Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

फुरसतगंज:स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चेतना पब्लिक स्कूल फुरसतगंज के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा/प्रभात फेरी निकाली गई

Aug 15, 2025 17:35:25
Raebareli, Uttar Pradesh
फुरसतगंज:स्वतंत्रता दिवस के वर्ष गाठ पर चेतना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उमेश गिरि ने ध्वाजारोहण किया उसके उपरांत बच्चों द्वारा देश भक्ति से संबंधित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,बच्चों के समस्त कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा,पुरस्कार वितरण व मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया,इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य माया गिरि सहित शिक्षक वा शिक्षिकाए मौजूद रहे
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 15, 2025 19:00:14
Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन इस बार लापरवाही के कारण चर्चा का विषय बन गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान शुरू होने के 11 सेकंड बाद ध्वजारोहण किया गया, जिससे राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े इस कार्यक्रम की गरिमा को ठेस पहुंची। मंच पर मौजूद उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका भी पलभर के लिए चकित रह गए कि पहले राष्ट्रगान की पोजिशन लें या ध्वजारोहण करें। इस दौरान संचालक की भी गंभीर चूक सामने आई, जिसे लोगों ने राष्ट्रगान का अपमान बताया। कस्बे में दिनभर इस घटना को लेकर नाराजगी और बहस का माहौल रहा। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस लापरवाही पर जिम्मेदारों से जवाबदेही तय की जाएगी।
11
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 15, 2025 18:45:20
Mathura, Uttar Pradesh:
feed by tuv83 मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, आस्था का सैलाब उमड़ा मथुरा में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर कन्हैया के जन्मोत्सव को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचे, जिससे पूरे शहर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान दूधिया रोशनी में नहाया जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर ही, पूरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। मंदिर को फूलों, रंगीन रोशनी और मनमोहक झांकियों से सजाया गया था। इस दौरान जन्मस्थान के पास स्थित प्राचीन केशव देव मंदिर में भी जन्मोत्सव मनाया गया। पंचामृत अभिषेक और 'नंद घर आनंद भयो' के जयकारे रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, पूरा मंदिर परिसर 'नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान भगवान का पारंपरिक पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल का उपयोग किया गया। अभिषेक के बाद भगवान श्रीकृष्ण को नए वस्त्र पहनाए गए और उन्हें 56 भोग अर्पित किए गए। इस दौरान, मंदिर और उसके आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया था। मथुरा की गलियों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो भगवान के जन्मोत्सव का हिस्सा बनने के लिए दूर-दूर से आए थे। यह पावन पर्व मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है, जहाँ हर साल लाखों लोग इस उत्सव का हिस्सा बनते हैं। wt
13
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 15, 2025 18:16:08
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिला मुख्यालय स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में इस बार स्वतंत्रता दिवस की अनोखी तस्वीर सामने आई है । इस संस्था ने आजादी के सही मायने पेश किए है । जिले की दशकों पुरानी निर्मला शाला ने आज ध्वजारोहण उत्सव समारोह कार्यक्रम में, 40 वर्षों से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले रिक्शा चालक को मुख्य अतिथि बनाकर ध्वजारोहण कराकर स्कूल प्रबंधन ने अनोखी पहल की है । मुख्यातिथि - कोदू दास बने - ऑटो चालक । वर्तमान में कोदू दास बघेल ऑटो से बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने का काम कर रहे हैं । उनकी ईमानदारी, कार्य के प्रति लगनशीलता और स्कूली बच्चों का एक दूसरे के प्रति स्नेह को ध्यान रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उक्त अवसर चुना ओर मान दिया । सोशल मीडिया में वायरल ये खबर खूब देखी जा रही है । बाईट - कोदू दास - मुख्यातिथि ।
12
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 15, 2025 18:15:55
Mandla, Madhya Pradesh:
खबर वायरल वीडियो 1508ZMP_MANDLA_MISAL_R मण्डला - जिला मुख्यालय स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में इस बार स्वतंत्रता दिवस की अनोखी तस्वीर सामने आई है । इस संस्था ने आजादी के सही मायने पेश किए है । जिले की दशकों पुरानी निर्मला शाला ने आज ध्वजारोहण उत्सव समारोह कार्यक्रम में, 40 वर्षों से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले रिक्शा चालक को मुख्य अतिथि बनाकर ध्वजारोहण कराकर स्कूल प्रबंधन ने अनोखी पहल की है । मुख्यातिथि - कोदू दास बने - ऑटो चालक । वर्तमान में कोदू दास बघेल ऑटो से बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने का काम कर रहे हैं । उनकी ईमानदारी, कार्य के प्रति लगनशीलता और स्कूली बच्चों का एक दूसरे के प्रति स्नेह को ध्यान रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उक्त अवसर चुना ओर मान दिया । सोशल मीडिया में वायरल ये खबर खूब देखी जा रही है ।
13
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 15, 2025 18:15:25
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र :बच्चों से भरी हुई BR स्कूल की चलती बस के चालक को अचानक आया हार्ट अटैक,स्कूल की बस सड़क के साइड खदानों में गिरी,बच्चों ने बस को किया काबू,लगभग 70 से 80 बच्चे थे बस में,सभी सुरक्षित,चालक को भेजा हॉस्पिटल,प्रतियोगिता से लौट रहे थे धर्मशाला के लिए कुरुक्षेत्र:- BR चौक कुरुक्षेत्र के समीप BR स्कूल की बच्चों से भरी हुई बस के चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से बच्चों से भरी हुई बस सड़क के साइड खदानों में गिर गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 70 से 80 बच्चे बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। और चालक को अस्पताल में भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे प्रतियोगिता से पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र के लिए लौट रहे थे।बताया जा रहा है कि बच्चों ने ही असंतुलित बस को काबू किया है।जिसकी वजह से बड़ा हादसा होन से टल गया है। सभी बच्चे प्रतियोगिता से एक ही बस में पंजाबी धर्मशाला के लिए जा रहे थे। मौके पर मौजूद सुनील राणा ने जानकारी देते बताया कि वह वहां से गुजर रहा था उसी शाम उसने देखा कि बच्चों से भरी हुई बस खदानों में गिर गई है। जिसके बाद वह मदद करने के लिए दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि जिस समय वह यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 70 से 80 बच्चे थे। उन्होंने कहा कि यह बच्चे किसी प्रतियोगिता से आ रहे थे और रास्ते में अचानक से बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से बस चालक स्टेरिंग पर गिर गया। और बस सीधी चलती रही। उसके बाद बच्चों ने जैसे तैसे इस बस को काबू किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। लेकिन कहीं ना कहीं एक बड़ी लापरवाही प्रशासन की जरूर है। क्योंकि इस बस में इतनी ज्यादा संख्या में बच्चे भरे हुए थे अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेवार कौन होता। बाईट:- सुनील राणा ( प्रत्यक्षदर्शी)
14
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Aug 15, 2025 18:15:05
Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी @jprdilip फागी (जयपुर) तिरंगे का अपमान, पंचायत भवन पर झंडा फहराने के बाद उतारना भूले ज़िम्मेदार। स्वतंत्रता दिवस के दिन सूर्यास्त के बाद भी लहरता रहा झंडा, रात 9 बजे तक भी नहीं उतारा झंडा। फागी के मंडावरी पंचायत भवन पर सूर्यास्त के बाद देर रात तक लहरता रहा झंडा। ग्रामीणों ने झंडे का वीडियो बनाकर अधिकारियों को कराया अवगत। देर रात तक झंडा लहरने का वीडियो वायरल के बाद उतारा झंडा। मंडावरी पंचायत में देर रात तक झंडा लहराने का वीडियो बना चर्चा का विषय।।
13
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 15, 2025 18:00:50
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन उजियारपुर पूरे देश में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया …..उजियारपुर में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई ।इस दौरान नित्यानंद राय के साथ काफ़ी संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ
14
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 15, 2025 18:00:45
Katihar, Bihar:
स्पेशल स्टोरी-- बिहार में 17 अगस्त से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कसा तंज भ्रम फैलाने का काम कर रहा है - पप्पू ढ़प्पू नीरज सिंह बबलू ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी को पप्पू कह रहा है और बिहार में (बिना नाम लिए) एक डप्पू है ... कटिहार पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी के द्वारा 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त से निकलने की योजना है । राहुल गांधी जी बिहार आ रहे हैं । पूरा देश उन्हें पप्पू कह रहा है..एक यहां ढप्पू है, पप्पू - ढप्पू मिलकर जो यहां यात्रा निकालेगा..ये सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहा ह। और वोटर पुनरीक्षण जो है..ये चुनाव आयोग का अपना काम है । चुनाव आयोग जब-जब चुनाव आता है, तब-तब ये अपना काम करते हैं । वोटर पुनरीक्षण में जिनका नाम कटता है..जो लोग का निधन हो जाता है..उनका नाम कटता है, जो नए वोटर तैयार होते हैं उनका नाम जोड़ा जाता है । जो फर्जी वोटर होते हैं, उनका नाम काटा जाता है । राहुल गांधी का बिहार में होने वाला यात्रा.. विपक्ष सिर्फ और सिर्फ बिहार में भ्रम फैलाने का कोशिश कर रहा है, ऐसे में पूरा देश के साथ साथ मंत्री जी ने भी राहुल गांधी को 'पप्पू' कह रहे है और दूसरी तरफ बगैर नाम लिए तेजस्वी यादव को 'ढप्पू' कहा है..'पप्पू - 'ढप्पू.... बाइट -- नीरज कुमार सिंह बबलू , मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार के प्रभारी मंत्री -- विजुअल --
13
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 15, 2025 18:00:31
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग के नेहरू नगर चौक के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई सेक्टर-7 के रहने वाले हीरालाल वर्मा और एक युवती बाइक में सवार होकर दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे तभी नेहरू नगर सिग्नल पार करने के बाद उनकी बाइक तेज रफ्तार में सीधे आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही सुपेला थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की तो वही मृतकों के शव सुपेला मर्चरी में रखे गए हैं वही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
14
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 15, 2025 18:00:13
Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी* ANCHOR_पीएम-कुसुम योजना के तहत फलोदी जिले में स्थापित विभिन्न इकाइयों के सोलर प्लांटों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने के लिए आज शहर के सिटी प्वाइंट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़े लाभार्थियों और प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताकर आगामी कार्ययोजना पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक के बाद एक निर्णय के तहत प्रतिनिधिमंडल ने फलोदी जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधिकारी बृजराज। सिंह चारण को ज्ञापन सौंपकर सोलर प्लांटों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान प्रतिनिधियों ने चेतावनी भरे लहजे में बताया कि यदि शीघ्र पुलिस द्वारा कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गई तो किसान और लाभार्थी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 1_बाइट_प्रतिनिधि _ सोलर प्लांट्स 2_बाइट_मुकेश सुथार_ प्रतिनिधि_ सोलर प्लांट्स
13
comment0
Report
Aug 15, 2025 17:57:00
Patran, Punjab:
पातड़ां | आजादी की 79वीं वर्षगांठ शुक्रवार को पातड़ां अनाज मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने ध्वजारोहण कर पुलिस की टुकड़ी से सलामी ली। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने परेड मार्च किया, जबकि स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत पेश किए।एसडीएम अशोक कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने हलके में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, नशा विरोधी अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया
14
comment0
Report
Aug 15, 2025 17:49:55
Raipur, Chhattisgarh:
आपको बता दें कि 15 अगस्त को रायगढ़ के कोतरलिया में पूरक पोषण आहार निर्माण यूनिट का लोकार्पण किया गया। रेडी टू ईट योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार का निर्माण और वितरण अब फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया। रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस की सरकार ने सत्ता हाथ आते ही माताओं-बहनों से रेडी टू ईट का अधिकार छीन लिया और ठेकेदारों को सौंप दिया। तब उस अन्याय के विरुद्ध हमने विपक्ष में रहते हुए निरंतर और मजबूती से आवाज उठाई। आज,जब हमारी सरकार में माताओं-बहनों को उनका अधिकार वापास मिला रहा है तो हृदय गर्व और प्रसन्नता से भर
14
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 15, 2025 17:45:29
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसापुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान लगाये गये रोड सेफ्टी बोर्ड के नीचे दबकर एक 03 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने सडक निर्माण में लगे ठेकेदार और कर्मचारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने मृतक मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है।परसापुर गांव के राजू पाल ने बताया कि गडरियन पुरवा में नवाबगंज-गोंडा मार्ग से गांव तक आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। जहां आज शाम करीब 05 बजे उनका सबसे छोटा बेटा आशीष पाल उम्र 03 वर्ष वही खेल रहा था। आरोप है कि सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही से रोड सेफ्टी बोर्ड आशीष के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। दुर्घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूर रोड सेफ्टी बोर्ड को लेकर भाग खड़े हुए। आशीष के माता-पिता अपने 03 वर्षीय घायल बेटे को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद से मजदूरों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बाइट- राजू पाल- पीड़ित पिता। बाइट- सीमा पाल- पीड़ित मां। Visual
14
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 15, 2025 17:45:08
DMC, Chandigarh:
भिवानी में निजी स्कूल की टीचर की हत्या का मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर लिया कड़ा एक्शन पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह का किया गया तबादला 2014 बैच के सुमित कुमार होंगे भिवानी के नए पुलिस अधीक्षक एक SHO, 1 L/ASI और डायल 112 के 3 पुलिस कर्मचारियों को भी तुरंत प्रभाव से किया गया सस्पेंड लोहारू SHO अशोक, L/ASI शकुंतला को किया गया सस्पेंड ERV( emergency response vehicle) के ESI Anoop, कांस्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र किए गए सस्पेंड सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई शुरू किसी भी सूरत में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होना सुनिश्चित रखें अधिकारी- मुख्यमंत्री सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता को क़ानून व्यवस्था के अनुकूल वातावरण करें सुनिश्चित- मुख्यमंत्री प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top