Back
कोडरमा में हाथियों का फंसा होना बना दहशत का कारण!
Koderma, Jharkhand
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विस्तारीकरण के साथ निर्माणाधीन ऐश पौंड में झुंड से बिछड़े दो हाथी फंस गए हैं, जिन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है। ऐश पौंड में अचानक दो विशालकाय हाथियों के देखे जाने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ ऐश पौंड से हाथियों को रेस्क्यू करने के लिए बंगाल के बांकुड़ा से बुलाई गई स्पेशल टीम का इंतजार किया जा रहा है। तकरीबन ढाई सौ एकड़ से अधिक भूमि पर इस ऐश पौंड का निर्माण किया जा रहा है। ऐश पौंड से सेट दक्षिणी छोर पर निर्माणाधीन बाउंड्री से जगह बनाकर हाथी प्लांट परिसर में दाखिल हुए और ऐश पौंड में जाकर फस गए हैं। ऐश पौंड के चारों ओर तकरीबन 25 से 30 फीट ऊंचे बंड का निर्माण किया गया है, जिसके कारण हाथियों को पॉन्ड से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है। ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल रेंजर रविंद्र कुमार की अगवाई में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है, जबकि प्लांट के चीफ इंजीनियर मनोज ठाकुर ने भी घटनास्थल का मुवायना किया और आम लोगों से इस क्षेत्र में आवाजाही कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हाथियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि दो विशालकाय हाथियों के होने से क्षेत्र के लोग दहशत में है और अब तक हाथियों ने पिछले दो महीने में चार लोगों को कुचल कर मार भी डाला है। लोगों ने हाथियों को रिहायशी इलाकों से खदेड़ने में वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे रेंजर रविंद्र कुमार ने कहा कि हाथियों को लगातार वन क्षेत्र में खदेड़ा जाता है, लेकिन कहीं ना कहीं से हाथी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल पटाखे और मशाल के जरिए हाथियों को भगाने का प्रयास किया जाएगा, जबकि बंगाल के बांकुड़ा से हाथियों को रेस्क्यू करने वाली टीम को भी बुलाया गया है।
बाइट :- स्थानीय निवासी
बाइट :- मनोज ठाकुर, एचओपी, केटीपीएस-नीला शर्ट
बाइट :- रविंद्र कुमार, रेंजर-सफेद शर्ट और चश्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement