Back
लाडनूं में बड़ा हादसा टलने की दहशत, बच्चों की जान बची!
Nagaur, Rajasthan
लाडनूं से बड़ी खबर
राहु गेट मार्ग पर हादसे की दहशत,
स्कूली बच्चों से भरा टेंपो पलटने से बचा,
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
नगरपालिका नही कर रहा कोई कार्रवाई
शहर में जगह जगह पड़े है गड्डे
लाडनूं , डीडवाना
एंकर - लाडनूं शहर के सबसे व्यस्त राहु गेट मार्ग पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। स्कूली बच्चों से भरा एक टेंपो अचानक सड़क किनारे खुले नाले में फंस गया और पलटते-पलटते बचा। घटना का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही टेंपो का एक टायर खुले नाले के गड्ढे में फंसा, टेंपो पलटने लगा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कूदकर टेंपो को संभाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना में टेंपो चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। राहु गेट मार्ग पर यह नाला काफी समय से टूटा पड़ा है और पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। लेकिन नगर पालिका की अनदेखी के चलते आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया और मांग की कि इस खतरनाक नाले को तुरंत दुरुस्त किया जाए। बताया जा रहा है कि पालिका को इस समस्या की कई बार जानकारी दी जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर 5 सेकंड की भी देरी होती तो मासूम बच्चों से भरा यह टेंपो पूरी तरह पलट जाता और बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement