Back
किसानों की खुशहाली के लिए डॉ. यादव ने उठाए प्रभावी कदम!
KSKartar Singh Rajput
Aug 15, 2025 17:00:08
Morena, Madhya Pradesh
किसानों की खुशहाली व बेहतरी के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाए – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर में बलराम जयंती पर आयोजित हुए “किसान सम्मान समारोह” को किया वर्चुअली संबोधित
कृषि मंत्री श्री कंषाना के मुख्य आतिथ्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
“अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का भी हुआ आयोजन
ग्वालियर 14 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों की बेहतरी व खुशहाली के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, बिजली के बिल से बचाने के लिये कृषि सोलर पंप पर बड़ा अनुदान, कृषि आधारित उद्योगों को विशेष बढ़ावा व पशुपालन व डेयरी के लिये अनुदान सहित किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार तमाम सुविधायें मुहैया करा रहीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को ग्वालियर में बलराम जयंती पर आयोजित हुए किसान सम्मान समारोह को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को कृषि के देवता हलधर भगवान बलराम जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। साथ ही आयोजन करने के लिये नंदलाल बाल कल्याण समिति को साधुवाद दिया।
यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा यह समारोह किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले सवा साल के भीतर प्रदेश में 7 लाख हैक्टेयर से अधिक सिंचाई रकबा बढ़ा है, जबकि वर्ष 2003 में प्रदेश में मात्र लगभग साढ़े 7 लाख हैक्टेयर में सिंचाई होती थी। इस प्रकार आजादी के बाद प्रदेश में जितना सिंचाई का रकबा था, उतनी सिंचाई सुविधा पिछले सवा साल में सरकार ने उपलब्ध करा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2003 के बाद कुल मिलाकर 44 लाख हैक्टेयर सिंचाई का रकबा बढ़ाया गया है। इसमें लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। इसी क्रम में केन बेतवा व पार्वती – काली सिंध नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड व ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के बहुत बड़े हिस्से में सिंचाई सुविधाओं का क्रांतिकारी विस्तार हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि खेती में कम लागत आए, इसके लिये सरकार किसानों को तमाम सुविधायें मुहैया करा रही है। सरकार द्वारा किसानों को बिजली के बड़े बिल से बचाने के लिये 10 व 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों को खेती के लिये सरकार बिना ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध करा रही है। साथ ही इस साल सरकार ने देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य यानि 2600 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूँ की खरीदी की है। आने वाले साल में इसमें और बढ़ोत्तरी की जायेगी।
बीहड़ों में लगाई जायेगी नेपियर घास और उद्योग भी विकसित होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसान सम्मान समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बीहड़ों में नेपियर घास लगवाई जायेगी। साथ ही कृषि आधारित उद्योग विकसित करने के प्रयास भी होंगे। किसानों को उन्नत कृषि तकनीक व कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यापक स्तर पर किसान मेलों का आयोजन भी करा रही है। इसी क्रम में जल्द ही मुरैना में वृहद किसान मेला आयोजित होगा, इससे ग्वालियर-चंबल अंचल के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने ग्वालियर जिले में सुपर सीडर की बड़े पैमाने पर बोवनी एवं ड्रोन दीदियों के प्रशिक्षण की सराहना की। साथ ही कहा किसानों की खुशहाली के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोनों सरकारें लगातार काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इन दोनों योजनाओं से प्रत्येक किसान के खाते में हर साल 10 हजार रूपए पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि सरकार कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की कड़ी में दालों से टैक्स कम कर दाल कारखानों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी एवं नरवाई प्रबंधन के लिये सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी दी।
किसान खुशहाल होंगे तो देश भी खुशहाल होगा – कृषि मंत्री श्री कंषाना
समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में सिंचाई रकबे में क्रांतिकारी विस्तार हुआ है। श्री कंषाना ने इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि सरकार प्रदेश के किसी भी जिले व तहसील में खाद की कमी नहीं आने देगी। खाद की कमी की शिकायत आने पर 12 घंटे के भीतर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को भगवान बलराम की जयंती की बधाई व शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि नंदलाल बाल कल्याण समिति हर साल भगवान बलराम की जयंती पर किसानों के हित में कार्यक्रम का आयोजन कर सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य कर रही है।
मिलजुलकर नई पीढ़ी के लिये अच्छा वातावरण बनाएँ – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी को बलराम जयंती एवं किसान दिवस की बधाई दी। साथ ही कहा कि हमारे सभी आराध्यों का यही संदेश होता है कि हम वर्तमान के साथ भविष्य के लिये अच्छा वातावरण तैयार करें, जिससे हमारी नई पीढ़ी संस्कारवान होकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकें। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी मिलजुलकर इस काम को अंजाम दें।
कार्यक्रम के संयोजक व बीज एवं फॉर्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने स्वागत उदबोधन दिया। साथ ही जानकारी दी कि वर्ष 2006 से ग्वालियर में बलराम जयंती पर किसान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। साथ ही जानकारी दी कि नंदलाल बाल कल्याण समिति बलराम जयंती पर किसान सम्मेलन आयोजित करने के साथ-साथ समाज सुधार के कार्यक्रम भी आयोजित करती है।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
आरंभ में अतिथियों ने भगवान बलराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर व श्री मुन्नालाल गोयल एवं सर्वश्री वेदप्रकाश शर्मा, कमल माखीजानी व विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और नंदलाल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रूपसिंह राजपूत मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन देश के सुविख्यात कवि श्री शशिकांत यादव “शशि” ने किया।
गौ संवर्धन एवं उत्कृष्ट जैविक खेती के लिये इनका हुआ सम्मान
बलराम जयंती किसान दिवस के अवसर पर आयोजित हुए किसान सम्मान समारोह में नंदलाल बाल कल्याण समिति की ओर से मंत्री श्री कंषाना एवं श्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। गौ संवर्धन क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुरस्कार से आदर्श गौशाला लाल टिपारा के संत श्री ऋषभानंदजी महाराज, जैविक खेती एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पुरस्कार से जिले की डबरा तहसील के ग्राम सहराई निवासी श्री यशवीर सिंह राणा एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण पुरस्कार से मुरार तहसील के ग्राम बेरजा निवासी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय को सम्मानित किया गया।
ख्यातिनाम कवियों के काव्य पाठ से गूँजा सभागार
बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित आयोजित हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवियों के वीर रस, हास्य रस व श्रृंगार युक्त काव्यपाठ से राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार गुंजायमान हो उठा। सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने करतल ध्वनि से काव्यपाठ को सराहा। कवि सम्मेलन का संचालन श्री शशिकांत यादव “शशि” देवास ने किया। प्रसिद्ध गीतकार श्री राजीव राज इटावा के गीतों व भगवान भोले की नगरी बनारस से पधारीं युवा कवियत्री सुश्री विभा सिंह ने श्रृंगार से सराबोर गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं हास्य कवि श्री सुनील सुमैया मुम्बई ने अपनी हास्य रचनाओं से खूब गुदगुदाया और वीर रस के कवि श्री सचिन दीक्षित मथुरा ने ओजपूर्ण कवितायें प्रस्तुत कर खचाखच भरे सभागार में देशभक्ति का संचार कर दिया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 15, 2025 18:45:20Mathura, Uttar Pradesh:
feed by tuv83
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, आस्था का सैलाब उमड़ा
मथुरा में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर कन्हैया के जन्मोत्सव को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचे, जिससे पूरे शहर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान दूधिया रोशनी में नहाया
जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर ही, पूरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। मंदिर को फूलों, रंगीन रोशनी और मनमोहक झांकियों से सजाया गया था। इस दौरान जन्मस्थान के पास स्थित प्राचीन केशव देव मंदिर में भी जन्मोत्सव मनाया गया।
पंचामृत अभिषेक और 'नंद घर आनंद भयो' के जयकारे
रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, पूरा मंदिर परिसर 'नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान भगवान का पारंपरिक पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल का उपयोग किया गया। अभिषेक के बाद भगवान श्रीकृष्ण को नए वस्त्र पहनाए गए और उन्हें 56 भोग अर्पित किए गए।
इस दौरान, मंदिर और उसके आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया था। मथुरा की गलियों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो भगवान के जन्मोत्सव का हिस्सा बनने के लिए दूर-दूर से आए थे। यह पावन पर्व मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है, जहाँ हर साल लाखों लोग इस उत्सव का हिस्सा बनते हैं।
wt
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 15, 2025 18:16:08Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिला मुख्यालय स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में इस बार स्वतंत्रता दिवस की अनोखी तस्वीर सामने आई है । इस संस्था ने आजादी के सही मायने पेश किए है । जिले की दशकों पुरानी निर्मला शाला ने आज ध्वजारोहण उत्सव समारोह कार्यक्रम में, 40 वर्षों से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले रिक्शा चालक को मुख्य अतिथि बनाकर ध्वजारोहण कराकर स्कूल प्रबंधन ने अनोखी पहल की है ।
मुख्यातिथि - कोदू दास बने - ऑटो चालक ।
वर्तमान में कोदू दास बघेल ऑटो से बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने का काम कर रहे हैं । उनकी ईमानदारी, कार्य के प्रति लगनशीलता और स्कूली बच्चों का एक दूसरे के प्रति स्नेह को ध्यान रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उक्त अवसर चुना ओर मान दिया । सोशल मीडिया में वायरल ये खबर खूब देखी जा रही है ।
बाईट - कोदू दास - मुख्यातिथि ।
4
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 15, 2025 18:15:55Mandla, Madhya Pradesh:
खबर वायरल वीडियो
1508ZMP_MANDLA_MISAL_R
मण्डला - जिला मुख्यालय स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में इस बार स्वतंत्रता दिवस की अनोखी तस्वीर सामने आई है । इस संस्था ने आजादी के सही मायने पेश किए है । जिले की दशकों पुरानी निर्मला शाला ने आज ध्वजारोहण उत्सव समारोह कार्यक्रम में, 40 वर्षों से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले रिक्शा चालक को मुख्य अतिथि बनाकर ध्वजारोहण कराकर स्कूल प्रबंधन ने अनोखी पहल की है ।
मुख्यातिथि - कोदू दास बने - ऑटो चालक ।
वर्तमान में कोदू दास बघेल ऑटो से बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने का काम कर रहे हैं । उनकी ईमानदारी, कार्य के प्रति लगनशीलता और स्कूली बच्चों का एक दूसरे के प्रति स्नेह को ध्यान रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उक्त अवसर चुना ओर मान दिया । सोशल मीडिया में वायरल ये खबर खूब देखी जा रही है ।
6
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 15, 2025 18:15:25Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र :बच्चों से भरी हुई BR स्कूल की चलती बस के चालक को अचानक आया हार्ट अटैक,स्कूल की बस सड़क के साइड खदानों में गिरी,बच्चों ने बस को किया काबू,लगभग 70 से 80 बच्चे थे बस में,सभी सुरक्षित,चालक को भेजा हॉस्पिटल,प्रतियोगिता से लौट रहे थे धर्मशाला के लिए
कुरुक्षेत्र:- BR चौक कुरुक्षेत्र के समीप BR स्कूल की बच्चों से भरी हुई बस के चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से बच्चों से भरी हुई बस सड़क के साइड खदानों में गिर गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 70 से 80 बच्चे बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। और चालक को अस्पताल में भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे प्रतियोगिता से पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र के लिए लौट रहे थे।बताया जा रहा है कि बच्चों ने ही असंतुलित बस को काबू किया है।जिसकी वजह से बड़ा हादसा होन से टल गया है। सभी बच्चे प्रतियोगिता से एक ही बस में पंजाबी धर्मशाला के लिए जा रहे थे।
मौके पर मौजूद सुनील राणा ने जानकारी देते बताया कि वह वहां से गुजर रहा था उसी शाम उसने देखा कि बच्चों से भरी हुई बस खदानों में गिर गई है। जिसके बाद वह मदद करने के लिए दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि जिस समय वह यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 70 से 80 बच्चे थे। उन्होंने कहा कि यह बच्चे किसी प्रतियोगिता से आ रहे थे और रास्ते में अचानक से बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से बस चालक स्टेरिंग पर गिर गया। और बस सीधी चलती रही। उसके बाद बच्चों ने जैसे तैसे इस बस को काबू किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। लेकिन कहीं ना कहीं एक बड़ी लापरवाही प्रशासन की जरूर है। क्योंकि इस बस में इतनी ज्यादा संख्या में बच्चे भरे हुए थे अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेवार कौन होता।
बाईट:- सुनील राणा ( प्रत्यक्षदर्शी)
10
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 15, 2025 18:15:05Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी
@jprdilip
फागी (जयपुर)
तिरंगे का अपमान, पंचायत भवन पर झंडा फहराने के बाद उतारना भूले ज़िम्मेदार।
स्वतंत्रता दिवस के दिन सूर्यास्त के बाद भी लहरता रहा झंडा, रात 9 बजे तक भी नहीं उतारा झंडा।
फागी के मंडावरी पंचायत भवन पर सूर्यास्त के बाद देर रात तक लहरता रहा झंडा।
ग्रामीणों ने झंडे का वीडियो बनाकर अधिकारियों को कराया अवगत।
देर रात तक झंडा लहरने का वीडियो वायरल के बाद उतारा झंडा।
मंडावरी पंचायत में देर रात तक झंडा लहराने का वीडियो बना चर्चा का विषय।।
7
Report
NKNished Kumar
FollowAug 15, 2025 18:00:50Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन उजियारपुर
पूरे देश में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया …..उजियारपुर में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई ।इस दौरान नित्यानंद राय के साथ काफ़ी संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ
10
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 15, 2025 18:00:45Katihar, Bihar:
स्पेशल स्टोरी--
बिहार में 17 अगस्त से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कसा तंज
भ्रम फैलाने का काम कर रहा है - पप्पू ढ़प्पू
नीरज सिंह बबलू ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी को पप्पू कह रहा है और बिहार में (बिना नाम लिए) एक डप्पू है ...
कटिहार पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी के द्वारा 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त से निकलने की योजना है । राहुल गांधी जी बिहार आ रहे हैं । पूरा देश उन्हें पप्पू कह रहा है..एक यहां ढप्पू है, पप्पू - ढप्पू मिलकर जो यहां यात्रा निकालेगा..ये सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहा ह। और वोटर पुनरीक्षण जो है..ये चुनाव आयोग का अपना काम है । चुनाव आयोग जब-जब चुनाव आता है, तब-तब ये अपना काम करते हैं । वोटर पुनरीक्षण में जिनका नाम कटता है..जो लोग का निधन हो जाता है..उनका नाम कटता है, जो नए वोटर तैयार होते हैं उनका नाम जोड़ा जाता है । जो फर्जी वोटर होते हैं, उनका नाम काटा जाता है । राहुल गांधी का बिहार में होने वाला यात्रा.. विपक्ष सिर्फ और सिर्फ बिहार में भ्रम फैलाने का कोशिश कर रहा है,
ऐसे में पूरा देश के साथ साथ मंत्री जी ने भी राहुल गांधी को 'पप्पू' कह रहे है और दूसरी तरफ बगैर नाम लिए तेजस्वी यादव को 'ढप्पू' कहा है..'पप्पू - 'ढप्पू....
बाइट -- नीरज कुमार सिंह बबलू , मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार के प्रभारी मंत्री
-- विजुअल --
8
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 15, 2025 18:00:31Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग के नेहरू नगर चौक के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई सेक्टर-7 के रहने वाले हीरालाल वर्मा और एक युवती बाइक में सवार होकर दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे तभी नेहरू नगर सिग्नल पार करने के बाद उनकी बाइक तेज रफ्तार में सीधे आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही सुपेला थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की तो वही मृतकों के शव सुपेला मर्चरी में रखे गए हैं वही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
11
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 15, 2025 18:00:13Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी*
ANCHOR_पीएम-कुसुम योजना के तहत फलोदी जिले में स्थापित विभिन्न इकाइयों के सोलर प्लांटों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने के लिए आज शहर के सिटी प्वाइंट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़े लाभार्थियों और प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताकर आगामी कार्ययोजना पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक के बाद एक निर्णय के तहत प्रतिनिधिमंडल ने फलोदी जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधिकारी बृजराज। सिंह चारण को ज्ञापन सौंपकर सोलर प्लांटों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान प्रतिनिधियों ने चेतावनी भरे लहजे में बताया कि यदि शीघ्र पुलिस द्वारा कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गई तो किसान और लाभार्थी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
1_बाइट_प्रतिनिधि _ सोलर प्लांट्स
2_बाइट_मुकेश सुथार_ प्रतिनिधि_ सोलर प्लांट्स
7
Report
Patran, Punjab:
पातड़ां | आजादी की 79वीं वर्षगांठ शुक्रवार को पातड़ां अनाज मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने ध्वजारोहण कर पुलिस की टुकड़ी से सलामी ली। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने परेड मार्च किया, जबकि स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत पेश किए।एसडीएम अशोक कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने हलके में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, नशा विरोधी अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया
10
Report
Raipur, Chhattisgarh:
आपको बता दें कि 15 अगस्त को रायगढ़ के कोतरलिया में पूरक पोषण आहार निर्माण यूनिट का लोकार्पण किया गया। रेडी टू ईट योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार का निर्माण और वितरण अब फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया। रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस की सरकार ने सत्ता हाथ आते ही माताओं-बहनों से रेडी टू ईट का अधिकार छीन लिया और ठेकेदारों को सौंप दिया। तब उस अन्याय के विरुद्ध हमने विपक्ष में रहते हुए निरंतर और मजबूती से आवाज उठाई। आज,जब हमारी सरकार में माताओं-बहनों को उनका अधिकार वापास मिला रहा है तो हृदय गर्व और प्रसन्नता से भर
5
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 15, 2025 17:45:29Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसापुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान लगाये गये रोड सेफ्टी बोर्ड के नीचे दबकर एक 03 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने सडक निर्माण में लगे ठेकेदार और कर्मचारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने मृतक मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है।परसापुर गांव के राजू पाल ने बताया कि गडरियन पुरवा में नवाबगंज-गोंडा मार्ग से गांव तक आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। जहां आज शाम करीब 05 बजे उनका सबसे छोटा बेटा आशीष पाल उम्र 03 वर्ष वही खेल रहा था। आरोप है कि सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही से रोड सेफ्टी बोर्ड आशीष के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। दुर्घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूर रोड सेफ्टी बोर्ड को लेकर भाग खड़े हुए। आशीष के माता-पिता अपने 03 वर्षीय घायल बेटे को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद से मजदूरों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बाइट- राजू पाल- पीड़ित पिता।
बाइट- सीमा पाल- पीड़ित मां।
Visual
11
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 15, 2025 17:45:08DMC, Chandigarh:
भिवानी में निजी स्कूल की टीचर की हत्या का मामला
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर लिया कड़ा एक्शन
पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह का किया गया तबादला
2014 बैच के सुमित कुमार होंगे भिवानी के नए पुलिस अधीक्षक
एक SHO, 1 L/ASI और डायल 112 के 3 पुलिस कर्मचारियों को भी तुरंत प्रभाव से किया गया सस्पेंड
लोहारू SHO अशोक, L/ASI शकुंतला को किया गया सस्पेंड
ERV( emergency response vehicle) के ESI Anoop, कांस्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र किए गए सस्पेंड
सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई शुरू
किसी भी सूरत में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी
भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होना सुनिश्चित रखें अधिकारी- मुख्यमंत्री
सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता को क़ानून व्यवस्था के अनुकूल वातावरण करें सुनिश्चित- मुख्यमंत्री
प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री
13
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज:स्वतंत्रता दिवस के वर्ष गाठ पर चेतना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उमेश गिरि ने ध्वाजारोहण किया उसके उपरांत बच्चों द्वारा देश भक्ति से संबंधित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,बच्चों के समस्त कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा,पुरस्कार वितरण व मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया,इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य माया गिरि सहित शिक्षक वा शिक्षिकाए मौजूद रहे
12
Report
Upani, Chhattisgarh:
बैडमिंटन क्लब डभरा द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चार श्रेणी में सौहार्द्र बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन डभरा शासकीय कॉलेज परिसर के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस कड़े मुकाबले के सीनियर युगल श्रेणी में यीशु शर्मा,गोलू शर्मा की युगल टीम विजेता रही तथा एसडीएम बालेश्वर राम,तुषार चंद्रा की टीम उप विजेता हुए। एवं इस अवशर पर अतिथि के रूप में दीपक साहु,नगर पंचायत अध्यक्ष,प्रेमलता शिव साहु पार्षद,बालेश्वर राम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बरेठ,शिव साहु,मुरारी दुबे कोच,बिहारी साहु,देव लहरे,यीशु शर्मा,लोकेश चंद्रा,गोलू शर्मा,वृंदा बरेठ आदि खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।
11
Report