Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

जींद में एड्स का कहर: 3800 से ज्यादा मरीज, क्या है कारण?

GULSHAN 1
Jul 05, 2025 11:04:58
Jind, Haryana
जिला जींद में बढ़ता एड्स hiv का कहर---- संदीप श्योकंद मरीजों की संख्या 3800 पार----एड्स काउंसलर संदीप 3 माह में 62 नए एड्स रोगी मिले 0 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के एड्स की चपेट में--संदीप महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे,युवा भी एड्स रोगी----एड्स काउंसलर लोगो को जागरूक करने का किया जा रहा है काम Hiv पॉजीटिव मरीज को सरकार मुफ्त दवाइयां व 2250 पेंशन देती है ----संदीप श्योकंद एड्स का नही है कोई परमानेंट इलाज----डॉ पाले राम जीन्द से गुलशन चावला एंकर। जिला जींद में एड्स के मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या से स्वास्घ्य विभाग में सकते में है । जिला जींद में सरकारी आंकड़ा 3800 को पार कर गया है यदि गहनता से जांच की जाए तो आंकड़ा 10 हज़ार के पार भी हो सकता है । इस एड्स जैसी घातक बीमारी का शिकार युवा ही नही, बुजुर्ग व बच्चे,महिलाएं भी है । वीओ नरवाना नागरिक अस्पताल के एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद ने बताया कि जिला जींद में 3800 मरीज रजिस्टर है ओर नरवाना में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है , इसमे कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा जो इंजेक्शन से नशा करते है उनकी संख्या ज्यादा है । काला पीलिया, व hiv एड्स के मरीजों की सँख्या बढ़ती जा रही है । वीओ। संदीप ने बताया कि एड्स एक वायरस है जिससे इंसान की इम्युनिटी कम हो जाती है । यह बिना जांच के एड्स मरीज का खून चढ़ने से भी फेल सकता है , सेक्स के माध्यम से भी फेल सकता है । एड्स रोगी के साथ नशा करने के माध्यम से भी फेल सकता है । यह पुरुष द्वारा दूसरे व्यक्ति के साथ सेक्स करने के माध्यम से भी फैलता है । जिला जींद में 3800 मरीज मिले है वीओ ----कैसे बचा जा सकता है एड्स से----- किसी अच्छे ब्लड बैंक से ही जरूरत पड़ने पर रक्त ले,जहाँ पर ब्लड की पूरी तरह जांच की सुविधा हो । मल्टी पर्पज लोगो से सेक्स करने से बचे या कंडोम का यूज़ करे । इंजेक्शन लगवाने पर सिरिंज का प्रयोग केवल एक बार ही करे । वीओ। एड्स का परमानेंट इलाज नही है , वायरस लोड को रखा जा सकता है ।उसके लिए arc सेंटर खोल रखा है ,हरियाणा सरकार द्वारा मरीजो को 2250 रुपए हर महीने पेंशन भी दी जा रही है ।सरकार द्वारा मरीज को दवाई मुफ्त में दी जाती है, दवाई खाने से वायरस लोड कम हो जाएगा । जिला जींद में आंकड़ो पर एक नज़र डॉ पाले राम ने बताया कि कुल मरीजो की संखया 3800 है साल 2023--2024 में 306 नए मरीज आये थे वही 2024--25 में 313 एड्स मरीज मिले थे । अप्रैल 2025 से अब तक 62 नए मरीज आ चुके है । प्रतिदिन एक मरीज के आने का आंकड़ा नज़र आ रहा है ।, इसका शिकार महिलाएं, बच्चे,युवा,बुजुर्ग दब है वीओ---- hiv वायरस शरीर मे रोगों से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है । इसके कारण कैंसर, टीबी का इंफेक्शन हो सकता है । hiv पोजटिव का वायरस लोड ज्यादा है तो कोई भी बिमारी हो सकती है । दवाई लेने से वायरस लोड कम रहेगा व अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है । बाईट डॉ पाले राम बाईट। एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद एड्स hiv कंट्रोलर जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement