Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

यमुनानगर में फायरिंग से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच!

KSKULWANT SINGH
Jul 15, 2025 03:05:26
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर -- यमुनानगर में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की घटनाओं ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। पहली घटना आईटीआई के पास स्थित शम्मी इंडस्ट्रीज (जमूना इंजीनियरिंग कंपनी) के मालिक के घर पर हुई, जबकि दूसरी घटना सरोजनी कॉलोनी फेस-1 में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर हुई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने तत्परता दिखाई और जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई। वीओ -- पहली वारदात रात करीब दस बजे हुई, जब बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रविंद्र पाल सिंह और गुरदीप सिंह के घर के बाहर बने ऑफिस के शटर पर चार से पांच राउंड फायरिंग की। गोलियों से शटर में छेद हो गए और शीशे का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। धमाकों की आवाज सुनकर घर के सदस्य बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की चार डायल 112 गाड़ियां, गांधी नगर थाना, सीआई-1 और सीआई-2 टीमें मौके पर पहुंचीं। एएसपी अमरिंद्र सिंह ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने चार खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मालिकों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वीओ -- दूसरी घटना, पहली घटना के 15-20 मिनट बाद सरोजनी कॉलोनी फेस-1 में एक कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर हवाई फायर किया गया। मोहल्ले में उस वक्त बिजली गुल थी और व्यापारी घर में खाना खा रहा था। इस व्यापारी को पूर्व में धमकियां मिल चुकी हैं और उसे पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी। फायरिंग की सूचना पर पुलिस की टीमें और एएसपी अमरिंद्र सिंह वंहा भी मौके पर पहुंचे। बाइट -- सरदार अमरिंद्र सिंह,एएसपी Last वीओ -- दोनों घटनाओं के बाद पूरे यमुनानगर जिले में पुलिस ने सख्त नाकाबंदी कर दी है। हर चौराहे पर संदिग्धों से पूछताछ हो रही है। खासकर यूपी बॉर्डर पर पुलिस को ज्यादा सतर्क किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों फायरिंग में एक ही गैंग शामिल है या अलग-अलग आरोपी हैं, और इन घटनाओं का उद्देश्य क्या था। फिलहाल दोनों इलाकों में डायल 112 की गाड़ियां तैनात हैं और पुलिस की जांच जारी है।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top