Back
बिहार की सड़क पर बिजली के पोल: 3.5 करोड़ की लागत का क्या हुआ?
Bettiah, Bihar
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ यह बिहार है यहां भ्रष्टाचार कमीशन खोरी और अधिकारियों की लापरवाही की ऐसी ऐसी खबरें सामने आती है जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं बेतिया से ऐसी खबर सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे नौतन प्रखंड के दक्षिण तेंदुआ के खुटही गांव से एक ऐसी तस्वीर दिखा रहे है जिससे देख सत्ता और व्यवस्था में बैठे जिम्मेदार भी अपना माथा पकड़ लेंगे खुटही गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत साढ़े चार किमी लंबी सड़क बनाई गई है करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से यह सड़क बनी है लेकिन पिछले एक साल से इस सड़क पर वाहनों का परिचालन नही होता है खुटही गांव में लगभग पांच सौ मीटर लंबी सड़क पर बीचों बीच बिजली के नौ पोल लगे है दस फीट चौड़ी सड़क पर बीचों बीच बिजली के पोल खड़े है संवेदक द्वारा एक साल पहले आनन फानन में सड़क बना दी गई लेकिन सड़क से बिजली का पोल आज तक नही हटाया गया है ग्रामीणों का आरोप है की आखिर ये सड़क क्यों बनाई गई ना ही इस पर कार जिप चलाया जा सकता है ना ही ट्रैक्टर जा सकता है आखिर ये सड़क क्यों बनाई गई है ये ग्रामीण आज भी यही सवाल कर रहे है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से की है लेकिन पिछले एक साल से इस सड़क से बिजली के पोल नही हटाए जा रहे है यही नहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के भी चक्कर काटे है लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकला है ग्रामीणों का आरोप है संवेदक द्वारा आनन फानन में सड़क बना दिया गया राशि का उठाव कर लिया गया अधिकारी नेता बंदरबाट कर लिए इसलिए आज शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब सवाल उठता है की यह सड़क यातायात के लिए बनाया गया है या राशि बंदरबाट के लिए बनाया गया है जिस सड़क पर वाहनों का परिचालन हो ही नही सकता है उस सड़क पर साढ़े तीन करोड़ की राशि क्यों खर्च की गई है भ्रष्टाचार का भेट चढ़ चुके इस खबर को सत्ता व्यवस्था में बैठे जिम्मेदार लोगो को देखना चाहिए उन्हें बताना चाहिए कि यह सड़क क्यों बनवाई गई है
Wt __dhananjay
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement