Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

ग्रामीणों ने राइस प्लांट के खिलाफ उठाई आवाज, जंगल की रक्षा की मांग!

ASASHISH SHRIVAS
Aug 15, 2025 14:45:32
Raebareli, Uttar Pradesh
बालाघाट। राइस प्लांट के विरोध में ग्रामीण सालेटेका गांव का है मामला 35 एकड़ जंगल काटे जाने का विरोध छत्तीसगढ़ की कंपनी को दी गई है जमीन ग्राम पंचायत ने दी थी फर्जी NOC ग्रामीणों के दबाव में पंचायत ने निरस्त की NOC काटे गए जंगल पर किया गया पौधारोपण प्रशासन से जमीन वापस दिलाने की मांग बाइट-निशांत बिसेन (ग्रामीण) आशीष श्रीवास बालाघाट
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Aug 15, 2025 16:46:24
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर से खबर - श्री गंगानगर के सुरतगढ थर्मल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चों के धूप में खड़े होने का मामला थर्मल के अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर झाड़ा पल्ला थर्मल के मुख्य अभियंता टी आर सोनी से पूछने पर झाड़ा पल्ला मुख्य अभियंता सोनी बोले बच्चों के लिए टेंट की थी व्यवस्था , परेड खुले में ही होती है टीआर सोनी बोले परेड टेंट में थोड़ी होती है ऐसे में पूरा मामला सामने के बाद भी थर्मल के अधिकारियों की बच्चों के प्रति गम्भीरता पर उठ रहे सवाल कड़ी धूप में करीब एक घण्टे से ज्यादा समय धूप में खड़े रहे थे बच्चे, इसी दौरान गर्मी में दो बच्चों को आया था चक्कर
1
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Aug 15, 2025 16:46:10
Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने हनुमानगढ़ जंक्शन में वोट चोर गद्दी छोड़ो मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला। भगत सिंह चौक पर आयोजित मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में काफ़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्त्तायों ने हिस्सा लिया,इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को फर्जी वोटो से बनी हुई सरकार बताया और भारतीय जनता पार्टी का चुनाव आयोग के साथ गठजोड़ होने के आरोप भी लगाए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ जंक्शन में सीवरेज सफाई के दौरान सफाई कर्मी कर्ण की मौत पर मौन रखकर शोक भी जताया। बाइट - सुरेंद्र दादरी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
4
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Aug 15, 2025 16:45:38
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-अंजड़ के समीप ग्राम उचावद में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत एक गंभीर घायल Vo-अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उचावद में खेत में काम कर रहे मजदूर पानी पीने के बाद जब झाड़ के नीचे बैठे थे तभी करीब 2 से 3 बजे के बीच अचानक आकाशी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई मृतक का नाम महेश पीता बुवा कोली उम्र 35 वर्ष निवासी ऊंचावद वंही दूसरा पवन पिता श्यामलाल कोली उम्र 35 वर्ष निवासी उचावद बिजली गिरने से गंभीर घायल हो गए परिजन सिविल हॉस्पिटल अंजड लाए जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया Byte-रोहित काग-मृतक का परिजन
3
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 15, 2025 16:45:21
Raipur, Chhattisgarh:
सीएम साय ने कहा कि आज पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सबसे पहले सभी छत्तीसगढ़वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।इस बार स्वतंत्रता दिवस के साथ ही राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसे रजत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ आज 15 अगस्त से हुआ है और यह आगामी 25 सप्ताह यानी फरवरी तक चलेगा। रजत महोत्सव के तहत सभी विभागों की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। जगह-जगह एग्ज़ीबिशन लगाई जा रही हैं, जिनमें आज़ादी की लड़ाई में योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के वीरों का चित्रण और दुर्लभ फोटोग्राफ प्रदर्शित होंगे। साथ ही, राज्य के 25 वर्षों के विकास सफर को भी इन प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर देश को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म देश की अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा— प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह निभाते हैं।
1
comment0
Report
Harendra Nath ThakurHarendra Nath Thakur
Aug 15, 2025 16:40:50
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में एसडीएम कार्यालय के उद्घाटन को लेकर खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर ने एक बार फिर से खुद के कार्यालय के उद्घाटन में देशभक्ति गीत गाए
4
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 15, 2025 16:30:40
Patna, Bihar:
ELECTION SPL INPUT - बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और तमाम राजनीतिक पार्टियों इसकी तैयारी कर रही है जनप्रतिनिधि अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में लग गए हैं लेकिन जनता क्या चाहती है जनता क्या सोचती है कुम्हरार विधानसभा से चुनावी चुस्की जिसकी मैं जहां एक तरफ लोगों ने कहा कि इस विधानसभा में सबसे अधिक समस्या जल जमाव है विधायक को लोग देख नहीं पाते हैं जितनी विकास होना चाहिए उतना हुआ नहीं है वहीं छात्र और छात्राएं का कहना है कि पढ़ाई के समय ही बिजली कट जाती है बिहार में अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाता है जिसके कारण वह लोग बाहर जाते हैं साथ ही कई लोगों का कहना था कि बिहार में पेपर लीक सबसे बड़ा मामला है तो युवाओं ने साफ तौर पर कहा कि आरक्षण को खत्म करना चाहिए कुम्हरार विधानसभा से लोगो की राय जाना रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
4
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 15, 2025 16:30:07
Katihar, Bihar:
बाल बल बचे कटिहार जिला के समेली प्रखंड के बी.डी.ओ. सत्येंद्र सिंह कटिहार के कोढ़ा के सभी एन एच 31 पर एक दंपति को बचाने में गाड़ी गई गड्ढे मे हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त, किसी को नुकसान न के बराबर कटिहार जिला के समेली प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह झंडोतोलन की उपरांत किसी निजी कार्य से अपने प्रखंड मुख्यालय से पूर्णिया के लिए जा रहे थे कि कोढ़ा प्रखंड के पास एन एच 31 पर महिनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप एक दंपति को बचाने क्रम में चालक के द्वारा गाड़ी अनियंत्रित हो जाने कारण से पेड़ में धक्का मारते हुए हवा में जाकर पानी भरे हुए गड्ढे में जाकर गिर पड़ा । हालांकि कहा जाता है कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई वाली कहावत यहां चरित्रार्थ हुई । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकला गया और पूर्णिया के नजदीकी निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया, जहां वे सुरक्षित हैं । बाइट -- प्रत्यक्षदर्शी बाइट -- सत्येंद्र कुमार सिंह, बी.डी.ओ, समेली प्रखंड विजुअल -- दुर्घटना के बाद का स्थानीय स्तर पर गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकालने का वीडियो
4
comment0
Report
DMDinesh Mishra
Aug 15, 2025 16:15:38
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी पुलिस ने शरफ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है...आरोपी पहचान छिपाकर हिंदू लड़कियों से शादी करता था CLOSE PTC- शरफ तब पकड़ा गया जब वो वाराणसी में सारनाथ की एक लड़की का धर्मांतरण कराने आया था... --
7
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 15, 2025 16:15:08
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में चेहल्लुम का पर्व मनाया गया।शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। शांतिपूर्ण रूप से ताजिया के साथ अखाड़ा भी निकाला गया।इस दौरान युवाओ ने परंपरागत खेल का प्रर्दशन किया। इस मौके पर कई आकर्षक झांकियां निकाली गईं।देशभक्ति और सामाजिक झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी।जुलूस में आकर्षक झांकिया देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ लग गई थी।कई झांकी के माध्यम से देश प्रेम और आपसी भाईचारा का संदेश देने की कोशिश की गई। वही सीवान के कागजी मुहल्ला के आँखड़ा जुलुस मे इंडिया गेट की तर्ज पर एक खूबसूरत झांकी निकाली गई। जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर की तहत भारत के सैनिकों ने देश में डंका बजाया था।भारत के दो बेटी यौमेका सिंह और सुफिया कुरैसी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान मे घुसकर कई आतंकी बेस्ट कैम्प को ध्वस्त किया था। इन दोनों की तस्वीर लगी कई झांकियां निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। तो वहीं कई तस्वीर सीवान में निकली जो कौमी एकता का संदेश दे रही थी। शांतिपूर्ण माहौल मे चेहलुम का जुलूस संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जगह-जगह तैनात दिखे। जुलूस की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जा रही थी।
5
comment0
Report
Aug 15, 2025 16:12:45
Charkhari, Uttar Pradesh:
महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमलिया डांग गांव में तालाब में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, इमलिया डांग निवासी रामदास कुशवाहा का बेटा नरेंद्र अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, लेकिन मदद पहुंचने से पहले ही नरेंद्र की मौत हो गई।सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के
7
comment0
Report
Aug 15, 2025 16:11:45
Kakraee, Uttar Pradesh:
कलवारी थानाक्षेत्र में टेंगरिहा राजा गांव में गैस सिलेंडर लगाते समय लीक होने से भयानक हादसा हो गया जिसमे नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि एक घायल का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। शुक्रवार शाम थानाक्षेत्र टेंगरिहा राजा गांव में रामफल पुत्र राम नयन के घर पर सुरेमन गैस सिलेंडर लगाने गए थे जैसे ही वह सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज चेक कर रहे थे तभी अचानक आग फैल गया।
10
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 15, 2025 16:03:04
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1508ZTJALG_RAIN_UPDATE Assigned by - Date- 15 -08-25 File _VDO 2Photo Byte - जळगाव जळगाव जिल्ह्यात 25 दिवसानंतर मुसळधार पावसाने लावली हजेरी जिल्ह्यात अनेक भागात मुसळधार पाऊस मुसळधार पावसामुळे शेतकऱ्यांना दिलासा जळगाव जिल्ह्यात गेल्या 25 दिवसानंतर मुसळधार पावसाने हजेरी लावली असून जिल्ह्यात अनेक भागांमध्ये मुसळधार पाऊस होत आहे. गेल्या 25 दिवसांपासून पावसाने दडी मारल्याने रब्बी पिकांवर रोगराई निर्माण झाल्याने शेतकऱ्यांची चिंता वाढली होती तसेच पिकांची ही वाढ खुंटली होती. मात्र आता मुसळधार पावसाने हजेरी लावल्याने शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळाला आहे. जिल्ह्यात पुढील तीन दिवस मुसळधार पावसाचा अंदाज हवामान विभागाने व्यक्त केला आहे..
7
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 15, 2025 16:01:58
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश यात्री बस को लूटने की योजना बनाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार एंकर।जबलपुर की पाटन पुलिस ने यात्री बस की सवारी को लूटने की योजना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों से एक देसी कट्टा चार कारतूस, डंडा,तलवार और घटना में प्रयुक्त कार भी जप्त की गई है पाटन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुक्खू लोधी निवासी कटरा बेलखेडा अपने चार अन्य साथियों के साथ महुआ खेड़ा रोड किनारे कॉलेज के पास काले रंग की स्विफ्ट कार में बैठा हथियार देसी कट्टा,रॉड डंडा, तलवार आदि लिए हुए पाटन होकर जबलपुर भोपाल इंदौर जाने वाली यात्री बस को रास्ते में रोककर लूटपाट की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी और उसके साथियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से पुलिस को घातक हथियार भी मिले हैं फिलहाल पाटन पुलिस की मुस्तैदी से समय रहते एक बड़ी वारदात टल गई बाइट गोपेंद्र सिंह राजपूत टी आई थाना पाटन
5
comment0
Report
SASARWAR ALI
Aug 15, 2025 16:01:37
Muju, Jeonbuk State:
एंकर - कोरिया जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में जिलास्तरीय समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित निरीक्षण वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्य अतिथि ने समारोह में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के परिवारजनों को सम्मानित किया।गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश प्रेम, बलिदान और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि सुशासन का असली मतलब तब है जब आखिरी व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचे। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्षों को ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के रूप में मनाने की जानकारी दी गई।
10
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 15, 2025 16:01:27
Sidhi, Madhya Pradesh:
15 अगस्त को आज जहां एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस यानी की आजादी के जश्न में डूबा हुआ था वही सीधी जिले के शासकीय महाविद्यालय सिहावल बमुरी में महाविद्यालय के प्राचार्य अलग ही पार्टी कर रहे थे और वह अपने व्यक्तिगत जश्न में अपने साथियों के साथ डूबे हुए थे और उन्होंने अपने दोस्तों के लिए मुर्गा पार्टी का खास इंतजाम किया था उन्होंने इस बात की मर्यादा भी नहीं देखी कि आज स्वतंत्रता दिवस है कम से कम शिक्षा के मंदिर में आज तो वह मुर्गा पार्टी ना करते आज का दिन तो संस्थान में ध्वजारोहण करके मिठाइयां बांटने का दिन है लेकिन प्राचार्य ने आजादी के जश्न को प्राथमिकता देने से बेहतर अपनी व्यक्तिगत मुर्गा पार्टी को प्राथमिकता दी लेकिन कॉलेज में प्राचार्य की मुर्गा पार्टी में उसे समय खलल तब पड़ गया जब एक व्यक्ति अचानक अपना मोबाइल चालू करके मुर्गा पार्टी का स्ट्रिंग करने पहुंच गया और उसने सारी पार्टी का वीडियो रिकॉर्ड करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीडियो में यह साफ-साफ दिखता है की वीडियो बनाने के दौरान वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की जा रही है जिसका जिक्र वह बार-बार वीडियो में कर रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया लोग इस बात के लिए प्राचार्य की आलोचना कर रहे हैं की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्राचार्य ने शिक्षा के मंदिर को मुर्गा पार्टी का अड्डा बना दिया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा के मंदिर में इस तरह के कृत्य ने कॉलेज की व्यवस्थाओं और प्राचार्य के प्रबंधन पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है अब देखना है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी प्राचार्य के इस कारनामों पर क्या कार्यवाही करते हैं, पूरा मामला सीधी जिले सिहावल ब्लॉक अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बमुरी महाविद्यालय का बताया जा रहा है
9
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top