Back
बेटे ने मां के जेवर चुराने की रची साजिश, टेडी बियर में छुपाए थे!
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 21, 2025 03:17:19
Unnao, Uttar Pradesh
स्लग-बेटे ही ने रची थी लूट कि साजिश, टेड़ी वियर में रखे पैसे और जेवर किया था पार
एंकर - उन्नाव से खबर है, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में 3 दिन पूर्व टेडी बियर में रखे गए चोरी हो जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया । पुलिस ने चोरी की घटना को संदिग्ध मानते हुए शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू की । पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला । महिला के जेवर चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा ही निकला । सीओ सिटी दीपक यादव ने खुलासा करते हुए बताया की महिला के बेटे ने विदेश जाने के चक्कर में ये साजिश रची । पुलिस के मुताबिक महिला के बेटे को विदेश जाना था लेकिन परिजन पैसे देने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद युवक ने घर में रखे टेडीबियर के अंदर रखे जेवरात को रात के अंधेरे में पार कर दिया और सुबह चोरी की घटना बता हड़कंप मचा दिया । पुलिस ने जांच की तो घटना का खुलासा हो गया । सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की महिला के जेवरात घर से बरामद कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
वीओ - उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में 3 दिन पहले टेडी में रखे जेवरात चोरी होने की घटना ने परिजनों के होश उड़ा दिए । दरअसल उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के घटना मसवासी गांव की रहने वाली मंजू देवी ने शिकायत दर्ज कराई की बीती 18 अगस्त की देर रात अज्ञात चोर बल्लियों के सहारे उनके घर में घुस आए और उनके घर में रखा एक टेडी बियर उठा ले गए । इस टेडी बियर में उन्होंने सोने और चांदी के कीमती जेवरात छुपाकर रखे थे । चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । वहीं सवाल यह भी पुलिस के मन में उठा की जब टेडीबियर में गहने रखे गए तो चोर को कैसे पता चला । फिलहाल एसपी दीपक भूकर ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए । जिसके बाद आईपीएस व सीओ सिटी दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब घटना की जांच की । पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो वहीं महिला शिकायतकर्ता के 20 साल के बेटे से भी पूछताछ हुई । पूछताछ शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ । पुलिस जांच में पुलिस के सवालों से घिरा बेटा ज्यादा देर तक पुलिस के सामने नहीं टिक पाया और घटना का राज खोल दिया । दरअसल पुलिस के मुताबिक महिला के घर में टेडी बियर से गहने चोरी की वारदात उसके ही बेटे सौरभ ने रची थी । सीओ सिटी दीपक यादव के मुताबिक वह विदेश जाकर काम करना चाहता था और इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। जब घरवालों ने उसकी मांग ठुकरा दी तो उसने योजना बनाकर घर के जेवरात चुराए और उन्हें छत पर छुपा दिया। बाद में उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की झूठी सूचना दे दी । पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर छत से सभी जेवरात बरामद कर लिए और उन्हें परिजनों को सौंप दिया । मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की मासवासी की रहने वाली महिला ने 18 अगस्त को तहरीर दी, जिसमें बताया गया की उन्होंने अपने जेवरात एक टेडी बेयर में रखे थे, कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बल्ली के सहारे घर में घुसे और टेडी बेयर को चुरा लिया गया । सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की सूचना मिलने पर कोतवाली सदर की पुलिस निरीक्षण करने पहुंची तो जाकर यह पाया की मंजू देवी के पुत्र 20 वर्षीय सौरभ के द्वारा यह घटना की गई थी । सीओ सिटी दीपक यादव के मुताबिक सौरभ ने बताया कि उसे विदेश जाना है, जिसके लिए उसे पैसे की आवश्यकता थी लेकिन घर वाले पैसे दे नहीं रहे थे इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया । इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
बाइट - दीपक यादव, सीओ सिटी, उन्नाव ।
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 05:18:21Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू गया है
2108ZUP_LKO_SAPA_STR_R1--इससे बाईट गयी है
एंकर----समाजवादी पार्टी वोट चोरी के आरोपों के बीच मतदाता पुनरीक्षण अभियानों में जुट गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को छूटे हुए नाम जुड़वाने और गलत तरीके से नाम कटने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सपा का आरोप है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों की पारदर्शिता पर जोर दे रही है।खासतौर से मुस्लिम मतदातायो के वोटर लिस्ट पर सपा इंटरनल वर्क कर रही है।(रोल पैकेज)
वीओ---कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच चल रहे संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी अब मतदाता पुनरीक्षण अभियानों को लेकर पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है।सपा ने बूथ स्तर तक निवर्तमान जिला और महानगर अध्यक्षों को बूथवार ब्यौरा जुटाकर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए कहा है।इसके साथ ही सपा ने सभी प्रकोष्ठों को ये निर्देश दिए है कि सभी पोलिंग कमेटियों पर भी टीम मजबूत बनाई जाए ताकि वोटर्स को वोट देने से रोका न जाये
बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा
वीओ--अखिलेश यादव लगातार कई बार सपा के वोटरों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते रहे है ऐसे में सपा का ये अभियान खासतौर से मुस्लिम मत दातायो के वोट के तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा इस अभियान पर सपा को।घेरते हुए नज़र आ रही है
बाईट --एस एन सिंह भाजपा प्रवक्ता
वीओ---सपा के अभियान के तहत पदाधिकारियों को कहा गया है कि
जिस व्यक्ति का गलत तरीके से नाम काटा गया है, उसका शपथ पत्र संलग्न करे शिकायत की फोटोकॉपी भी जमा करे।विधानसभा क्षेत्र और हर बूथ की मतदाता सूची में गलत तरीके से काटे गए नाम की सूची भी बनाने के लिए कहा गया है और इसके साथ मतदाता सूची का पेज भी लगाने को कहा गया है।
वाक थ्रू
0
Report
Delhi, Delhi:
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए गए, जिन पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष को इस हंगामे के चलते दो बार सदन को स्थगित करना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये विधेयक जल्दबाजी में नहीं लाए गए हैं। इन्हें संयुक्त संसदीय समिति को भी भेजा जाएगा। विपक्ष ने इन विधेयकों को अलोकतांत्रिक बताया। ये विधेयक प्रधानमंत्री या किसी मुख्यमंत्री को उनके पद से हटाने से जुड़े हैं, अगर वे किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार होकर 30 दिनों तक जेल में रहते हैं। शाह ने जैसे ही ये विधेयक पेश किए, विपक्षी सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने विधेयकों की प्रतियां फाड़कर शाह की तरफ फेंकी। इसके साथ ही वे नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में पहुंच गए। गृहमंत्री शाह ने स्पष्ट किया कि ये विधेयक जल्दबाजी में नहीं लाए गए हैं और इन्हें संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) को भेजा जाएगा, जिसमें सभी दलों के सांसद सुझाव दे सकेंगे। शाह ने कहा, हम इतने बेशर्म नहीं हो सकते कि गंभीर आरोपों के बावजूद सांविधानिक पदों पर बने रहें। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे विपक्षी सांसदों ने इस विधेयक का विरोध किया और इसे संविधान और संघीय ढांचे के खिलाफ बताया।
14
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 21, 2025 05:17:49Raipur, Chhattisgarh:
विदेश दौरे को लेकर तस्वीर साझा करते हुए मुख्यमंत्री का एक्स पोस्ट. लिखा-
आज जापान और दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हो रहा हूं
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में शुभकामनाएं देने पहुंचे मेरे सम्माननीय सहयोगी कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और विधायक पुरंदर मिश्रा का हृदय से आभार
छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति के साथ तेजी से औद्योगिक विकास और निवेश का केंद्र बन रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबके स्नेह और मंगलकामनाओं से यह प्रवास निश्चित ही प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में नए अवसरों के द्वार खोलेगी.....
0
Report
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अकबरपुर बस स्टेशन के पास नाली व्यवस्था दुरुस्त न होने से बारिश में उसरहवा वार्ड समेत आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और गंदगी की समस्या गंभीर होती जा रही है। हल्की बारिश में ही नाली का पानी सड़क पर फैलकर दुर्गंध व आवागमन में बाधा उत्पन्न करता है। स्थानीय लोगों ने कई बार नाली के पुनर्निर्माण की मांग की, पर अब तक समाधान नहीं हुआ। इससे यात्री और निवासी दोनों ही परेशान हैं।
0
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 21, 2025 05:17:42Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा के जहां संजय गांधी अस्पताल में वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट, में गार्ड के सिर में गंभीर चोट आई है जिसको पुलिस ने मेडिकल करवा कर अस्पताल भिजवाया है आपको बता दे इस घटना के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल में देर रात जमकर हंगामा हुआ। वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुए विवाद में गार्ड के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
यह घटना आईसीयू वार्ड में हुई, जहाँ एक मरीज को हटाने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड बॉय के बीच विवाद शुरू हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि सौरभ त्रिपाठी नाम के वार्ड बॉय ने पीछे से सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
घायल गार्ड का इलाज जारी है, जबकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बाइट - राजेंद्र प्रसाद तिवारी, घायल पीड़ित
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 21, 2025 05:17:25Hajipur, Bihar:
बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ 9 दिनों से लापता विवाहिता का शव मुजफ्फरपुर जिले के पारू से बरामद किया गया लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस के सामने ही आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर ही विवाहिता का दाह संस्कार कर दिया।घटना वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव की है।मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या का शव को गायब कर दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि जिस कारण खुद ही शव की तलाश कर शव को बरामद किया और मृतका के ससुराल के सामने ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।बता दे कि देर रात लगभग 1 बजे परिजन शव लेकर आरोपी ससुराल वालों के घर पहुंचे और उनके दरवाजे पर ही शव का दाह संस्कार कर दिया।बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के कथैया निवासी प्रशांत कुमार ने अपनी बेटी शिवांगी की शादी वैशाली थाना क्षेत्र के नंलालपुर गांव निवासी परमहंस तिवारी के पुत्र शुभम के साथ इसी साल 12 फरवरी को की थी।परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से दहेज में पैसा और गाड़ी के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे इसी बीच 12 अगस्त को पति समेत ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया।हालांकि 13 अगस्त को परिजन जब विवाहिता के ससुराल पहुंचे तब सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बाइट-प्रशांत कुमार,मृतका का पिता
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowAug 21, 2025 05:17:18Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - स्वास्थ्य विभाग के छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम संघ कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी है। कांकेर जिले भर के 650 एन एच एम कर्मचारियों ने पहले मिनी स्टेडियम में एकत्रित हुए उसके बाद कर्मचारियों ने रैली निकल कर सरकार को जमकर कोसा और मोदी की गारंटी लागू करने की मांग की। दरअसल एन एच एम के कर्मचारी विगत कई वर्षों से संविदा नियुक्ति पर नौकरी कर रहे हैं। कई कर्मचारियों की तो नौकरी ही लगभग बीस वर्षों की हो गई है ऐसे में स्थाई नौकरी, वेतन विसंगति, मोदी की गारंटी लागू करने जैसे तमाम मांगे रखीं। संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान भी आश्वासन मिला अब सौ दिन में हमारी मांगे पूरी करने के आश्वासन के साथ भाजपा की सरकार सत्ता में आई लेकिन अब भाजपा की सरकार भी हमारी मांगे पूरी नहीं कर रही है। ऐसे में अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी जिससे जिले के अंदरूनी और जिला मुख्यालय के अस्पतालों में व्यापक असर दिख रहा है। संघ ने मिनी स्टेडियम से आंदोलन की शुरुआत कर रैली की शक्ल में गिल्ली चौक से होते हुए कलेक्टोरेट का घेराव करने गए जहां कलेक्टर के नहीं आने पर नगरपालिका ऑफिस के आने ही धरने पर बैठ गए।
बाइट - दीपक वर्मा
बाइट - श्रीमती रंजीता साहू
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 21, 2025 05:17:03Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बोकारो के पेटरवार में कुआं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत। कुआं में गिरने के कारण कुआं की पानी में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह शौच करने गया था इसी दौरान स्लिप करने की वजह से गहरे कुआं में जा गिरा। गहरे कुआं में गिरने की वजह से पानी में डूब गया और मौत हो गई। गहरे कुआं में गिरने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो पेटरवार थाना क्षेत्र के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया जहां काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान गोताखोरों की पूरी टीम लगी रही। आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह से कड़ी मशक्कत के बाद बॉडी का कुआं से रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुआं के अंदर कुआं है। मामला बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र का है। युवक शादी शुदा बताया जा रहा है और छोटे छोटे बच्चे भी है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 21, 2025 05:16:43Darbhanga, Bihar:
स्लग... दस सूत्री मांगों को ले बिहार के 38 जिले के लगभग 15000 लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, दरभंगा में भी दिखा नजारा,आपूर्ति,न्यायालय,प्रखंड का कार्य,राजस्व अभियान, निर्वाचन कार्य सहित कई कार्य पूरी तरह बाधित,कहा सरकार हमारे साथ सम्मानजनक समझौता कर मांग करें पूरी, दिन रात काम करने वाले कर्मियों की मांगे नजरअं दाज करना गलत।मांग पूरी नही होने तक हड़ताल रहेगी जारी,
एंकर.. बिहार के 38 जिले के लगभग 15000 लिपिक के साथ दरभंगा समहारणालय के लिपिक भी दस सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । 9 अगस्त से ही पोलो मैदान में धरना स्थल पर अपनी मांगों का बैनर लगा सभी कर्मी अपनी मांगों को ले नारेबाजी कर रहे है जिस कारण कार्यालय से जुड़े आपूर्ति,न्यायालय,प्रखंड का कार्य,राजस्व अभियान, निर्वाचन कार्य सहित कई कार्य अत्यावश्यक कार्य बाधित हो गया है।उन लोगों की मांग है कि उन लोगों के द्वारा जो दस सूत्री मांग मांगी गई है उसे सरकार पूरा करें। सरकार उन लोगों के साथ सम्मानजनक समझौता करें ताकि वे लोग कम पर लौट सके। इसमें एलडीसी का ग्रेड पे 2800 निर्धारित करने। हेड क्लर्क को ASO के रूप में पदनाम देने, सहायक प्रसासी अधिकारी को राजपत्रित घोषित करने, दुर्घटना बीमा 50 लाख रुपए करने सहित अन्य मांग शामिल है।
इस बाबत धरना पर बैठे जिला सचिव संतोष कुमार रमन ने बताया कि एलडीसी का ग्रेड पे 2800 निर्धारित किया जाना है। उसका उसका पदनाम बदलना है । हेड क्लर्क को ऐ एस ओ के रूप में पदनाम देना है। उनका वेतन मान बदलना है। साथ ही साथ जो सहायक प्रशासि पदाधिकारी हैं उन्हें राजपत्रित घोषित करना है। और उनका ग्रेड पे 2800 घोषित करना है. वही हमारी दुर्घटना बीमा की जो राशि है उसे 50 लाख रुपए घोषित किए जाने की मांग है। इन्ही दस सूत्री मांगों को लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार से मांग है कि हम लोगों के साथ सम्मानजनक समझौता किया जाए ताकि हम लोग काम पर लौट सके। अभी हमारे अनुमंडल कार्यालय में सभी कार्य बाधित हैं। पूरे बिहार में हमारे 15000 कर्मी बीते 9 अगस्त से हड़ताल पर है। दिन रात हम लोग काम करते हैं और अगर उनकी मांग पर सरकार नजर अंदाज करेगी तो मजबूरन बैठना ही पड़ेगा।
बाइट- संतोष कुमार रमन,जिला सचिव
byte_संतोष मंडल,अध्यक्ष
बाइट1.संतोष कुमार रमन ,जिला सचिव,
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 21, 2025 05:16:25Ranchi, Jharkhand:
संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने 130 वा संशोधन बिल पेश किया लेकिन विपक्षी दलों ने पुरजोर इसका विरोध किया बिलों को संयुक्त समिति को भेजा गया, बिल में पीएम, सीएम , मंत्रियों और मुख्यमंत्री को गंभीर अपराध के आरोपों में पद से हटाने का प्रावधान है, विधेयक के मुताबिक अगर गिरफ्तार के बाद 30 दिन तक हिरासत में रहते हैं तो पीएम, सीएम और मंत्री स्वत पद से हट जाएंगे गृहमंत्री ने कहा कि राजनीति में शुचिता लाने के लिए बिल लाया जा रहा है, बिल को लेकर झारखंड में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है
मामले पर कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा में जो बिल देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया स्वाभाविक तौर पर यह बिल संविधान बदलने की दिशा में पहली सीढ़ी है अब कानून का राज नहीं पुलिस का राज चलेगा और जो निर्वाचित सरकार हैं उन सरकारों को अपनी एजेंसी केद्वारा अपदस्थ करने का घोर षड्यंत्र और साजिश है 30 दिनों के अंदर यह नैतिकता की पाठ है हर कोई व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हैं वह अपने पद से इस्तीफा देता है तो हमें यह लगता है कि इस प्रकार का बिल्ला करके कहीं ना कहीं निर्वाचित सरकारों को कमजोर करने का एक प्रयास भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है यह स्वाभाविक तौर पर लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और यह बिल राज्य सरकार की ताबूत की आखिरी कील साबित होने जा रही है किसी भी राज्य के लिए यह वोट चोरी के मामलों को दबाने के लिए डाइवर्ट करने के लिए इस प्रकार का बिल लाकर के भारतीय जनता पार्टी अपनी चोरी से देश की जनता का ध्यान भड़काना चाहती है और अधिक भ्रमित करना चाहती है
बाइट.....राकेश सिंह कांग्रेस
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि झारखंड में उसका दंश जिला है जब झूठे आरोपों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी रफ्तार किया गया तो सबसे पहले राज भवन जाकर उन्होंने इस्तीफा दिया। अगर ऐसा कानून लाया जाता है तो सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर ही टारगेट ना हो। लेकिन सबको पता है कि केंद्र की सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट करती है और झारखंड में जो हुआ यह सब को पता है।
बाइट....डॉक तनुज खत्री, जेएमएम
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 21, 2025 05:16:02Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
तमनार में दो खाद दुकानों में प्रशासन का छापा
गड़बड़ी मिलने पर दुकान और गोदाम सील
शर्मा कृषि केंद्र और गोंडवाना कृषि केंद्र में खाद वितरण की व्यवस्था की जांच
जांच टीम में नायब तहसीलदार रश्मि पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी यू एन नगाईच और अन्य अधिकारी थे शामिल
जांच के दौरान रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर की पड़ताल में मिली अनियमितताएं
शर्मा कृषि केंद्र के गोदाम और दुकान का लाइसेंस में कोई जिक्र ही नहीं
अवैध रूप से संचालित हो रहा था शर्मा कृषि केंद्र का गोदाम
खाद की कालाबाजारी रोकने प्रशासन चला रहा अभियान
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 21, 2025 05:15:57Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - पंचायती राज उप चुनाव 2025, बारिश के मतदान जारी, बूथ संख्या 109 पर ईवीएम हुई खराब
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत जिला परिषद की पीठ सीट और सीमलवाड़ा पंचायत समिति की पीठ सीट पर मतदान जारी है। लेकिन बारिश के चलते मतदान के प्रतिशत में कमी देखी जा रही है। वही इस बीच जिला परिषद के राउमावि पीठ बूथ संख्या 109 पर मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा सहायक रिटर्निंग अधिकारी भींवाराम ने बताया कि जिला परिषद के राउमावि पीठ बूथ संख्या 109 पर मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी। तब तक इस बूथ पर 10 लोगो ने मतदान किया था। 11वा मतदाता मतदान करने के लिए आए। उसी समय ईवीएम में तकनीकी खराबी आई। इससे कुछ समय के लिए मतदान रुक गया। इसके बाद तकनीकी अधिकारियों ने ईवीएम को चेक किया लेकिन वह ठीक नहीं सकी। जिसके बाद ईवीएम मशीन बदलकर मतदान शुरू करवाया गया। लेकिन ईवीएम खराब होने से करीब 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा।
बाइट - भींवाराम सहायक रिटर्निंग अधिकारी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 21, 2025 05:15:42Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना- बस में किराए को लेकर बवाल, युवक के साथ मारपीट कर किया अधमरा, घटना में आधा दर्जन लोग हुए घायल
मुरैना। बस में किराया देने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेरियल बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप का है, जहाँ दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर हमला बोल दिया। हमले में एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने युवक पर बेरहमी से हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना के बाद इलाके में दहशत और अराजकता का माहौल बन गया था। फिलहाल मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 21, 2025 05:15:25Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले डीपापारा में पुराने जमीन विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोपी पिता-पुत्र ने पड़ोसी अधेड़ व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।घटना 18 अगस्त की शाम की है। ग्राम चपले निवासी विमला पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति पुरुषोत्तम पटैल और जेठ कमल प्रसाद पटैल (55) मकान के सामने मेन गेट लगवा रहे थे। तभी पड़ोसी ओमशंकर पटैल और उसके पिता जोहित राम पटैल पहुंचे और गेट लगाने से मना करते हुए विवाद करने लगे। विवाद बढ़ा तो जोहित राम ने बेटे को उकसाया। इसके बाद ओमशंकर दुकान से चाकू लेकर आया और कमल प्रसाद पर हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।खरसिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 451/2025 धारा 109 बीएनएस तथा 3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ओमशंकर पटैल (33) और उसके पिता जोहित राम पटैल (61) को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ।
शॉर्ट्स:- आरोपियों के शॉटस,खरसिया थाना के शॉटस।
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 21, 2025 05:15:13Durg, Chhattisgarh:
एंकर- पिछले कुछ दिनों से विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर है विपक्ष चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है तो वहीं इसी बीच अब भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बीजेपी की दिग्गज नेत्री सरोज पांडे ने एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला बोला है सरोज पांडे का कहना है कि विपक्ष जब सत्ता में नहीं आ पाता है तो वोट चोरी का आरोप लगता है पश्चिम बंगाल में वोट चोरी किसने की यह मैं पूछना चाहती हूं वोट वोट चोरी जैसे मुद्दे पर बार-बार बचकाना जैसी बातें विपक्ष के नेता करते हैं तब हमें आश्चर्य होता है या तो तथ्य पूर्ण बात हो और उस पर निर्णय हो लगातार सदन में चर्चा हो वोट चोरी का आरोप पूरी तरह से मिथ्या आरोप है विपक्ष को यह प्रमाणित करना चाहिए और दूसरी बात की राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी की संगठन की ताकत नहीं दिखती हम बूथ पर होते हैं और बूथ पर भी हम पन्ना प्रमुख होते हैं और इसके अलावा हम हर 5 या 10 वाटर पर हमारा एक कार्यकर्ता अपना ध्यान केंद्रित करता है और भारतीय जनता पार्टी के संगठन की ताकत है कि भाजपा सत्ता में आती है.बाइट-सरोज पांडेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद बीजेपी
0
Report