Back
किसानों ने उठाया कालाबाजारी का मुद्दा, कलेक्टर को ज्ञापन देंगे!
Sawai Madhopur, Rajasthan
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob.no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चोहान।
हैडलाइन:- भारतीय किसान संघ की बैठक में उठा कालाबाजारी का मुद्दा,खाद बीज की गुणवत्ता सहित लाइसेंस जांच की मांग को लेकर देगे कलेक्टर को ज्ञापन।
एंकर इंट्रो :- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के अधीन
छाण कस्बे में खाद बीज विक्रेताओं द्वारा की जा रही कालाबाजारी को लेकर खंडार क्षेत्र के भारतीय किसान संघ ने जसराम बाबा की कुटी पर किसानो की बैठक का आयोजन किया। बैठक में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ओर खंडार क्षेत्र के सभी गांवों से पहुंचे किसानों ने क्षेत्र में चल रही खाद-बीज की कालाबाजारी को रुकवाने को लेकर ठोस निर्णय लिया किसानों ओर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सभी किसान ओर कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छाण गांव में चल रही कालाबाजारी की रोकथाम और दुकानदारों के लाइंसेस की सख्ती से जांच करने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।ओर किसानों के साथ हो रहे हत्याचारो के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजलाल मीना जिला अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह, जिला मंत्री बनवारी लाल मीना, सहमंत्री महावीर सैनी व खंडार तहसील अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर तहसील प्रभारी हेमराज पटेल गुर्जर आदि ने बताया कि सोमवार को सभी किसान ओर पदाधिकारी एकत्रित होकर दुकानदारों के खिलाफ कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। और यदि जिला कलेक्टर के द्वारा इन दुकानदारों पर कार्यवाही नहीं की तथा कालाबाजारी को बंद नहीं करवाया गया तो सम्पूर्ण किसान मिलकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इसके बाद में मीटिंग में कालाबाजारी बंद करो, किसानों पर हत्याचार बंद करो,आदि के नारे भी लगाए गए।
खबर:- भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष हेमराज पटेल ओर बद्रीलाल गुर्जर ने बताया कि छाण क्षेत्र में बीज व खाद विक्रेताओं के द्वारा किसानों को गलत साबित करने का प्रयास किया। लेकिन भारतीय किसान संघ ओर किसान जिला कलेक्टर के सामने प्रस्तुत होकर बिल नहीं देने ओर उच्च दरों में खाद व बीज देने की समस्या से अवगत कराएगा। साथ ही इस मीटिंग में संघ व किसानों के द्वारा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना तथा विधायक जितेंद्र गोठवाल को भी ज्ञापन देने का निर्णय हुआ। किसानों के द्वारा पूर्व में भी कृषि मंत्री को रजिस्ट्री के माध्यम से पत्र भेजा जा चुका है। इस किसान संघ की बैठक अल्लापुर सुखवास बाढ़पुर बैरना छाण बहरावंडा खुर्द,दौलतपुरा, फरिया, कटार, खंडवेला, मई खुर्द, सोनकच्छ,खंडार, कारोली घाटा, बहरावंडा कला, बालेर धर्मपुरी ,आदि गांवों के किसान पहुंचे। इस दौरान जिला प्रमुख जगदीश मीना, बालाराम सोनकच्छ, रामजीलाल गुर्जर खेड़ी, रामहरि गुर्जर क्यारदा, चुनीलाल बैरवा क्यारदा, हरिनारायण गुर्जर बाढ़पुर, रामकिशन जाट दौलतपुरा, कृपाल चौधरी बहरावंडा खुर्द, रणवीर जाट, मुरारी लाल जाट, हनुमान जाट कारोली घाटा, सत्यनारायण गुर्जर, बजरंग लाल गुर्जर, लक्ष्मण सैनी,लखन गुर्जर रामभजन मीना नरोड़ा सहित अन्य गांवों के किसान मौजूद रहे।
किसानों की शिकायत के बाद जांच टीम छाण कस्बे में पहुंची लेकिन दो दिन से किसानों और दुकानदारों के बीच उपजे गतिरोध के चलते खाद बीज विक्रताओं की दुकाने बंद रहीं इस दौरान जांच टीम के हॉर्टी कल्चर के एडी बृजेश मीना ने बताया कि छाण में कालाबाजारी और लाइंसेस की कठोरता के साथ जांच करने के लिए कृषि व घोटा उद्यान विभाग की टीम पहुंची। किंतु दूसरे दिन भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। दरअसल दुकानदारों में खलबली मची हुई है।ओर जांच के बाद सामने आएगा कि कितनी दुकान गैर कानूनी लाइसेंस के साथ चल रही है। टीम दुबारा जांच हेतु आएगी और कठोरता के साथ घटिया किस्म,तथा लाइंसेस की गहराई से जांच की जाएगी व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जावेगी।
विजुअल/फोटो अटैच।
बाइट:- हेमराज पटेल (तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement