Back
किसानों के लिए जाली योजना: 50% अनुदान से फसलें बचेंगी!
Betul, Madhya Pradesh
एंकर- किसानों की मेहनत से उगाई गई उद्यानिकी फसलें अब जंगली और आवारा जानवरों के हमलों से बच सकेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खेतों के चारों ओर जाली लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है। खासतौर पर बैतूल जैसे वन क्षेत्र वाले जिलों में यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बैतूल जिले में वन्य प्राणियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाना आम बात रही है। ऐसे में गरीब किसान महंगी जाली लगाकर अपने खेतों की रक्षा नहीं कर पाते थे। अब सरकार की यह योजना राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत लागू की गई है। इसके अंतर्गत उद्यानिकी फसलें लगाने वाले किसानों को गैलनवाइज जाली लगाने के लिए 50% की सब्सिडी मिलेगी। सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योजना का सबसे अधिक लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनके खेत वन क्षेत्रों से लगे हुए हैं। किसानों की माने तो हमारे खेत जंगल से लगे हैं, पहले जानवर सब बर्बाद कर देते थे। अब जाली लगाने की योजना से हमारी फसलें बचेंगी और हमें अच्छा फायदा होगा। सरकार की इस योजना से हम जैसे गरीब किसानों को बहुत राहत मिली है। अब उद्यानिकी फसलें लगाकर हम अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। सरकार की इस पहल से किसानों में नई उम्मीद जगी है। अब किसान न केवल अपनी फसलों की रक्षा कर पाएंगे बल्कि उद्यानिकी खेती कर अच्छी आमदनी भी अर्जित कर सकेंगे। यह योजना ग्रामीण अंचल में आत्मनिर्भरता और कृषि विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार की यह पहल निश्चित ही किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाएगी और उन्हें प्राकृतिक संकटों से सुरक्षा प्रदान करेगी।
बाइट -1- राजेंद्र यादव,किसान
बाइट -2- संतोष टेकाम,किसान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement