Back
खूंटी में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियारों का बढ़ता जखीरा!
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 09, 2025 06:01:28
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - खूंटी में पांच अपराधी की हुई गिरफ्तारी, पिस्टल देशी कट्टा आदि लेकर घूम रहे लोगों का बढ़ रहा इजाफा।
एंकर - खूँटी में पाँच लोगों को पीएलएफआई और अपराधी के नाम पर खूंटी पुलिस ने छह जुलाई को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पवन लोहरा नाम करके एक युवक की लड़ाई किसी अन्य लड़के से हो गई थी तब पश्चात मारपीट के दौरान उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी के निशानदेही पर और तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। इसके अलावे खूँटी के बाजार टाँड़ में धमकी देकर दो लोगों से लूटमार करनेवाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भी पिस्टल बरामद किए गए हैं।
बता दें कि विगत चार अप्रैल को जरियागढ़ थाना अन्तर्गत बकसपुर झण्डा टोंगरी के पास से गठित छापामारी टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 3 (तीन) प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी0एल0एफ0आई0 के सदस्यों को दो देशी कट्टा व पिस्टल हथियार, गोली एवं पी0एल0एफ0आई0 पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इसके पहले भी माह भर के अंदर कई जगहों पर हथियार लहराते हथियार का उपयोग करते लोगों का अपराधीकरण देखने को मिला है। हालांकि पुलिस सभी की गिरफ्तारी की है लेकिन हथियार कहां से लोगों के पास आ रहा है यह किसी को जानकारी नहीं है। विगत एक माह पहले पिपराटोली में दो गुटों के बीच गैंगवार में कई हथियार लहराते वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तारी की गई है। लेकिन कुछ बहुत सारे लोग फरार चल रहे हैं। इधर, मारंगहादा थाना क्षेत्र में बलराम मुण्डा ग्राम प्रधान की हत्या भी गोली मारकर की गई थी। उसमें भी कई देशी कट्टा व पिस्टल बरामद किये गये थे।
और इस बार खूँटी पुलिस ने रात्रि को खूँटी बाजार टांड़ के पास से सागर मुण्डा को एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके पूर्व, पुलिस विगत चार अप्रैल को जरियागढ़ थाना अन्तर्गत बकसपुर झण्डा टोंगरी के पास से गठित छापामारी टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 3 (तीन) प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी0एल0एफ0आई0 के सदस्यों को हथियार,गोली एवं पी0एल0एफ0आई0 पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया था।
जबकि दिनांक छह जुलाई की रात्रि को ग्राम बिरहू के पास से पवन लोहरा, विक्की लोहरा, अर्जुन लोहरा उर्फ ईश्वर उर्फ पेंचा और अर्पित केरकेट्टा को 01 देशी पिस्टल, 08 जिन्दा कारतुस, 02 लोडेड मैगजीन, 01 मोबाईल, 01 चाकू, 01 मोटर साईकिल एवं 01 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
खूँटी एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि बिरहू गाँव के पास चार लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे इसी क्रम में पुलिस की पता चली तो उन्हें दर्द पहुंच जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इन सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाईट - मनीष टोप्पो, एसपी खूँटी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement