Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगालिया गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा!

Vinay Pant
Jul 04, 2025 15:07:48
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर— जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर ट्रेनिंग करने वाली फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गई । शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सीकर से फर्जी एसआई मोना बुगालिया को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक मोना ने पहले सब इंस्पेक्टर परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा में सफल नहीं हो सकी। जिसके बाद अपने साथियों के बीच स्टेटस बनाने के फेर में उसने सोशल मीडिया पर अपने चयन की झूठी जानकारी फैला दी और सब इंस्पेक्टर के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो गई। मोना फर्जी तरीके से आरपीए में प्रशिक्षण लेती रही और पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपडेट करती रही। ट्रेनिंग कर रहे कुछ ट्रेनी एसआई ने उसकी गतिविधियों पर संदेह जता कर उच्चाधिकारियों को शिकायत की तो उसका राज खुल गया। रिकॉर्ड जांच में खुलासा हुआ कि मोना फर्जी तरीके से आरपीए में प्रशिक्षण ले रही थी। मामला उजागर होने के बाद शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन मोना पुलिस से बचती रही। इस दौरान पुलिस ने उसके जयपुर स्थित ठिकाने पर छापामारी की तो पुलिस की वर्दी और लाखों रूपए की नकदी बरामद हुई। मोना की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को मुखबिर के जरिए उसके सीकर में रहकर कोचिंग स्टूडेंट बनकर फरारी काटने की जानकारी मिली। पुलिस टीम सीकर से मोना को पकड़कर जयपुर लाई और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते है। बाइट— बजरंग सिंह शेखावत, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ– जयपुर नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement