Back
शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता पर उठाए सवाल!
Baran, Rajasthan
एंकर _इंट्रो। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को बारां जिले दौरे पर रहे जहां उन्होंने अंता के रातडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी व सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। वही उसके बाद दिलावर भारत विकास परिषद द्वारा बारां में आयोजित मेधावी उत्कृष्ट सम्मान समारोह में पहुंचे जहां मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इस दौरान उनके साथ विधायक राधेश्याम बेरवा, विधायक ललित मीणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमराज मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग समेत कई भाजपा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि की मौजूद रहे।
इस दौरान निजी स्कूलों को लेकर उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों से अच्छा सरकारी स्कूलों का परिणाम है और निजी स्कूलों से अच्छी सुविधा हम सरकारी स्कूलों में बच्चों को दे रहे हैं साइकिल दे रहे हैं, छात्रवृत्ति दे रहे हैं लैपटॉप दे रहे हैं, स्कूटी दे रहे हैं उसके बावजूद भी लोग निजी स्कूलों में क्यों जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल मे हम उनको सब कुछ फ्रे दे रहे हैं निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में आए आपको सरकार सब कुछ अच्छी सुविधा निशुल्क दे रही है मैं साथ उन्होंने कहा कि जो भी नहीं स्कूल लापरवाही कर रहे हैं किताबों को अन्य शिक्षण सामग्री में कमीशन खोरी कर रहे हैं उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
बाइट _मदन दिलावर शिक्षा मंत्री।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement