Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

बारिश से पीपलखूंट में जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन की अनदेखी!

HITESH UPADHYAY
Jul 03, 2025 04:34:27
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0307ZRJ_PRTP_PROBLEM_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : उफनते नालों ने रोका रास्ता, पीपलखूंट में बारिश बनी मुसीबत एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों और गांवों में बहने वाले छोटे नदी-नालों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। नालों के उफान पर आने से कई जगहों पर छोटी पुलियाओं पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है, जहां आवागमन का एकमात्र जरिया यही छोटी पुलियाएं हैं। देर रात उपखंड क्षेत्र पीपलखूंट के नायन से पृथ्वीपुरा जाने वाला मुख्य मार्ग भी बाधित हो गया। नाले के ऊपर से पानी बहने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एक एंबुलेंस को भी रास्ते में रुकना पड़ा और मरीज को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के दौरान यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर बड़ी पुलिया या ऊंचे पुल निर्माण कराए जाएं ताकि बारिश के दौरान भी आवागमन सुचारू रह सके और आपात स्थिति में एंबुलेंस या अन्य जरूरी सेवाएं बाधित न हों। ग्रामीणों का कहना है कि पीपलखूंट उपखंड के कई इलाकों में ऐसे ही हालात बने हुए हैं। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में यह समस्या और गंभीर हो सकती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सर्वे करवाकर संवेदनशील स्थलों पर स्थायी निर्माण कार्य शुरू कर आमजन को राहत दी जाए।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement