Back
किसान नेता नरेश टिकैत ने कावड़ यात्रा पर विवादित बयान दिया!
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत ने कावड़ यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम न करने की बात कही है।कावड़ यात्रा के दौरान हाइवे किनारे ढाबों और होटल पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का उन्होंने विरोध किया ।नरेश टिकैत ने कहा की 10 दिन की कावड़ यात्रा के दौरान इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। सभी की रोजी-रोटी का मसला है, जबकि 95% मुसलमान कावड़ बनता है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदुओं का त्यौहार है लेकिन सभी इसे मिलजुल कर मनाए तो अच्छा है। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान ऊंची हाइट के डीजे ,लाइट और हुड़दंग पर प्रशासन से लगाम लगाने की मांग की ।नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नेम प्लेट लगाने की बात कही थी। उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने बागपत में चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन एराजनेतिक विवाद पर बोलते हुए कहा कि दोनों संगठन के लोगों को आपस में बैठकर इस विवाद का निपटारा कर लेना चाहिए ।किसान संगठनों की आपसी लड़ाई में किसानों का नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने सभी किसान संगठन के लोगों से व्यवहार अच्छा रखने और मिल जुलकर काम करने की बात कही।वही जब उनसे सवाल किया गया कि इस मामले को निपटाने के लिए क्या आप भी आएंगे। तो उन्होंने कहा कि पहले बागपत के लोगों को इसमें प्रयास कर लेना चाहिए और अगर वह हमें बुलाते हैं तो हम भी इसके निस्तारण का प्रयास करवाएंगे ।
इसके साथ ही किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि। किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिल रहा है ।साथ ही उनके ऊपर महंगी बिजली का लोड भी पड़ रहा है। सरकार को इन तमाम मुद्दों को देखते हुए किसानों को राहत देनी चाहिए।
बाईट :--- नरेश टिकैत( किसान नेता बीकेयू)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement