Back
दिल्ली में 127.33 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने की अटैच!
PSPramod Sharma
FollowJul 23, 2025 15:46:51
Delhi, Delhi
The Directorate of Enforcement (ED), Delhi Zonal Office has provisionally attached shares worth Rs. 127.33 crore in two immovable properties namely Alchemist Hospital and Ojas Hospital, located in Panchkula, beneficially owned by Shri Karan Deep Singh, under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002. The attachment forms part of an ongoing money laundering investigation involving M/s Alchemist Group, its Directors, Promoters, and associated entities, in relation to large-scale fraud and misappropriation of public funds.
The ED initiated the investigation based on an FIR initially registered by the Kolkata Police, and subsequently by the Central Bureau of Investigation (CBI), ACB Lucknow, under Sections 120-B and 420 of the Indian Penal Code, 1860, against M/s Alchemist Township Pvt. Ltd., M/s Alchemist Infra Realty Pvt. Ltd., and promoter/ directors of the Alchemist Group, including Shri Kanwar Deep Singh and others.
The case pertains to a large-scale criminal conspiracy to defraud investors by illegally raising funds through fraudulent Collective Investment Schemes (CIS), offering unusually high returns, and/ or making false promises of allotting plots, flats, and villas. Through these deceptive investment schemes, M/s. Alchemist Holdings Ltd. and M/s. Alchemist Township India Ltd. illegally collected approximately Rs. 1,848 Crore from unsuspecting investors and subsequently misappropriated the funds for unauthorized purposes.
ED’s investigation has revealed that the misappropriated funds were systematically layered through complex financial transactions involving group entities of the Alchemist Group, with the intent to conceal the illicit origin of the funds. These tainted proceeds were ultimately used for the acquisition of shares and subsequent construction of Alchemist Hospital and Ojas Hospital. The transactions were deliberately structured to project these assets as legitimate, thereby disguising the Proceeds of Crime. The shares of Alchemist Hospital and Ojas Hospital are held to the extent of 40.94% and 37.24%, respectively, by M/s Sorus Agritech Pvt. Ltd., a company beneficially owned by Shri Karan Deep Singh, son of Shri Kanwar Deep Singh.
Earlier in this case Sh Kanwar Deep Singh was arrested by ED on 12.01.2021. Thereafter, a prosecution complaint was filed by ED before Special Court (PMLA), New Delhi on 02.03.2021 and one supplementary Prosecution Complaint was filed on 19.07.2024. The ED has already provisionally attached movable and immovable properties worth Rs. 238.42 Crore through five separate provisional attachment orders.
Further investigation in the matter is ongoing.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RZRajnish zee
FollowJul 24, 2025 01:01:51Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
बिहार विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन
आज भी विपक्ष के हंगामा के आसार
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से
प्रश्नउत्तर में अल्प सूचित एवं तारांकित प्रश्न और उनके उत्तर
ध्यान आकर्षण सूचना और उसपर सरकारी वकव्य
वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 151 2 के तहत भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक से प्राप्त बिहार सरकार का 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वर्ष 2023-24 के राज्य के वित्त प्रतिवेदन को माननीय राज्यपाल बिहार की अनुमति के आलोक में सभा पटल पर रखेंगे
ऊर्जा विभाग और बिहार विधानसभा के समितियां के प्रतिवेदन सभा के पटल पर रखा जाएगा
भोजनावकाश के बाद वित्तीय कार्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी में सम्मिलित अनुदान की मांग
समाज कल्याण विभाग पर वाद विवाद और मतदान होगा
शेष अनुदानों की मांग गिलोटिन द्वारा लिया जाएगा
विधायी कार्य में बिहार विनियोग संख्या तीन विधेयक 2025 को प्रस्तावित किया जाएगा और इसे स्वीकृत कराया जाएगा
0
Report
DPdnyaneshwar patange
FollowJul 24, 2025 00:30:53Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव
DHARA_DONATE
कर्नाटकातील भाविकाकडून तुळजाभवानी देवी चरणी ५५ इंची २ एलईडी टीव्ही अर्पण
ANCHOR
धाराशिव -कर्नाटक राज्यातील कलबुर्गी येथील भाविक चंद्रशेखर गुरुनाथराव सुत्रावे यांनी श्री तुळजाभवानी देवींच्या चरणी आपली भक्ती प्रकट करत देवींच्या चरणी सोनी कंपनीचे ५५ इंची २ एलईडी टीव्ही अर्पण केले. या टीव्हीचे लोकार्पण श्री तुळजाभवानी मंदिर संस्थानचे विश्वस्त तथा तहसीलदार अरविंद बोळंगे यांच्या हस्ते पार पडले.
चंद्रशेखर सुत्रावे यांनी देवीच्या चरणी कृतज्ञता व्यक्त करत हे टीव्ही अर्पण केले. हे टीव्ही मंदिर प्रशासनाच्या विविध सेवांमध्ये, विशेषतः दर्शन व्यवस्थापन, माहितीप्रसारण आणि श्रद्धाळूंना उपयुक्त सूचना देण्यासाठी वापरले जाणार आहेत.
भाविक चंद्रशेखर सुत्रावे यांचे हे कार्य इतर भक्तांसाठीही प्रेरणादायी ठरेल. मंदिर संस्थानच्या वतीने त्यांचे आभार मानण्यात आले.
तुळजाभवानी मातेच्या भक्ती परंपरेला समर्पित असे हे दान मंदिराच्या सेवा-सुविधा विस्तारासाठी उपयुक्त ठरेल.
8
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 24, 2025 00:30:41Damoh, Madhya Pradesh:
नोट- मारपीट वाले वीडयोज में गालियां हैं
कृपया सुनकर इस्तेमाल करें।
घर के सामने से गुजर रहा था युवक और फिर जो हुआ वो हिला देगा...
एंकर/ दमोह में पिटाई का मामला कैमरे में कैद हुआ है जब एक युवक को पूरे परिवार ने बीच सड़क लिटाकर जमकर पीटा लोग वीडियो बनाते रहे तो गुजरते रहे लेकिन किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नही की और अब गम्भीर घायल युवक अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है, कैमरे में कैद हुई इस मारपीट में न सिर्फ एक परिवार के युवक शामिल थे बल्कि एक महिला भी चपल्लो से युवक की बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही है। मामला दमोह शहर की जटाशंकर कालोनी का है जहाँ बीती शाम एक युवक गुजर रहा था कि एक घर के सामने से निकलते वक़्त उस घर के लोगों ने उसे रोका, पहले घर के अंदर ले गए और फिर बाहर निकाल कर बीच सड़क आधा दर्जन लोगों ने जमकर मारपीट की। पिटाई में लात घूंसे चप्पलें तो चली ही साथ ही डंडों से भी बेरहमी से पीटा गया। ये सब बीच सड़क हो रहा था कुछ लोग लुक छिप कर वीडियो बना रहे थे तो कुछ बड़ी शांति से सड़क से गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी एक अकेले पिट रहे युवक को बचाने की जहमत नही उठाई। पिटते पिटते युवक अधमरा हो गया और पीटने वाले लोगो को लगा कि शायद उसमें जान नही बची वो लोग मौके से गायब हो गए। इसी बीच किसी नेक इंसान ने पुलिस को सूचना दी तो कुछ ही मिनिटों में पुलिस वहां पहुंच गई और गम्भीर घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आई जहां उसे एडमिट किया गया है। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार के मुताबिक विवाद की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची थी, जिस युवक को पीटा गया उससे आरोपी पक्ष की पुरानी बुराई है और इसी वजह से ये घटना सामने आई। फिलहाल आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच हो रही है।
बाईट-मनीष कुमार ( प्रभारी थाना कोतवाली दमोह)
3
Report
DPdnyaneshwar patange
FollowJul 24, 2025 00:30:31Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव
DHARA_SCHOOL
कळंब तालुक्यात चिमुकल्यांच्या जीवाशी खेळ
धोकादायक इमारतीमध्ये भरती आहे अंगणवाडी
अंगणवाडी दुरुस्तीच्या मागणीकडे प्रशासनाचे दुर्लक्ष.
Anchor
धाराशिव जिल्ह्यातील कळंब तालुक्यामधील संजीतपूर गावात चिमुकल्यांच्या जीवाची खेळ सुरू आहे .मोडकळीस आलेल्या इमारतीमध्ये अंगणवाडी ची शाळा भरवली जाते आहे. या अंगणवाडीची वर्ग खोली धोकादायक अवस्थेत आहेत. भिंतींना तडे गेले असून स्लॅब व फरशी उखडलेली आहे .गेल्या अनेक वर्षापासून अशा धोकादायक अवस्थेत असलेल्या वर्गखोलीत अंगणवाडीची शाळा भरते आहे. ही वर्ग खोली दुरुस्ती करावी अशी मागणी गावकरी अनेक वर्षापासून प्रशासनाकडे करता आहेत मात्र प्रशासन याकडे दुर्लक्ष करत आहे ही वर्ग खोली तात्काळ दुरुस्त करून द्यावी अशी मागणी गावकरी प्रशासनाकडे करत आहेत
Byte गावकरी महिला
7
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 24, 2025 00:30:26Damoh, Madhya Pradesh:
देर रात जिला अस्पताल में हंगामा, पिता ने बेटे को मारने की की कोशिश..
एंकर/ दमोह के जिला अस्पताल में देर रात करीब एक बजे एक पिता ने जमकर बबाल किया औऱ इस दौरान उसने अपने बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश भी की लेकिन अस्पताल स्टाफ औऱ सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। दरअसल देर रात छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र के बेलखेड़ी गावँ से एक शख्स विनोद अहिरवाल को 108 एम्बुलेंस के जरिये दमोह जिला अस्पताल लाया गया, सुशील के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे भी थे। अस्पताल में विनोद ने शिकायत की कि उसे उसकी पत्नी ने खाने में ज़हर दिया है, इस बात को सुनकर डॉक्टर और स्टाफ उसका इलाज करने लगे , युवक के शरीर से ज़हर निकालने के लिए उसकी नाक के सहारे पाइप अंदर डाला गया और इस दौरान विनोद ने अपनी छाती से अपने बेटे को चिपकाकर रखा लेकिन अचानक विनोद ने बेटे का गला दबाने की कोशिश की तो सब हैरान रह गए, आसपास मौजूद लोगों ने मासूम को युवक के कब्जे से छुड़ाया और जैसे ही बच्चा विनोद की गिरफ्त से बाहर निकला वो अस्पताल से भाग खड़ा हुआ। युवक की पत्नि और बच्चे जिला अस्पताल में रह गए और वो लापता हो गया। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक 108 एम्बुलेंस से उतरने के बाद विनोद ने मेन गेट पर भी बबाल किया था। इस अजीबो गरीब घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस भी पहुंची। युवक की पत्नी के मुताबिक उसका पति कुछ दिनों से अजीबो गरीब हरकते कर रहा है और आज उसने ज़हर खिलाने का नाटक बताकर ये बखेड़ा खड़ा किया है। अस्पताल की सुरक्षा में लगे कर्मियों के मुताबिक विनोद की हरकतें अजीब थी और यदि समय रहते उसके चंगुल से बच्चे को न बचाया जाता तो कोई अनहोनी हो सकती थी। वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का कहना है ज़हर की शिकायत के बाद उसे इलाज दिया जा रहा था लेकिन अचानक युवक का मिजाज बदला और ये घटनाक्रम सामने आया है। फिलहाल युवक कहा है इसे लेकर कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बाईट- सुशीला अहिरवाल ( युवक की पत्नी)
बाईट- अंजली ( महिला सुरक्षा कर्मी जिला अस्पताल दमोह)
बाईट- नरेश ( सुरक्षा कर्मी जिला अस्पताल दमोह)
बाईट- डॉ आशुतोष पटेल ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
9
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 24, 2025 00:30:19Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
अग्रवाल साइकिल स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान
मध्य रात्रि लगभग आज की लपेट देख कर लो घरों से बाहर आ गए
शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी साइकिल के टायर और ट्यूब में पकड़ी आग
मानक के विपरीत भरी हुई थी साइकिल की दुकान में समान
कोई फायर इक्विपमेंट नहीं लगा था ना ही फायर सेफ्टी अलार्म लगाया गया था
रिहैसी इलाके में इस तरीके की लापरवाही लोगों की जान का सबक बन सकती है
ना तो पुलिस और ना ही फायर सेफ्टी जैसी चीजों को चेक करने की व्यवस्था
आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो बड़े पैमाने पर होता नुकसान
फतेगढ़ फर्रुखाबाद मुख मार्ग पर भोलेपुर स्थिति अग्रवाल साइकिल स्टोर में अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से हड़कंप मच गया आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी रिहायशी इलाके में आग लगने से लोग दहशत में आ गए नीचे साइकिल स्टोर और ऊपर महाराज लाज बगल में डॉक्टर ऐसे में लोगों ने आनन फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड का नंबर ना लगने के बाद नगर पालिका से टैंकर मनाने की गुजारिश की नगर पालिका ने आज का माहौल देखते हुए फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचा है अग्रवाल साइकिल स्टोर में आग चलते लाखों का नुकसान हुआ है
बाइट-पप्पू निवसी
9
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 24, 2025 00:30:15Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
बदमाश कुलदीप से हुई पुलिस की मुठभेड़।
थाना महानगर के सौमित्र वन अकबर नगर बंधा रोड पर हुई मुठभेड़।
बाइक पद सवार थे दोनो बदमाश। एक बदमाश फरार दूसरे बदमाश कुलदीप ने पुलिस पर किया फायर।
जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने चलाई गोली।
बदमाश कुलदीप के पैर में लगी गोली।
25 हजार रुपए और एक अवैध तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद।
आरोपी कुलदीप फरुखाबाद का है निवासी।
जनपद में चैन स्नैचिंग और पॉकेट मारी की घटनाओं में था शामिल।
बीते 19 जुलाई को महानगर क्षेत्र में जेब काटने की घटना को दिया था अंजाम।
लखनऊ के अलग अलग थानों सहित विभिन्न जनपदों में करीब 17 मुकदमे है आरोपी पर दर्ज।
पॉकेट मारी की घटना में पूर्व में आगरा, शाहजहापुर, हरदोई से जा चुका है जेल।
आरोपी को महानगर पुलिस ने घायल अवस्था में कराया हॉस्पिटल में भर्ती।
7
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 24, 2025 00:30:09Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के बाहुवली टीम का शातिर अभियुक्त और 25000 का इनामी तेज नारायण शुक्ला गिरफ्तार।
गोमतीनगर में दर्ज मुकदमे में था वांछित। ईओडब्लू टीम ने मथुरा से किया गिरफ्तार।
इसके अकाउंट में जनता से लूटे गए तीन करोड़ रूपये का मिला था ट्रांजेक्शन।
शाइन सिटी द्वारा 34 सजातक कम्पनियां बनाकर देश के अनेक प्रातों- उप्र, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान में कम्पनी का ऑफिस खोलकर प्लॉट देने की अनेक आकर्षक एवं लोक-लुभावनी योजनाओं के नाम पर लोगो से 1025 करोड़ से अधिक का धन निवेश कराने के नाम पर गया था लूटा।
कंपनी के संचालक निवेशकों का करोड़ों रुपयों लेकर हुए थे फरार।
मास्टरमाइंड कंपनी के मुख्य संचालक/डायरेक्टर राशिद नसीम और आसिफ नसीम सहित कंपनी के अन्य संचालकों, पदाधिकारियों के विरुद्ध उप्र के विभिन्न जनपदों में 500 से अधिक एफआईआर है दर्ज।
वर्तमान में मास्टरमाइंड राशिद नसीम दुबई में लिए हुए है शरण।
फरार अभियुक्त राशिद नसीम के ऊपर यूपी सरकार द्वारा 5.00,000 का इनाम है घोषित।
ईओडब्लू ने रेड कॉर्नर नोटिस कराया है जारी।
इसके खिलाफ संयुक्त अरब अमीरत (U.A.E) से भारत में प्रत्यर्पण कराये जाने की कार्यवाही है प्रचलित।
2021 में शासन ने प्रदेश के सभी मामलों की जांच ईओडब्लू को थी सौंपी।
वर्तमान में 527 मामले की जांच ईओडब्लू के पास, इसमें 75 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
मास्टर माइंड शाइन सिटी का मुख्य संचालक राशिद नसीम का सगा भाई आसिफ नसीम को पूर्व में किया गया था गिरफ्तार। वर्तमान में वाराणसी जेल में है बंद।
मुख्य अभियुक्त राशिद नसीम, आसिफ नसीम वा सह-अभियुक्त अमिताभ श्रीवास्तव के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत की गई कार्यवाही ,इनकी अवैध अर्जित संपत्तियों को किया गया है जब्त।
8
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने दो दीवान सहित 11 सिपाहियों की तैनाती की गई है। इससे कोतवाली संचालन में गति आएगी और जनता को शिकायतों के निस्तारण में सहूलियत मिलेगी। तबादला सूची के अनुसार पुलिस लाइन से दीवान मनोज यादव व संजीव कुमार के अलावा महिला सिपाही अंशु यादव, सिपाही प्रवेश नगर उमेद बेनवंशी, किशनपाल सिंह, रोहित कुशवाहा ,रक्षपाल, अंकित वर्मा, अरविंद कुमार अनिल कुमार उपाध्याय के नाम शामिल है कोतवाली में लंबे समय से स्टाफ की कमी से कामकाज प्रभावित हो रहा था। नए सिपाहियों की नियुक्ति से गश्त, विवेचना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
8
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर तहसील सभागार में बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन व एल्मिको के सहयोग से दिव्यांगजन शिविर में 105 दिव्यांगों ने उपकरण पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से दिव्यांगजन थे जो एक साल से लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें ट्राई साइकिल या अन्य जरूरी उपकरण नहीं मिल सके हैं सिमरिया के राजू चकौती के कल्लू, बेहटा रम्पुरा के धर्मपाल हरिकेश व शीतल ने बताया शिविर में उपकरण मिलने की आस में आए थे लेकिन नहीं मिले वह एक साल से उपकरणों के लिए भटक रहे है जिम्मेदारों ने प्रशासन की ओर से जल्द वितरण की बात कही।
13
Report
Walipur, Bihar:
बिजली बिल माफ करने की घोषणा को प्रशांत किशोर ने बताया लौली पौप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 यूनीट बिजली बिल माफ किए जाने की घोषणा को प्रशांत किशोर ने छलावा करार दिया है। उन्होंने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान मिडिया कर्मियों को बताया कि जरूरत है बिल में सुधार की। लोग ग़लत बिजली बिल से त्रस्त हैं।माफ करने के बजाय सही बिल मिले इससे बड़ी राहत जनता को और कुछ नहीं चाहिए।
12
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 23, 2025 23:17:26Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2407ZRJ_PRTP_VIBRATION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में तेज कंपन और धमाके से दहशत, भूकंप की आशंका या कोई अन्य कारण? जांच में जुटा प्रशासन
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के कई ग्रामीण इलाकों में कल देर रात करीब 10 बजे अचानक तेज कंपन और धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। धमोतर, कुलमीपुरा, टांडा और बोरी सहित कई गांवों में झटके महसूस किए गए, जिससे लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों के अनुसार, कंपन करीब 4 सेकंड तक चला, और उससे ठीक पहले जोरदार विस्फोट जैसी आवाज भी सुनाई दी। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है और सोशल मीडिया व व्हाट्सऐप ग्रुपों पर लोगों ने इसे भूकंप का झटका बताते हुए सूचना साझा की। हालांकि मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक किसी भूकंप की पुष्टि नहीं की गई है। जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वास्तविक कारणों की जांच के लिए टीमें भेज दी हैं। जानकारों का मानना है कि यह संभवतः हल्के स्तर के भूकंपीय झटके हो सकते हैं।
कुछ ग्रामीणों और सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि कंपन से ठीक पहले एक तेज विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। क्योंकि आमतौर पर भूकंप के समय ऐसा विस्फोट जैसी आवाज कम सुनाई देती है, हालांकि कुछ मामलों में तेज ध्वनि या गड़गड़ाहट संभव है। हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि कुछ मामलों में भूकंप के दौरान धमाके जैसी आवाज सुनाई दे सकती है। एसी आवाज उस समय उत्पन्न होती है जब पृथ्वी के भीतर चट्टानें टूटती हैं या खिसकती हैं। इससे उत्पन्न ऊर्जा कुछ क्षेत्रों में ध्वनि तरंगों के रूप में बाहर निकलती है। भूकंप का केंद्र सतह के क़रीब हो, धरती की सतह कठोर और चट्टानी हो और वातावरण शांत हो। ऐसे में कंपन के साथ साथ तेज आवाज या धमाका महसूस हो सकता है।
वही जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में जांच टीमों को भेजा है और कहा है कि प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर जांच कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और अफवाहों से दूर रहें।
बाईट- ग्रामीण
13
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowJul 23, 2025 23:17:17Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - सोलापूर जिल्ह्यात मुसळधार पावसाला सुरवात, अक्कलकोट तालुक्यातील दोन गावांचा संपर्क तुटला
- सोलापूर जिल्ह्यातील अक्कलकोट तालुक्यात पावसाची तुफान बॅटिंग
- अक्कलकोट तालुक्यात पडलेल्या मुसळधार पावसामुळे बादोला बुद्रुक ते बोरगाव देशमुख गावचा संपर्क तुटला
- मुसळधार पावसामुळे रस्त्यावर पाणी साचल्याने वाहतूक ठप्प
- रस्त्यावर मोठ्या प्रमाणात साचलेल्या पाण्यातून गावाकऱ्यांचा जीवघेणा प्रवास
- प्रशासनाने त्वरित उपाययोजना करण्याची ग्रामस्थांची मागणी
12
Report
AAAteek Ahmed
FollowJul 23, 2025 23:17:10Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
लखनऊ के महानगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है
अकबरनगर सौमित्र वन के पास हुई पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़
बदमाश कुलदीप उर्फ ढेला और उसके साथी भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए हैं।
पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
कुलदीप उर्फ ढेला ने महानगर में बुद्धबाजार के दौरान दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया था।
मुठभेड़ की यह घटना महानगर के सौमित्र वन अयोध्या रोड पर हुई है।
पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
बाइट..ममता रानी एडीसीपी सेंट्रल
14
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 23, 2025 23:16:52Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या,अपराधियो ने तीन गोली मारकर करोबारी को उतारा मौत के घाट,कारोबारी की मौत के बाद भारी बवाल,गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम करते हुए आरोपी के घर और गाड़ी में लगाई आग,इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस कर रही है कैंप
Anchor - बेखौफ अपराधियों ने अब पटना के बाद मुजफ्फरपुर में सरेयाम कबाड़ कारोबारी को गोली मारकर कर हत्या कर दी गई है.मुजफ्फरपुर में देर शाम कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया.कारोबारी को तीन गोली मारी गई है.कारोबारी की मौत के बाद लोगों भारी बवाल किया.गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम करते हुए आरोपी पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद के घर और गाड़ी में आग लगा दी.भीड़ बेकाबू होने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए माहौल को शांत कराया और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सुरु कर दी. तनाव की स्थिती को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार के साथ एसडीएम ईस्ट अमित कुमार के साथ भरी संख्या पुलिस पहुंच कर स्थिती को नियंत्रण किया.परीजनो का आरोप है कि सदर थाना पुलिस को दो दिन पुर्व आरोपियों के द्वारा दी गई धमकी की सुचना दी गई थी लेकिन पुलिस कारवाई की होती तो आज कारोबारी की जान बच जाती. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मझौलिया निवासी मो. गुलाब नामक कबाड़ कारोबारी के रुप में किया गया है.घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है.
परीजनो ने बताया कि कबाड़ कारोबारी मो गुलाब से दो दिन पुर्व आरोपी पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद के साथ विवाद हुआ था और उसी समय आरोपी तुफैल अहमद की ओर से हत्या की धमकी दी गई थी.जिसकी शिकयत पुलिस से की गई थी,लेकिन पुलिस की ओर कारवाई नहीं की गई.परिजनो का कहना है कि अगर कारवाई की जाती तो आज करोबारी की जान बच गई होती. परिजनो ने कहा कि शाम के समय मो गुलाब अपने दुकान पर बैठा हुआ था तभी आरोपियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दिया है.
कबाड़ कारोबारी की हत्या के गुस्साई भीड़ ने सड़क पर डेड बॉडी को रख कर सड़क को जाम कर दिया और आरोपी पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद के घर और गाड़ी में आग लगा दी.जब भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस ने सख्ती दिखाई तो माहौल को शांत हुआ.फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या पुलिस कैंप कर रही है.
एडीपीओ टाऊन 2 विनिता सिन्हा ने कहा कि एक कबाड़ कारोबारी को गोली मारकर हत्या की गई है और उनको तीन गोली मारी गई. ईलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई है और परिजनो के बयान के अधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.साथ परिजनो का आरोप है कि पुलिस से पहले शिकायत की गई थी तो उस पर भी जांच की जायेगी और कारवाई की जाएगी. फिलहाल माहौल को शांत कराते हुए डेड बॉडी को पोस्मार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
WT - घटना स्थल से
बाइट - विनिता सिन्हा,एसडीपीओ टाऊन 2
बाइट - मृतक की मां
बाइट - मृतक का भाई
*इनपुट - मणितोष कुमार*
13
Report