Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
खतरनाक मटन: खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट पर की छापेमारी!
WMWaqar Manzoor
Aug 09, 2025 06:02:22
Ganderbal,
Continuing it''''s stringent action against the local restaurants and their suppliers, Food Safety Department officials team led by Food Safety Officer Ganderbal Sheikh Abbas conducted surprise checks in Safapora, Badampora and Beehama chowk Ganderbal from where huge quantity of long pending frozen rista-kabab and fried chicken, besides large buckets of minced mutton were recovered, seized and disposed off. The action was taken after the inspection team raided Raj Palace restaurant in Beehama Chowk and found large freezers filled with ready made mutton varieties like Rista-Goshtab and Kabab. Giving details the Food Safety Officer Sheikh Abbas said that the restaurant owner had stored huge quantity of Rista Kabab and other varieties in a large freezer kept in a room in the back side of the restaurant. The officer said that the restaurant workers tried hard to throw and hide some bags filled with Ristas and Kababs in the neighbour''''s courtyard but the Food Safety Officer foiled the attempt and seized all the bags, besides buckets full of minced mutton was also recovered, seized and later ensured its proper disposal. The officer added that the place was sealed and the FBO was taken to task under the relevant sections of the Food Safety and Standards Act-2006. He further said that earlier they also inspected various FBOs in Safapora and Badampora areas and similar action was taken against those using rotten or unhygienic food items. The quantity of the overall unhygienic mutton items seized and destroyed was said to be around two quintal.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAkshay Anand
Dec 09, 2025 01:05:40
134
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 09, 2025 01:02:44
Katihar, Bihar:नव-निर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू, बेहतर मिलेगी स्वास्थ्य सेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुरसेला को अपग्रेड करते हुए नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया कुरसेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करीब 7 करोड़ 2.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह अस्पताल उद्घाटन के बाद भी जनरेटर की कमी से चालू नहीं हो सका था नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, लैब टेस्ट, विशेषज्ञ डॉक्टर सहित आवश्यक सभी सुविधाएं व सेवाएं उपलब्ध रोगी का इलाज और भर्ती शुरू नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल अस्पताल के लिए चुनी गई जगह बेहद उपयुक्त दुर्घटनाओं के दौरान मिलेगी त्वरित सुविधा कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड का बहुप्रतीक्षित नव-निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औपचारिक रूप से चालू हो गया । इसके शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। अब स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बेहतर सुविधा यहीं उपलब्ध हो सकेगी । गौरतलब है कि करीब 7 करोड़ 2.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह अस्पताल उद्घाटन के बाद भी जनरेटर की कमी से चालू नहीं हो सका था। वहीं ऑन ड्यूटी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। सभी सामान को विधिवत्त तरीके से व्यवस्थित किया जा रहा है । रोगी का इलाज और भर्ती शुरू हो चुकी है। बरारी विधायक विजय सिंह ने कहा कि अस्पताल के लिए चुनी गई जगह बेहद उपयुक्त है । एनएच और स्टेट हाईवे के बीच स्थित होने के कारण दुर्घटना के अधिकतर मरीज यहां आसानी से पहुंच सकेंगे ‌।कुरसेला क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और राज्य मार्ग 77 पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पहले समुचित सुविधा नहीं होने के कारण घायलों को रेफर करना पड़ता था, जिनमें कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते थे।अब नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, लैब टेस्ट, विशेषज्ञ डॉक्टर सहित आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो जाने से गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा। उन्होंने सरकार से गुजारिश भी किया है कि कुरसेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ट्रॉमा सेंटर भी दिया जाए । इसके लिए वह विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे ।
124
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 09, 2025 01:02:28
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ घाट में एक होटल मालिक ने 50 रुपए को लेकर ग्राहकों से हुए विवाद में 15 से अधिक लोगों को बुरी तरह से पीट पीटकर घायल कर दिया। सभी घायल लोगों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अथमलगोला थाना में सरिसतापुर गांव के रहनेवाले थे, जो अपने परिजन की अंतिम क्रिया में शरीक होने के लिए उमानाथ घाट पहुंचे थे। दाह संस्कार के बाद सभी लोग रीति रिवाज के अनुसार खाना खाने अपने परिचित के होटल में पहुंचे। नेहा होटल का मालिक उमेश साव भी सरिसतापुर गांव का दामाद था। वहां के सभी लोग अंतिम संस्कार के बाद वहीं खाना खाते थे। खाना खाने के बाद होटल मालिक ने 3,650 रुपए का बिल थमा दिया। जब लोगों ने 50 रुपए कम करने के लिए कहा, तब होटल मालिक ने इसका विरोध किया। देखते देखते दोनों पार्टियों में विवाद बढ़ता चला गया। होटल मालिक और उसके लोगों ने लाठी डंडे से उनपर हमला कर दिया। हमले में 15 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल कई लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है।
76
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 09, 2025 01:02:17
Patna, Bihar:किशनगंज में एक ऐसा प्रेम प्रसंग सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हुआ यूँ कि शादीशुदा महिला और शादीशुदा युवक की इंस्टाग्राम पर हुई ऑनलाइन दोस्ती धीरे-धीरे ऑफलाइन मोहब्बत में बदल गई। करीब छह महीने की चैटिंग और कॉलिंग के बाद मामला इतना आगे बढ़ गया कि महिला घर से बकड़ी चराने निकली थी… और सीधे पटना पहुँच गई। परिजन जब लड़की को खोजने निकले तो पता चला कि वह गायब है। मामला थाने पहुँचा, पुलिस एक्टिव हुई और लोकेशन ट्रेस करते-करते लड़की को पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में बरामद कर लिया गया। लड़की के साथ मिला युवक सनी कुमार, जो पेशे से हेयर कटिंग का काम करता है। सनी ने पुलिस को बताया— “इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई, नंबर एक्सचेंज हुआ… बात करते-करते प्यार हो गया। चार दिन पहले लड़की खुद पटना आ गई और मुझे बुलाया। मैं भी शादीशुदा हूं, लेकिन मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गई。” फिलहाल लड़की और युवक दोनों को गांधी मैदान थाने में रखा गया है। किशनगंज पुलिस टीम के आने के बाद आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी。 बाइट--सन्नी कुमार प्रेमी
106
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 09, 2025 01:01:48
Sagar, Madhya Pradesh:रात के अंधेरे में गांव की महिलाओं ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब और फिर लगा दिया सड़क पर जाम.. एंकर/ एमपी के बुंदेलखंड अंचल में शराब की अवैध बिक्री और जहरीली शराब का निर्माण अब नासूर बनता जा रहा है और नशे ने लोगों खास तौर पर महिलाओं का जीना दूभर कर दिया है। अंचल के सागर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे और आपको अंदाजा लग जाएगा कि इलाके में शराब किसी तरह हावी है और ग्रामीण इलाकों में किस पैमाने पर शराब बनाई और बेची जा रही है। दरअसल सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चोरई गांव में रात के समय अचानक बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर आ गई और उन्होंने देर रात ही सड़क को जाम कर दिया, जब सड़क जाम हुई तो इलाके में हड़कंप मचा और पुलिस तक इसकी जानकारी पहुंची , वजह सामने आई शराब, सिर्फ शराब बंद करने को लेकर महिलाओं ने सड़क जाम नहीं की थी बल्कि इस गांव की महिलाएं खुद अवैध कच्ची शराब जब्त कर के लाई थी वो भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि तस्वीरों में देखिए कि बड़े बड़े पीपों प्लास्टिक के कुप्पों में किस तरह से शराब भरी हे और इसकी तादात देखिए। इस गांव की महिलाओं को गांव में हो अवैध शराब की भट्टी संचालित होने की सूचना मिली थी ग्रामीणों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो फिर महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाला और शराब की भट्टी पर छापेमар कार्यवाही की, यहां चल रही अवैध भट्टी और अड्डे से महिलाओं ने बनी हुई कच्ची शराब के डिब्बे उठाए और उन्हें मुख्य सड़क मार्ग पर लेकर आ गई, शराब के डिब्बों को सड़क पर रखा और खुद भी कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर बैठ गई ताकि अब प्रशासन और पुलिस को ये मालूम चल जाए कि जो भट्टियां पुलिस को नहीं पता या पुलिस कार्यवाही नहीं करती उन भट्ठियों में कितनी शराब बन रही है और गांव के लोगों पर इस शराब की वजह से कितना असर पड़ रहा है। अंधेरे में सड़क पर बैठी महिलाओं की सूचना पर गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची तो कहीं न कहीं पुलिस को नीचा देखना पड़ा क्योंकि पुलिस ये अवैध कच्ची शराब पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस के अफसरों ने महिलाओं को समझाइश दी और लंबी बहसबाजी के बाद आखिरकार जाम खत्म हुआ और महिलाओं द्वारा जब्त अवैध शराब को ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड किया गया और इस शराब के साथ महिलाएं और ग्रामीण गढ़ाकोटा पुलिस थाने पहुंचे। महिलाओं के मुताबिक गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है गांव में कच्ची शराब भी बन रही है और इस शराब की वजह से बच्चे तक इसे पीने के आदी हो गए है। हर घर में लड़ाई झगड़े हो रहे है और हालात खराब है ऐसे में महिलाओं को मोर्चा संभालना पड़ा है। इस मामले में गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे का कहना है कि अवैध शराब को लेकर लगातार कार्यवाहियां हो रही है और चौरई में भी पुलिस सक्रिय है। महिलाओं ने जो अवैध शराब पकड़ी है उसके आरोपियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। बहरहाल ये तस्वीरें सामान्य नहीं है बल्कि ये बता रही है कि इलाके में शराब माफिया किस प्रकार सक्रिय है और लोग कितने पीड़ित है। बाइट/ पीड़ित महिलाएं एवं पुरुष बाइट/ रजनीकांत दुबे ( थाना प्रभारी गढ़ाकोटा सागर)
106
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Dec 09, 2025 01:01:25
Chaibasa, Jharkhand:चक्रधरपुर–खरसावां रोड पर 4 अपराधियों ने युवक को घेरकर लूटपाट की; मारपीट में घायल होने की घटना रात में सुनसान सड़क पर सुरक्षा पर सवाल उठाती है. पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर–खरसावां मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार शाम लगभग 6 बजे एक सनसनीखेज लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है. चार हथियारबंद अपराधियों ने 33 वर्षीय युवक भागीरथ राव को घेरकर बेरहमी से मारपीट की और उससे नकदी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. घायल युवक चक्रधरपुर के ब्लॉक कॉलोनी क्षेत्र का निवासी है और जमशेदपुर की एक निजी कंपनी में कार्यरत है. शादी में शामिल होने आ रहा था, तभी अपराधियों ने पीछा शुरू कर दिया! पीड़ित भागीरथ राव जमशेदपुर से अपनी मोटरसाइकिल से चक्रधरपुर अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था. इसी दौरान खरसावां–चक्रधरपुर रोड पर सिल्वर रंग की आल्टो कार में सवार चार युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. कई बार ओवरटेक के बाद अपराधियों ने उसे एक सुनसान अंधेरे स्थान पर रोक लिया. पिस्टल कटारी जैसे हथियारों के बल पर बेरहमी से की गयी पिटाई! भागीरथ पर हमला करने वाले अपराधी हथियारों से लैस थे: एक के हाथ में पिस्टल, दूसरे के हाथ में कटारी, तीसरे के हाथ में कुदाल के बेट थे. अपराधियों के द्वारा लगातार कार से पीछा करने के बाद भागीरथी ने अपनी मोटरसाइकिल को जमशेदपुर की ओर वापस मोड़ लिया. लेकिन अपराधियों ने भी अपनी कार मोड़कर फिर से उसका पीछा करना शुरू कर दिया. भागीरथी ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे झाड़ियों में घुसा दिया, पर मोटरसाइकिल के गिर जाने से वह उसके नीचे दब गया. इतने में कार सवार अपराधी कार से उतरकर उसके पास पहुँच गए. अपराधियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर बाइक के नीचे दबे भागीरथ को बाहर निकाला. एक अपराधी ने पिस्टल उसकी पेट पर सटा दी, दूसरे ने कटारी से सिर पर हमला किया; सिर पर हेलमेट होने की वजह से वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद कुदाल के बेट से और लात घूसों से लगातार वार किए गए, जिससे शरीर पर कई आंतरिक चोटें आईं. अपराधियों ने उसका गला दबाया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. नकद व मोबाइल फोन लूटा, गूगल पे का पिन कोड भी ले गए! मारपीट के बाद अपराधियों ने उसके पर्स से लगभग 2–3 हजार रुपये, मोबाइल फोन और गूगल पे का पिन कोड भी ले लिया. इसके बाद सभी अपराधी कार समेत फरार हो गए. मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई नहीं रुका. अपराधकों के मारपीट से सुनसान सड़क पर घायल भागीरथ ने राह चलने वालों से मदद मांगी, पर रात होने के कारण कोई नहीं रुका. इसके बाद चक्रधरपुर के एक व्यक्ति ने उसे सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा और मदद करते हुए चक्रधरपुर पहुँचाया. फिर परिजनों को सूचना दी गई और भागीरथ को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया. मामला मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र का, पुलिस ने शुरू की जांच! घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन घटनास्थल चाईबासा मुफ्फसिसिल थाना के अधीन होने के कारण केस की जानकारी मुफ्फसिल पुलिस को दी गई. अब मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर ली है. सुनसान सड़क पर सुरक्षा पर उठे सवाल. चक्रधरपुर–खरसावां रोड पर यह पहली ऐसी बड़ी घटना नहीं है. इसी मार्ग पर पिछले वर्ष एक युवक की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया था, जिसकी गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई. अब इस नई वारदात ने इस सुनसान रोड पर रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
132
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 09, 2025 01:00:46
Katihar, Bihar:कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता, तीन टोटो 146.390 लीटर विदेशी शराब और 8 तस्करों को गिरफ्तार वाहन जाँच अभियान के क्रम में पुलिस बल ने महानंदा चेक पोस्ट पर किया छापेमारी वाहन जाँच अभियान के क्रम में पुलिस बल को देखकर तीन टोटो चालक भागने लगा पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही पकड़े गए अभियुक्त पश्चिम बंगाल के हरिशचंद्रपुर, जिला मालदा, बिहार के कटिहार और पूर्णिया जिला के निवासी कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कारवाई करते हुए तीन टोटो में कुल 146.390 लीटर विदेशी शराब के साथ 08 तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रोशना थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब की बड़ी खेप लेकर तीन टोटो चालक रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदा चेक पोस्ट होकर जाने वाली है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा अपने पुलिस बल के साथ पहुॅचकर वाहन जाॅच अभियान चलाया गया तो वाहन जाॅच अभियान के क्रम में पुलिस बल को देखकर तीन टोटो चालक भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया जिसका विधिवत तलाशी की गई तो तीन टोटो पर लदे कुल 146.390 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तद्उपरांत विधिवत गिरफ्तार किया गया। कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त पश्चिम बंगाल के हरिशचंद्रपुर, जिला मालदा, बिहार के कटिहार और पूर्णिया जिला के निवासी हैं।
159
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 09, 2025 01:00:26
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. 03 शातिर गिरफ्तार, CM के शिविर कार्यालय गोरखनाथ मंदिर का फर्जी सहप्रतिनिधि बनकर अफसरों को धमकाने वाले 03 शातिर गिरफ्तार, बहराइच से बड़ी ख़बर, पुलिस के हत्थे चढ़े 03 शातिर धमकीबाज, मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय गोरखनाथ मंदिर के सहप्रतिनिधि बनकर अफसरों व इलाकाई लोगों पर धौंस जमाने वाले 03 शातिर गिरफ्तार, गोरखनाथ मंदिर के द्वारिका तिवारी का सह प्रतिनिधि (राहुल महाराज)बताकर गैर कानूनी काम के लिये अफसरों को फोन करके डालता था अनर्गल दबाव, गोरखनाथ मंदिर के फर्जी सहप्रतिनिधि राहुल महाराज नाम का विजिटिंग कार्ड बनाकर गैंग इलाकाई लोगों पर धौंस जमाकर रुपये ऐंठने का चला रहा था कारोबार, शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई थाना रिसिया की पुलिस टीम ने 03 शातिरों को किया गिरफ्तार, 1.राहुल यादव उर्फ नन्हे पुत्र समयदीन यादव निवासी डिहवा थाना रिसिया जनपद बहराइच, 2.नफीस खां पुत्र हफीज खां निवासी हरवंस पुर जब्दी थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती, 3.मुख्तार अहमद पुत्र इसरारुल हक निवासी देवीपुरा थाना रिसिया जनपद बहराइच के रूप में हुई तीनों नटवरलालों की पहचान, मुख्यमंत्री जी के शिविर कार्यालय गोरखखर मंदिर का फर्जी सहप्रतिनिधि बनकर फोन कर अधिकारियों व आमजनमानस पर दबाव बनाकर गैर-कानूनी कार्य कराने वाले 03 शातिरों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
108
comment0
Report
Dec 08, 2025 22:43:26
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर तैनात दरोगा राहुल गुप्ता अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अचानक सोमवार के शाम लगभग 5:00 नानपारा लखीमपुर हाईवे कुडवा चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े, इस सड़क दुर्घटना में दरोगा राहुल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है मोतीपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
369
comment0
Report
Advertisement
Back to top