Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhisarai811310

बिहार में पेंशन राशि बढ़ाने पर बुजुर्गों की खुशी का आलम!

RKRaj Kishore
Jul 11, 2025 07:33:42
Lakhisarai, Bihar
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-PENSON YOGNA DATE:-11.07.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय।‌मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के एक करोड़ 11 लाख लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई पेशन की राशि भेजा। इस मौके पर लखीसराय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सूबे की परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला मंडल की मौजूदगी में जिले के एक लाख 12 हजार 87 पेंशनधारियों के खाते में 12 करोड़ 40 लाख 46 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया। इसको लेकर लोगों में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में 400 से बढ़े 1100 की राशि की घोषणा के बाद लोगों ने सरकार को धन्यवाद कहा और बुजुर्गों, गरीबों और दिव्यांगों ने कहा यह सरकार सबकी सोचती है और करती है. बुजुर्गों ने कहा इस उम्र में सरकार हमलोगों का ख्याल करते हुए पेंशन की राशि बढ़ा दी है। इससे हमारे जीवनयापन में सहयोग मिलेगा. पहले 400 की राशि से काम नहीं चलता था. अब 1100 की राशि मिलने से भोजन के लिए हो या दवा लेने की जरूरत हो। इस 1100 से काम चलेगा। ज़ी मिडिया के कैमरे पर बुजुर्गो ने कहा सरकार की यह घोषणा बुजुर्गों के हित में है। वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश जो कहते हैं वो करते हैं। सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकार की पहल का स्वागत किया। साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बाइट -विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। बाइट- श्रीमती शीला मंडल, परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री। बाइट- माधुरी देवी,पेंशनधारी। बाइट-: अनीता देवी,पेंशनधारी। बाइट- नरेश कुमार चौधरी,पेंशनधारी। बाइट - अरबिंद कुमार पासवान, पेंशनधारी। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top