Back
किसानों का पक्का मोर्चा: भुगतान न होने पर प्रशासन को दी चेतावनी!
Jhajjar, Haryana
झज्जर में किसानों की पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी
: भुगतान न होने से परेशान घासीराम यूनियन ने दी चेतावनी
कहा: ढाई माह से माजरा मंडी में कई किसानों का अटका है भुगतान
:प्रशासन के चक्कर लगाने के बावजूद नहीं हो पा रहा है समाधान
:प्रशासन की कार्यवाहीं केवल और केवल झूठी दिलाशा और आश्वासन
:बिजाई का मौसम होने के बावजूद किसान भुगतान के लिए है परेशान
: सोमवार से बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाने की कही बात
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
मंडी में बेची गई फसल का भुगतान समय पर न होने से परेशान किसानों ने अब शासन और प्रशासन के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी की है। यदि अगले कुछ रोज में इन किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो किसान सोमवार को बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाकर बैठ जाएगें। यह चेतावनी घासीराम यूनियन की तरफ से जिला प्रधान सुनील कुमार द्वारा दी गई है। घासीराम यूनियन के प्रधान सुनील कुमार झज्जर में इन किसानों के साथ जिला उपायुक्त से उनकी फसल के भुगतान को लेकर मिलने आए थे। लेकिन आरोप है कि प्रशासन से उन्हें कोई ठोस कार्यवाहीं की उम्मीद नहीं लगी। जिसकी वजह से इन किसानों की तरफ से सोमवार से पक्का मोर्चा लगाने की बात कही गई है। यहां प्रशासन से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए घासीराम यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि बेरी की माजरा अनाज मंडी में 8 किसानों की फसल का भुगतान पिछले करीब ढाई माह से अटका हुआ है। इसके लिए वह प्रशासनिक अधिकारियों से एक बार नहीं बल्कि कई बार मिल चुके है,लेकिन कार्यवाहीं करने की बजाय प्रशासन केवल और केवल ढुलमुल रवैया अपना रहा है। सुनील कुमार ने बताया कि इस मौके पर किसानों की बिजाई का समय है,लेकिन किसान अपने भुगतान के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहा है। अब लगता यहीं है कि अपनी समस्या से परेशान होकर किसानों को अब पक्का मोर्चा लगाकर ही बैठना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार से उनकी तरफ से बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी की गई है।
बाइट: सुनील कुमार,जिला प्रधान घासीराम यूनियन झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement