Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane421301
गणेशोत्सवासाठी पर्यावरण पूरक सज्जता! केडीएमसी चं आवाहन
ABATISH BHOIR
Aug 09, 2025 02:15:41
Kalyan, Maharashtra
कल्याण डोंबिवली महापालिका राबवणार हरित 'बाप्पा फलित बाप्पा उपक्रम" पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव साजरा करा - केडीएमसी गणेशभक्तांना आवाहन Anchor :- गणेश उत्सव काही दिवसांवर येऊन ठेपला आहे आपल्या लाडक्या बाप्पाचं आगमन करण्यासाठी गणेश भक्तांनी जय्यत तयारी सुरू केलीये . गणेशोत्सवासाठी केडीएमसी देखील सज्ज झाली असून गणेश उत्सव पर्यावरण पूर्वक साजरा करा असा आवाहन के डी एम सी चे आयुक्त अभिनव गोयल यांनी केला आहे. पर्यावरण पूरक गणेश उत्सव साजरा करण्यात नागरिकांना प्रोत्साहन देण्यासाठी कल्याण डोंबिवली महापालिकेने आणि एज्युकेशन टुडे फाउंडेशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने विविध उपक्रम हाती घेण्यात आलेत . हरित बाप्पा फलित बाप्पा या उपक्रमा अंतर्गत डोंबिवलीतील सावित्रीबाई नाट्यगृहात शाडूच्या मातीपासून पर्यावरण पूरक गणेश मुर्त्या बनवण्यासाठी 12 ऑगस्ट रोजी कार्यशाळा घेण्यात येणार आहे या कार्यशाळेत महापालिका क्षेत्रातील महापालिकेच्या व इतर शाळांमधून सुमारे 4000 विद्यार्थी सहभागी होणार असल्याची माहिती आयुक्त गोयल यांनी दिली. नागरिकांनी गणेश भक्तांनी गणेश उत्सव पर्यावरण पूरक साजरा करावा शाडूच्या मातीच्या मुर्त्या ची स्थापना करावी व पर्यावरण पूरकच विसर्जन करावे असं आवाहन कल्याण डोंबिवली महापालिकेचे आयुक्त अभिनव गोयल यांनी नागरिकांना गणेश भक्तांना केलं आहे . Byte :- अभिनव गोयल ( केडीएमसी आयुक्य )
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRakesh Jaiswal
Aug 09, 2025 06:02:49
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर -खरगोन में आज प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध विनायक गणेश जी को शुभ मुहूर्त में सबसे बड़ी राखी बांधी गई । कुंदा नदी तट पर स्थित है सिद्ध विनायक गणेश। आदम कद में बैठे गणेशजी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित है। शहर की पलक भालसे ने छह बाय चार की बड़ी राखी बांधी। राखी ने संदेश दिया गया भारत विश्व गुरु बने। भगवान गणेश जी से यह कामना की गई है ।राखी में शेषनाग पर पृथ्वी एवं पांच तंत्र लोकतंत्र , रक्षातंत्र , नीति तंत्र , न्याय तंत्र और अर्थ तंत्र को दर्शाया गया है। मंदिर के पुजारी प्रणय भट्ट ने बताया शुभ मुहूर्त में सबसे पहले गणेशजी को राखी के बाद खरगोन में पर्व की शुरुवात होगी। पलक का कहना है भारत विश्व गुरु बने ऐसी कामना के साथ भगवान को सबसे बड़ी राखी बांधी गई है। VISUAL - 1&2&3 WT - मंदिर से RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
5
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 09, 2025 06:02:47
Ratlam, Madhya Pradesh:
/रतलाम रतलाम जिले के धामनोद क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों ने राखी बेचने आए एक युवक को रोका। पूछताछ में वह अपना नाम राजू बताता रहा, लेकिन जब ग्रामीणों ने सख्ती की तो उसने असली नाम फरमान बताया। जांच के दौरान उसके मोबाइल से एक वीडियो भी मिला, जिसमें उसी क्षेत्र की एक महिला का बिना अनुमति के वीडियो रील बनाई गई थी। मामले से नाराज़ ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है और घटना धामनोद क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने इलाके में लोगों के बीच सुरक्षा और पहचान को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। रतलाम
0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 09, 2025 06:02:22
Ganderbal, :
Continuing it''''s stringent action against the local restaurants and their suppliers, Food Safety Department officials team led by Food Safety Officer Ganderbal Sheikh Abbas conducted surprise checks in Safapora, Badampora and Beehama chowk Ganderbal from where huge quantity of long pending frozen rista-kabab and fried chicken, besides large buckets of minced mutton were recovered, seized and disposed off. The action was taken after the inspection team raided Raj Palace restaurant in Beehama Chowk and found large freezers filled with ready made mutton varieties like Rista-Goshtab and Kabab. Giving details the Food Safety Officer Sheikh Abbas said that the restaurant owner had stored huge quantity of Rista Kabab and other varieties in a large freezer kept in a room in the back side of the restaurant. The officer said that the restaurant workers tried hard to throw and hide some bags filled with Ristas and Kababs in the neighbour''''s courtyard but the Food Safety Officer foiled the attempt and seized all the bags, besides buckets full of minced mutton was also recovered, seized and later ensured its proper disposal. The officer added that the place was sealed and the FBO was taken to task under the relevant sections of the Food Safety and Standards Act-2006. He further said that earlier they also inspected various FBOs in Safapora and Badampora areas and similar action was taken against those using rotten or unhygienic food items. The quantity of the overall unhygienic mutton items seized and destroyed was said to be around two quintal.
0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 09, 2025 06:01:43
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: मालगाड़ी का डिब्बा डीरेल, प्लेटफॉर्म नंबर 5 बंद जौनपुर जंक्शन से जफराबाद की ओर जाने वाले आउटर पर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना रात लगभग 1:45 बजे हुई, जब DN BCN/PRYJ - 32505 मालगाड़ी, प्लेटफॉर्म नंबर 05 से यार्ड की ओर बढ़ रही थी। जफराबाद की दिशा में जाते समय इंजन से तीसरा कोच डीरेल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर अपनी टीम के साथ, तथा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार (आरपीएफ पोस्ट जौनपुर) मौके पर पहुंचे। इसके अलावा TI/जौनपुर नवीन कुमार राय, SSE/P-WAY बिजेंद्र ठाकुर और SS/JNU भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अयोध्या कैंट से ART (Accident Relief Train) सुबह 4:40 बजे मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। जांच में किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश या हस्तक्षेप की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर 05 की लाइन बाधित है, लेकिन अप और डाउन लाइन पर आवागमन सामान्य रूप से जारी है।
0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 09, 2025 06:01:33
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं रक्षाबंधन पर रोडवेज में महिलाओं की फ्री यात्रा से बढ़ी रौनक एंकर रक्षाबंधन त्योहार पर राज्य सरकार की दो दिवसीय मुफ्त यात्रा योजना के तहत महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। झुंझुनूं डीपो मे सुबह की पहली किरण के साथ बस स्टैंड पर महिलाओं की कतारें लगीं, रोडवेज डिपो मे सुबह 5 बजे से बस स्टैंड से बसों का संचालन सुचारू हो गया। इस बार महिला यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ी है। झुंझुनूं डिपो की 64 बसें जयपुर, सीकर, चुरु, बीकानेर और अलवर रूटों पर चल रही हैं, जिनमें जयपुर और सीकर रूट की बसें सुबह से ही फुल रहीं। कई महिलाएं सीटें न मिलने पर भी खड़े होकर सफर करने को तैयार दिखीं। महिला यात्रिओ ने कहा, “ रक्षाबंधन पर यह योजना किराया बचाने के साथ एक अपनापन का भी अनुभव कराती फ्री यात्रा से हम बेफिक्र होकर बाजार जा रहे हैं।” ग्रामीण क्षेत्र खेतड़ी, पिलानी, उदयपुरवाटी से भी महिलाएं पहुंचीं। इस भीड़ से स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा हुआ। वहीं चालक परिचालक भी खासे उत्साह नजर आए और बार-बार महिलाओं से अपील कर रहे हैं की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उन्हें बताएं। बाइट1-राकेश परिचालक बाइट 2-सुभाष चलाक अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 09, 2025 06:01:22
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार एंकर बेगूसराय में एक तरफ जहां लगातार गंगा रौद्र रूप धारण करने के बाद भयावह स्थिति बनी हुई है तो वहीं प्रशासन ने भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है और आज बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह एमएलसी सर्वेश कुमार एवं जिलाधिकारी तुषार सिंगला समेत आला अधिकारियों की एक टीम बेगूसराय के सबसे प्रभावित साम्हो प्रखंड का दौरा करने के लिए निकली है। सांसद गिरिराज सिंह ने दावा किया गया है कि भले गंगा में बाढ़ के बाद थोड़ी परेशानियां हुई है लेकिन इससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और आज से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया जाएगा। केंद्र से टीम भी आएगी जो बाद प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेगी। कम्युनिटी किचन की व्यवस्था आज से कर दी गई है प्रभावित लोगों के बीच तमाम राहत सामग्रियों का वितरण शुरू कर दिया गया है। पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की गई है । प्रभावित लोगों को जो चाहिए वह सारी व्यवस्था कर दी जाएगी । वोट से जायजा लिया हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने । बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री बाइट राजकुमार सिंह विधायक मटिहानी बाइट - तुषार सिंगला डीएम बेगूसराय वॉक थ्रू जितेन्द्र कुमार संवाददाता बेगूसराय
0
Report
SKSunny Kumar
Aug 09, 2025 06:01:06
Patna, Bihar:
patna राजधानी पटना में वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वन पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने राजधानी वाटिका में पेड़ को बांधा राखी ... जल जीवन हरियाली मिशन के तहत हर वर्ष मुख्यमंत्री करते हैं रक्षाबंधन... ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करा रही हैं.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को रक्षाबंधन की दी बधाई... visual....
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 09, 2025 06:00:52
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग दो युवको में विवाद बीच बाजार चलाई गई गोली देशी कट्टे से चलाई गई गोली खुले में देशी कट्टा लहराकर दिखाया रौब घटना का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में लात घूंसे और पत्थर मारकर की गई एक दूसरे से मारपीट कुशवाह मार्केट में बीती रात हुई घटना महाराजपुरा थाना पुलिस जांच में जुटी
0
Report
Aug 09, 2025 05:58:35
New Delhi, Delhi:

कनाडा के शहर सुरे में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर गोलियां चलीं. एक महीने के अंदर कपिल शर्मा के सुरे में मौजूद Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग हुई है. इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे क्यों कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई ने अपने निशाने पर लिया है? क्यों सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कपिल शर्मा को धमकी दी गई? दरअसल Kaps Cafe पर हुई फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है, जो सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि इसका मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि कपिल शर्मा को डराना है. इस बार कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. अब सवाल ये उठता है कि एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा क्यों लॉरेंस गैंग के टारगेट पर हैं? सलमान से कपिल का लगाव काला हिरण मामले से सलमान को लॉरेंस गैंग ने अपने टारगेट पर लिया हुआ है. कई बार सलमान के घर की रैकी की गई. वहीं कुछ समय से सलमान से कपिल का लगाव रहा है. ये बात लॉरेंस गैंग को नहीं भा रही. इसलिए कपिल शर्मा के लेकर लॉरेंस गैंग समय-समय पर अपना गुस्सा दिखाता हुआ नजर आया है.

 

14
Report
Aug 09, 2025 05:57:44
New Delhi, Delhi:

15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति टंप की मुलाकात होगी, ऐसा माना जा रहा है कि ये दो महाशक्तियां मिलकर रूस- यूक्रेन युद्ध को रोकने पर कुछ सार्थक पहल कर सकते है…ये मुलाकात अलास्का में होगी….इस मुलाकात पर पूरी दुनिया के नजर बनी हुई है

3
Report
MKMohammad Khan
Aug 09, 2025 05:47:40
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित पांसल चौराहे पर सड़क के बीच में नियम विरुद्ध तरीके से लगाया गया स्वागत द्वार एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस के टकराने से हादसे का कारण बन गया। दरअसल हुआ यू की उदयपुर की ओर से आ रही एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस पांसल चौराहे पर सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए एक कथा के स्वागत द्वार से टकरा गई, हादसे के बाद स्वागत द्वार सड़क पर गिर गया जिसके चलते मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। जाम की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को सुचारू करवाया। वहीं दूसरी ओर बड़ा सवाल यह है कि सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से कई स्वागत द्वार लगाए गए है, जिनकी अनुमति किसने दी और धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित क्यों हो रही है। हालांकि इस हादसे में गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा यदि यह स्वागत द्वार किसी करंट के तार को छू जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
5
Report
SPSatya Prakash
Aug 09, 2025 05:46:41
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षों उल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं सेंट्रल जेल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं है. सेंट्रल जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन त्योहार मनाने की व्यवस्था जेल में कई है. महिलाओं को यहां तीन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिसमें सबसे पहला पड़ाव पंजीयन का है. दूसरा जेल प्रवेश से पहले चेकिंग, वहीं तीसरे पड़ाव में भी जेल प्रवेश के बाद चेकिंग की जा रही है. वहीं महिलाओं को जेल में प्रवेश करने के लिए केवल 100 ग्राम मिठाई, और राखी लेकर प्रवेश करने की सुविधा दी गई है. जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रि ने बताया रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. 100 से ज्यादा सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं उद्देश्य है कि सभी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना सके. कई महिलाएं पहली बार जेल में भाइयों को राखी बांधने आई है तो वहीं कई महिलाओं सालों से अपने भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंच रही है. इन महिलाओं का कहना है कि ईश्वर से यहीं मांगा है कि भाई के साथ अगली बार घर में राखी का त्योहार मनाए बाईट- योगेश सिंह क्षत्री, जेल अधीक्षक, रायपुर सेंट्रल जेल वॉक थ्रू.....
5
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 09, 2025 05:46:12
Sikar, Rajasthan:
रक्षाबंधन महिलाओं ने की एक अनूठी पहल पेड़ों को राखी बांधी सीकर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सीकर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ महिलाओं ने एक अनूठी पहल की जा रही है. महिलाएं पेड़ों को राखी बांध कर मिठाई की जगह उन्हें खाद और पानी अर्पित कर पेड़ो की लंबी उम्र की कामना कर उनके संरक्षण कर रही है. डॉ. अभिलाषा रणवा और उनकी टीम पिछले आठ वर्षों से पेड़-पौधों के साथ रक्षाबंधन मना रही हैं. इस बार भी उन्होंने अपने भाई को राखी बांधने से पहले सीकर के स्मृति वन में जाकर उन पेड़ों को राखी बांधी, जिन्हें उन्होंने खुद लगाया था. राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में सजी उनकी टीम ने उन पौधों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया है. पांच लाख से अधिक पौधे लगा चुकी डॉ. अभिलाषा रणवा बताती हैं कि उन्होंने वर्ष 2011 में अपने पिता की स्मृति में पेड़ लगाना शुरू किया था. अब तक वे और उनकी टीम पूरे राजस्थान में पांच लाख से अधिक पौधे लगा चुकी हैं. जिनमें से साढ़े तीन लाख पौधे अब बड़े होकर पेड़ बन चुके हैं. वे जब भी कोई पौधा लगाती हैं. तो एक संकल्प के साथ लगाती हैं कि वह पौधा सुरक्षित रहे और पेड़ बनकर बढ़े. इसके लिए वे उसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद उठाती हैं. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हर साल रक्षाबंधन पर वे इन पेड़-पौधों के साथ यह त्योहार मनाती हैं. डॉ. रणवा ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के एक-दूसरे की रक्षा करने की भावना का प्रतीक है. उनकी यह पहल लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के उद्देश्य से की जाती है. ताकि वे पेड़-पौधों की महत्ता समझें और उनकी रक्षा के लिए प्रेरित हों. इसलिए वे और उनकी पूरी टीम भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले उन पेड़-पौधों को राखी बांधती हैं. जिन्हें उन्होंने लगाया है. उनका मानना है कि हमारा जीवन और अस्तित्व पेड़-पौधों से जुड़ा हुआ है. ये हमें ऑक्सीजन, छाया और जीवनदायिनी ऊर्जा देते हैं. ऐसे में इनकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य बनता है. डॉ. अभिलाषा रणवा के टीम की सदस्य ममता चौधरी बताती हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन को एक-दूसरे को एक-एक पौधा उपहार में देना चाहिए और उसे मिलकर अपने घर या खेत में लगाना चाहिए. रक्षाबंधन पर लगाया गया यह पौधा उनके प्रेम और रिश्ते का प्रतीक बन जाएगा. जब भी वे उसे देखेंगे, उन्हें एक-दूसरे की याद आएगी. इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से घर में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में ग्रीन गोल्ड यानी पौधों को गिफ्ट के रूप में देना चाहिए. ताकि हर अवसर प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाए। बाइट - डॉ अभिलाषा चौधरी (पिंक कपड़े पहने) बाइट - ममता चौधरी (ग्रीन कपड़े पहने) बाइट - प्रेमलता (चश्मा लगाए)
6
Report
BSBhanu Sharma
Aug 09, 2025 05:46:04
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी शहर में नियम विरुद्ध संचालित मैरिज होमों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख में दिखाया। नगर पालिका प्रशासन ने उपखण्ड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बसेड़ी रोड स्थित दो मैरिज होमो को पालिका अधिनियम 2009 के तहत सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान ईओ और अन्य अधिकारी मौजूद अधिकारी मौजूद रहे। मैरिज होमों के मुख्य गेट और अन्य वैकल्पिक रास्तो पर ताला लगाकर कार्रवाई सीज के नोटिस चस्पा कर दिए। शहर में पहली बार हुई इस कार्यवाही से मैरिज होम संचालकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन की यह कार्रवाई अन्य मैरिज होम और शादी समारोह आयोजन के स्थलों पर अगले सप्ताह भी देखने को मिलेगी। पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया की राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिसमें बसेड़ी रोड स्थित कन्हैया रिसोर्ट मैरिज होम और बीएस गार्डन मैरिज होम को सीज किया है। पूर्व में इन मैरिज होम को विभिन्न नियमों की अनदेखी करने पर नोटिस भी जारी किए थे जिनका कोई जवाब संचालकों की ओर से नहीं दिया गया। ऐसे में सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया है। ज्यादातर मैरिज होम कर रहे नियमों की अनदेखी : ईओ श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर बाड़ी एसडीएम भगवत शरण त्यागी के सुपरविजन और तहसीलदार उत्तमचंद्र बंसल की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की है। बाड़ी शहर के एक दर्जन से अधिक विवाह स्थल संचालित है लेकिन कुछ मैरिज होम को छोड कर ज्यादातर मैरिजहोम और रिसोर्ट नियम और मापदंडों की पालना नहीं कर रहे है। इनके पास न तो फायर एनओसी है और न पार्किंग सुविधा है। यहां तक की बिल्डिंग स्वीकृति भी नही ली गई है। जिसको लेकर पूर्व में नोटिस भी जारी किए थे। अभी दो मैरिज होम पर कार्रवाई की है। अगले सप्ताह अन्य मैरिज होम के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
2
Report
WJWalmik Joshi
Aug 09, 2025 05:45:47
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0908JALG_ASHOK_UIKE_BYTE Assigned by - Date- 09 -08-25 File _VDO 2Photo Byte -1 जळगाव पारधी ,फास पारधी व चाकणकर समाजासाठी समशेर सिंग पारधी पॅकेज जाहीर आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके यांची घोषणा महाराष्ट्रात विदर्भासह अनेक भागांमध्ये पारधी,फास पारधी व चाकणकर पारधी समाज असून मात्र या समाजाची परिस्थिती बिकट आहे. तसेच पारधी समाज भटका समाज असल्याने या समाजाचे स्थलांतर थांबवून या समाजातील मुलांना शिक्षणाच्या प्रवाहात आणण्यासाठी व समाजाच्या विकासासाठी समशेर सिंग पारधी या नावाने 10 कोटी रुपयांचे पॅकेज जाहीर केल्याची घोषणा आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके यांनी केली आहे. तसेच येणाऱ्या 15 दिवसात या पॅकेज ची अंमलबजावणी केली जाणार असल्याचेही आदिवासी विकासमंत्र्यांनी म्हटले आहे. साउंड बाईट- डॉ. अशोक उईके( आदिवासी विकास मंत्री)
8
Report
Advertisement
Back to top