Back
पलवल में गौ तस्करों से मुठभेड़, एक तस्कर घायल हुआ!
Palwal, Haryana
पलवल
पलवल में CIA की बड़ी कार्रवाई
गौ तस्कर के साथ मुठभेड़
एक गोली लगने से घायल,चार फरार
गोवंश को उठाने आए थे आरोपी
एंकर: हरियाणा के पलवल क्षेत्र में गो तस्करों के हौसले बुलंद होकर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। खनन माफिया द्वारा पुलिस पर हमले की इस क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी है तो अब गो तस्कर भी पुलिस पर हमला करने से पीछे नहीं है।
ताजा मामले में पलवल के सेक्टर 2 में जब पलवल सीआईए पुलिस ने गो तस्करों की घेराबंदी करते हुए उन्हें रुकने का इशारा किया तो गौ तस्करों ने सीआईए पुलिस पर ही गोली चला दी।
Vo: पलवल में पुलिस cia और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी।
टीम को सूचना मिली कि पिछले हफ्ते इन्हीं गो तस्करों द्वारा पलवल के कैंप एरिया में गोवंश को टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी हुडा पलवल सेक्टर-2 में देखी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
मिली सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची और वहां गौ तस्करों की पिकअप गाड़ी का पीछा किया तो तस्कर गाड़ी को नाले की तरफ ले गए। पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचित कर दूसरी टीम को पीछे से घेरने को कहा। दोनों तरफ से घिरने पर पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर पड़े क्रैशर से टकरा गई।
तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सरकारी गाड़ी के बम्पर पर लगी। पिकअप से दो तस्कर पीछे से और तीन अन्य अलग-अलग दिशाओं से भागने लगे।
जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पैर पर गोली लगने से जमीन पर गिरे तस्कर ने अपना नाम पता जिला नूंह के ग्वारका गांव निवासी साकिर बताया। जिसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
चार अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Byte सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा व तीन जिंदा रौंद बरामद किए हैं।
सेक्टर-2 में एक गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है।
ये कार्रवाई आज तड़के सुबह साढ़े तीन बजे की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि गौ तस्कर शहर में गायों को पिकअप गाड़ी से ले जा रहे हैं. इस गिरोह ने लंबे समय से पलवल और आसपास के इलाकों में गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश था।
पुलिस टीम ने जब पिकअप गाड़ी के पास जाकर देखा तो उसपर आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, जिसे कब्जे में ले लिया गया गया है। सीआईए की तहरीर पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी गौ तस्करों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालकर, अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर करके व गाड़ी की पहचान छुपा के मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
बता दे, मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई को भी इसी गाड़ी से गौ तस्करों ने पलवल शहर के पॉश इलाके में एक गौ माता को टक्कर मारकर घायल करने के बाद गाड़ी में उठाकर ले जाने का प्रयास किया था। जो पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी और गौ रक्षकों व पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
उसी गाड़ी को लेकर एक बार फिर आज सुबह करीब चार बजे गौ तस्कर दोबारा गौ माता उठाने के लिए हुडा सेक्टर-दो पहुंचे थे, जहां उनका सामना पलवल सीआईए टीम से हो गया।
बाइट दीपक गुलिया सीआईए प्रभारी
बाइट पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने पलवल पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक की टीम ने गो-तस्करी में शामिल एक तस्कर को मुठभेड़ में धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है। आरोपी से अवैध हथियार तथा गाय उठाने में प्रयुक्त एक पिकअप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज 6 जुलाई 2025 जल्दी सुबह, सीआईए में तैनात ASI सुन्दर सिंह को को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हाल ही मे कुछ दिन पहले जिला पलवल मे तस्करो द्वारा गऊ उठाने के लिए उनमें टक्कर मारने की वायरल हुई विडियो वाली गाडी पिकअप रंग सफेद जिसके आगे पीछे नंबर नही है आज फिर से वही गाडी गऊतस्करी के लिये पलवल के हुड्डा सैक्टर-2 मे देखी गई है। सूचना पर सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक को लीड से अवगत कराकर टीम ने उनके नेतृत्व में अलग-अलग दो रेडिंग पार्टी तैयार कर मौका पर छापेमारी की। गाडी पिकअप चालक ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर गाडी को भगाने की कोशिश की तो गाडी पिकअप अनियन्त्रित होकर सडक पर पडे क्रैशर के ढेर से टकरा गयी। तभी गाडी पिकअप के ड्राईवर ने अपने आप को दोनो साईडो से घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया जो फायर गाडी सरकारी के अगले बम्फर मे लगा। इसके उपरांत गाडी पिकअप में सवार तस्कर उतरकर भागने लगे। जिन्हें वार्निंग देते हुये कहा कि आप फायर मत करो और अपने आपको आत्मसमर्पण कर दो। तभी ड्राईवर साईड से भाग रहे व्यक्ति ने फिर पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया जिससे पुलिस कर्मी बाल- बाल बचा। जवाबी कार्यवाही में तथा पुलिस टीम की आत्मरक्षा व आरोपीयान को काबू करने के लिये CIA पलवल प्रभारी P/SI दीपक एवं ASI सुन्दर ने अपनी- अपनी सरकारी पिस्तौल से आरोपी के पैरो की तरफ एक एक फायर किया जिनसे दाहिने पैर के घुटने मे गोली लगने से घायल होने पर एक को काबू किया बाकी चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे।
काबू किए गए तस्कर की पहचान साकिर पुत्र खुशिया निवासी गांव ग्वारका जिला नूंह के रूप में हुई। इसके अलावा फरार हुए सभी आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है, जो जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
मौका से बदमाश द्वारा वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देसी कट्टा, 03 कारतूस, 2 खाली खोल तथा गाय उठाने में प्रयुक्त एक पिकअप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा पहचान छुपाने के लिए गाडी पिकअप के आगे पीछे नंबर प्लेट भी नही लगाई हुई थी।
काबू किए गए आरोपी साकिर के खांगाले गए आपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ जिला नूह, गुरुग्राम, रेवाड़ी के विभिन्न थानों में गोकसी, पशु क्रूरता अधिनियम, पॉकसो अपराध,चोरी आदि संगीन धाराओं के तहत करीब एक दर्जन(9)मामले दर्ज हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि आरोपी साकिर का परिवार गोकसी में लिप्त है। इसके पिता तथा एक भाई के विरुद्ध भी गोकसी आदि संगीन धाराओं के 20 से अधिक मामले दर्ज है तथा इसका भाई आजाद अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है।
इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
बाइट पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement