Back
अलीगढ़ में शराब पीकर दोस्तों में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल!
MSManish Sharma
FollowJul 08, 2025 10:02:10
Aligarh, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग अलीगढ़...
पहले पी शराब, फिर मामूली बात पर हुई दोस्तों में मारपीट, वीडियो वायरल,
ईंट मारकर एक ने दूसरे दोस्त का फोड़ा सिर,
मारपीट और ईंट बरसाने का वीडियो राहगीर ने बनाकर किया वायरल,
क्वार्सी थाना इलाके के देवत्रा हॉस्पिटल के पास की घटना।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HGHarish Gupta
FollowJul 08, 2025 14:37:03Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मे शराब खोरी , लेव टेकनीशियन मे पदस्थ आकाश जैन का शराब पीते बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,बायरल बीडीओ मे यूनिवर्सिटी के कक्ष मे रात मे एक बजे शराब पीते यूनिवर्सिटी के छात्रो ने पकडा ,रात मे अपने कक्ष मे दोस्तो के साथ पी रहे थे शराब ,शराब खोरी पकडी जाने पर शराब छुपाते नजर आये आकाश जैन ,छात्रो ने बीडीओ बनाकर किया बायरल ,बीडीओ को कुलगुरु के पास भेजा ,अब देखना है यूनिवर्सिटी प्रशासन क्या कारवाई करते है
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 08, 2025 14:36:55Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर बना आंगनबाड़ी शिविर
प्रचार प्रसार के अभाव में अपनी समस्याएं लेकर नहीं पहुंचे शहर के लोग
BODY - मेड़ता नगर पालिका परिसर में आयोजित राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर प्रचार प्रसार के अभाव में केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिविर बनकर रह गया। सरकार द्वारा गांव के अंतिम छोर पर बैठे आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए शिविर का आयोजित करने का जिम्मा स्थानीय प्रशासन के भरोसे छोड़कर यह मान लेती है कि हमारी योजनाएं आम आदमी तक पहुंच गई मगर हकीकत यह है कि सरकारी कारिंदे केवल कालजी घोड़े दौड़कर ही आंकड़े बना रहे हैं। मेड़ता उपखंड में सरकार की यह योजना भी केवल वृक्षारोपण कार्यक्रम और सरकारी कर्मचारियों का शिविर बनकर रह गई है। गौरतलब बात तो यह है कि इस पखवाड़े के अधिकांश शिविर का शुभारंभ स्थानीय भाजपा विधायक लक्ष्मण राम कलरु द्वारा किया गया मगर शिविर में जनता के नहीं पहुंचने का कारण जानना उचित नहीं समझा।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 08, 2025 14:36:33Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-प्रभारी सचिव ने ली बैठक-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 08 जुलाई 2025
एंकर-प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एंव सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी की अध्यक्षता में आज सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने नगरीय निकायों में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए जनकल्याण की दिशा में प्रभावी दिशा-निर्देश दिए ।
साथ ही जिला प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को त्वरित राहत पहुंचाना, समयबद्ध समाधान और सुशासन की स्थापना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को जनहित के कार्यों में पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अंतिम छोर तक स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन होने वाली जलापूर्ति के नमूने समय-समय पर लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए ताकि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी निगरानी की जा सके। साथ ही, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को अमरूदों में फैल रहे नीमाटोड रोग की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित करने को कहा गया। प्रभारी सचिव ने नगर निकायों, जिला परिषद सहित सभी ग्रामीण-शहरी विभागों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौरव पथ निर्माण, बरसात में जलभराव से निपटने हेतु ड्रेनेज योजना, आवारा पशुओं की रोकथाम, कचरा संग्रहण व निष्पादन हेतु जीपीएस ट्रैकिंग युक्त टिप्पर वाहनों की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जिले में पर्यटक सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक अधोसंरचना विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने लठिया नाला के सौन्दर्यकरण हेतु जयपुर की दृव्यवती नदी मॉडल पर आधारित प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने को कहा। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एफएसटीपी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों, नालियों, सीवरेज व पाइपलाइन की समुचित मरम्मत, साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखा जाए। बैठक में जिला कलक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, एसडीएम अनूप सिंह, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बीएस मीना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
2
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:36:26Darbhanga, Bihar:
Slug_नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में छात्र का पंखा से लटका मिला शव, परिजनों ने रैंगिग सहित स्कूल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप, सदर एसडीओ ने कहा रैगिंग के आरोप की होगी जांच , स्थानीय बिधायक ने सीबीआई जांच की मांग ,प्रिंसिपल ने कहा सभी तरह की जांच को तैयार,केवटी प्रखंड के पछाड़ी नवोदय विद्यालय की घटना,
दरभंगा - नवोदय विद्यालय दरभंगा में आठवीं के छात्र का होस्टल के कमरे में पंखा से लटका शव मिलने के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक छात्र की पहचान जितिन गौतम के रुप मे की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप।लगाकर हगामा करने लगे। वहीं सूचना मिलते ही केवटी, रैयाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजकर जांच में जुट गई है।एफएसएल की टीम पहुँच जांच में जुटी,
वही घटना की बात करे तो छात्र आज सुबह सिक ले एसेम्बली और नास्ता खाने भी नही गया , में नही गया लेकिन प्रिन्सिपल के अनुसार 8.40 में जब वो ahm के साथ गये थे तो रूम में कोई नही था ,9.30 में पता चलता है लड़के ने गमछे से पंखे से लटक जान दे दी,
वही मृतक छात्र केवटी पंचायत के मुखिया रूबी देवी का पुत्र है। वही मुखिया संतोष कुमार ने बताया की उनका बेटा नवोदय विद्यालय में आठवीं के पढ़ाई कर रहा था। आज दस बजे प्रिंसिपल ने फोन करके विद्यालय आने की बात कही। विद्यालय पहुँचने पर शिक्षकों ने बेटे का पंखा से लटका हुआ शव दिखलाया। बेटे के लटका हुआ शव देखने के बाद जब हम शिक्षकों से घटना के सम्बंध जानकारी लेना चाहा तो स्कूल की तरफ से संतुष्ट करने लायक किसी ने जबाब नही दिया। वही मृतक छात्र के पिता संतोष कुमार ने रैगिंग तथा स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों ने जो रैगिंग का आरोप लगाया उसकी जांच की जाएगी है। अगर यह रैगिंग का मामला पाया गया तो दोषी लोगों पर कार्यवाई की जाएगी। हालकि आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डोएमसीएच भेज दिया गया है।
वही स्थानीय बीजेपी बिधायक मुरारी मोहन झा ने घटना के बाद प्रिंसिपल सहित सभी स्कूल प्रसासन के लोगो के फरार होने पर सवाल उठाते घटना की सीबीआई से जांच कि मांग की
वही स्कूल प्रिंसिपल सभी जांच को तैयार है
Byte --------------
संतोष कुमार, मृतक छात्र का पिता
विकास कुमार, सदर एसडीओ दरभंगा
Md साकिर,प्रिन्सिपल
मुरारी मोहन झा ,स्थानीय बिधायक,
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 08, 2025 14:36:19Fazalpur, Uttar Pradesh:
OPENING ND CLOSING PTC.
REPORTER PTC ON BIJNOR NEWS FROM MORADABAD.
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 08, 2025 14:36:09Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
फुलेरा नहीं महोडिया है असली पंचायत! वायरल वीडियो कीचड़ नहीं, फिल्मी सीन निकला
महोडीया गांव के वायरल वीडियो की हकीकत कुछ और परंतु गांव में विकास फिर भी अधूरा, एक कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीण
एक ओर 'पंचायत' वेब सीरीज ने पूरे देश को गांव की सादगी और समस्याओं से जोड़ा, वहीं अब इस सीरीज का असली लोकेशन यानी सीहोर जिले का महोड़िया गांव चर्चा में है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें पंचायत भवन के सामने गंदगी और कीचड़ के हालात दिखाए गए। दावा किया गया कि पंचायत भवन के सामने बाढ़ जैसी स्थिति है और ग्रामीण परेशान हैं।
लेकिन zee मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकली। वायरल तस्वीर में दिखाया गया इलाका बिल्कुल साफ-सुथरा और सूखा मिला। ग्रामीणों ने भी बताया कि वायरल हो रही तस्वीरें शायद वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान का कोई फिल्मी सीन हो सकती हैं, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया।
हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जहां एक ओर वेब सीरीज की लोकप्रियता बढ़ रही है, वहीं गांव का असली विकास ठप पड़ा है। पंचायत सीरीज में जिस कच्ची सड़क को चुनावी मुद्दा दिखाया गया, वह हकीकत में भी कच्ची है और अब तक पक्की नहीं बन पाई है।
इस मामले में ग्राम पंचायत महोड़िया के सचिव का कहना है कि वायरल वीडियो में जो सड़क दिख रही है वह खेतों तक जाने वाला रास्ता है, इसलिए उसमें कीचड़ होना स्वाभाविक है।
निष्कर्ष यह है कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों के बहकावे में न आएं, असली तस्वीर जानने के लिए जमीनी सच्चाई जरूरी है। पंचायत वेब सीरीज भले ही गांव की झलक दिखाती हो, लेकिन असली फुलेरा यानी महोड़िया गांव की हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
WT with ग्रामीण एवं सचिव
बाइट-ग्रामीण
viral video link- https://x.com/Lap_surgeon/status/1941913793824461094?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1941913793824461094%7Ctwgr%5Ee039df76fbd846fe3f47070b951700cff146e807%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-28320264054100429391.ampproject.net%2F2505300108000%2Fframe.html
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:36:03Gaya, Bihar:
अनीष पंकज मेमोरियल लॉ कॉलेज गया जी ( बिहार) महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2023 में शिक्षाविद स्व अनीष पंकज की यादगारी में किया गया था। स्व अनीष पंकज सामजिक कार्यकर्ता के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए जागरूकता अभियान चलते थे और उनके इस सपने को साकार करने के लिए इस महाविद्यालय का स्थापना किया। मगध विश्वविद्यालय का यह दूसरा महाविद्यालय है जँहा पंचवर्षीय एवं त्रिवर्षीय दोनों पाठ्यक्रम कराया जाता है। वर्ष 2025-26 में दोनों सत्र में कुल 180 विद्यार्थियों का नामंकन प्रक्रिया शुरू है। यहाँ गया , जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल आदि जिलों के युवक- युवतियों के लिए विधि की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सुविधा जनक होगी। इस विधि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी,मूट कोर्ट हॉल, क्लास रूम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।
बाइट:- प्रो.अवधेश कुमार सिंह, प्राचार्य -एपी मेमोरियल लॉ कॉलेज गया जी
EVENT PKG -- KINDLY COLLAB WITH 0807ZBJ_NWA_COLLAGE_R -
0
Share
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 08, 2025 14:35:48Noida, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन की जानकारी देने हेतु स्वैच्छिक प्रमाणन पहल*
विश्व हिंदू परिषद – इंद्रप्रस्थ प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर एक महत्वपूर्ण स्वैच्छिक पहल की घोषणा की है। यह पहल सुप्रीम कोर्ट द्वारा 22 जुलाई 2024 को दिए गए निर्णय के अनुरूप है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि कोई भी दुकानदार अपनी धार्मिक पहचान बताने के लिए बाध्य नहीं है, किंतु उन्हें यह जानकारी देनी होगी कि वे शाकाहारी या मांसाहारी भोजन परोसते हैं।
कांवड़ यात्रा एक आस्था का महापर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री एवं अन्य पवित्र स्थलों की ओर यात्रा करते हैं। श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए, विहिप – दिल्ली प्रांत ने एक * *स्वैच्छिक प्रमाणन अभियान* आरंभ किया है, जिसके अंतर्गत:
- उन दुकानदारों को प्रमाण पत्र एवं स्टिकर प्रदान किए जा रहे हैं जो सनातन परंपरा का पालन करते हुए शुद्ध, सात्विक भोजन तैयार करते हैं।
- यह प्रक्रिया पूर्णतः स्वैच्छिक है। केवल उन्हीं दुकानों पर यह स्टिकर लगाया जाएगा जहाँ दुकानदार स्वेच्छा से अपनी पद्धति को स्वीकार करते हैं।
- कांवड़ मार्ग पर सूचना पटों के माध्यम से यात्रियों को यह जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपने विश्वास व सुविधा अनुसार भोजन का चयन कर सकें।
यह अभियान पूर्णतः *गैर-राजनीतिक*, *गैर-भेदभावपूर्ण* एवं * *संवैधानिक सीमाओं के भीतर* है। इसका उद्देश्य किसी प्रकार का दबाव, विरोध या बहिष्कार नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं को उनकी आस्था के अनुरूप जानकारी उपलब्ध कराना है।
विश्व हिंदू परिषद सभी दुकानदारों, यात्रियों एवं प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा करता है, ताकि यह पावन यात्रा शांति, आस्था और व्यवस्था के साथ सम्पन्न हो सके।
Surendra Gupta
vhp
3
Share
Report
DSDanvir Sahu
FollowJul 08, 2025 14:35:33Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
पूरे अंचल में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके बाद अब कमजोर पुल पुलियों ने जवाब देना शुरू कर दिया है बात करें बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक की तो एक प्रमुख अकलवारा पुल अचानक से धसने लगी जिसके बाद से अब पुल किनारे 10 फीट चौड़ा लंबा गहरा गड्ढा हो गया जिसके बाद से मौके पर पहुंच कर पुलिस और प्रशासन की टीम ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कराया है और पुल को भी बंद कर दिया है जिसके कारण ब्लॉक मुख्यालय के संपर्क लगभग दर्जन भर गांव से टूट चुका है वहीं स्थानीय लोग जल्द से जल्द इसके मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन जल भराव कम होने के बाद ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जा सकता है फिलहाल रस्ते को बंद कर दिया गया है।
वीओ - हालांकि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पॉल को दोनों तरफ से बंद कर दिया है बावजूद इसके लोग उत्सुकता वस अपना जान जोखिम में लेकर पुल और गड्ढे के समीप जा रहे हैं और बारिश की वजह से दरकते हुए गड्ढे की लंबाई और चौड़ाई समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है वहीं अब लोगों को अपने घर जाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है लोग अन्यत्र रास्तों का उपयोग करने को मजबूर हैं।
अभी हुआ था मरम्मत
ग्रामीण अजेंद्र साहू ने बताया कि लगभग 18 वर्ष पुराना यह पल है और बीते वर्ष सड़क निर्माण के साथ ही पुल का मरम्मत भी किया गया था लेकिन अब यह पल पहले ही बारिश में जवाब देने लगी है जिसके कारण सबसे ज्यादा इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को समस्याएं हो रही है जब लोग अब अपने घर को शाम होते ही वापस लौटने लगे हैं तो वह क्षतिग्रस्त पुल को देखकर वापस जा रहे हैं वहीं कल स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी समस्या उठानी पड़ सकती है। ग्रामीण पी आर सोनबेर ने बताया कि छोटे से गड्ढे से इसकी शुरुआत हुई थी और आज लगभग 12:00 बजे से पुल क्षतिग्रस्त होना शुरू हुआ है और हमें काफी समस्या हो रही है और सुरक्षा की दृष्टि कोण से भी यह एक घातक साबित हो सकती है।
बाइट - पी आर साहू, ग्रामीण
बाइट - अजेंद्र साहू, ग्रामीण
पीटीसी - दानवीर साहू, बालोद
3
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 08, 2025 14:35:24Panna, Madhya Pradesh:
-- पन्ना में जलप्रपातों में नहीं थम रहीं दुर्घटनाएं
-- सिल्वर चांदा फॉल में फिसल कर 100 फीट गहराई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
-- दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था मृतक युवक , अपनी बाइक धोते समय हुआ हादसा
एंकर -- बारिश के दिनों में पहाड़ी क्षेत्र के प्राकृतिक जलप्रपातों की सुंदरता से आकर्षित होकर नवयुवक सेल्फी खींचने और पिकनिक मनाने चले जाते हैं, लेकिन एक छोटी सी चूक जान पर भारी पड़ जाती है। ताजा मामला पवई थाना अंतर्गत सिल्वर फॉल का सामने आया है। जहां आज 8 जुलाई 2025 को 5 दोस्त पिकनिक मनाने गए थे । जहां धीरेंद्र सिंह राजपूत पिता राजकुमार राजपूत निवासी ग्राम जमुनिया अपनी मोटरसाइकिल धोने लगा । अचानक धीरेंद्र का पैर चट्टान में फिसल गया और वह सैकड़ा भर गहरी खाई में गिर पड़ा । दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बहते हुए नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस व एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तलाशने में सफलता मिली जिसे एसडीईआरएफ टीम के द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने पंचनामा उपरांत मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिवार में मातम का माहौल बताया जा रहा है। इसी प्रकार की घटना बृहस्पति कुंड में भी हो चुकी है जहां तीन युवक काल के गाल में समा चुके हैं। प्राकृतिक जलप्रपातों में मौज मस्ती और सेल्फीबाजी के चक्कर में आए दिन हादसे हो रहे हैं । लेकिन लापरवाही का सिलसिला जारी है।
0
Share
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
FollowJul 08, 2025 14:34:18Sultanpur, Uttar Pradesh:
Name Ashish Srivastava
Place Sultanpur
Date 08/07/25
Slug Death
Script
Anchor - दो दिन पहले सपा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है आज मृतक की पत्नी के तहरीर पर लंभुआ से पूर्व सपा विधायक संतोष पांडे समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
V/O दरअसल यह मामला सुल्तानपुर जिले के चांदा थाने से जुड़ा है जहां के रहने वाले सपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव के साथ तीन दिन पहले बनारस रोड पर टोल प्लाजा के पास हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान सुनील यादव की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी इसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार यह कहकर मना कर दिया की पहले इस घटना से जुड़े उन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की जाए जिनके बारे में सुनील यादव ने फेसबुक पर लिखा था कई घंटे तक परिजनों द्वारा जब शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया तो पुलिस ने दबाव में अब सपा पार्टी से पूर्व विधायक संतोष पांडे उनके साले विवेक मिश्रा और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है इसके बाद परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि यह वहीं आरोपी संतोष पांडे हैं जिनके लखनऊ आवास पर कुछ दिन पहले अखिलेश यादव गए थे और मामला दर्ज होने के पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मृतक के घर एक प्रतिनिधिमंडल को कल जाना था लेकिन आज ही उन्हीं के पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद प्रतिनिधि मंडल के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया अब देखना यह है कि पार्टी अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सुनील यादव के साथ खड़ी दिखाई देती है या फिर अपनी पार्टी से पूर्व विधायक को बचाने के लिए संघर्ष करती है
बाइट -अंकुश यादव मृतक सुनील यादव का भाई
0
Share
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowJul 08, 2025 14:34:10Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—खबर भदोही से है जहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक गांव के तालाब में 6 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है
वीओ —दरअसल मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बीरनई गांव का है जहां रामू यादव की 6 वर्षीय पुत्री आकांक्षा यादव अचानक घर से लापता हो गई परिजनों ने पहले बच्ची की खुद तलाश की , लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड और स्थानिक टीम के साथ खोजबीन शुरू कर दिया कई घंटे तक चली तलाश के बाद आज सुबह बच्ची का शव गांव के ही प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित तालाब से बरामद किया गया शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के पीछे का कारण पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है
बाइट—शुभम अग्रवाल, एएसपी भदोही
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 08, 2025 14:33:49Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/Ratlam
रतलाम शहर मे इस वर्ष भी इस्कॉन ग्रुप ने भगवान् जगन्नाथ की यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली । इस्कॉन परिवार द्वारा मंगलवार शाम को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी
यात्रा की शुरुआत सिविक सेंटर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से हुई , जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए रंगोली गार्डन तक पहुंची
इस खास अवसर पर इंदौर से 52 फीट ऊँचा विशेष रथ रतलाम लाया गया । रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी के आकर्षक प्रतिमाये दर्शन के लिए रखी गयी,रथ को खींचने का सौभाग्य पाने के लिए बड़ी संख्या मे भक्तो सेलाब उमड़ा,हरे कृष्ण महामंत्र के संकीर्तन और भक्तों के उल्लासमय नृत्य के साथ एक ऐसा दृश्य जो श्रद्धा और आनंद से भरा दिखाई दिया
शहर की सड़कों पर “हरे रामा, हरे कृष्णा” की गूंज चारो और गूंज उठी , आस्था का ये कारवां भक्तों को देख लीग भी सड़को से भगवान जगन्नाथ की यात्रा निआहारते दिखे,
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 08, 2025 14:33:33Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@ manishpurohit9
नमक श्रमिक कॉलोनी में बदहाल हालात: स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही परेशानी
सुनो सरकार नोनिहलो की पुकार विद्यालय जाने वाले रास्ते मे पड़ा कीचड़ का अंबार
BODY_ डिडवाना जिले के नावां शहर में वार्ड नम्बर 2 व 3 की नमक श्रमिक कॉलोनी में स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के मुख्य मार्ग पर कीचड़ फैला हुआ है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। सरकार विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए अभियान चला रही है जब ये प्रकार के हालात विद्यालयों के सामने हो नोनिहलो को शिक्षा लेने जाने वाले पथ पर गड्डे व कीचड़ हो तो नामांकन में बढ़ोतरी कैसे हो पाएगी।
स्थानीय नगरपालिका प्रशासन साफ-सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही नजर आती है। कॉलोनी में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का आलम है।
नमक श्रमिकों के बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाला कोई जन प्रतिनिधि नहीं है। नगरपालिका प्रशासन सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे करता है, लेकिन नमक श्रमिक कॉलोनी में समय पर सफाई कर्मी नहीं आते और न ही प्रशासन का कोई कारिंदा उनकी समस्या सुनने जाता है।
सरकार द्वारा नमक श्रमिकों को आवास उपलब्ध करवाए गए थे, लेकिन कॉलोनियों में न नाली है, न सड़क है और पानी-बिजली की समस्या भी बनी हुई है। अब बच्चों को स्कूल जाने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत मिशन अभियान की यहां धज्जियां उड़ाई जा रही है। विद्यालय के बच्चे तक विद्यालय गेट के सामने मुख्य सड़क पर बड़े बड़े गड्डो में भरा पानी व कीचड़ से निजात पाने के लिए तरस रहे है ।
4
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 08, 2025 14:33:26Madhubani, Bihar:
0807 ZBJ MDB SMUGLING R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने गश्ती के दौरान 344 किलोग्राम गांजा जब्त के साथ लक्जरी कार बाइक और मोबाइल किया बरामद।
बासोपट्टी थाना के जानकीनगर कंपनी ने की कार्रवाई। SSB कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ एक लावारिस कार से बरामद किया गया। तस्करी का प्रयास भारत में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख से एक करोड़ के करीब बतायी जा रही है। पुलिस द्वारा जब्त कार बाइक और मोबाइल के नंबर से तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। कार का नंबर बिहार का ही है वहीं बाइक के नंबर प्लेट पर नम्बर नहीं है।बहरहाल एसएसबी जवानों द्वारा की गई कार्रवाई से सीमावर्ती इलाकों में अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।
1
Share
Report