Back
Kishtwar में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जानें क्या हुआ!
Kishtwar,
Exclusive Report;Encounter breaks out between security forces and Militants in Kuchal area of JK's Kishtwar
Slug-0307ZS_KTR_ENCOUNTER_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor: An encounter broke out between terrorists and security forces in Kuchal area of Kishtwar district last evening, officials said.
According to Army spokesperson, based on specific intelligence a joint search operation under 'operation CHAS' is underway in Kanzal Mandu area of Kuchal forests in Kishtwar.
Contact has been established with the terrorists and operations is in progress, the officials confirmed.
An official said that an exchange of fire took place last evening after the security forces launched a Cordon and Search Operation in the area following specific intelligence inputs about the presence of terrorists.
They said the joint operation is being carried out in the area by Army, Police, SOG and other security forces.
Meanwhile, sources said two to three JeM terrorists are believed to be trapped in the area.
Feed.
Exclusive Shots
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर व डीटू गैंग के सदस्य सबलू को गोली मारने में नामजद आरोपियों को पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है,,,,डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शाहिद के बहनोई जीशान और उसके भाई फैजल को गिरफ्तार किया गया है,,,,दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था। आपको बताते चलें कि, हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने के मामले में शाहिद पिच्चा के बहनोई जीशान कुरैशी और उसके भाई फैजल को पुलिस ने बुधवार देर रात गोविंदपुरी पुल के नीचे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम है,,,,शातिरों के पैर में गोली लगी है,,,,जिन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया।
0
Share
Report
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
टीकमगढ़ अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने देहात थाना में साइबर हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ साइबर हेल्प डेस्क का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया.।
कार्यक्रम के दौरान..
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्रजीत यादव *रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान*, *उप निरीक्षक मयंक नगाइच (प्रभारी साइबर सेल)* सहित थाना देहात का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
पहुंचकर आगंतुकों हेतु नवीन बैठक कक्ष व्यवस्था शीतल पेय जल हेतु वाटर कूलर तथा क्षेत्रीय आमजन को डिजिटली सुरक्षित करने हेतु...!
0
Share
Report
Inayat Patti, Uttar Pradesh:
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी नैनी मंडल किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज नैनी प्रयागराज कॉटन मिल तिराहे पर वृक्षारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" के बाद किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल के निर्देशानुसार नैनी मंडल के कार्यकर्ता के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआl
इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भाजपा किसान मोर्चा प्रयागराज ने कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है कि प्रत्येक मनुष्य एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगे और उसका पालन पोषण करें जिससे वृक्ष से हमें ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड जीने का शुद्ध हवा प्रदान होती हैl अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि दिनचर्या बहु
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
हंडिया। प्रयागराज की नरहरपुर थाना उतराव निवासी प्रशांत कुमार यादव ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दोबारा मार्कशीट बनवाकर फर्जी रूप से नौकरी करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लिखित पत्र के माध्यम से की है। वही आरोपित पूर्व एमएलसी का रिश्तेदार भी बताया गया। नरहरपुर थाना उतराव निवासी प्रशांत कुमार यादव ने गांव के ही एक व्यक्ति पर फर्जी रूप से अंक पत्र व प्रमाण पत्र तथा जन्म तिथि आदि प्रपत्र लगाकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। वही आरोपित व्यक्ति पूर्व एमएलसी का रिश्तेदार भी बताया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पहले हाई स्कूल जलालपुर के एक विद्यालय तथा इंटरमीडिएट मोतिहा के एक सरकारी विद्यालय से किया। उसके बाद दोबारा हाई स्कूल व इंटर सराय ममरेज क्षेत्र के एक विद्यालय से करके तथा ज
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
रींगस में 101 पौधे लगाकर यूडीएच मंत्री ने किया मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ, एक पेड़ मां के नाम लगाकर सार-संभाल का किया आह्वान
एंकर
सीकर जिले के रींगस में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 101 पौधे लगाकर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ किया, नदी क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित नगर पालिका के अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ मां के नाम लगाकर सार-संभाल करनी चाहिए। हर वर्ष पौधे लगाए जाते हैं लेकिन सार-संभाल के अभाव में नष्ट हो जाते हैं। इस बार पौधों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के शुभारंभ के दौरान यूडीएच मंत्री खर्रा ने स्वयं फावड़ा चलाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार बचपन में मां बच्चे की सार-संभाल करती है उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को मां के नाम पेड़ लगाकर सार-संभाल करनी चाहिए। रींगस नर्सरी में पौधा वितरण में चल रही अनियमितताओं की शिकायत पर कहा कि वन मंत्री को मामले से अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान डीएलबी के डिप्टी डायरेक्टर विनोद पुरोहित, अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी, पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, वरिष्ठ प्रारुपकार बाबूलाल बाजिया, लेखाधिकारी विष्णु जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बाइट - यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,
खेड़ली कठूमर क्षेत्र में अवधि पार मारुति वैन संचालकों द्वारा सरेआम लोगो के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है.
लोगों की मजबूरी है कि नगर, कठूमर, महुआ, भुसावर के लिए शटल बस सेवा नहीं होने के कारण लोगों को अपने परिवार, बच्चों को साथ लेकर मनमाने किराए देकर जान जोखिम में भरा सफर करना पड़ता है.
जबकि इन मारुति वैन के संचालकों के पास ना गाड़ी के फिटनेस ,बीमा, लाइसेंस तक नहीं है .
ना ही इन गाड़ियों में सीएनजी किट है. घरेलू गैस सिलेंडर से वैन चल रही है. जिससे काफी बार एक्सीडेंट तथा आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है.
वहीं दूसरी ओर पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों की जानकारी होते हुए भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से इनके संचालक बेखौफ होकर तेज रफ्तार में दौड़ते-भागते है.
एक मारूति वैन में क्षमता से अधिक दस से बारह सवारीओ को जानवरों की तरह भरकर ले जाते हैं.
इनका मुख्य संचालन खेड़ली से नगर, खेड़ली से भुसावर, खेड़ली से महुआ राष्ट्रीय राजमार्ग तक होता है. जो काफी जान जोखिम भरा सफर साबित होता है.
बाइट__गाड़ी में मौजूद सवारी
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- नगरपालिका के सहयोग से सुधरेगी सागवाडा रोडवेज बस स्टैंड की दशा, पालिका चेयरमेन व रोडवेज मुख्य प्रबंधक ने किया बस स्टैंड का निरीक्षण
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा रोडवेज बस स्टैंड की दशा जल्द सुधरने वाली है | डूंगरपुर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह व सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी ने आज सागवाडा रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया | इस दौरान सागवाडा नगरपालिका के सहयोग से बस स्टैंड पर आधुनिक शौचायल निर्माण के साथ रोडवेज ऑफिस व प्याऊ का दुरुस्तीकरण के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है |
बॉडी- नगर पालिका सागवाड़ा के अध्यक्ष आशीष गांधी ने डूंगरपुर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह के साथ बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां उपस्थित यात्रियों की सुविधाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आशीष गांधी ने सफाई व्यवस्था, प्रतीक्षालय की स्थिति, शौचालयों की साफ-सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया | इस दौरान मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने यात्रियों की सुविधा के लिए नगरपालिका से सहयोग माँगा | जिस पर सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी ने बस स्टैंड पर आधुनिक शौचायल निर्माण के साथ रोडवेज ऑफिस व प्याऊ का दुरुस्तीकरण के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया | वही यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इधर इस मौके पर पालिकाध्यक्ष आशीष गांधी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सागवाड़ा से देर शाम आसपुर वाया उदयपुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने, सागवाड़ा से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग रखी | जिस पर मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने पालिकाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि इन मांगों को विभागीय स्तर पर भेजा जाएगा और यात्रियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
बाईट-1 आशीष गांधी अध्यक्ष नगरपालिका सागवाडा
बाईट-2 हरदीप सिंह मुख्य प्रबंधक रोडवेज डूंगरपुर डिपो
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में पिछले 8 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। लगातार बारिश के चलते एक ओर जहां बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक हो रही है तो वहीं टोंक जिले के कई इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं...शहर की पाश कालोनियों में सड़कें जलमग्न हो गई है तो सीवरेज के चैम्बर की उफान पर आ गए हैं...शहर की गंदगी के साथ गटर की गंदगी भी सड़क पर बह रही है जिससे आमजन का जीवन दूभर हो गया है...स्कूली बच्चों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हमारे संवाददाता पुरूषोत्तम जोशी ने ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लिया ....
वाकथ्रू पुरूषोत्तम जोशी
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस...
नैनी प्रयागराज /अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर दोनों हाथों में तख्तियां लेकर,प्ले कार्ड लेकर पदयात्रा निकालकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि मनुष्य ने अनेक उपलब्धियों के साथ-साथ कुछ मादक पदार्थों(शराब,कोकीन, स्मैक, तम्बाकू व भांग गांजा आदि) की भी खोज की,शुरू में मादक पदार्थों का केवल खुशी में आंनद ओर गम भुलाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया,फिर इसे कुछ धार्मिक , सामाजिक व अन्य खुशी के अवसरों से जोड़ दिया,ओर आज हमारी वर्तमान पीढ़ी धीरे-धीरे इसकी जकड़ में आ रही है, नशीले पदार्थ आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है,नशीले पदार्थों के कारण लाखों लोग
0
Share
Report
Motiha, Uttar Pradesh:
बिलारी बरौत का रहने वाला था युवक गाजियाबाद में करता था प्राइवेट नौकरी प्रयागराज हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के बिलारी गांव का युवक गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। जहां ड्यूटी के दौरान किसी वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही पोस्टमार्टम के बाद गाजियाबाद से युवक का शव बिलारी गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहरा मच गया। मिली जानकारी के अनुसार हडिंया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी लक्ष्मीकांत सरोज पुत्र राम अभिलाष सरोज गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। जहां बुधवार को ड्यूटी के दौरान किसी वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जहां घटना की सूचना कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस
0
Share
Report