुराने चपरन गॉव खाली करने को कहा हैं। गॉव वालों को नदी से दूर रहने की समझाइश दी।
बान सुजारा बांध व जिले में लगातार बारिश के चलते बारिश से डैम में पानी आ रहा हैं। दोनों बांध पूरी तरह भर गए हैं।देवरी बांध के 10 फाटक 2 मीटर एवं लहचूरा बांध के 9 फाटक 3 मीटर खोलकर दो लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसिक पानी धसान नदी में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। महोबा जिला प्रशासन द्वारा धसान नदी किनारे स्थित टपरन,लिलवा, काशीपुरा समेत अन्य गांव में अलर्ट जारी करने के साथ धसान नदी के पानी पर नजऱ रखी जा रही हैं।
प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ कर रहा निगरानी कर रहा हैं।,यूपी के महोबा सिंचाई विभाग ने धसान नदी पर स्थित लहचूरा बांध में पहाड़ी बांध एवं सुखनई नदी से प्राप्त इनफ्लो के कारण पानी नदी किनारे स्थित ग्रामों के समस्त ग्रामवासियों,चरवाहों व मछुआरों आदि से निवेदन है कि कृपया वर्षाकाल में नदी से दूर रहें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जानमाल की हानि नहीं होने पाये इस लिए मुनादी करवाई गई हैं,
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 01:01:36Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के जौरा कस्बे में वन विभाग की टीम ने तीन घड़ियाल तस्करों को पकड़ा है। पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में उनके कब्जे से 30 घड़ियाल बरामद किए हैं। जौरा के वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय को सूचना मिली कि कुछ तस्कर घड़ियालों को लेकर आ रहे
उसी समय सामने से एक चार पहिया गाड़ी चली आ रही थी। उस गाड़ी को रोककर उसकी जब तलाशी ली गई तो उसमें 30 घड़ियालो के बच्चे पाए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। इसके साथ ही घड़ियालों के बच्चों को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 01:01:310
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 01:01:16Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। सावन में कावड़ रूट में चल रही FSDA की छापेमारी के दौरान बड़ा हादसा
पेठा मंडी में छापेमारी करने गई टीम को देख पेठा कारीगर कढ़ाई में गिरा
एक घंटे तक खौलती कढ़ाई में तड़पता रहा कारीगर सुनील
कढ़ाई में खौलती हुई चासनी में गिरा 28 साल का सुनील
सुनील की कढ़ाई में खौलती चासनी में गिरने से हुई दर्दनाक मौत
सुनील की मौत से परिवार में मचा कोहराम
किला थाना क्षेत्र में अलखनाथ रोड के पास में है पेठा मंडी
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 13, 2025 01:01:11Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.कोल्ड ड्रिंक का पैसा न देने पर युवक पर बरसाई लाठियां, हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी,
ख़बर बहराइच से है...जहां के थाना रुपईडीहा इलाके में एक 30 वर्सीय युवक की लाठियों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया,इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी,पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है,वहीं घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
मामला थाना रुपईडीहा के तकिया गांव की है,जहां गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीकर पैसा न दिए जाने पर कहासुनी हुई। जिसपर युवक और दुकानदार के बीच आपस में गाली गलौज हुई। जिससे नाराज दुकान दार व उसके बेटों ने नशे में धुत्त युवक पर लाठियां बरसाई ।युवक मौके पर नाली में गिरकर धराशाई हो गया। गंभीरावस्था में युवक को नजदीकी सीएचसी चरदा पर ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मार्च्युरी में रखवाया है।
आपको बता दें कि रूपईडीहा थाने के तकिया गांव में 30 वर्षीय युवक रामजी पुत्र कैलाश ने गांव में स्थित परचून की दुकान पर देर शाम नशे की हालत में कोल्ड ड्रिंक ली। कोल्ड ड्रिंक पीकर वह बिना पैसे दिए जाने लगा। तो कहासुनी पर रामजी ने गाली गलौज की। जिसके चलते मामले ने मारपीट का रूप ले लिया। हमलावरों ने रामजी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई ।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल होकर नाली में गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे चरदा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया गया है। इस मामले में CO नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि कोल्डड्रिंक के विवाद को लेकर युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है,मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है,
बाईट... सी.ओ नानपारा,,प्रद्युमन सिंह,
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 13, 2025 01:01:04Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
कटिहार में स्मैक तस्करो के खिलाफ कटिहार पुलिस का लगातार अभियान जारी, अलग अलग थाना क्षेत्र से चार स्मैक तस्करों को लगभग 1 किलो से अधिक स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई की
कटिहार नगर क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने 514 ग्राम स्मैक बरामद किया गया
प्राणपुर थाना क्षेत्र में तीन स्मैक तस्कर को 512 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया
छापेमारी में 1026 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया
इसकी कीमत बाजार में लगभग 12 लाख से 15 लाख बताई जा रही
कटिहार जिला का यह इलाका पश्चिम बंगाल के सीमाक्षेत्र से सटा हुआ
कटिहार पुलिस की सतर्कता से आये दिन तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरा जा रहा
गौरतलब है कि शराब बंदी के बाद कटिहार में भी युवाओं में स्मैक के नशे की आदत बढ़ी है
पुलिस तस्करों के आका तक भी पहुंचने की कोशिश में जुटीं
कटिहार जिला पुलिस बल के द्वारा सफेद नशा यानि स्मैक को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है । एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि प्राणपुर थाना और सहित सहायक थाना क्षेत्र में कटिहार सहायक तकनीकी शाखा द्वारा दो जगह रेड किया गया। वहीं कटिहार नगर क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने गुप्त सुचना पर शनिवार को कारवाई करते हुए रेड किया । वहां से प्रणव कुमार, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र लगभग 20 साल का हैं । उनके पास से 514 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
बीते कल वहीं दूसरी कारवाई शुक्रवार को प्राणपुर थाना क्षेत्र में की गई । जहां से तीन स्मैक तस्कर को 512 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया । गुप्त सुचना पर कारवाई करते हुए दोनों मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर करवाई को अंजाम दिया । प्राणपुर थाना क्षेत्र से पकडे गये दो तस्करो में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला और एक कटिहार जिला का रहने वाला बताया जा रहा है । प्राणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ब्रिज के नीचे से दो लोगों में अबूजर और अल्फ़ाज़ जो मालदा और एक कालिया चौक के रहने वाला हैं, दोनों को गिरफ्तार किया गया । उनके पास 500 ग्राम स्मैक बरामद किया गया । वही छोटू पासवान जो रौतारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है । छोटू पासवान स्मैक खरीदेगी को लेने के लिए आए थे, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दोनों दिनों की छापेमारी में 1026 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इसकी कीमत बाजार में लगभग 12 लाख से 15 लाख बताई जा रही है। गौरतलब है कि शराब बंदी के बाद कटिहार में भी युवाओं में स्मैक के नशे की आदत बढ़ी है और कटिहार पुलिस स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई भी कर रही है । चूंकि कटिहार जिला का यह इलाका पश्चिम बंगाल के सीमाक्षेत्र से सटा हुआ है , इस कारण से पश्चिम बंगाल के इलाके से ट्रैन द्वारा स्मैक तस्कर, तस्करी कर युवाओं तक स्मैक पंहुचा रहे है । लेकिन कटिहार पुलिस की सतर्कता से आये दिन तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरा जा रहा है । पुलिस तस्करों के आका तक भी पहुंचने की कोशिश में जुटीं हुई है ।
बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, एएसपी, कटिहार
-- गिरफ्तारी का विजुअल --
0
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 13, 2025 01:00:47Masaurhi, Bihar:
ग्रामीण पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या। खेत से लौटने के दौरान वारदात। पुलिस जांच में जुटी।
।।पुनपुन।। पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप अज्ञात बदमासो ने एक ग्रामीण पशु चिकित्सक को गोली मार दी। घटना के वक्त पशु चिकित्सक अपने खेत की तरफ से घर लौट रहे थे। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग भागे लेकिन तबतक आरोपी फरार हो चुके थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से चिकित्सक को पटना एम्स में इलाज के लिए भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बीते शनिवार रात की है। मृतक सुरेन्द्र केवट( 50 वर्ष) शेखपुरा के रहने वाले थे। जो एक ग्रामीण पशु चिकित्सक के साथ किसान थे। शनिवार की रात वह खेत में रोपनी व पटवन देखने के लिए अपने खेत की तरफ गए थे। जहां से वापस लौटने के क्रम में अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग चौक गए। सभी आवाज की दिशा में खेत की तरफ भागे। सुरेन्द्र खून से लथपथ नीचे गिरे थे। पुलिस को सूचना देते हुए परिजन सुरेन्द्र को इलाज के लिए एम्स ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बाइट कन्हैया सिंह डीएसपी २ मसौढ़ी
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 13, 2025 01:00:38Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस और शातिर वाहन चोर गिरोह की मुठभेड़ हो गयी,इस पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए ,जबकि 4 बदमाशो को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन बदमाशो के कब्जे से एक चोरी की क्रेटा कार व ,तमंचा कारतूस व कार चोरी करने वाली डिवाइस आदि बरामद हुए ।यह बदमाश एक डिवाइस के माध्यम से कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
दरसअल थाना दादरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम घोडी बछेडा शमशान के पास सामने से आती हुयी कार को रूकने का ईशारा किया गया तो वह कार नहीं रूकी बल्कि कार सवार बदमाशों भागने लगे। पुलिस ने जब कार का पीछा किया गया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की, जिसमे 2 बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गये। जिनकी पहचान शादाब सैफी उर्फ याहया निवासी मदरसे वाली रोड हुमायुनगर थाना लोहियानगर मेरठ व अब्दुल समद निवासी मोहल्ला देवीदास कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुयी है।जबकि अन्य साथियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान इकराम निवासी म0नं0 44 लखनावली मोड थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ,बाहिद निवासी ग्राम बेगमपुर थाना सुरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ,नजाकत अली निवासी एचडीएफसी वाली गली मस्जिद के पास थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व अदालत निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई।
बाईट-- सुधीर कुमार एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि इन बदमाशो के कब्जे से 2 तमंचे,2 खोखा कारतूस 02 जिन्दा कारतूस , एक क्रेटा कार (चोरी की हुई) व कार चोरी करने मे प्रयुक्त की जाने वाली सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद हुयी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी करने पर पता चला कि बरामद क्रेटा कार इन बदमाशो ने 28.06.2025 को दादरी से चोरी की गयी थी। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के है।इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 13, 2025 01:00:30Noida, Uttar Pradesh:
*ये कैसे कलेक्टर,भिंड के भड़काऊ कलेक्टर का गुंडा अवतार*
- भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल...
- दो माह पहले परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी की थप्पड़ों से की थी पिटाई...
- भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा एक निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...
- वायरल वीडियो बरोही थाना क्षेत्र के लाडमपुरा स्थित डगरोलिया महाविद्यालय का दो माह पुराना बताया जा रहा है...
- जानकारी के अनुसार भिंड की शास्त्री कॉलोनी में रहने वाला छात्र रोहित राठौर दो माह पहले लाड़मपूरा स्थित डंगरोलिया महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया हुआ था, जहाँ परीक्षा हॉल में पेपर वितरित होने से पहले कॉपी पर छात्र अपना नाम लिख रहा था,उसी दरम्यान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव महाविद्यालय पहुँचे और चैकिंग करने लगे उसी दौरान छात्रों को कापी पर लिखते देखा और उसे थप्पड़ मारते हुए कॉलर पकड़कर खींचते हुए ऑफिस ले गए और वहाँ पर भी उसकी थप्पड़ों से पिटाई की है...
- जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर दो माह बाद वायरल हो रहा है...
- बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र के कान के पर्दे पर कलेक्टर की पिटाई से चोट आई थी जिसका छात्र ने निजी अस्पताल में कराया है,हालाँकि इस मामले में अभी तक पीड़ित छात्र अथवा कलेक्टर की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
(वीडियो)
(ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता)
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 01:00:23Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। सावन में कावड़ रूट में चल रही FSDA की छापेमारी के दौरान बड़ा हादसा
पेठा मंडी में छापेमारी करने गई टीम को देख पेठा कारीगर कढ़ाई में गिरा
एक घंटे तक खौलती कढ़ाई में तड़पता रहा कारीगर सुनील
कढ़ाई में खौलती हुई चासनी में गिरा 28 साल का सुनील
सुनील की कढ़ाई में खौलती चासनी में गिरने से हुई दर्दनाक मौत
सुनील की मौत से परिवार में मचा कोहराम
किला थाना क्षेत्र में अलखनाथ रोड के पास में है पेठा मंडी
0
Share
Report
Karhal, Uttar Pradesh:
नगला भूपाल मे जल भराव से ग्रामीण परेशान
बच्चों को स्कूल जाने मे हो रही परेशानी
ग्रामीणों ने एसडीएम से समस्या के समाधान की मांग की
नगला भूपाल निवासी दीपक मिश्रा ने कहा तालाब की ज़मीन पर है अवैध कब्ज़ा जिसकी वजह से हो रहा है जल भराव
2
Share
Report
Uttar Pradesh:
परतावल (महराजगंज)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल ब्लॉक परिसर से लक्ष्मीपुर महंत निवासी मोहन साहनी की एचएफ डिलक्स बाइक (UP56 M 8941) दिनदहाड़े चोरी हो गई। वे आधार केंद्र में कार्य करने आए थे। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का सुराग नहीं मिला। मोहन ने परतावल चौकी में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
14
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 12, 2025 19:13:13Chirimiri, Chhattisgarh:
कोरिया और एमसीबी जिले में लगातार हो रही बारिश से हसदेव नदी के अमृतधारा जलप्रपात की रफ्तार बढ़ गई है। सोनहत ब्लॉक के जंगलों के बीच स्थित यह जलप्रपात अब 50 फीट से बढ़कर 150 फीट चौड़ा हो गया है।अमृतधारा जलप्रपात इस दृश्य रोमांच पर्यटकों को देखने के लिए मिल रहा है।
14
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 12, 2025 18:32:17Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन -जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बासनपीर छतरी विवाद का मामला,
पत्थरबाजों पर पुलिस की कार्यवाही,
दो दर्जन से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार-जिसमे महिलाएं भी शामिल,मुख्य साजिशकर्ता हासमखां सहित 23 आरोपी गिरफ्तार,बासनपीर गांव बना पुलिस छावनी,
छतरीयों का निर्माण कार्य जारी,
मौके पर सामान्य हालात
जैसलमेर ( शंकर दान, जैसलमेर) एक रिपोर्ट
जैसलमेर के बासनपीर गांव में छतरी निर्माण को लेकर उपजा विवाद बीते लंबे समय से थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2019 में जहां असामाजिक तत्वों द्वारा जैसलमेर के रियासत कालीन जुझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा व पालीवाल जी की छतरी को ध्वस्त कर दिया गया था। रियासत काल के दौरान बीकानेर की सेना से लोहा लेते रामचन्द्रसिंह ने इसी जगह पर अपने प्राण त्यागे थे। जिसके कारण जैसलमेर वाशिंदों मैं उनके प्रति गहरी आस्था है। 2019 से शुरू हुए इस विवाद का समाधान होने के बाद समाज के मोजूज लोगों व पुलिस की समझाइश के बाद बीती 09जुलाई को छतरियों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसी बीच 10 जुलाई गुरुवार को छतरी निर्माण के दौरान ही समुदाय विशेष के ग्रामीणों द्वारा छतरी निर्माण करने वाले लोगों पर पथराव कर दिया गया। पत्थरबाजों में पुरुषों के साथ ही महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल दिखे। मामला बढ़ता देख पुलिस जाब्ता भी बासनपीर गांव पहुँचा और पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद जहां पत्थर बाज लोग अपने घरों में घुस गए वहीं पत्थरबाजी से कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे। इस दौरान आठ पुलिसकर्मी, 1 तहसीलदार सहित 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें जैसलमेर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिलाओ सहित करीब 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस संबंध में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बचने की भी अपील की गई है।
ये था मामला
दरअसल, साल 2019 में भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बासनपीर गांव में रियासतकालीन वीर योद्धाओं की स्मृति में बनी छतरियों को गिराया गया था। इसके बाद गुरुवार को बासनपीर गांव में तालाब के पास कुछ लोग छतरियों का निर्माण कर रहे थे, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया।जब छतरियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो फिर से ये विवाद और पथराव की घटना हुईं, जिसमें कई लोग घायल हुए।
पत्थर बरसते रहे-पुलिस देखती रही
घायल गणपत सिंह नोडियाला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त प्रशासन मौके पर मौजूद था। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और मूकदर्शक बने रहे। दूसरे समुदाय के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी करवाई और प्रशासन देखता रहा।
जीरो टोलरेस पर होगी कार्रवाई 23 लोगों को किया गिरफ्तार
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है। स्थिति अभी नियंत्रण में है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बासनपीर छतरियां विवाद:
एंकर : जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में पुरानी पौराणिक छतरियों के पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य के दौरान उपजे विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। निर्माण स्थल पर हुई पत्थरबाजी, राजकार्य में बाधा और पुलिस पर हमले के मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य साजिशकर्ता हासमखां समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि प्रशासन अब विधि व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगा। बासनपीर जूनी में छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर उपजे विरोध में शामिल भीड़ ने 10 जुलाई को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया था।
इस मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां पुत्र सरादीन खां को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, हासमखां ने इस पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई और उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया।पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक है। गिरफ्तार आरोपियों में मरवत, सुमरि, तीजा, हुरा, हसीना, ईतिया, इस्लामखां, जाकिरखां, बच्चें खान, सुभानखां, बसीरखां, राणेखां, आसीनखां, इमामत, मदीना, जामा, बिस्मिल्ला, अनीमत, असीयत, नजीरां, और हसीना के नाम शामिल हैं।गिरफ्तार सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन धाराओं में राजकार्य में बाधा, पथराव, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, मारपीट और साजिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
जिला पुलिस ने अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष टीमें गठित कर दी हैं। वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में गांव और आसपास के क्षेत्रों में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी तरह निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित होगी।पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि "हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जिसने कानून को हाथ में लिया है। यह मामला केवल छतरियों के निर्माण का नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने का है।"
बाईट-1- सुधीर चौधरी - एसपी- जैसलमेर
बाइट -महंत प्रताप पूरी,MLA पोकरण
बाइट -छुगसिंह सोढा, जुझार संघर्ष समिति
बाइट -बचल खान, बासनपीर निवासी
W/T-SHANKAR DAN, JAISALMER
14
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 12, 2025 18:32:11Kota, Rajasthan:
कोटा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कोटा में बोले, कोचिंग देश के लिए खतरनाक, नई शिक्षा नीति के खिलाफ
एंकर..कोटा के ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को रानपुर स्थित कैंपस में आयोजित हुआ. इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. समारोह में उपाधि लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई शिक्षा नीति की बात की. उन्होंने कहा कि यह देश को आगे ले जाने का काम करेगी, लेकिन कोचिंग संस्थान नई शिक्षा नीति को फॉलो नहीं कर रहे हैं. कोचिंग कल्चर देश के लिए खतरनाक बन रहे हैं. यह सभी नई शिक्षा नीति के खिलाफ है. कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर बन गए. देश में सीट्स कम हैं और कोचिंग संस्थान पूरे देश भर में खुल गए हैं. वह हमारे बच्चों के दिमाग को रोबोट बना रहे हैं. इससे साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाला बनने के लिए काम करें.
युवा ही भारत की संपदा : जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स यहां पर आ रहे हैं. यह तेल मिनरल या अन्य संपदा की वजह से नहीं है. यहां की संपदा यूथ है और इन युवाओं की वजह से ही यह आगे बढ़ रहा है. जहां भारत की 65 फीसदी की आबादी 35 साल से कम उम्र की है, जबकि चीन की औसत उम्र 39, यूएएस की 37 और जापान की 48 है. भारत की औसत उम्र ही 29 साल हो रही है, इसीलिए हमें कमिटमेंट करना होगा.
रिसर्च में काम करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा' : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि पेटेंट पर केंद्र सरकार खर्च करती है. स्टूडेंट्स रिसर्च में काम करें, जिससे देश को अच्छा फायदा होगा. ज्ञान का उपयोग समाज व देश के हित में करें. टीचर्स ने ज्ञान दिया, वह मार्गदर्शन देगा. जीवन में पाने के लिए सीखने की इच्छा रखना जरूरी है. शिक्षा का अर्थ निरंतर सीखना है. एक पड़ाव पार किया है. पीएम मोदी बोलते हैं, नौकरी मत करो, नौकरी देने का काम करें. इसके लिए बौद्धिक व अन्य क्षमता बढ़ानी होगी.
एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया : समारोह में आने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया है. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी भी मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस दौरान कैंपस का निरीक्षण भी किया. इसके पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सुबह 11:25 पर कोटा एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ राज्यपाल बागड़े भी थे. प्रोटोकॉल से उनका कारगेड जगपुरा रानपुर होता हुआ ट्रिपल आईटी कैम्पस पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह पूरी सिक्योरिटी रखी गई. समारोह में दीक्षांत अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और अध्यक्षता ट्रिपल आईटी कोटा की गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने की. दोपहर 12 बजे समारोह शुरू हुआ. इसके बाद यहां से डेढ़ बजे वापस रवाना हुए.
बाइट 01 प्रोफेसर एनपी पा निर्देशक
बाइट 02 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र
बाइट 03 डिग्री होल्डर छात्र
14
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 18:31:57Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर ग्रामीण के उमरैण क्षेत्र में स्थित भगवान देवनारायण के प्राचीन मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में अब मामला तूल पकड़ने लगा है. समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है .और इसे धार्मिक आस्था पर हमला माना जा रहा है.
इसी को लेकर 14 जुलाई, सोमवार को देव डूंगरी मंदिर (पेट्रोल पंप के पास, उमरैण) पर सर्व समाज की महापंचायत बुलाई गई है. आयोजनकर्ताओं ने सभी समुदायों से अपील की है कि वे इस धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों.
समाजसेवी विश्राम गुर्जर, भविन्दर पटेल, निहाल सिंह गुर्जर और सतीश पटेल सहित समाज के प्रतिनिधियों ने आज वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात की और मंदिर प्रकरण पर दो दिन का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस अवधि में सरकार की ओर से संतोषजनक निर्णय नहीं लिया गया. तो समाज स्वयं मंदिर के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
सभी वक्ताओं ने कहा कि यह मंदिर केवल एक संरचना नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. जिसे नष्ट करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. महापंचायत को सफल बनाने के लिए सामाजिक एकता और जनभागीदारी को जरूरी बताया गया है. इसके साथ ही आर्थिक और नैतिक सहयोग की भी अपील की गई है. ताकि मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके.
बाइट__भवेंद्र पटेल ,सरपंच
(गुलाबी कुर्ते में)
बाइट__निहाल सिंह , समाजसेवी
(सफेद कुर्ता गले में सफेद स्वापी)
बाइट_विश्राम गुर्जर, पूर्व सरस डेयरी चेयरमैन
(क्रीम शर्ट में)
14
Share
Report