दुमका में वृद्ध दंपति की हत्या: रहस्य में लिपटा मामला!
SCSUBIR CHATTERJEE
Aug 21, 2025 03:16:45
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR:- दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकटा गांव में अज्ञात लोगों ने वृद्ध दंपति की घर में ही सर पर वार कर हत्या का मामला सामने आया है।बीते देर रात घर वालों से सूचना मिलने पर एसडीपीओ, डीएसपी सहित मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
स्थानीय ग्रामीण के अनुसार नव गोपाल साहा उर्फ मथुरा साह (उम्र 65 वर्ष) और उनकी पत्नी बीमु बाला साह( 55 वर्ष) दो दिनों से घर में अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य दो दिन पहले मनसा पूजा में गोड्डा गए हुए थे। देर रात करीब 10 बजे परिवार के सदस्य घर लौटे। दरवाजा बंद पाया। परिजन दूसरे गेट से अंदर जाकर देखा तो दंपति मरे पड़े हुए थे। शव खून से लथपथ पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम दोनों दंपतियों को एक साथ देखा गया था। पुलिस अभी कुछ भी बोलने से पहरेज कर रही है हलाकि पुलिस के द्वारा हरेक बिंदु पर जाँच कर हत्या के वजह की जानकरी पाता करने मे जुटी है।
BYTE:-देबोब्रतो साहा मृतक का चचेरा भाई
12
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रीवा के जहां संजय गांधी अस्पताल में वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट, में गार्ड के सिर में गंभीर चोट आई है जिसको पुलिस ने मेडिकल करवा कर अस्पताल भिजवाया है आपको बता दे इस घटना के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल में देर रात जमकर हंगामा हुआ। वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुए विवाद में गार्ड के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
यह घटना आईसीयू वार्ड में हुई, जहाँ एक मरीज को हटाने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड बॉय के बीच विवाद शुरू हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि सौरभ त्रिपाठी नाम के वार्ड बॉय ने पीछे से सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
घायल गार्ड का इलाज जारी है, जबकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बाइट - राजेंद्र प्रसाद तिवारी, घायल पीड़ित
बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ 9 दिनों से लापता विवाहिता का शव मुजफ्फरपुर जिले के पारू से बरामद किया गया लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस के सामने ही आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर ही विवाहिता का दाह संस्कार कर दिया।घटना वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव की है।मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या का शव को गायब कर दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि जिस कारण खुद ही शव की तलाश कर शव को बरामद किया और मृतका के ससुराल के सामने ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।बता दे कि देर रात लगभग 1 बजे परिजन शव लेकर आरोपी ससुराल वालों के घर पहुंचे और उनके दरवाजे पर ही शव का दाह संस्कार कर दिया।बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के कथैया निवासी प्रशांत कुमार ने अपनी बेटी शिवांगी की शादी वैशाली थाना क्षेत्र के नंलालपुर गांव निवासी परमहंस तिवारी के पुत्र शुभम के साथ इसी साल 12 फरवरी को की थी।परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से दहेज में पैसा और गाड़ी के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे इसी बीच 12 अगस्त को पति समेत ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया।हालांकि 13 अगस्त को परिजन जब विवाहिता के ससुराल पहुंचे तब सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बाइट-प्रशांत कुमार,मृतका का पिता
एंकर - स्वास्थ्य विभाग के छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम संघ कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी है। कांकेर जिले भर के 650 एन एच एम कर्मचारियों ने पहले मिनी स्टेडियम में एकत्रित हुए उसके बाद कर्मचारियों ने रैली निकल कर सरकार को जमकर कोसा और मोदी की गारंटी लागू करने की मांग की। दरअसल एन एच एम के कर्मचारी विगत कई वर्षों से संविदा नियुक्ति पर नौकरी कर रहे हैं। कई कर्मचारियों की तो नौकरी ही लगभग बीस वर्षों की हो गई है ऐसे में स्थाई नौकरी, वेतन विसंगति, मोदी की गारंटी लागू करने जैसे तमाम मांगे रखीं। संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान भी आश्वासन मिला अब सौ दिन में हमारी मांगे पूरी करने के आश्वासन के साथ भाजपा की सरकार सत्ता में आई लेकिन अब भाजपा की सरकार भी हमारी मांगे पूरी नहीं कर रही है। ऐसे में अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी जिससे जिले के अंदरूनी और जिला मुख्यालय के अस्पतालों में व्यापक असर दिख रहा है। संघ ने मिनी स्टेडियम से आंदोलन की शुरुआत कर रैली की शक्ल में गिल्ली चौक से होते हुए कलेक्टोरेट का घेराव करने गए जहां कलेक्टर के नहीं आने पर नगरपालिका ऑफिस के आने ही धरने पर बैठ गए।
बाइट - दीपक वर्मा
बाइट - श्रीमती रंजीता साहू
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बोकारो के पेटरवार में कुआं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत। कुआं में गिरने के कारण कुआं की पानी में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह शौच करने गया था इसी दौरान स्लिप करने की वजह से गहरे कुआं में जा गिरा। गहरे कुआं में गिरने की वजह से पानी में डूब गया और मौत हो गई। गहरे कुआं में गिरने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो पेटरवार थाना क्षेत्र के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया जहां काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान गोताखोरों की पूरी टीम लगी रही। आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह से कड़ी मशक्कत के बाद बॉडी का कुआं से रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुआं के अंदर कुआं है। मामला बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र का है। युवक शादी शुदा बताया जा रहा है और छोटे छोटे बच्चे भी है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
स्लग... दस सूत्री मांगों को ले बिहार के 38 जिले के लगभग 15000 लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, दरभंगा में भी दिखा नजारा,आपूर्ति,न्यायालय,प्रखंड का कार्य,राजस्व अभियान, निर्वाचन कार्य सहित कई कार्य पूरी तरह बाधित,कहा सरकार हमारे साथ सम्मानजनक समझौता कर मांग करें पूरी, दिन रात काम करने वाले कर्मियों की मांगे नजरअं दाज करना गलत।मांग पूरी नही होने तक हड़ताल रहेगी जारी,
एंकर.. बिहार के 38 जिले के लगभग 15000 लिपिक के साथ दरभंगा समहारणालय के लिपिक भी दस सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । 9 अगस्त से ही पोलो मैदान में धरना स्थल पर अपनी मांगों का बैनर लगा सभी कर्मी अपनी मांगों को ले नारेबाजी कर रहे है जिस कारण कार्यालय से जुड़े आपूर्ति,न्यायालय,प्रखंड का कार्य,राजस्व अभियान, निर्वाचन कार्य सहित कई कार्य अत्यावश्यक कार्य बाधित हो गया है।उन लोगों की मांग है कि उन लोगों के द्वारा जो दस सूत्री मांग मांगी गई है उसे सरकार पूरा करें। सरकार उन लोगों के साथ सम्मानजनक समझौता करें ताकि वे लोग कम पर लौट सके। इसमें एलडीसी का ग्रेड पे 2800 निर्धारित करने। हेड क्लर्क को ASO के रूप में पदनाम देने, सहायक प्रसासी अधिकारी को राजपत्रित घोषित करने, दुर्घटना बीमा 50 लाख रुपए करने सहित अन्य मांग शामिल है।
इस बाबत धरना पर बैठे जिला सचिव संतोष कुमार रमन ने बताया कि एलडीसी का ग्रेड पे 2800 निर्धारित किया जाना है। उसका उसका पदनाम बदलना है । हेड क्लर्क को ऐ एस ओ के रूप में पदनाम देना है। उनका वेतन मान बदलना है। साथ ही साथ जो सहायक प्रशासि पदाधिकारी हैं उन्हें राजपत्रित घोषित करना है। और उनका ग्रेड पे 2800 घोषित करना है. वही हमारी दुर्घटना बीमा की जो राशि है उसे 50 लाख रुपए घोषित किए जाने की मांग है। इन्ही दस सूत्री मांगों को लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार से मांग है कि हम लोगों के साथ सम्मानजनक समझौता किया जाए ताकि हम लोग काम पर लौट सके। अभी हमारे अनुमंडल कार्यालय में सभी कार्य बाधित हैं। पूरे बिहार में हमारे 15000 कर्मी बीते 9 अगस्त से हड़ताल पर है। दिन रात हम लोग काम करते हैं और अगर उनकी मांग पर सरकार नजर अंदाज करेगी तो मजबूरन बैठना ही पड़ेगा।
बाइट- संतोष कुमार रमन,जिला सचिव
byte_संतोष मंडल,अध्यक्ष
बाइट1.संतोष कुमार रमन ,जिला सचिव,
संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने 130 वा संशोधन बिल पेश किया लेकिन विपक्षी दलों ने पुरजोर इसका विरोध किया बिलों को संयुक्त समिति को भेजा गया, बिल में पीएम, सीएम , मंत्रियों और मुख्यमंत्री को गंभीर अपराध के आरोपों में पद से हटाने का प्रावधान है, विधेयक के मुताबिक अगर गिरफ्तार के बाद 30 दिन तक हिरासत में रहते हैं तो पीएम, सीएम और मंत्री स्वत पद से हट जाएंगे गृहमंत्री ने कहा कि राजनीति में शुचिता लाने के लिए बिल लाया जा रहा है, बिल को लेकर झारखंड में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है
मामले पर कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा में जो बिल देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया स्वाभाविक तौर पर यह बिल संविधान बदलने की दिशा में पहली सीढ़ी है अब कानून का राज नहीं पुलिस का राज चलेगा और जो निर्वाचित सरकार हैं उन सरकारों को अपनी एजेंसी केद्वारा अपदस्थ करने का घोर षड्यंत्र और साजिश है 30 दिनों के अंदर यह नैतिकता की पाठ है हर कोई व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हैं वह अपने पद से इस्तीफा देता है तो हमें यह लगता है कि इस प्रकार का बिल्ला करके कहीं ना कहीं निर्वाचित सरकारों को कमजोर करने का एक प्रयास भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है यह स्वाभाविक तौर पर लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और यह बिल राज्य सरकार की ताबूत की आखिरी कील साबित होने जा रही है किसी भी राज्य के लिए यह वोट चोरी के मामलों को दबाने के लिए डाइवर्ट करने के लिए इस प्रकार का बिल लाकर के भारतीय जनता पार्टी अपनी चोरी से देश की जनता का ध्यान भड़काना चाहती है और अधिक भ्रमित करना चाहती है
बाइट.....राकेश सिंह कांग्रेस
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि झारखंड में उसका दंश जिला है जब झूठे आरोपों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी रफ्तार किया गया तो सबसे पहले राज भवन जाकर उन्होंने इस्तीफा दिया। अगर ऐसा कानून लाया जाता है तो सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर ही टारगेट ना हो। लेकिन सबको पता है कि केंद्र की सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट करती है और झारखंड में जो हुआ यह सब को पता है।
बाइट....डॉक तनुज खत्री, जेएमएम
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
तमनार में दो खाद दुकानों में प्रशासन का छापा
गड़बड़ी मिलने पर दुकान और गोदाम सील
शर्मा कृषि केंद्र और गोंडवाना कृषि केंद्र में खाद वितरण की व्यवस्था की जांच
जांच टीम में नायब तहसीलदार रश्मि पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी यू एन नगाईच और अन्य अधिकारी थे शामिल
जांच के दौरान रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर की पड़ताल में मिली अनियमितताएं
शर्मा कृषि केंद्र के गोदाम और दुकान का लाइसेंस में कोई जिक्र ही नहीं
अवैध रूप से संचालित हो रहा था शर्मा कृषि केंद्र का गोदाम
खाद की कालाबाजारी रोकने प्रशासन चला रहा अभियान
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - पंचायती राज उप चुनाव 2025, बारिश के मतदान जारी, बूथ संख्या 109 पर ईवीएम हुई खराब
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत जिला परिषद की पीठ सीट और सीमलवाड़ा पंचायत समिति की पीठ सीट पर मतदान जारी है। लेकिन बारिश के चलते मतदान के प्रतिशत में कमी देखी जा रही है। वही इस बीच जिला परिषद के राउमावि पीठ बूथ संख्या 109 पर मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा सहायक रिटर्निंग अधिकारी भींवाराम ने बताया कि जिला परिषद के राउमावि पीठ बूथ संख्या 109 पर मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी। तब तक इस बूथ पर 10 लोगो ने मतदान किया था। 11वा मतदाता मतदान करने के लिए आए। उसी समय ईवीएम में तकनीकी खराबी आई। इससे कुछ समय के लिए मतदान रुक गया। इसके बाद तकनीकी अधिकारियों ने ईवीएम को चेक किया लेकिन वह ठीक नहीं सकी। जिसके बाद ईवीएम मशीन बदलकर मतदान शुरू करवाया गया। लेकिन ईवीएम खराब होने से करीब 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा।
बाइट - भींवाराम सहायक रिटर्निंग अधिकारी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
मुरैना- बस में किराए को लेकर बवाल, युवक के साथ मारपीट कर किया अधमरा, घटना में आधा दर्जन लोग हुए घायल
मुरैना। बस में किराया देने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेरियल बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप का है, जहाँ दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर हमला बोल दिया। हमले में एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने युवक पर बेरहमी से हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना के बाद इलाके में दहशत और अराजकता का माहौल बन गया था। फिलहाल मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है।
एंकर:- खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले डीपापारा में पुराने जमीन विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोपी पिता-पुत्र ने पड़ोसी अधेड़ व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।घटना 18 अगस्त की शाम की है। ग्राम चपले निवासी विमला पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति पुरुषोत्तम पटैल और जेठ कमल प्रसाद पटैल (55) मकान के सामने मेन गेट लगवा रहे थे। तभी पड़ोसी ओमशंकर पटैल और उसके पिता जोहित राम पटैल पहुंचे और गेट लगाने से मना करते हुए विवाद करने लगे। विवाद बढ़ा तो जोहित राम ने बेटे को उकसाया। इसके बाद ओमशंकर दुकान से चाकू लेकर आया और कमल प्रसाद पर हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।खरसिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 451/2025 धारा 109 बीएनएस तथा 3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ओमशंकर पटैल (33) और उसके पिता जोहित राम पटैल (61) को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ।
शॉर्ट्स:- आरोपियों के शॉटस,खरसिया थाना के शॉटस।
एंकर- पिछले कुछ दिनों से विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर है विपक्ष चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है तो वहीं इसी बीच अब भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बीजेपी की दिग्गज नेत्री सरोज पांडे ने एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला बोला है सरोज पांडे का कहना है कि विपक्ष जब सत्ता में नहीं आ पाता है तो वोट चोरी का आरोप लगता है पश्चिम बंगाल में वोट चोरी किसने की यह मैं पूछना चाहती हूं वोट वोट चोरी जैसे मुद्दे पर बार-बार बचकाना जैसी बातें विपक्ष के नेता करते हैं तब हमें आश्चर्य होता है या तो तथ्य पूर्ण बात हो और उस पर निर्णय हो लगातार सदन में चर्चा हो वोट चोरी का आरोप पूरी तरह से मिथ्या आरोप है विपक्ष को यह प्रमाणित करना चाहिए और दूसरी बात की राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी की संगठन की ताकत नहीं दिखती हम बूथ पर होते हैं और बूथ पर भी हम पन्ना प्रमुख होते हैं और इसके अलावा हम हर 5 या 10 वाटर पर हमारा एक कार्यकर्ता अपना ध्यान केंद्रित करता है और भारतीय जनता पार्टी के संगठन की ताकत है कि भाजपा सत्ता में आती है.बाइट-सरोज पांडेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद बीजेपी
उत्तराखंड के काशीपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था और थप्पड़ मारा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।…पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर छात्र को संरक्षण में ले लिया है..पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था और वह आलमारी से निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था। वहीं घटना के बाद आरोपी छात्र के पिता भी फरार हो गया, लेकिन बाद में वह वापस आ गया। पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया।
संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है और विपक्ष एक बार फिर SIR (स्पेशल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट) मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार रिपोर्ट को दबा रही है और पारदर्शिता से काम नहीं कर रही। इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो चुका है, जिससे कार्यवाही बाधित रही। संभावना है कि आज भी विपक्ष हंगामा कर कार्यवाही को प्रभावित कर सकता है। सरकार की ओर से अब तक इस पर कोई ठोस जवाब नहीं आया है, जिससे राजनीतिक तनाव बना हुआ है।
न्यूज़ फ्लैश--
दिल्ली पुलिस सूत्र--
दिल्ली CM पर अटैक के बाद CM की सुरक्षा में बड़ा बदलाव
CRPF के जवान भी रहेंगे सुरक्षा में
CM की सुरक्षा का पहला घेरा CPRF का रहेगा
फिर उसके बाद दिल्ली पुलिस भी रहेगी सुरक्षा में
CM पर अटैक के बाद CM की सुरक्षा को लेकर हाईलवल मीटिंग की गई थी...सिक्युरिटी का रिव्यू किया गया..जिसके बाद ये फैसला लिया गया है
*रामलिंगम हत्याकांड..NIA की बड़ी कार्रवाई...9 जगह छापेमारी, 1 आरोपी गिरफ्तार*
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 ठिकानों पर छापेमारी की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
*यह मामला साल 2019 के चर्चित रामलिंगम मर्डर केस से जुड़ा है, जो प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से लिंक्ड बताया गया था।*
*NIA ने इम्तियाजुल्लाह नामक शख्स को पकड़ा है, जो अंबूर बिरयानी होटल्स का मालिक है। उस पर आरोप है कि उसने जानबूझकर 2021 से फरार चल रहे आरोपियों को अपने होटल में शरण दी।*
*छापेमारी के दौरान एजेंसी को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी मिले हैं।*
इम्तियाजुल्लाह तीन फरार आरोपियों को छिपा रहा था। इनमें से दो – अब्दुल मजीद और शाहुल हामिद – को NIA ने इसी साल जनवरी 2025 में गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा आरोपी मोहम्मद अली जिन्ना अब भी फरार है।