Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Singhbhum833201

सारंडा जंगल में फिर हुआ हाथी का बम विस्फोट का शिकार!

APAnand Priyadarshi
Jul 08, 2025 17:01:51
Chaibasa, Jharkhand
इस वक्त की बड़ी खबर सारंडा से आ रही है, सारंडा जंगल में एक और हाथी का बच्चा हुआ बम का शिकार, बम विस्फोट में हाथी का बच्चा घायल, वन विभाग की टीम हाथी को बचाने में जुटा ANCHOR READ:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में एक और हाथी के बम विस्फोट में घायल होने की खबर आ रही है. इस खबर को लेकर वन विभाग भी सतर्क हो गयी है. ताजा मामले में जानकारी मिली है कि तिरिलपोशी चेक डैम के पास एक हाथी के बच्चे को घायल अवस्था में पाया गया है, जिसकी पुष्टि सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने कर दी है। बता दें कि अभी एक दिन पहले ही एक हाथी के बच्चे कि ईलाज के दौरान मौत हो गयी है. वह हाथी का बच्चा भी बम विस्फोट की चपेट में आया था और दस दिन बाद ईलाज के दौरान उसकी मौत गयी थी. अब एक और हाथी के बच्चे के बम विस्फोट से घायल होने की खबर ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है.   प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ताज़ा मामले में भी हाथी का बच्चा संभवतः जमीन में लगाये गए बम विस्फोट में घायल हुआ है. हालांकि अधिकारियों ने फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि करने से इनकार दिया है. और विभाग के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. सारंडा डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने घायल हाथी के बच्चे को ट्रेस कर लिए जाने की बात कही है और वेटनरी विशेषज्ञों की टीम द्वारा उसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने की बात कही है. बुधवार 9 जुलाई से घायल हाथी के बच्चे का उपचार शुरू किया जायेगा. घायल हाथी के बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसको लेकर वन विभाग द्वारा एक बार फिर से देश की सबसे बड़ी वन्यजीव रेस्क्यू टीम गुजरात के जामनगर के वनतारा से संपर्क किया गया है. टीम के बहुत जल्द सारंडा पहुंचने वाली है. डीएफओ ने बताया कि “टीम के पहुंचने के बाद ही हाथी को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित ढंग से इलाज की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।” घायल हाथी का बच्चा उग्र बताया जा रहा है इसलिए उसे तुरंत ट्रेंकुलाइज करने से परहेज किया जा रहा है. घटनास्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त वन कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है. बहरहाल दस दिन के अन्दर सारंडा में दो हाथी के बच्चे की बम विस्फोट के चपेट में आकर घायल होने के मामले ने वन विभाग को सकते में ला दिया है. झारखंड के जंगलों में हाथियों की बढ़ती असुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण को लेकर एक बार फिर विभाग की चिंता बढ़ गयी है.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top